*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती,चल रहा है इलाज*
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती,चल रहा है इलाज*
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती चल रहा इलाज*
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती चल रहा इलाज*
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती,चल रहा इलाज*
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती,चल रहा इलाज*
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली,अस्पताल में भर्ती चल रहा इलाज*
1001036461.jpg
सुल्तानपुर में एक युवक के हाथ में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। बताया जा रहा है जमीनी विवाद में विपक्षियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। बहरहाल घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले पहुंचाया गया है,वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

दरअसल ये मामला है जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र कटरा चुग्घूपुर गांव का। जहां इसी गांव के रहने वाले अंश वैभव तिवारी कल प्रयागराज से अपने गांव आया हुआ था। आरोप है कि दोपहर वो अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसके विपक्षी शुभ तिवारी, अमन तिवारी बाइक से आए और शुभ ने इनके ऊपर पिस्टल से फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली अंश तिवारी के बाएं हाथ से छूते हुए गई निकल। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। बहरहाल घायल अंश को पहले सीएचसी और फिर वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। अंश की माने तो जुलाई माह में भी विपक्षियों से विवाद हुआ था।

वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर की माने तो पीड़ित युवक और परिजन गोली लगने की बात कर रहे हैं। फिलहाल इलाज किया जा रहा है बाकी डिटेल्स जांच के बाद पता चलेगी,फिलहाल अभी उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
महाकुंभ स्नान के बाद अयोध्या जाना मुश्किल, बैरिकेडिंग से श्रद्धालु परेशान
महाकुंभ स्नान के बाद अयोध्या जाना मुश्किल, बैरिकेडिंग से श्रद्धालु परेशान
*2025 का बजट विकसित भारत के लिए गरीबों,युवाओं,किसानों और महिलाओं पर केंद्रित*
बजट अर्थशास्त्री प्रोफेसर(डॉ)अंग्रेज सिंह प्राचार्य गनपत सहाय पी.जी.कालेज सुलतानपुर 2025 का बजट विकसित भारत के लिए गरीबों,युवाओं,किसानों और महिलाओं पर केंद्रित है ।समावेशी विकास पथ को बढ़ाना साथ में विनिर्माण को बढ़ावा देना,मेक इन इंडिया को आगे लेकर जाना,एम एस एम ई को अधिक सहायता देना,रोज़गार द्वारा विकास को समर्थक बनाना व नवाचारमें निवेश,ऊर्जा आपूर्तियाँ बढ़ाना,निर्यात को बढ़ावा देना,नया इनकम टैक्स बिल लाना,बीस हज़ार करोड़ की राशि को परमाणु ऊर्जा पर खर्च करना,52 पर्यटक स्थलों को विकसित किया जाना,बीमा क्षेत्र में एफ डी आई इन्वेस्टमेंट सौ प्रतिशत करना,36 जीवन रक्षक दवाइयों को फ्री करना। भारत को दुनिया भर में खिलौनों का हब बनाना,88 शहरों को बाई एयर कनेक्ट करना,12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स न लगाना जिससे कि घरेलू उपभोग,बचत और निवेश को बढ़ावा देना,जिससे माँग और पूर्ति दोनों में बढ़ोतरी होगी।बजट में मोबाइल,कैन्सर मेडिसिन मेडिकल एक्यूमेन्ट,L E D, LCD भारत में बने कपड़े इलेक्ट्रिक वाहन,बैटरी और मोटर साइकिल सस्ते किए गये। किसानों की क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन लाख से पांच लाख कर दी गयी।तीन लाख दस हज़ार मेडिकल सीट बढ़ाई गई,दो हज़ार करोड़ प्राइवेट सेक्टर को रिसर्च एवं डेवलपमेंट के लिए दिया जाएगा ।जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ा दिया गया है।बिहार के अंदर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना की जाएगी।कुल मिलाकर यह बजट आम आदमी के लिए मध्यम वर्ग के लिए काफ़ी लुभावना है।
*गायत्री परिवार की अगुवाई में समस्त संस्थाओं के साथ मिलकर 4 दिन से लगातार जारी है भंडारा*
,,डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं कर चुके है प्रसाद ग्रहण,,

जनपद की अनेक समितिया के साथ गायत्री परिवार की अगुवाई में लगातार भोजन वितरण का क्रम पयागीपुर में लगे शिविर में जारी है,, सैकड़ो कार्यकर्ता दिनरात भोजन वितरण कर रहे है।डॉ सुधाकर सिंह ने बताया कि एक आव्हान पर जनपद के अनेको संगठन एक साथ आये और लोगो की सेवा में तन मन धन से लग गए,, घर सुल्तानपुर, यूनिक फाउंडेशन,व्यापार मंडल, बडी दुर्गा समिति, रोटरी क्लब, अग्रवाल समाज,रोटरी क्लब ट्रांसगोमती, कामख्या माता पूजा समिति दल ,गोमती मित्र मंडल, नव दुर्गा पूजा समिति ओमनगर ,सन्तोष सेवा संस्थान, अबे दल, सहित जनपद के अनेक संगठन बढचकर सहयोग कर रहे है। 4 दिन से लगातार सेवा का क्रम जारी है डेढ़ लाख श्रद्धालुओं को बड़ी पूड़ी ,सब्जी, खिचड़ी बिसकित 2 लाख पैकेट पानी चाय आदि 24 घण्टे वितरित किया जा रहा है साथ ही गायत्री परिवार द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगातार चल रहा है।। डॉ ए के सिंह ने सयुक्त सेवा समिति की समस्त समितियों को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया है।। इस कार्य मे रज्जन सिंह ,अमित सिंह, सन्दीप सिंह, पंकज अग्रवाल,अखिल राजपुरिया,ज्ञान प्रकाश जायसवाल, गुड्डू सिंह, राकेश सिंह, मृत्युजंय, श्रद्धा, कपिल देव शर्मा, श्रवण मिश्रा, अखंड जायसवाल,रानू श्रीवास्तव, गिरीश मिश्र सभासद, नारायण,ओम प्रकाश सिंह, राजवीर सिंह, नितिन साहू, कुँवर दिनकर सिंह,शंकर दयाल,हिमाशु,अनुज,महेश बरनवाल,प्रमोद सिंह, रमन मिश्रा, आयुष शुक्ला, जय रमन,रुद्रेश सिंह आदि अनेक लोग लगे है।।
*कटका क्लब ने निःशुल्क चाय बिस्किट का प्रबंध किया*
महाकुंभ में उमड़ी भीड़ के दर्शनार्थियों के लिए अयोध्या प्रयागराज राज्य मार्ग पर कटका क्लब ने निःशुल्क चाय बिस्किट का प्रबंध किया। इस मौके पर उपस्थित संस्था सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि महाकुंभ से अयोध्या जा रहे यात्रियों के लिए चाय बिस्किट कि निःशुल्क व्यवस्था संस्था के द्वारा कराई गई।जहां लोग मां गंगा में डुबकी लगाकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं ऐसे में उन्हें सड़कों पर काफी घंटे तक जाम का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में उनको थोड़ा सा जल पान करने से कभी राहत महसूस कर के संस्था का धन्यवाद किया। ऐसे में संस्था के द्वारा आम जनमानस से निवेदन किया गया है। कि हमारे व्यापारी भाइयों, खास कर हाइवे पर होटल ढाबा रेस्टोरेंट चलाने वाले भाई कृपया महाकुंभ मे आए श्रद्धालुओं को महंगा या खराब सामान देकर पाप के भागीदार न बने श्रद्धालु पहले से ही काफी परेशान है, दूर-दूर से चलकर आए हैं, उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, अगर आप उनकी कोई मदद ना कर सके तो कृपया उनको किसी तरह का कष्ट भी ना दे ! इस मौके पर महाकाल परिवार के दुर्गेश मिश्र, हर्ष पाण्डेय, वैभव पाण्डेय, अर्पित राय, राज कुमार मिश्र, अमरजीत मिश्र, सुधांशु तिवारी, कांति सिंह आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।
*सीता उपवन में गोमती मित्र लगातार करा रहे श्रद्धालुओं को भोजन व विश्राम*
सुल्तानपुर,पिछले तीन दिन से जो भी श्रद्धालू पता करते हुये सीताकुण्ड धाम पहुँच रहे हैं उनके ठहरने व भोजन की व्यवस्था गोमती मित्र बराबर कर रहे हैं। गुरुवार देर शाम संत कबीर नगर से साइकिल से कुम्भ प्रयागराज स्नान करने के बाद अयोध्या जा रहे। कुछ श्रद्धालू बड़ी ही उम्मीद से सीताकुण्ड धाम पहुंचे,, जानकारी होने पर उनके भोजन व ठहरने की व्यवस्था की गयी,,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,राकेश सिंह दद्दू,राजेंद्र शर्मा,राम क्विंचल मौर्या,अजय प्रताप सिंह,अर्जुन यादव,आलोक तिवारी आदि सेवा कार्य में लगे रहे।
*राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा तीर्थयात्रियों को कराया गया निःशुल्क भोजन*
*महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के मदद में सामाजिक संस्थाओं को आगे आना - निजाम खान*

सुलतानपुर,जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा संचालित निःशुल्क रसोई के अंतर्गत हर बृहस्पतिवार को जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जाता है। यह सेवा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय और रेलवे स्टेशन परिसर में मरीजों, तीमारदारों, यात्रियों और अन्य जरूरतमंदों के लिए जारी है। गुरुवार की देर रात रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ से लौटे सैकड़ों तीर्थयात्रियों को संघ के सदस्यों ने स्नेहपूर्वक भोजन कराया। दूर-दराज से लौट रहे यात्रियों को जब संस्था द्वारा निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया, तो उनके चेहरे पर राहत और कृतज्ञता के भाव नजर आए। संघ के सदस्यों ने बताया कि यह सेवा जरूरतमंदों तक भोजन पहुँचाने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि यह अभियान सामाजिक सेवा और मानवता को समर्पित है और भविष्य में भी इसी तरह जरूरतमंदों की सहायता की जाएगी। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और संस्था को धन्यवाद दिया। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ का यह प्रयास समाज में सेवा और समर्पण की मिसाल बनता जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश गौतम और डॉ. सौरभ यादव ने मेडिकल कॉलेज में जरूरतमंदों को भोजन की थाली प्रदान कर किया। वहीं, रेलवे स्टेशन परिसर में संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान ने श्रद्धालुओं को भोजन वितरित किया। भोजन पाकर श्रद्धालुओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। संस्था के मार्गदर्शक *निजाम खान* ने बताया कि इस बार अरहर की दाल, सब्जी, रोटी और चावल को भोजन मेन्यू में शामिल किया गया था। महाकुंभ से लौट रहे तीर्थयात्रियों की संख्या को देखते हुए भोजन की मात्रा भी बढ़ाई गई। इस अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज में 245 और रेलवे स्टेशन पर 310, कुल 555 जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया। निजाम खान ने जनपदवासियों से अपील की कि वे महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए आगे आएं। उन्होंने बताया कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ स्थानों पर पानी की बोतल 100 रुपये में बेची गई, जोकि बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसरों पर मदद करनी चाहिए, न कि व्यापार का अवसर तलाशना चाहिए। सुल्तानपुर का नाम श्रद्धालुओं की सेवा और सद्व्यवहार के लिए जाना जाना चाहिए, न कि अवसरवादिता के लिए। इस पुनीत कार्य में प्रदीप श्रीवास्तव, हाजी मुजतबा अंसारी, सत्य प्रकाश वर्मा, राशिद वर्दी टेलर, अमानत खान, अबरार अहमद, आसिफ, माता प्रसाद जायसवाल, बैजनाथ प्रजापति भोलू, आदित्य सिंह सहित कई लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। संस्था ने आगे भी इस तरह की सेवा जारी रखने का संकल्प लिया है।