बिहार के राजनेताओं से रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी, अब राजद के इस सांसद से मांगी गई रंगदारी
डेस्क : बिहार के राजनेताओं से रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, किशनगंज के सांसद डॉक्टर जावेद, सीतामढ़ी रून्नीसैदपुर से जदयू विधायक पंकज कुमार मिश्रा, राजद के बाजपट्टी से विधायक मुकेश कुमार यादव को जान से मारने और रंगदारी की मांग की धमकी मिल चुकी है। अब इसमें बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी राजद राज्य सभा सांसद संजय यादव का नाम भी जुड़ गया है। राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद संजय यादव से रंगदारी मांगी गई। बताया जा रहा है कि उनसे 20 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है।
संजय यादव से रंगदारी मांगने वाले ने उन्हें कॉल करके रंगदारी मांगी है। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है। वाबत संजय यादव ने पटना के सचिवालय थाना में मामला दर्ज कराया है। बताया गया कि संजय यादव को मोबाइल पर कॉल करके रंगदारी मांगी गई है। वहीं पुलिस ने संजय यादव की शिकायत के बाद रंगदारी मांगने वाले का नंबर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर डालकर जाँच में जुट गई है।
गौरतलब है कि संजय यादव मूल रूप से हरियाणा के हैं। 2024 से बिहार से राजद के सदस्य के रूप में राज्यसभा के सांसद के रूप में कार्यरत हैं। वह लालू प्रसाद यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के वरिष्ठ राजनीतिक सलाहकार के रूप में जाने जाते हैं।
Jan 19 2025, 18:18