आजमगढ़:-कुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं को माहुल और अंबारी में कराया गया जलपान
![]()
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील के माहुल नगर के अम्बारी रोड पर स्थित बैजनाथ पोखरा के पास और अम्बारी रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार को प्रयागराज संगम से महाकुंभ का स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु भक्तो के निःशुल्क जलपान कराया गया । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मौनी अमावस्या पर कुम्भ प्रयागराज संगम से स्नान करके आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए सुबह से ही माहुल के नगर वासियों के द्वारा जलपान की व्यवस्था किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु जनों को निशुल्क जलपान कराया गया। जिसमें खिचड़ी , बिस्कुट, नमकीन, चाय ,पानी आदि की व्यवस्था किया गया। इस आयोजन में नगर के प्रमुख व्यवसाइयों ने वितरण व्यवस्था में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु आयोजन कर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ0 अरविन्द पाण्डेय, अजय अग्रहरि, जितेन्द्र मद्धेशिया, आशुतोष पाण्डेय, रमेश राजभर, सत्या मौर्य, गुलाब निषाद, गप्पू सोनी, रामकरन अग्रहरि, अजय मोदनवाल, संदीप यादव, ईश्वर अग्रहरि, अशोक अग्रहरि, बबलू गौड, हजारी अग्रहरि, ईश्वर मोदनवाल, अखिलेश सोनकर, रामपत अग्रहरि, रामदयाल अग्रहरी, संजय सोनी आदि रहे। वही महाकुंभ का स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु भक्तो को अम्बारी रेलवे क्रॉसिंग पर जलपान कराया गया । इस अवसर अनिल सोनकर ,जय प्रकाश यादव ,अजय मोदनवाल ,पेन्टर गुप्ता ,सुनील गुप्ता, अनिल सैनी ,बृजेश सैनी ,कैलाश मौर्य ,रामा मौर्य ,बिवेक उपाध्याय ,दिलीप पाण्डेय,सनी यादव आदि लोग व्यवस्था में लगे रहे ।![]()


वी कुमार यदुवंशी














वी कुमार यदुवंशी
शिक्षक एवं कर्मचारी लगातार नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम/अटेवा के बैनर तले पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं। शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने यूपीएस का विरोध कर एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। अटेवा के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव ने बताया कि देश का शिक्षक एवं कर्मचारी लंबे समय से एनपीएस को समाप्त कर ओपीएस लागू करने की मांग कर रहे हैं। किंतु सरकार ने एनपीएस को समाप्त ना कर देश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को जबरन यूपीएस थोप दिया। इसलिए एनएमओपीएस पूरे देश मे यूपीएस का विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि एनपीएस धोखा है तो यूपीएस महाधोखा है।
सरकार द्वारा लायी गयी ये दोनों पेंशन योजनाएं किसी भी तरह शिक्षक एवं कर्मचारियों के हित में नहीं हैं। इसलिए पूरे देश मे इसको लेकर आक्रोश है, और लगातार पुरानी पेंशन की मांग की जा रही है।क्योंकि सामाजिक सुरक्षा का सबसे शानदार व्यवस्था पुरानी पेंशन है। फूलपुर ब्लाक में अध्यक्ष महेंद्र यादव एवं मंत्री दीपक यादव जबकि पवई ब्लाक में ब्लाक अध्यक्ष संजय यादव ने विरोध का नेतृत्व किया। फोटो:- फूलपुर और पवई शिक्षा क्षेत्र में एनपीएस और ओपीएस का विरोध करते कर्मचारी।
वी कुमार यदुवंशी
वी कुमार यदुवंशी
वी कुमार यदुवंशी
मुख्य अतिथि - खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील यादव ,संस्थापक बैजनाथ यादव और प्रबन्धक बिनोद यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर धूप, दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद एम आर डी इंटर कालेज ,बालिका जूनियर हाईस्कूल और कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती का कार्यक्रम शुरू किया ।
छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ,जिसे देख अभिभावक और दर्शक भावविभोर हो गए । डिजिटल की दुनिया मे मोबाइल के महत्व और उससे होने वाले नुकसान के बारे मे बच्चो ने विधिवत कार्यक्रम प्रस्तुत किया । नाटक ,कान्हा गीत ,देश प्रेम से सम्बंधित गीत और डांस की भाव पूर्ण प्रस्तुति को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए । बच्चो के कार्यक्रम को देख कर लोग तालिया बजाने के साथ ही साथ उन्हें सराहते भी रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा । बीच बीच मे स्कूल में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी और मेडल देकर बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया।
अध्यक्षता बैजनाथ यादव एवं संचालन जितेंद्र मिश्रा के द्वारा किया गया । इस अवसर पर सुबास चन्द यादव ,बृज नाथ यादव ,केशव यादव , प्रधानाचार्य पारस नाथ यादव ,शैलेश यादव , अखिलेश सिंह , धीरेंद्र मिश्रा ,उषा यादव आदि रहे । आगन्तुक लोगो का आभार प्रबन्धक बिनोद कुमार यादव ने प्रगट किया ।
वी कुमार यदुवंशी
वी कुमार यदुवंशी
वी कुमार यदुवंशी
Jan 29 2025, 19:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k