मण्डलायुक्त ने की मण्डल के जनपदों हुए विकास कार्यों की समीक्षा, 5 अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आज़मगढ़::मण्डलायुक्त विवेक ने मण्डल के जनपदों में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने विभागों के सम्बन्धित विकास कार्याें की प्रगति को पोर्टल पर समय से फीड कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन कार्यक्रमों में जनपदों की रैंकिंग कम है उससे सम्बन्धित अधिकारी कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें तथा सही फीडिंग समय से करायें। मण्डलायुक्त ने शुक्रवार को अपने कार्यालय सभागार में आयोजित विकास कार्यों में मण्डलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिया कि सभी अधिकारी समय से कार्यालय आयें तथा अधीनस्थों की उपस्थिति भी समय से सुनिश्चित करायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपदीय अधिकारी मुख्यालय से बाहर जाने पहले जिलाधिकारी से अनुमति अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, आईसीडीएस आदि विभागों के अधिकारियों को निरन्तर भ्रमणशील रहकर विभागीय कार्यों का निरीक्षण करने की हिदायत दी। उन्होेंने कहा कि विभाग की बहुत सी समस्यायें ऐसी हैं जो निरीक्षण के दौरान हल हो सकती हैं, इसलिए निरीक्षण के प्रति शिथिलता नहीं होनी चाहिए। मण्डलायुक्त विवेक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि सीएचसी, पीएचसी आदि का नियमित निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ कराया जाय। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों विशेष रूप से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को चेक कर उपलब्ध सेवाओं का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार छोटे बच्चों मिलने वाले पोषक तत्वों की जॉच आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाकर करने हेतु आईसीडीएस के अधिकारियों को निर्देशित किया।
मण्डलायुक्त विवेक ने बैठक में मुख्य रूप से उन विभागों को चिन्हित किया जिनकी प्रगति व ग्रेेडिंग मुख्यमन्त्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विवरण के आधार पर सन्तोषजनक नहीं पाई गयी। इन विभागों के जनपदीय अधिकारी को भी बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था। समीक्षा में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में आजमगढ़ का रैंक 19 ग्रेड सी, बलिया का रैंक 64 ग्रेड डी एवं मऊ का रैंक 57 ग्रेड डी, अनुसूचित जाति पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना में आजमगढ़ का रैंक 17 ग्रेड सी, बलिया का रैंक 52 ग्रेड डी, एवं मऊ का रैंक 50 ग्रेड डी तथा मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह योजना में आजमगढ़ का रैंक 44 ग्रेड डी, बलिया का रैंक 66 ग्रेड ई एवं मऊ का रैंक 24 ग्रेड बी मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया तथा इस सम्बन्ध में उप निदेशक, समाज कल्याण को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके अलावा इन तीनों योजनाओं में जनपद बलिया की प्रगति खराब मिलने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी बलिया से भी स्पष्टीकरण तलब किया। जनपद मऊ में लोक निर्माण विभाग के स्तर पर तीन कार्यों सेतुओं का निर्माण, नई सड़कों का निर्माण एवं सड़कों के अनुरक्षण में विगत माह में ग्रेडिंग ए प्लस थी, परन्तु अब घटकर क्रमशः सी बी एवं सी हो गई है। मण्डलायुक्त इसे सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता की लापरवाही माना तथा अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि मऊ को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। यूनिसेफ की रिपोर्ट में आजमगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण सत्र स्थल पर लाजिस्टिक उपलब्धता कम मिलने पर इस सम्बन्ध में सीएमओ आजमगढ़ से तथा बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण उप निदेशक, पर्यटन को भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आगाह किया कि यदि भविष्य में कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं आती है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को संस्तुति प्रेषित कर दी जायेगी। उन्होंने विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति की समीक्षा में मण्डल के तीनों जनपदों की ग्रेडिंग ई मिलने पर असन्तोष व्यक्त किया तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वयं विद्यालयों का निरीक्षण करे एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार मिश्र, जिलाधिकारी बलिया अरुण कुमार लक्षकार, सीडीओ मऊ प्रशान्त नागर, सीडीओ बलिया ओजस्वी राज, अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य अभियन्ता लोनिवि योगेन्द्र सिंह, मुख्य अभियन्ता विद्युत नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी आजमगढ़ संजय कुमार सिंह, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव व हेमन्त कुमार, उप निदेशक, मत्स्य डा. आरके गौड़, उप निदेशक, समाज कल्याण आरके चौरसिया, उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण मीनू सिंह सहित अन्य विभागों के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।
Jan 18 2025, 17:45