जदयू के सांसद अजय मंडल द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट के सवाल पर बोले तेजस्वी, सीएम नीतीश से मांगिए इसका जवाब*
*
पटना : जदयू के सांसद अजय मंडल ने पत्रकारों के साथ मारपीट की है। आज मीडिया द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से इसपर सवाल किये जाने पर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तीखा तंज कसा। उन्होने मीडिया से कहा कि इस बारे में नीतीश जी से पूछिए। नीतीश जी हर चीज में मौनी बाबा बने रहते हैं, चुप्पी साधे हुए हैं। कहा कि बिहार में लगातार जो अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं,दिनदहाड़े गोलियां चल रही है। लेकिन इन सब बातों पर मुख्यमंत्री चुप्पी तोड़ने को तैयार नहीं है। इनके केंद्र में मंत्री हैं वह अपराधियों के बचाव करते हैं। राज्य के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि खुद सरकार जो है बचाती है पोषित है। सरकार द्वारा यह पोषित है। अब आप समझ लीजिए ,इसके मायने क्या है जब यही लोग अपराधियों को बढ़ावा देते हैं संरक्षण देते हैं पोषित बोल रहा है तो इसका कोई मतलब ही नहीं रहा। क्या मामूली घटना है। 200 राउंड गोली चला है,यह केंद्र के मंत्री सेल्फ डिफेंस में चलवा रहे है और किसी और का राज होता तो इनके जुबान से क्या-क्या नहीं निकलता।
बिहार के माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी कांग्रेस के दामन थामने पर बोले मंत्री श्रवण कुमार, कही यह बात*
*
पटना : बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार के माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी कांग्रेस का दामन थाम लिया इसमें आश्चर्य का कोई विषय नहीं है। किसी भी पॉलीटिकल पार्टी में जाने के लिए स्वतंत्र हैं जनता दल यूनाइटेड ने जितना सम्मान दिया उनके पिताजी का सम्मान किया उनका भी सम्मान किया है। कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी कुर्सी पर बैठाया तब भी उनको अच्छा नहीं लगा जेडीयू उनको पसंद नहीं आया यह पुराना मामला है। जब पद नहीं मिलता है तो लोग यहां से दूसरे जगह चले जाते हैं। एक अनार सौ बीमार की जो कहावत है कहावत चरितार्थ है। जो सेट चला गया वह वापस नहीं हो सकता है उनका धैर्य रखना चाहिए था। अगर सम्मान उनको कोई दे सकता है तो वह नीतीश कुमार ही दे सकते हैं क्योंकि नीतीश कुमार सबका सम्मान करते हैं सबको एक साथ लेकर चलते हैं। महाकुंभ में जो घटना हुई है उसको लेकर हम लोग बहुत दुखी हैं जो लोग इस घटना में मरे हैं उनके पूरे परिवार के साथ हमारी संवेदना है। हम लोग प्रार्थना भी कर रहे हैं कि भगवान ऐसा आगे ऐसी घटना ना हो जो लोग विपक्ष में बैठकर इस तरीके की राजनीति करते हैं। उनको वहां के सरकार के साथ मिलकर अच्छी सलाह देनी चाहिए और बतानी चाहिए कि ऐसी ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए।
भाजपा एवं हम पार्टी के नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की*
*

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी और हम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव एवं प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सह सेवा निवृत जिला सत्र न्यायाधीश श्री ओम प्रकाश, हम पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अहमद, प्रजापति समाज के वरिष्ठ नेता दिनेश प्रजापति एवं पटना के सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रशेखर उर्फ ननकी यादव को राजद की सदस्यता प्रदान की और उन्हें पार्टी की ओर से प्रतीक चिन्ह का गमछा एवं टोपी पहनाकर इन सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के प्रति मजबूत विचारों के वाहक श्री लालू प्रसाद और कार्यों के प्रति ईमानदारी से नौजवानों को नौकरी, रोजगार और बिहार को विकास की श्रेणी में सकारात्मक राजनीति के सहारे आर्थिक न्याय देने के प्रति संकल्पित तेजस्वी जी के हाथों को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पटना महानगर के अध्यक्ष मो0 महताब आलम, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र चन्द्रवंशी, युवा राजद के प्रदेश महासचिव गणेश कुमार यादव एवं विक्रांत राय भी उपस्थित थे।
बिहार में स्टील, टीवी, सीमेंट कुछ भी नहीं बनता, सिर्फ नौजवान लड़कों को मजदूर बनाया जा रहा है- प्रशांत किशोर
* *

पटना : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लालू-नीतीश के 35 साल के शासन का विश्लेषण करते हुए कहा कि बिहार में स्टील, टीवी, सीमेंट आदि नहीं बनता है। बिहार में सिर्फ एक चीज बन रही है, हमारे नौजवान लड़कों को मजदूर बनाया जा रहा है। हमारे राज्य में स्टील या सीमेंट की फैक्ट्री नहीं है, इसलिए हमारे युवाओं को दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी करनी पड़ती है। हमारे राज्य के युवा दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू-नीतीश ने मिलकर पूरे समाज को अनपढ़ बना दिया है। इसका नतीजा यह है कि हमारे सारे बच्चे मजदूर ही बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश के राज में ज्यादा फर्क नहीं है। लालू जी के राज में अपराधी जनता को परेशान करते थे और नीतीश कुमार भाजपा के राज में अधिकारी जनता को परेशान करते हैं। नीतीश कुमार के अफसर राज का आलम यह है कि आम लोगों को चाहे जमीन संबंधी कोई काम करवाना हो या जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना हो, अधिकारी बिना रिश्वत लिए काम नहीं करते।
पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, कुंभ पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन के बयान पर कही यह बात*
*
पटना : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले पटना पहुँचे। इस दौरान कुम्भ को लेकर मल्लिकार्जुन के द्वारा दिये ब्यान पर मंत्री ने कहा कि कुंभ स्नान एक परम्परा है,उनका ब्यान पूरी तरह से गलत है। उन्होंने हिन्दुओ का अपमान किया है ऐसे ब्यान से । राहुल के संविधान बचाने के बयान पर मंत्री ने कहा संविधान खतरे मे नही है। संविधान कभी टूट नही सकता है। संविधान बदलने वाले खुद बदल जायेगे। संविधान खतरे मे है कहने वाले समाज मे दूरिया बढ़ाना चाहते है। ucc के उत्तराखंड मे लागू होने पर का कि हिन्दु मुस्लिम को एक करने का कानून हैय़ इससे मुस्लिमो को डरने की जरूरत नही है। हम इस कानून का स्वागत करते है,देश के विकास के लिए कानून है। वक्फ संसोधन मुस्लिमो के हित मे मुस्लिमो का विरोधी नही है।इससे मुस्लिमो को डरने की जरूरत नही है,गरीब मुस्लिमो को हक देने के लिए संसोधन किये जा रहे है।
*24 फरवरी को भागलपुर का दौरा करेंगे पीएम मोदी, किसान सम्मान निधि योजना के तहत जारी करेंगे राशि*

पटना : अगले माह फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे बिहार के किसानों को बड़ा तोहफा देंगे। इस बात की जानकारी आज बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने दी है। बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम 24 फरवरी है। वह 24 फरवरी को भागलपुर आएंगी और भागलपुर से ही किसान सम्मन निधि योजना के तहत राशि जारी करेंगे। जिससे बिहार के किसानों में खुशहाली का वातावरण बनेगा। आगे उन्होंने कहा कि यहां पर किसानों की बात होगी। किसानों को सम्मानित किया जाएगा और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न की मांग को लेकर कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में जितना काम किये है एक मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए किसी ने नहीं किया है। नीतीश कुमार बिल्कुल भारत रत्न मिलना चाहिए और यह काम एनडीए की सरकार ही करेगी।
सीएम नीतीश समेत बिहार के इनलोगो को भारत रत्न की मांग का केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया समर्थन, कहा-मांझी जी मांग है सही*
*
पटना : केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के उस प्रस्ताव का समर्थन कर दिया है जिसमें उन्होंने कल कहा था कि नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मांझी जी ने बोला है तो बिल्कुल सही बोला है। उनका प्रस्ताव बिल्कुल सही है। दिल्ली चुनाव पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने कोई विकास नहीं किया है। पूर्वांचल के लोगों से जाकर पूछ लीजिए। आम आदमी पार्टी का इस चुनाव में जाना तय है । मोकामा की घटनाओं का लिंक ललन सिंह से जुड़ने के विपक्ष के आरोप पर उन्होंने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कौन जोड़ रहा है मेरा नाम आप जोड़ रहे हैं क्या। उनको जोड़ने दीजिए उनका वही काम है और यह धंधा विपक्ष के लोगों का है मेरा नहीं है। नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव कि इस बयान पर कि नीतीश कुमार थक चुके हैं पर उन्होंने कहा नीतीश कुमार अपना काम कर रहे हैं। जो विकास का काम है उसे पूरा कर रहे हैं। तेजस्वी यादव जी को बोलना है बोलने दीजिए उससे कोई फर्क पड़ पड़ने वाला नहीं है
मनीष पटना से
6 फरवरी से एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन के तीसरे चरण की होगी शुरुआत*
* पटना : एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का तीसरा चरण छ फ़रवरी से दस फ़रवरी तक चलेगा। आज जदयू कार्यालय मे एनडीए की संयुक्त प्रेस वार्ता मे इस बात की जानकारी दी गयी। आज जदयू कार्यालय मे एनडीए की संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे एनडीए के तमाम दलों के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहा कि प्रथम चरण का कार्यकर्ता सम्मेलन पूरा हो गया है। दूसरे चरण का कल से शुरुआत होगा। तीसरे चरण का छ फ़रवरी से दस फ़रवरी तक होगा। जिसमे दरभंगा, मधुबनी, अररिया, किशनगंज समस्तीपुर और वैशाली मे सम्मेलन होगे। 2025 NDA के लिए शुभ होगा। कार्यकर्ताओ मे काफी उत्साह है। विपक्ष सीट के लिए तरस जायेगा। nda का जो लक्ष्य है 225 और फिर से नितीश वो पूरा होगा,विपक्ष कही भी नजर नही आ रहा है । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पूरे बिहार प्रत्येक जिला मे संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे है। कड़ाके की ठंड के बाद भी पहले चरण मे अद्भुत सफलता मिला। संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन सफल रहा । विपक्ष इस सफलता से घबड़ा गया है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है।दूसरा चरण एक फ़रवरी तक चलेगा,शाहबाद और मग्ध मे संयुक्त कार्यक्रम होगा तीसरे चरण की घोसणा की गयी है। nda घटक दल के सभी ससम्मानित प्रदेश अध्यक्ष धन्यवाद् के पात्र है।अफवाह पर अब ताला लग गया है।अभी से लेकर चुनाव तक विपक्ष कुछ कहने लायक नही है।सब सपना देखना बंद हो गया।विपक्ष के पास घिसा पिटा गाना बजा रहे है।विपक्ष अपराध पर बोलते है जब उनको बोला गया की अपराध को जन्म देने वाले वही है,उनके अपराध को हम समेट रहे है,अपराध राक्षस होता है हमलोग उन्हे मार रहे है। कहा की नीतीश कुमार का कानून का राज है ,अपराध के जनक है।लालू जी के परिवार को अगर प्राइज मिले तो वो हो फादर ऑफ क्राइम उनके पाप को हम धो रहे है।
गणतंत्र दिवस समारोह मे नही शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी, मंत्री दिलीप जायसवाल ने साधा निशाना*
* पटना : गांधी मैदान में प्रतिपक्ष के नेता गणतंत्र दिवस समारोह में नहीं पहुंचे थे। जिसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जब संविधान के प्रति हम अपनी आस्था व्यक्त करते हैं तो इस तरह के लोकतंत्र के महापर्व में प्रतिपक्ष के नेता को भी गांधी मैदान के राजकीय समारोह में उपस्थित रहना चाहिए था। यह कहीं ना कहीं लोकतंत्र के पर्व का और उसके प्रति आस्था पर सवाल खड़ा करता है। कहा कि इसलिए मेरा यही सोच है अनुरोध है कि भविष्य में इस लोकतंत्र के आस्था के पर्व में कोई राजनीतिकरण नहीं आना चाहिए। सभी लोगों को गांधी मैदान के कार्यक्रम में आना चाहिए था। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संख्या पर एक देश एक चुनाव पर चर्चा करने पर बीजेपी प्रदेश अध्यजश दिलीप जायसवाल ने कहा पूरे देश मे हर साल चुनाव होने सभी नेता सी हमारे सभा सभी पुलिस और तंत्र इसी चुनाव में व्यस्त रहते हैं। यह देश के लिए मखौल है। देश के सभी लोगों को 5 वर्ष तक चुनाव में ही व्यस्त रखा जाता है जो प्रतिपक्ष के नेता इसका विरोध करते हैं। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि 5 वर्ष तक राजनीतिक दुकानदारी चलाने से अच्छा है कि वन लेसन वन इलेक्शन हो। देश का अरबो रुपए बचे देश के कार्यपालिका और जो हमारा राजनीतिक नजन है उनका भी समय बचेगा और देश विकसित होगा यह मेरी सभी दलों से नेताओं से अनुरोध है।
बिहार विधान परिषद में सभापति और विधान सभा में अध्यक्ष ने किया झंडोतोलन, तिरंगे को दी सलामी
* *

पटना : देश आज 76वां गणतंत्र दिवस समारोह मना रहा है। इस मौके पर बिहार विधान परिषद में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने झंडोतोलन किया और झंडे को सलामी दी। इस अवसर पर विधान परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने राज्य्वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। बिहार विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने झंडोतोलन किया झंडे को सलामी दी। विधान सभा अध्यक्ष राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।