आजमगढ़::राजपूत सेवा संगठन ने किया खिचड़ी भोज

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। राजपूत सेवा संगठन के तत्वधान में गुरुवार को बेलईसा स्थित एक मैरेज हाल में क्षत्रिय वंशज मिलनसार भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे पूर्वांचल से क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित हुए। जिसका उद्देश्य क्षत्रिय वंशजों को संगठित व उनके राजनीतिक, शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान के विषय पर चर्चा मात्र रहा। इस दौरान जहां मंच पर आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया जा रहा था तो वही दूसरी तरफ खिचड़ी भोज का भी लुत्फ उठाया जा रहा था। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह ने क्षत्रिय समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अब किसी की चापलूसी करने की जरूरत नहीं है। हमारा समाज हमेशा से देश को नई दिशा देने का कार्य करता रहा है। हमें अपने मान सम्मान और स्वाभिमान को बरकरार रखने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण सिंह और संचालन अरविंद सिंह ने किया। इस दौरान राहुल सिंह, शैलेंद्र सिंह निगम सिंह, बलवंत सिंह, पवन सिंह, अलंकार सिंह, राहुल सिंह, सत्या सिंह, उमेश सिंह, पूनम सिंह, अरुणिमा सिंह, सतीश सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, वंश बहादुर सिंह, अजीत सिंह, चंद्रपाल सिंह, रामजी सिंह, अनिल सिंह, दुर्गेश सिंह, नारायण सिंह, देवनाथ सिंह, वर्षम सिंह, चंदन सिंह, नीरज सिंह, आलोक सिंह, अभिनेतें सिंह, जीत नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय वंशजों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई है।

मण्डलायुक्त ने 76वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर अपने कार्यालय पर किया ध्वजारोहण

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

 आजमगढ़ मण्डलायुक्त ::विवेक ने 76वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रविवार को अपने कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा तिरंगे का अभिवादन एवं सामूहिक राष्ट्रगान किया। 

इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने, देश को सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न धर्म निरपेक्ष लोकतन्त्रात्मक गणराज्य बनाने तथा अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्रदान करने का संकल्प दिलाने के साथ ही पुलिस परेड की सलामी ली। झण्डारोहण, राष्ट्रगान आदि के उपरान्त मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में उनके कार्यालय सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बाधित करते हुए मण्डलायुक्त विवेक ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस संविधान में मिले मूल्यों पर विचार करने तथा उन मूल्यों को आत्मसात करने का दिन है।

 उन्होंने कहा कि संविधान लागू होने पर सभी देशवासियों को समानता, अभिव्यक्ति आदि के मूलभूत अधिकार मिले हैं, परन्तु यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि संविधान में मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए दूसरे के अधिकारों का किसी प्रकार से अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। मण्डलायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कर्मचारियों एवं स्थानीय जीजीआईसी की छात्राओं से वार्ता करते हुए कहा कि कोई भी पर्व मनाना हो या कोई कार्य करना हो तो उस कार्य को करने या पर्व को मनाये जाने के कारणों को भलीभांति जान लेना जरूरी है। उन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान संविधान दिवस, गणतन्त्र दिवस एवं स्वतन्त्रता दिवस के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए गणतन्त्र और लोकतन्त्र के अन्तर को बताया। श्री विवेक ने कहा कि यद्यपि संविधान की स्वीकृति 26 नवम्बर 1949 को मिल चुकी थी, परन्तु 26 जनवरी की महत्ता के दृष्टिगत इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। उन्होंने कहा कि हमें जाति, धर्म, सम्प्रदाय आदि से ऊपर उठकर संविधान में देश और समाज के प्रति निर्धारित कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए भी जागरुक और तत्पर रहना जरूरी है। मण्डलायुक्त ने कहा कि हमारा यह कर्तव्य है कि गणतन्त्र दिवस के पुनीत अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का जो संकल्प लिया गया है, उसे पूरी तरह आत्सात करते हुए हम सभी लोग देश की उन्नति में अपना हर संभव सहयोग दें।

      कार्यक्रम में स्थानीय राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान एवं देश भक्ति पर आधारित गीतों की सराहनीय प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त सूचना अधिकारी रियाज़ आलम ने किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, अपर निदेशक अभियोजन बीपी पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी राजेश यादव सहित अन्य कर्मचारी व अधिवक्ता उपस्थित थे।

आजमगढ़ : 29 दिन बाद गांव के पोखरे में मिली मुनीर दादा की लाश ,परिजनों ने किया सुपुर्दे खाक

मीना यादव

पवई (आजमगढ़ ) | फूलपुर कोतवाली के हाजीपुर तकिया गांव निवासी मुनीर दादा की लाश गांव के पोखरे में 29 दिनों के बाद मिली है । परिजनों ने पंचनामा बनवाकर मुनीर दादा के शव को गांव के कब्रिस्तान में दफन कर दिया ।

70 वर्षीय मुनीर दादा फूलपुर कोतवाली के हाजीपुर तकिया के निवासी थे । उनकी दिमागी हालत सही नही रहती थी । अम्बारी क्षेत्र में मुनीर दादा के नाम से प्रसिद्ध थे । उनके जेहन में हिंदू और मुसलमान का भेद नही था । शुरू से ही मुनीर दादा लोगों के बीच मिल जुल कर रहने का आदी बन चुके थे । उनके रहने और सहने के कई किस्से की चर्चा लोग आज भी करते थे । मुनीर दादा का लगाव बच्चों के साथ अधिक रहता था । बीच मे दिमागी हालत खराब हो गया था । 29 दिसम्बर को मुनीर दादा लापता हो गए थे ।

इस सम्बंध में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी फूलपुर कोतवाली में दर्ज कराया था । लापता होने के बाद से अम्बारी क्षेत्र के लोग और परिजन उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे । लेकिन रविवार को दोपहर में उनकी लाश सड़ी गली हालत में हाजीपुर तकिया के पोखरे में मिली । मुनीर दादा की मौत की खबर सुनकर परिजन और क्षेत्र के लोग पहुच गए । परिजनों ने मुनीर दादा के शव को पंचनामा बनवा कर गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया ।

*आजमगढ़: विविधताओं में एकरूपता बनाये रखना हमारी सुदृढ़ लोकतान्त्रित व्यवस्थाओं का जीता जागता सबूत: जिलाधिकारी*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़- मण्डलायुक्त विवेक ने कहा है कि हमारा लोकतन्त्र संविधान का प्राण है तथा लोकतन्त्र का आधार मतदान है। मण्डलायुक्त ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को स्थानीय हरिऔध कला केन्द्र में आयोजित मतदाता जागरुकता एवं शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश का लोकतन्त्र सबसे बड़ा लोकतन्त्र है और पूर्ण रूप से सफल भी है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी स्वतन्त्रता के साथ मतदान करने का जो अधिकार प्राप्त है वह हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। यह शक्ति ऐसी है जिसका प्रयोग करके हम अपने राष्ट्र, प्रदेश, समाज और स्वयं का निर्माण करते हैं।

मण्डलायुक्त ने कहा कि लोकतन्त्र हमारी गरिमा का परिचायक है, व्यक्ति की गरिमा, उसकी स्वतन्त्रता का सम्मान इसमें निहित है। उन्होंने कहा कि आज हमने जो अनिवार्य मतदान की जो शपथ ली है, हमें इससे और आगे जाना है तथा अपने ऐसे रिश्तेदारों, परिचितों, मित्रों, पड़ोसियों को जो मतदान के प्रति जागरुक नहीं है उन्हें मतदान की महत्ता को बताकर जागरुक भी करना है। मण्डलायुक्त विवेक ने युवाओं का आह्वान किया कि मतदान दिवस को महापर्व के रूप में लें, इसे सबसे बड़ी जिम्मेदारी मानकर अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें तथा मताधिकार के प्रयोग के प्रति उदासीन लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा देश सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश है, विश्व का सबसे बड़ा लोकतन्त्र है, देश में शीघ्र ही 100 करोड़ मतदाता हो जायेंगे। उन्होंने कहा हमारा देश में विभिन्न धर्म, सम्प्रदाय, जाति, भाषाओं, वर्गो के लोग रहते हैं, परन्तु देश की एकता काफी मजबूत है, जिसके कारण हमारे देश को विविधताओं में एकता वाला देश कहा जाता है। हम जिस प्रकार से एकजुट होकर देश को प्रगति की ओर ले जा रहे हैं उसके पीछे जो नीव है वह लोकतन्त्र है। उन्होंने कहा विविधताओं में एकरूपता को बनाये रखना हमारी सुदृढ़ लोकतान्त्रित व्यवस्थाओं का जीता जागता सबूत है।

जिलाधिकारी ने कहा कि देश निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, हमारी मजबूत लोकतान्त्रिक व्यवस्था के कारण जीडीपी में निरन्तर वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कोई भी हो उसमें मतदान अनिवार्य रूप से करें। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों, वृद्धजनों, मरीजों आदि को भी मतदान करने की सुविधा दी गयी है तथा इसके लिए आवश्यक व्यवस्थायें की गयी है, जिसके कारण विगत वर्षों में वोटिंग परसेन्टेज काफी बढ़ा है और निरन्तर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस के माध्यम से हमें अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना है और यह सुनिश्चित कराना है कि मतदान दिवस को सभी लोग अपने मताधिकारी का प्रयोग अवश्य करें।

इससे पूर्व मण्डलायुक्त विवेक, डीआईजी सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया। समारोह में संगीत महाविद्यालय हरिहरपुर के प्रशिक्षक प्रभात नारायण दीक्षित व उनकी पार्टी, शीतला प्रसाद मिश्र व मोहन मिश्र की टीम तथा बच्चों द्वारा गीतों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया गया, जिसमें मुख्य रूप से ‘चलो सासु जी वोट डाल आयें, ससुर जी का संग लई चलो‘ तथा ‘अरे जागो रे जागो देश के मतदाता’ आदि गीत प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम में अन्त में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त विवेक को, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने डीआईजी सुनील कुमार सिंह को, उपजिलाधिकारी सदर सुनील कुमार धनवन्ता ने जिलाधिकारी को, मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने सीडीओ को स्मृति चिन्ह भंेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जनपद के सबसे बुजुर्ग मतदाओं, निर्वाचनों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपर वाइजरों, बीएलओ आदि कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम से पूर्व राष्ट्रीय पर्यटन दिवस एवं उप्र दिवस के अवसर पर जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की शैक्षणिक भ्रमण हेतु अधिकारियों द्वारा बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

*आजमगढ़: मण्डलायुक्त ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अनिवार्य मतदान की दिलायी शपथ*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़- मण्डलायुक्त विवेक ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को अपने कार्यालय के सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखते हुए निर्भिक होकर बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा के आधार पर मतदान करना लोकतान्त्रिक परम्पराओं के लिये घातक है इसलिये हम सभी को इन सब बातों से ऊपर उठकर लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने के लिये सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग हर हालत में करना चाहिए। मण्डलायुक्त विवेक ने कहा कि देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह दायित्व है कि हम अपने साथ-साथ अपने परिवार, अपने गॉंव, मुहल्ले वालों को भी अनिवार्य मतदान के प्रति जागरुक और दृढ़ संकल्पित करें।

शपथ ग्रहण के अवसर पर अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, संयुक्त विकास आयुक्त धमेन्द्र प्रताप सिंह, अपर निदेशक अभियोजन बीपी पाण्डेय, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव व हेमन्त कुमार, सहायक आयुक्त औषधि गोविन्द लाल गुप्ता, सहायक आयुक्त खाद्य श्रवण कुमार मिश्र, प्रशासनिक अधिकारी राजेश यादव सहित आयुक्त कार्यालय भवन एवं मण्डलीय विकास भवन स्थिति समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

आजमगढ़:: ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के मंडल प्रतिनिधि ने नवागत कुलपति को बुके देकर सम्मानित किया

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:::ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद का एक प्रतिनिधि मण्डल महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के नवागत कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार को ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट ब्रजेश नन्दन पाण्डेय एवं परिषद के संरक्षक पार्वती महिला पीजी कॉलेज दोहरीघाट मऊ के प्रबंधक लाल बिहारी द्विवेदी, कर्मचारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी ने बुके देकर सम्मानित किया, वही ईश मार्ग संस्कृत विद्यालय गडेरूवा आजमगढ़ के प्रबंधक अनिरुद्ध तिवारी एवं परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिक्षक नेता दिवाकर तिवारी महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश नन्दन पाण्डेय नेकहां कि कुलपति महोदय ने जो परिषद को अपना अमूल्य समय दिया है उसके प्रति मैं आभार प्रकट करता हूं। इसी क्रम में संरक्षक लाल बिहारी द्विवेदी एवं परिषद के वरिष्ठ कार्य समिति सदस्य प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी ने कहा कि कुलपति महोदय बड़े ही मिलनसार व्यक्ति हैं। ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद एक बड़े कार्यक्रम के माध्यम से पार्वती महिला पीजी कॉलेज के प्रांगण में कुलपति जी को सम्मानित करने का काम करेगा ।इस अवसर पर साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडे सरस ने अपनी कविताओं के माध्यम से कुलपति महोदय का स्वागत किया ।अंत में संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक अनुज तिवारी ने कहा कि नवागत कुलपति महोदय जी ने जो समय दिया है उसके प्रति आभार पोर्ट करता हूं । इस अवसर पर वैभव पांडे राजन पांडे ए अवनीश तिवारी आदि लोगों ने भी कुलपति महोदय को माल्यार्पण कर सम्मानित किया ।

आजमगढ़:-स्नेह के पत्तल में प्रेम की खिचड़ी ने दिया एकता का संदेश वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। इंसान दिल में उतरता है, तो भोजन हलक के नीचे। यहां दोनों ही बातें देखने को मिलीं। स्नेह के पत्तल में प्रेम की खिचड़ी का स्वाद ही कुछ अलग रहा। एक साथ तमाम लोगों के भोजन करने से एकता का संदेश भी मिला। सभासद एसोसिएशन के प्रदेश सचिव व अनंतपुरा-गुरुटोला वार्ड के सभासद मुहम्मद अफजल इदरीसी की ओर से श्री अग्रसेन कन्या इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने हाजिरी लगाई। खास बात यह कि हर आने वाले को सम्मान के साथ खिचड़ी खाने के लिए कहा जा रहा था। मयंक तिवारी एडवोकेट ने पत्तल में खिचड़ी के साथ दही लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तो निशिथ रंजन तिवारी और मनीष कृष्ण साहिल जैसे लोगों ने लोगों के बीच पहुंचकर भोजन के लिए आग्रह किया। हर आने वाले का स्वागत मकर संक्रांति के परंपरागत भोजन लाई-चूड़ा, गट्टïा, भेली के साथ किया जा रहा था, तो उसके साथ काफी की भी व्यवस्था की गई थी। एक ओर आयोजक अफजल तो दूसरी तरफ सरदार करतार सिंह, गोंड समाज के नेता सुआल प्रसाद गोंड जैसे लोगों की मौजूदगी से सामाजिक एकता का संदेश भी मिल रहा था। महिलाओं और बच्चोंं ने भी खिचड़ी संग दही और चूड़ा का स्वाद लिया। भीड़ को देखते हुए महिलाओं के लिए पास के बरामदे में कुर्सी की ववस्था की गई थी। आयोजन में पहुंचे सभी लोगों ने सामाजिक एकता की दिशा में इसे बेहतर प्रयास बताया।

*पांच परियोजनाओं की जांच के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में समिति गठित*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़- मण्डलायुक्त विवेक ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया है कि उनके द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों में जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है, उसकी तत्काल फीडिंग पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें, ताकि मण्डल एवं जनपद की रैंकिंग में सुधार हो सके। वह शुक्रवार को देर सायं अपने कार्यालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमन्त्री डैशबोर्ड के आधार पर मण्डल के जनपदों में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।

समीक्षा में पाया गया कि जनपदों में कई परियोजनायें शत प्रतिशत पूर्ण हैं, परन्तु पोर्टल पर फीडिंग नहीं कराये जाने के कारण सीएमआईएस (चीफ मिनिस्टर इन्फार्मेशन सिस्टम) पर अपूर्ण प्रदर्शित हैं, जिससे जनपद मण्डल की रैंकिंग प्रभावित हो रही है। मण्डलायुक्त ने इस स्थिति पर असन्तोष व्यक्त किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल इस दिशा में अपेक्षित कार्यवाही कराने का निर्देश दिया। संस्थावार निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा में कार्यदायी संस्थान एनपीसीसी द्वारा जनपद बलिया में सीएचसी सुखपुरा, सीएचसी सहतवार एवं सीएचसी बसुधरपार में 50 शैय्या फील्ड हास्पीटल का कार्य पूर्ण बताया गया। इसी प्रकार उप्र राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा कराये जा रहे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बेलहरी का कार्य धनराशि अवमुक्त होने के बावजूद काफी विलम्बित तथा भौतिक प्रगति काफी कम पाई गयी।

मण्डलायुक्त ने इस स्थिति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि इन चारों परियोजनाओं की जॉंच हेतु मुख्य विकास अधिकारी बलिया की अध्यक्षता में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग बलिया एवं सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग बलिया की एक समिति गठित की जाय। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी बलिया को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर इन चारों परियोजनाओं की गुणवत्ता और अद्यतन प्रगति की जॉंच का आख्या एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करें। इसी प्रकार उन्होंने जनपद में आजमगढ़ में भी सीडीओ आजमगढ़ की अध्यक्षता में अधिशासी अभियनता लोक निर्माण विभाग व सहायक अभियनता, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा की समिति गठन कर कार्यदायी संस्था उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ द्वारा कराये जा रहे राजकीय बालिका डिग्री कालेज फूलपुर की गुणवत्ता और कार्य की प्रगति की जॉंच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिलाधिकारी बलिया ने जननायक चन्द्रशेख विश्वविद्यालय बलिया के प्रथम फेज के भवनों के निर्माण कार्य में कार्यदायी विभाग लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड-5 आजमगढ़ के अधिशासी अभियन्ता की कार्यशैली के सम्बन्ध कतिपय बिन्दुओं पर शिकायत की गयी, जिस पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार पर्यटन विभाग द्वारा समय अवधि व्यतीत हो जाने के उपरान्त तीनों जनपदों में कुल चार परियोजनाओं को पूर्ण नहीं कराया गया है तथा पूर्व में इन कार्यों की प्रगति शत प्रतिशत तथा बाद में प्रगति 90 प्रतिशत फीड कराई है।

मण्डालयुक्त विवेक ने गलत फीडिंग कराये जाने को गंभीरता से लेते हुए उप निदेशक, पर्टन से इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने समस्त कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि कार्य पूर्ण कराये जाने की जो समय सीमा बताई गयी है, उसके अन्दर कार्य अवश्य पूर्ण करा लिये जायें तथा कार्य मानक के अनुसार गुणत्तापूर्ण होने चाहिए। उन्होने आगाह किया कि यदि कार्य समय सीमा के बाद लम्बित अथवा गुणवत्ता के विपरीत पाया जायेगा तो सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

इस बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी मऊ अरुण मिश्र, जिलाधिकारी बलिया अरुण कुमार लक्षकार, सीडीओ मऊ प्रशान्त नागर, सीडीओ बलिया ओजस्वी राज, अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य अभियन्ता लोनिवि योगेन्द्र सिंह, मुख्य अभियन्ता विद्युत नरेश कुमार, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव व हेमन्त कुमार सहित अन्य विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद थे

मण्डलायुक्त ने की मण्डल के जनपदों हुए विकास कार्यों की समीक्षा, 5 अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़::मण्डलायुक्त विवेक ने मण्डल के जनपदों में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने विभागों के सम्बन्धित विकास कार्याें की प्रगति को पोर्टल पर समय से फीड कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन कार्यक्रमों में जनपदों की रैंकिंग कम है उससे सम्बन्धित अधिकारी कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें तथा सही फीडिंग समय से करायें। मण्डलायुक्त ने शुक्रवार को अपने कार्यालय सभागार में आयोजित विकास कार्यों में मण्डलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिया कि सभी अधिकारी समय से कार्यालय आयें तथा अधीनस्थों की उपस्थिति भी समय से सुनिश्चित करायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपदीय अधिकारी मुख्यालय से बाहर जाने पहले जिलाधिकारी से अनुमति अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, आईसीडीएस आदि विभागों के अधिकारियों को निरन्तर भ्रमणशील रहकर विभागीय कार्यों का निरीक्षण करने की हिदायत दी। उन्होेंने कहा कि विभाग की बहुत सी समस्यायें ऐसी हैं जो निरीक्षण के दौरान हल हो सकती हैं, इसलिए निरीक्षण के प्रति शिथिलता नहीं होनी चाहिए। मण्डलायुक्त विवेक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि सीएचसी, पीएचसी आदि का नियमित निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ कराया जाय। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों विशेष रूप से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को चेक कर उपलब्ध सेवाओं का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार छोटे बच्चों मिलने वाले पोषक तत्वों की जॉच आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाकर करने हेतु आईसीडीएस के अधिकारियों को निर्देशित किया।

मण्डलायुक्त विवेक ने बैठक में मुख्य रूप से उन विभागों को चिन्हित किया जिनकी प्रगति व ग्रेेडिंग मुख्यमन्त्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विवरण के आधार पर सन्तोषजनक नहीं पाई गयी। इन विभागों के जनपदीय अधिकारी को भी बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था। समीक्षा में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में आजमगढ़ का रैंक 19 ग्रेड सी, बलिया का रैंक 64 ग्रेड डी एवं मऊ का रैंक 57 ग्रेड डी, अनुसूचित जाति पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना में आजमगढ़ का रैंक 17 ग्रेड सी, बलिया का रैंक 52 ग्रेड डी, एवं मऊ का रैंक 50 ग्रेड डी तथा मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह योजना में आजमगढ़ का रैंक 44 ग्रेड डी, बलिया का रैंक 66 ग्रेड ई एवं मऊ का रैंक 24 ग्रेड बी मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया तथा इस सम्बन्ध में उप निदेशक, समाज कल्याण को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके अलावा इन तीनों योजनाओं में जनपद बलिया की प्रगति खराब मिलने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी बलिया से भी स्पष्टीकरण तलब किया। जनपद मऊ में लोक निर्माण विभाग के स्तर पर तीन कार्यों सेतुओं का निर्माण, नई सड़कों का निर्माण एवं सड़कों के अनुरक्षण में विगत माह में ग्रेडिंग ए प्लस थी, परन्तु अब घटकर क्रमशः सी बी एवं सी हो गई है। मण्डलायुक्त इसे सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता की लापरवाही माना तथा अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि मऊ को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। यूनिसेफ की रिपोर्ट में आजमगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण सत्र स्थल पर लाजिस्टिक उपलब्धता कम मिलने पर इस सम्बन्ध में सीएमओ आजमगढ़ से तथा बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण उप निदेशक, पर्यटन को भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आगाह किया कि यदि भविष्य में कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं आती है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को संस्तुति प्रेषित कर दी जायेगी। उन्होंने विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति की समीक्षा में मण्डल के तीनों जनपदों की ग्रेडिंग ई मिलने पर असन्तोष व्यक्त किया तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वयं विद्यालयों का निरीक्षण करे एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार मिश्र, जिलाधिकारी बलिया अरुण कुमार लक्षकार, सीडीओ मऊ प्रशान्त नागर, सीडीओ बलिया ओजस्वी राज, अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य अभियन्ता लोनिवि योगेन्द्र सिंह, मुख्य अभियन्ता विद्युत नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी आजमगढ़ संजय कुमार सिंह, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव व हेमन्त कुमार, उप निदेशक, मत्स्य डा. आरके गौड़, उप निदेशक, समाज कल्याण आरके चौरसिया, उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण मीनू सिंह सहित अन्य विभागों के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।

इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 312 की चेयरपर्सन बुधवार को जिले के दौरे पर रही

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: संगठन द्वारा अपनी एक अलग ही छाप छोड़ते हुए हरिवंशपुर आरटीओ तिराहे का इनरव्हील तिराहे के रूप बतौर मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण चिराग जैन और चेयरपर्सन आशा अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया गया।तिराहे के निर्माण में संगठन व रामेश्वर प्रसाद सर्राफ रोटेरियन आशीष गोयल का विशेष सहयोग रहा।

जिसके बाद इनरव्हील क्लब अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल के नेतृत्व में संगठन द्वारा विभिन्न सेवार्थ कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सर्वप्रथम सदस्यों द्वारा दिव्यांग स्कूल पहुंचकर 101 दिव्यांग बच्चो में बैग और भोजन का वितरण साथ ही विद्यालय के लिए 2 हीटर, कम्बल, डस्टबिन आदि प्रदान किया गया। जिसके बाद संगठन द्वारा रोडवेज स्थित एक होटल के सभागार में सेवार्थ कार्यक्रमों के तहत 7 वृद्धजनों को वॉकर, 5 को छड़ी, 6 को व्हीलचेयर और 7 वृद्धजनों में सिकाई के लिए हॉट जेल बैग के साथ वृद्धाश्रम के लिए एक हीटर भी दिया है।

संगठन ने जरूरतमंद एक लड़की की शादी में दहेज की मदद करते हुए रुपए, जेवर, बर्तन, कपड़ा, सिलाई मशीन प्रदान किया है। संगठन ने पढ़ाई में 2 लड़कियों की आर्थिक मदद करते हुए एक अन्य लड़की को पढ़ाई के लिए टैबलेट और एक को विद्यालय आने जाने के लिए साइकिल प्रदान किया है। संगठन के द्वारा एक गरीब महिला को रोजगार में मदद करते हुए सिलाई मशीन भी प्रदान की गई है। इतना ही नहीं एनीमिया मुक्त का उद्देश्य लिए 101 महिलाओं में गुड़, चना और कढ़ाई का भी वितरण किया गया है। इस दौरान सेक्रेट्री आर्या चंदेल, एडिटर, वंदना सिंह, ट्रेजरार मंजू अग्रवाल, आईएसओ लाजो अग्रवाल, एक्सक्यूटिव कमेटी मेंबर रीचा अग्रवाल, बैजेंती साहू, रीता खेतान, अनीता जालान, वॉयस प्रेसिडेंट अल्का सिंह रोटरी क्लब अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल, चन्दन अग्रवाल, जयनाथ सिंह, अनूप अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, सचिव श्रेय अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, प्रवीण सिंह, गोविंद दुबे, शकर शाव, प्रभु नारायण पांडे प्रेमी आदि मौजूद रहे।