आजमगढ़: तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में हुआ घरौनी का वितरण
निजामाबाद (आजमगढ़)। तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी का वितरण किया गया। तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में लोगों ने प्रधानमंत्री का भाषण सुना। लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। एक पेड़ मां के नाम लगाया गया। तत्पश्चात स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत यादव व संचालन सहायक विकास अधिकारी आई एस वी दुर्गा राय ने किया।। खण्ड विकास अधिकारी मनोज शर्मा ने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक विकास सहकारिता अतुल कुमार सत्संगी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज कुमार शर्मा, सहायक विकास अधिकारी एस टी हेमंत कुमार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय खदेरु, ओमकार नाथ पाण्डेय,राज्स्व लेखपाल , ग्राम पंचायत अधिकारी आदि मौजूद रहे।
आजमगढ़: अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
निजामाबाद ( आजमगढ़) ।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भौतिक सत्यापन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उमा शरण पांडे ने द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता ,एनबीएसयू की क्रियाशीलता ,लेबर रूम, ओटी आदि का गहन निरीक्षण किया ।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सुशील अग्रहरी को नवजात शिशु स्टेबिलाइजेशन को जल्द क्रियाशील करने के लिए निर्देश दिया।
आजमगढ़: निजामाबाद पुलिस ने किशोरी को अगवाकर करने वाले आरोपी को किया गिरफतार
निजामाबाद ( आजमगढ़) ।निजामाबाद पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। वादिनी ने निजामाबाद थाने पर लिखित तहरीर दिया कि वादिनी एक अनुसूचित जाति की महिला है। जिसकी नाबालिग पुत्री को अभियुक्त शालु चौहान पुत्र योगेन्द्र चौहान निवासी मिट्ठनपुर हादी अली थाना निजामाबाद द्वारा बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया गया। जिसके आधार निजामाबाद पुलिस ने मु0अ0सं0 584/24 धारा 137(2),87 BNS व 3(2)5 SC/ST Act बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत विवेचना कर दिया। साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 65(1)BNS व 3/4(2) POCSO ACT की बढोत्तरी की गयी। थाने के उ0नि0 कमला प्रसाद मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त शालू चौहान को नन्दनगर तहसील के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
आजमगढ़: सिंचाई विभाग के अवर अभियंता के विरुद्ध हुई 82 की कार्यवाही आजमगढ़। मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश (भ्र0नि0अधि0) कोर्ट संख्या 2 वाराणसी SP
सिंचाई विभाग के अवर अभियंता के विरुद्ध हुई 82 की कार्यवाही आजमगढ़। मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश (भ्र0नि0अधि0) कोर्ट संख्या 2 वाराणसी SPE.ST 598/2024 सरकार बनाम राजकुमार रंजन सम्बंधित मु0अ0स0 204/20 धारा 13(1) बी , 13(2) पीसी एक्ट थाना कछवा मिर्जापुर से सम्बंधित अभियुक्त राजकुमार रंजन पुत्र रामलाल निवासी फुलवरिया थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ( वर्तमान नियुक्त अवर अभियन्ता सिचाई विभाग बदलापुर) जिला आजमगढ़ के विरुद्ध जारी 82 सीआरपीसी ( उद्दघोषणा) की कार्यवाही 16 जनवरी 2025 को की गयी। कार्यवाही में उ0नि0 अभिषेक कुमार , हे0का0 मुकेश सिंह यादव भ्रष्टाचार निवारण संगठन मिर्जापुर, उ0नि0 अक्षयदीप सिंह ,का0 उदयभान पासवान थाना बिलरियागंज आजमगढ मौजूद रहे। निजामाबाद (आजमगढ़)। मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश (भ्र0नि0अधि0) कोर्ट संख्या 2 वाराणसी SPE.ST 598/2024 सरकार बनाम राजकुमार रंजन सम्बंधित मु0अ0स0 204/20 धारा 13(1) बी , 13(2) पीसी एक्ट थाना कछवा मिर्जापुर से सम्बंधित अभियुक्त राजकुमार रंजन पुत्र रामलाल निवासी फुलवरिया थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ( वर्तमान नियुक्त अवर अभियन्ता सिचाई विभाग बदलापुर) जिला आजमगढ़ के विरुद्ध जारी 82 सीआरपीसी ( उद्दघोषणा) की कार्यवाही 16 जनवरी 2025 को की गयी। कार्यवाही में उ0नि0 अभिषेक कुमार , हे0का0 मुकेश सिंह यादव भ्रष्टाचार निवारण संगठन मिर्जापुर, उ0नि0 अक्षयदीप सिंह ,का0 उदयभान पासवान थाना बिलरियागंज आजमगढ मौजूद रहे।
आजमगढ़: निजामाबाद के बड़ा गांव स्थित मैरेज हॉल में समाज सेवी पंडित यज्ञनाथ मिश्र की मानेगी छठवीं पुण्य तिथि
निजामाबाद के बड़ा गांव स्थित मैरेज हॉल में पंडित यज्ञनाथ मिश्र की मानेगी छठवीं पुण्य तिथि निजामाबाद (आजमगढ़ )। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बड़ागांव में उन्नीस जनवरी को अस्सी मैरेज हाल में समाज सेवी पंडित यज्ञनाथ मिश्र उर्फ जग्गी बाऊ कि छठवीं पुण्यतिथि मनाई जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह रिशु विधान परिषद सदस्य होगें ।और कार्यक्रम कि अध्यक्षता विपिन सिंह ब्लाक प्रमुख रानी कि सराय होगें । आयोजक क्षेत्र पंचायत सदस्य बीरेंद्र नाथ मिश्र ने दी है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष कि जरूरत मंद लोगों को कम्बल वितरण किया जायेगा।
आजमगढ़: ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
निजामाबाद (आजमगढ़) थाना क्षेत्र अंतर्गत सुराई गांव के पास शाहगंज से आजमगढ़ जा रही गोदान ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।ग्रामीणों ने ट्रेन से युवक की मौत की सूचना पुलिस को दिया ।पुलिस मौके पर पहुंची युवक की पहचान प्रियांशु चौहान पुत्र वीरेंद्र चौहान 19 वर्ष निवासी हूसामपुर बड़ागांव के रूप में हुई । मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा बताया गया।और इंटरमीडिएट पास करके कंप्यूटर से ओ लेवल का कोर्स कर रहा था.परिजनो ने बताया कि काफी दिन से बीमार चल रहा था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
आजमगढ़: तहबरपुर ब्लाक में आवास प्ल्स का अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
निजामाबाद (आजमगढ़)। तहबरपुुुुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में अधिकारियों कर्मचारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सरकार द्वारा प्रदत्त जनकल्याणकारी योजनाओं एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र व्यक्तियों की आवास का सर्वेक्षण कर सूची तैयार करने के गुण बताए गए।
केंद्र एवं प्रदेश सरकार की  महत्वकांक्षी सोच विकसित भारत की दृढ़ परिकल्पना को साकार करने के कृत संकल्प है। सोच है कि प्रत्येक व्यक्ति के पास अपना छत हों। ताकी लोग सम्मान से सर उठा कर जी सके। उनके अंदर कहीं से हीन भावना न पनपने पाएं।प्रत्येक आवासहीन व्यक्ति के पास अपना छत हों।लाभार्थियो को छत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवास प्ल्स का दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सर्वेक्षण करने के तौर तरीके बताए गए। बताया गया कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रह जाए। 
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मनोज शर्मा,सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अतुल कुमार सत्संगी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज कुमार श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी आई एस वी दुर्गा प्रसाद राय,  सहायक विकास अधिकारी कृषि सुभाष यादव,ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश यादव, सहित ग्राम विकास अधिकारी, न्याय पंचायत अधिकारी आदि मौजूद रहे।
आजमगढ़: बसपा सुप्रीमो का जन्म दिन धूमधाम के साथ मनाया गया
निजामाबाद ( आजमगढ़) । शहर के अम्बेडकर पार्क में बहुत समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती 69 वें जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। बसपा सुप्रीमो के जन्म को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा। कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ जलूस के सक्ल में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे थे। लोगों ने बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर बसपा सुप्रीमो को जन्म दिन की बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जोन इन्चार्य हरिश्चन्द्र गौतम व पूर्व सांसद डा0 बलिराम रहे। वक्ताओं ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती शोषित दलित वंचित समाज को सम्मान से जीने का राह दिखाई। उनके कार्य काल में विकास अगाध गति से हुआ। लोग बेटियों को बोझ समझते थे। लेकिन बसपा सुप्रीमो ने संदेश दिया कि बेटी घर सम्हालने के साथ साथ प्रदेश और देश सम्हाल सकतीं हैं। लोग आज बेटियों को पढ़ा लिखा रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि 2027 में मायावती को मुख्यमंत्री बनाना ही जन्म दिन मनाने की सार्थकता होगी। लड्डू खिलाकर लोगों का मुंह मीठा कराया गया। बसपा सुप्रीमो के जन्म दिन दर्जनों लोग ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।कार्यक्रम में नीलम निहारिका, सहित कई कलाकारों ने बसपा सुप्रीमो के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसे लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम की अध्यक्षताअरुण पाठक व संचालन जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने किया। जोन इन्चार्य व जिला प्रभारी ओंमकार शास्त्री मंडल प्रभारी डा0 इन्दू चौधरी शबिया अंशारी जगदीश गुप्ता आदि ने सम्बोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो को जन्म दिन की बधाई दी। इस अवसर पर कुसुम बौद्ध, शंकर यादव , शाहिद सिन्दूरी, मंडल प्रभारी विजय कुमार ,रामजीत चौहान , निजामाबाद विधानसभा अध्यक्ष रामपूजन , ओमप्रकाश प्रजापति, डा0 बाबूराम , ओमप्रकाश डा0 महबूब आंजम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आजमगढ़: व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ थाना एएचटी जनपद आजमगढ़ की मासिक बैठक की हुई समीक्षा
व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ थाना एएचटी जनपद आजमगढ़ की मासिक बैठक की हुई समीक्षा निजामाबाद (आजमगढ़)। बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में श्रीमान् पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ महोदय के आदेश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर/सहायक नोडल अधिकारी व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ जनपद आजमगढ़ की अध्यक्षता में जनपद के व्यापारी बंधु, पेट्रोल पम्प एवं बैंक मित्रों/माइक्रों फाइनेन्स कर्मियों को अत्यधिक प्रभावी बनाये जाने एवं उनकी सुरक्षा सम्बन्धित समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा–निर्देश दिया गया । चर्चा के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर/ नोडल अधिकारी व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ जनपद आजमगढ़ द्वारा बैठक मे उपस्थित व्यापारीगणों को सुझाव दिया गया कि सभी लोग अपना वाहन सड़क पर सफेद पट्टी के अन्दर ही खड़ा करे तथा अपनी अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहको को भी बताये कि अपने वाहन सफेट पट्टी के अन्दर ही खड़ा करें जिससे जाम की समस्या से निजात मिलेगा तथा चालान से भी बच सकते है। क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा व्यापारीगणों को सुझाव दिया गया कि यदि आप लोग कैमरा नही लगा सकते है तो सम्पर्क कर किराये पर भी 1000 से 2000 हजार रूपये में A TO Z कैमरा लग रहे है आप लोग स्वेच्छा से लगवा सकते है । कैमरा लगाने वाले आप के दुकान और समान की सुरक्षा 24 घण्टे करते है तथा मानिटरिंग करते है । कोई भी घटना होने के पूर्व आपको जानकारी हो जाती है,आपके दुकान पर हूटर बजने लगता है जिससे चोर/अपराधी डर कर भाग जाते है । आप पुलिस /डायल यू0पी0 112 को सूचना देकर चोरी आदि की घटनाओं से बच सकते है तथा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। उक्त बैठक में उपस्थित व्यापारियों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया कि 1.थाना कोतवाली क्षेत्र में अवारा पशुओं की संख्या अधिक हो जाने के कारण आने – जाने वाले लोगों को बहुत समस्या हो रही है इन्हे शहर से पकड़ कर कही अन्यत्र छोड़ा जाय । 2. थाना कोतवाली क्षेत्र में कटरा तिराहे पर सर्वाजनिक जमीन में मस्जिद के पीछे नीम का पेड़ सूख गया है कभी भी गिर सकता है उसे कटवा दिया जाय । 3. थाना क्षेत्र कोतवाली में महिला अस्पताल के बगल में सड़क पर जियो का टावर व जरनेटर तथा काफी संख्या में ठेला लगा रहता है जिससे मार्ग अवरूध हो जाता है तथा जाम की स्थिति बनी रहती है । जिसके त्वरित निराकरण हेतु महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित व0उ0नि0 कोतवाली,आर0आई हरिश्चन्द्र यादव नगर पालिका आजमगढ़, टीएसआई तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया । उक्त बैठक में अभयराज मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी, आर0आई हरिश्चन्द्र यादव नगर पालिका आजमगढ़, व उ0नि0 रामकृपाल सोनकर, थाना कोतवाली, व इनके समस्त अधि0/कर्मचारीगण,जनपद के व्यापारी बन्धु, पेट्रोल पम्प मालिक आदि मौजूद रहे ।
आजमगढ़: ऑटो रिक्शा व ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर, 6 घायल, 2 की हालत गंभीर, रात में रिश्तेदार के निधन की सूचना पर ऑटो से जा रहे थे परिवार के लोग
ऑटो रिक्शा व ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर, 6 घायल, 2 की हालत गंभीर, रात में रिश्तेदार के निधन की सूचना पर ऑटो से जा रहे थे परिवार के लोग निजामाबाद (आजमगढ़ )।शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर चौराहे के पास बीती रात ट्रैक्टर ट्राली और ऑटो रिक्शा के आमने-सामने की टक्कर में दंपती समेत 6 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों के संग पुलिस घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराई, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लाडो गांव निवासी कुशहर चौहान के बहनोई मेंहनगर थाना क्षेत्र के शाह देवईत गांव निवासी राम भारत की देर शाम आकस्मिक निधन हो गया था। निधन की खबर सुनते ही कुशहर चौहान अपनी पत्नी उषा, भतीजी अंशु, भाई लालचंद, भाभी आशा देवी और भतीजे संजय के साथ ऑटो रिक्शा से शाह देवईत अपने बहनोई के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर चौराहा के पास पहुंचे कि सामने से तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इसमें घायल सवार सभी एक दूसरे की विपरीत दिशा में गिर गए तो कुछ ऑटो से दब गए। घटना की जानकारी मिलने पर सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर चालक मौके से भाग निकला। डॉक्टर ने लालचंद और उषा देवी की हालत गंभीर बताई है।