शराब धंधेबाजों की पुलिस से हुई हाथापाई, एक गिरफ्तार
राजापाकर
राजापाकर थाने की पुलिस ने भलुई गांव में छापेमारी कर एक घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर शराब धंधेबाज मौके से फरार हो गया।
वहीं शराब धंधेबाज के घर में सर्च अभियान के दौरान महिलाओं ने पुलिस के साथ बदसलूकी करते हुए हाथापाई की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान कई पुलिस कर्मियों को हल्की चोंटें भी आई। मामले को बिगड़ते देख थाने की पुलिस ने डायल 112 के साथ थाने से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
घर में विदेशी शराब की बोतल बरामद की गई
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष वीणा कुमारी को गुप्त सूचना मिली कि भलुई गांव में संजीत राय अवैध विदेशी शराब का धंधा करता हैं। सूचना की निशानदेही पर पुलिस बल के साथ उसके घर पहुंची तो संजीत राय पुलिस की गाड़ी को देखकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस टीम ने जब उसके घर में छापामारी की तो फ्रिज एवं पलंग के नीचे से विदेशी शराब बरामद हुई।
सर्च अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों की हाथापाही भी हुर्इ
घर में सर्च अभियान के दौरान घर की महिलाओं के साथ पुलिस की हाथापाई भी हुई। डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची तो महिलाओं ने उसके साथ भी हाथापाई में थानाध्यक्ष की बायीं कलाई में चोटें आई। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में इलाज कराया गया।
एक महिला गिरफ्तार
मौके से एक महिला पार्वती देवी, पति नागेश्वर राय को गिरफ्तार कर थाने पर लाई गई। वही दूसरी महिला श्वेता कुमारी पति संजीत राय मौके से फरार हो गई। वहीं अन्य दो महिला भी घर में थी जो भागने में सफल रही। बरामद शराब अफसर चॉइस टेट्रा पैक, रॉयल स्टैग व ब्लैक बकार्डी विदेशी शराब की बोतल बरामद हुई है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Jan 30 2025, 17:46