राजधानी पटना के कई इलाको में मुम्बई पुलिस की छापेमारी, 100 करोड़ की ठगी मामले में तौसीफ की कर रही तलाश
डेस्क : जेवर कंपनी खोलकर उसमें निवेश और ज्यादा मुनाफा का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से सौ करोड़ की ठगी करने के मामले में मुम्बई आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम ने फुलवारी शरीफ के आदर्श नगर एक अपार्टमेंट में टोरक्स ज्वेलरी शोरूम के सीईओ तौसीफ रजा उर्फ जॉन कटर की तलाश में बीते सोमवार को छापेमारी की थी। आरोप है कि कंपनी ने लोगों को झांसा देने के लिए एक स्कीम निकाली। इसके बाद उन्हें 6 प्रतिशत हर हफ्ते फायदा देने का झांसा दिया गया। वहीं इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को पटना के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की।फुलवारी के अलावा दानापुर, कंकड़बाग, खगौल समेत अन्य इलाकों में मुंबई पुलिस की टीम पहुंची थी। हालांकि अब तक आरोपित का पता नहीं चल सका है।
![]()
इधर, पूछताछ करने के बाद पुलिस ने तौसीफ के भाई को सोमवार की देर रात छोड़ दिया। उसका बयान दर्ज कर लिया गया है। उसके घर से कई डायरी और कागजात को पुलिस ने जब्त किया है। वाट्सअप से लेकर ईमेल आईडी तक की तलाश की गई है। पूछताछ में ताहिर ने खुद को और अपने भाई तौसी़फ को टोरेक्स कम्पनी का कर्मी बताया है।
उसने कहा कि रूस के रहने वाले नागरिक कंपनी में अहम भूमिका निभा रहे थे। हाल ही में तौसीफ की बहन का देहांत हुआ था। इस कारण वह पटना भी आया था। आरोपितों के आपस में टेलीग्राम, इंस्टा व फेसबुक मैसेंजर पर बातचीत करने के सबूत भी मिले हैं।
फुलवारीशरीफ थानेदार के मुताबिक मुंबई पुलिस ने उन्हें कॉल कर पूरे मामले की सूचना दी है। मुंबई पुलिस यह भी पता लगा रही है कि जिस टोरक्स कंपनी को बनाकर ठगी की गई उसमें शामिल रूस के नागरिक पटना आये थे या नहीं।

						






  
  
  
  
  
  
  
  
Jan 22 2025, 10:42
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
2- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
40.4k