बदले मौसम के कारण ठंड से मिली राहत, नए टाइमिंग के साथ आज से खुले पटना के सभी स्कूल

* डेस्क : बीते तीन-चार दिनों से राजधानी पटना सहित राज्यभर में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। पूरे दिन धूप रहने से भीषण ठंड से बड़ी राहत मिली है। वहीं आज सोमवार को राजधानी पटना में सुबह की शुरुआत धूप के साथ हुई है। वहीं शनिवार से मौसम के रुख में बदलाव आया है और दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिली है। इसे देखते हुए सोमवार से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सभी कक्षाएं शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि टाइम टेबुल में बदलाव किया गया है। फिलहाल 25 जनवरी तक यह आदेश प्रभावी रहेगा। रविवार को जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने को लेकर आदेश जारी किया। डीएम द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पटना जिला के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 9 बजे से पहले शुरू नहीं होगी। वहीं दोपहर 3.30 बजे के बाद कक्षाएं नहीं चलेगी। ठंड के मद्देनजर यह समय सीमा तय की गई है। इससे पहले भीषण ठंड को देखते हुए आठवीं तक की कक्षाओं के संचालन पर रोक लगा दी गई थी। वहीं 9वीं या इससे ऊपर की कक्षाएं दिन के 9 बजे से संचालित हो रही थीं। यह आदेश 18 जनवरी तक के लिए प्रभावी था।
मौसम का हाल : राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, धूप खिलने से मिली भीषण ठंड से राहत

* डेस्क : बीते तीन-चार दिनों से राजधानी पटना सहित राज्यभर में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। पूरे दिन धूप रहने से भीषण ठंड से बड़ी राहत मिली है। वहीं आज सोमवार को राजधानी पटना में सुबह की शुरुआत धूप के साथ हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है। इस कारण रात के समय लोगों कसे ठंड से राहत मिलेगी, जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार को मौसम शुष्क बना रहा। प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 23.8 और औसत न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान वाल्मीकि नगर घने कोहरे और राज्यभर के शेष भागों का अधिकतर जिला हल्के से मध्यम स्तर की कोहरे की चपेट में रहा। इस कारण राजधानी पटना समेत राज्यभर के 26 शहरों के न्यूनतम और 28 के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। मालूम हो कि प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 6.4 डिग्री सेल्सियस के साथ में रोहतास का डेहरी रहा।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-दलित की पार्टी समझकर लोकसभा में नहीं दिया गया एक भी सीट

डेस्क : पूर्व केन्द्रीय मंत्री व लोजपा (राष्ट्रीय) के सुप्रीमो पशुपति कुमार पारस ने एनडीए और खासकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए है। पारस ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय दलित की पार्टी समझकर उनकी पार्टी को एक भी टिकट नहीं दिया गया।

दरअसल आज वैशाली जिले के महुआ में लोजपा (राष्ट्रीय) के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पशुपति कुमार पारस अपने पुत्र यश पासवान, पूर्व सांसद प्रिंस राज के साथ शामिल हुए। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का दर्द छलक पड़ा।

पारस ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय दलित का पार्टी समझकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को एक भी टिकट नहीं दिया गया हमने तब भी एनडीए के साथ खड़े रहे लेकिन NDA ने हमारे साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कि गठबंधन के साथ अपना गठबंधन करेगी यह बात हम अप्रैल महीने में बताएंगे। हम गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन इस बात की जानकारी हम अप्रैल महीने में राष्ट्रीय बोर्ड की बैठक के बाद घोषणा करेंगे।

वहीं लालू प्रसाद के परिवार से मुलाकात करने के सवाल पर पशुपति कुमार पारस ने कहा कि राज की बात है और इसे हर जगह नहीं कहा जा सकता है। राज की बात राज रहने दीजिए।

पटना जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, 25 जनवरी तक इस नये टाइम टेबूल के साथ संचालित होंगे सभी स्कूल

डेस्क : बिहार में भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए राजधानी पटना समेत प्रदेश के तकरीबन सभी सरकारी और निजी स्कूलों में वर्ग 8वीं तक के पठन-पाठन 18 जनवरी तक बंद करने का जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया था।

अब थोड़ा मौसम में बदलाव को देखते हुए कल 20 जनवरी से स्कूलों को खोलने का पटना जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है। हालांकि वर्ग 8 वीं तक स्कूल नये टाइमिंग के साथ चलेंगे। पटना जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने आज रविवार को यह आदेश जारी किया है। इसके तहत जिले में आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में पठन-पाठन कार्य दिनांक 25 जनवरी नई टाइमिंग के तहत होगी।

जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने भीषण ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी विद्यालय, निजी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और प्ले स्कूल को 25 जनवरी कक्षा 8 के क्लास सुबह 9 के पहले और शाम 3:30 बजे के बाद संचालन नहीं करने निर्देश दिया है।

बिहार के राजनेताओं से रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी, अब राजद के इस सांसद से मांगी गई रंगदारी

डेस्क : बिहार के राजनेताओं से रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, किशनगंज के सांसद डॉक्टर जावेद, सीतामढ़ी रून्नीसैदपुर से जदयू विधायक पंकज कुमार मिश्रा, राजद के बाजपट्टी से विधायक मुकेश कुमार यादव को जान से मारने और रंगदारी की मांग की धमकी मिल चुकी है। अब इसमें बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी राजद राज्य सभा सांसद संजय यादव का नाम भी जुड़ गया है। राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद संजय यादव से रंगदारी मांगी गई। बताया जा रहा है कि उनसे 20 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है।

संजय यादव से रंगदारी मांगने वाले ने उन्हें कॉल करके रंगदारी मांगी है। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है। वाबत संजय यादव ने पटना के सचिवालय थाना में मामला दर्ज कराया है। बताया गया कि संजय यादव को मोबाइल पर कॉल करके रंगदारी मांगी गई है। वहीं पुलिस ने संजय यादव की शिकायत के बाद रंगदारी मांगने वाले का नंबर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर डालकर जाँच में जुट गई है।

गौरतलब है कि संजय यादव मूल रूप से हरियाणा के हैं। 2024 से बिहार से राजद के सदस्य के रूप में राज्यसभा के सांसद के रूप में कार्यरत हैं। वह लालू प्रसाद यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के वरिष्ठ राजनीतिक सलाहकार के रूप में जाने जाते हैं।

बिहार में अपराधियों का तांडव : पूर्व मुखिया प्रत्याशी को मारी गोली, हालत गंभीर

पटना : बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम ले रहा है। पुलिस की तमाम कोशिश के बावजूद अपराधी हत्या, लूट जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देने मे गुरेज नही कर रहे।

राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई और गोलीबारीकी खबरें निकल कर समाने नहीं आती है। अब एक ताजा मामला सिवान से निकलकर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने पूर्व मुखिया प्रत्याशी को गोली मारी है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया।

जानकारी के अनुसार जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र मे अपराधियों ने पूर्व मुखिया प्रत्याशी को गोली मारकर घायल कर दिया है। जख्मी को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिकी इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं, घायल पूर्व मुखिया प्रत्याशी की पहचान प्रदीप यादव के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब पूर्व मुखिया प्रत्याशी अपने घर से कुछ दूरी लेरूआ गांव के पास खड़े थे। तभी कुछ अपराधी आए और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि हांथ में गोली लगी है। इसलिए अब इन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।

देर रात पटना एसएसपी ने थानों का किया निरीक्षण, पुलिसकर्मियों मे मचा हड़कंप

डेस्क : पदभार संभालने के बाद पटना एसएसपी अवकाश कुमार राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे है। इस कड़ी में बीते राजधानी के तीन थानों में पुलिस कप्तान देर रात अचानक पहुंच गये। एसएसपी को थाने में देख पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। पुलिस कप्तान सबसे पहले रात के दस बजे कंकड़बाग थाने पहुंचे। वहां उन्होंने स्टेशन डायरी को खंगाला। सब कुछ ठीक-ठाक मिलने पर एसएसपी ने हाल में हुई घटनाओं में गिरफ्तारी की जानकारी ली।

एसएसपी ने थानेदार से पूछा कि क्राइम मीटिंग के दौरान जो निर्देश दिये गये उसका पालन हो रहा है या नहीं। इसके बाद वे पीरबहोर थाने पहुंचे। रात में पुलिस कप्तान को देख आनन-फानन में थानेदार अपने कक्ष में आये। एसएसपी ने वहां भी लंबित मामलों की जानकारी ली। फिर वे पाटलिपुत्र थाने पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन डायरी देखने के अलावा थाने के कार्यकलाप की समीक्षा की।

इधर, एसएसपी के ऑन रोड होने की खबर मिलते ही रात के वक्त सभी थानेदार अलर्ट मोड में आ गये। एसएसपी ने कहा कि लंबित मामलों का निपटारा पहली प्राथमिकता है। इससे पहले भी एसएसपी दीघा, खगौल, दानापुर, रुपसपुर सहित अन्य थानों का औचक निरीक्षण कर चुके हैं।

एसएसपी अभी राजधानी और ग्रामीण इलाकों के कई थानों का औचक निरीक्षण करेंगे। वहां के कार्यकलापों की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही यह भी देखा जाएगा कि अलग-अलग निर्देशों का पालन थानेदार और थाने में तैनात अन्य पदाधिकारी कर रहे हैं या नहीं।

कटिहार में बड़ा हादसा : नदी में पलटी नाव, 3 की मौत कई लापता

डेस्क : बिहार के कटिहार जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार लोगो घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र के गदाई दियारा की इस घटना के बारे मे बताया जा रहा है कि सुबह लोग दियारा क्षेत्र मे खेत देखने और खेत मे काम करने जा रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित हो कर नाव पलटने से ये हादसा हुआ है।

बताया जा रहा है कि नाव पर कुल 17 लोग सवार थे। घटना में अबतक चार लोगों की मौत की सूचना है। जिनका शव बरामद कर लिया गया है। वहीं चार लोगो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि कई लोग अब भी लापता है। जिनकी तलाश जारी है।

कटिहार से श्याम

वैशाली सहकारी बैंक घोटाले में ईडी ने दो को रिमांड पर लिया, पूछताछ जारी

डेस्क : वैशाली सहकारी बैंक के 83.50 करोड़ के घोटाले में ईडी ने दो लोगों को रिमांड पर लिया है। रिमांड पर लिये गये नितिन मेहरा और संदीप कुमार सिंह को जांच में सहयोग नहीं करने पर ईडी ने पूर्व में गिरफ्तार किया था।

ईडी ने इस मामले में बैंक के तत्कालीन सीईओ विपिन तिवारी और रामबाबू शांडिल्य को भी गिरफ्तार कर चुकी है। कोलकाता के रहने वाले संदीप कुमार सिंह वैशाली बैंक के तत्कालीन सीईओ विपिन तिवारी के बिजनेश पार्टनर हैं। विपिन और संदीप दोनों मछली का व्यवसाय करते हैं। वहीं यूपी के गोमती के रहने वाले नितिन मेहरा ट्रेवल्स का व्यवसाय करते हैं।

नितिन मेहरा भी विपिन तिवारी के साथ रोड ट्रांसपोर्ट बिजनेश में पाटर्नर हैं। इस कंपनी के खाते में दो करोड़ रुपये से अधिक राशि ट्रांसफर हुई। इसके अलावा 1 करोड़ 15 लाख से अधिक राशि श्रीजी फिल्म कंपनी में ट्रांसफर हुआ। 383 बैंक लोन खाता के जरिए 83.50 करोड़ की हेराफेरी मामले की जांच 14 मार्च 2024 से कर रही है।

इस मामले में वैशाली नगर थाने की पुलिस ने 2023 में तीन एफआइआर दर्ज की थी। नितिन और संदीप से पूछताछ के बाद कई और खुलासा होने की संभावना है।

मंत्री और अधिकारी के ड्राइवर के बेटे निकले पटना में मोबाइल के झट्टामार, ऐसे हुआ खुलासा

डेस्क : पटना में सक्रिय मोबाइल झपटमार गिरोह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। राजधानी पटना में मोबाइल झपटामार गिरोह के सदस्य मंत्री और ड्राइवर के बेटे निकले है।

दरअसल मोबाइल झपटमारों की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उनकी कुंडली खंगालनी शुरू की तो पता चला कि सभी के परिजन सरकारी कर्मी हैं। सूत्रों की मानें तो पकड़े गये शिवम के पिता एक अफसर के चालक हैं। जबकि आदित्य राज के पिता एक मंत्री की गाड़ी चलाते हैं। वहीं राहुल और अंकित के पिता भी सरकारी कर्मी हैं। ये सभी राजवंशी नगर के समीप स्थित सरकारी आवास में रहते थे।

वहीं पुलिस की मानें तो चारो दोस्तों ने मिलकर मोबाइल झपट्टामार गिरोह बना लिया था। पटना पुलिस ने शनिवार को चारो बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर खुलासा किया। बाइक में पेट्रोल भराने और अपना शौक पूरा करने के लिए आरोपित मोबाइल छिनतई करते थे।

सचिवालय डीएसपी - 1 डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि कई इलाकों में मोबाइल की झपटमारी हो रही थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। बदमाशों के बाइक की पहचान की गई। उन्हें पकड़ने के लिए सादे वर्दी में घटनास्थल के आसपास पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया था। विकास भवन के पास बदमाशों को बाइक से जाते हुए पुलिस ने देखा। जब उन्हें घेरा तो वह पुलिस को धक्का देकर भागने लगे। बाद में उन्हें पकड़ लिया गया। पहले शिवम और आदित्य पकड़े गये।तलाशी में सात मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में बताया कि छीने हुए फोन को राजवंशी नगर में रहने वाले राहुल कुमार को देते हैं।