बगैर हेलमेट बाइक पर पीछे भी बैठे तो कटेगा चालान
हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों पर ट्रैफिक पुलिस जुर्माना लगाएगी। 26 जनवरी से यातायात पुलिस हाजीपुर सहित कई जगहों पर बाइक चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी। बाइक चालक और बाइक पर सवार व्यक्ति यदि हेलमेट नहीं लगाए हैं तो जुर्माना लगाया जाएगा।
26 जनवरी से यातायात पुलिस वाहन जांच अभियान चलाएगी
इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि 26 जनवरी से हाजीपुर और शहर में दाखिल होने वाले रास्तों पर यातायात पुलिस सघन वाहन जांच अभियान चलाएगी। इस जांच में बाइक सवार के साथ पीछे बैठने वाले लोगों की हेलमेट जांच की जाएगी। बाइक पर यदि डबल सवारी है दो दोनों लोगों का हेलमेट लगाना जरूरी है। बाइक चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों से इसके लिए ट्रैफिक पुलिस 1000 से 2000 रुपये का चालान काटेंगी। ट्रैफिक डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि यदि वे बाइक पर बैठते हैं तो हेलमेट जरूर पहनें। बाइक पर यदि डबल सवारी है दो दोनों लोगों का हेलमेट लगाना जरूरी है।
यातायात नियमों का पालन करें
हेलमेट पहनने से वाहन चालक धूप, धूल, पानी एवं बाइक चलाते समय कीड़े से बचाव होता है। हेलमेट रहने के कारण बाइक सवारी करने वाले लोगों को दुर्घटना के समय सिर में चोट नहीं लगती। इससे वाहन चालक की जान बचने की संभावना अत्यधिक रहती है। । पुलिस आपके जीवन की सुरक्षा के लिए ही हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की अपील करती है। हादसा दिन समय देखकर नहीं आता। हेलमेट पहनने से सिर सुरक्षित रहता है। उन्होंने बताया कि हाजीपुर सहित कई जगहों पर बाइक चलाते समय चालक सहित पीछे बैठने वाले लोग हेलमेट लगाकर चलें। यदि हेलमेट नहीं लगाए हैं तो जुर्माना लगाया जाएगा।
पिछले वर्ष इतना वसूला गया जुर्माना
जनवरी में 20 लाख 36 हजार
फरवरी में 13 लाख 47 हजार
मार्च में 17 लाख 15 सौ रुपए
अप्रैल में 23 लाख 14 हजार 500
जुलाई में 28 लाख 39 हजार 500
नवंबर में 23 लाख में 37 हजार
दिसंबर में 27 लाख 56 हजार 500
लगन के दौरान काटा गया 70 फीसदी जुर्माना :
लगन का मौसम फिर आ गया है। जुर्माना काटने की तैयारी में हाजीपुर यातायात पुलिस है। इसलिए यातायात नियमों का पालन जरूर करें। क्योंकि पिछले वर्ष हाजीपुर यातायात पुलिस ने पूरे साल में करीब 2.57 करोड़ से अधिक रुपए का जुर्माना काटा था। इसमें से करीब 1.53 करोड़ रुपए का जुर्माना लगन वाले महीनों में लगाया था। बगैर लगन वाले महीनों में भी 1.4 करोड़ के आसपास जुर्माना पुलिस ने वसूला है। अक्सर लोग खरमास खत्म होने के बाद शुभ कार्य के लिए पूरे परिवार के साथ बाजार में खरीदारी करने निकलते हैं। ऐसे लोगों का ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
Jan 26 2025, 08:42