देर रात पटना एसएसपी ने थानों का किया निरीक्षण, पुलिसकर्मियों मे मचा हड़कंप
डेस्क : पदभार संभालने के बाद पटना एसएसपी अवकाश कुमार राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे है। इस कड़ी में बीते राजधानी के तीन थानों में पुलिस कप्तान देर रात अचानक पहुंच गये। एसएसपी को थाने में देख पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। पुलिस कप्तान सबसे पहले रात के दस बजे कंकड़बाग थाने पहुंचे। वहां उन्होंने स्टेशन डायरी को खंगाला। सब कुछ ठीक-ठाक मिलने पर एसएसपी ने हाल में हुई घटनाओं में गिरफ्तारी की जानकारी ली।
एसएसपी ने थानेदार से पूछा कि क्राइम मीटिंग के दौरान जो निर्देश दिये गये उसका पालन हो रहा है या नहीं। इसके बाद वे पीरबहोर थाने पहुंचे। रात में पुलिस कप्तान को देख आनन-फानन में थानेदार अपने कक्ष में आये। एसएसपी ने वहां भी लंबित मामलों की जानकारी ली। फिर वे पाटलिपुत्र थाने पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन डायरी देखने के अलावा थाने के कार्यकलाप की समीक्षा की।
इधर, एसएसपी के ऑन रोड होने की खबर मिलते ही रात के वक्त सभी थानेदार अलर्ट मोड में आ गये। एसएसपी ने कहा कि लंबित मामलों का निपटारा पहली प्राथमिकता है। इससे पहले भी एसएसपी दीघा, खगौल, दानापुर, रुपसपुर सहित अन्य थानों का औचक निरीक्षण कर चुके हैं।
एसएसपी अभी राजधानी और ग्रामीण इलाकों के कई थानों का औचक निरीक्षण करेंगे। वहां के कार्यकलापों की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही यह भी देखा जाएगा कि अलग-अलग निर्देशों का पालन थानेदार और थाने में तैनात अन्य पदाधिकारी कर रहे हैं या नहीं।
Jan 20 2025, 09:13