बड़ी खबर : BPSC 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने अभ्यर्थी हुए सफल
डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी परीक्षा का रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://bpsc.bihar.gov.in पर देख सकते है। बता दें परीक्षा में लगभग 3,28,990 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें 21,581 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए है।
![]()
रिजल्ट जारी करते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने बताया कि राज्य के 911 केन्द्रों पर एवं दिनांक 04.01.2025 को पटना में 22 केन्द्रों पर आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम पूर्व की भांति 45 दिनों के अधीन घोषित करते हुए आयोग को खुशी हो रही है। इस परीक्षा में कुल 3,28,990 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से कुल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
बता दें बीते 13 दिसंबर 2024 को राज्य के 911 केन्द्रों पर एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर कथित पेपर लीक का आरोप लगाते हुए परीक्षा को रद्द कर फिर से कराने की मांग अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही थी। बीपीएससी ने परीक्षा को रद्द करने से सीधे तौर पर इनकार कर दिया था और भारी विरोध के बीच बापू परीक्षा केंद्र के एग्जाम के रद्द कर चार जनवरी को 22 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की थी।
गौरतलब है कि वहीं परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी अभी भी धरने पर बैठे हुए है।

						








 
 
Jan 23 2025, 19:41
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
1- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
16.2k