बिहार में अपराधियों का तांडव : पूर्व मुखिया प्रत्याशी को मारी गोली, हालत गंभीर
पटना : बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम ले रहा है। पुलिस की तमाम कोशिश के बावजूद अपराधी हत्या, लूट जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देने मे गुरेज नही कर रहे।
राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई और गोलीबारीकी खबरें निकल कर समाने नहीं आती है। अब एक ताजा मामला सिवान से निकलकर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने पूर्व मुखिया प्रत्याशी को गोली मारी है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया।
जानकारी के अनुसार जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र मे अपराधियों ने पूर्व मुखिया प्रत्याशी को गोली मारकर घायल कर दिया है। जख्मी को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिकी इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं, घायल पूर्व मुखिया प्रत्याशी की पहचान प्रदीप यादव के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब पूर्व मुखिया प्रत्याशी अपने घर से कुछ दूरी लेरूआ गांव के पास खड़े थे। तभी कुछ अपराधी आए और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि हांथ में गोली लगी है। इसलिए अब इन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
Jan 19 2025, 16:31