बख्तियारपुर में आयोजित राजकीय समारोह में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपर्ति किए श्रद्धा सुमन
डेस्क : पटना के बख्तियारपुर में पांच प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा यहां स्थापित की गई है। 17 जनवरी को प्रत्येक वर्ष यहां राजकीय समारोह मनाने का सरकार ने फैसला लिया गया था। इसके तहत आज यानी 17 जनवरी को राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी शिरकत किए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले श्रीगणेश उच्च विद्यालय परिसर, बख्तियारपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अमर शहीद डुमर सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद सीएम ने शहीद नाथुन सिंह यादव, मोगल सिंह, पं. शीलभद्र याजी और अपने पिता कविराज रामलखन सिंह 'वैद्य' की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और अपनी श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार के साथ उनके बेटे निशांत के अलावा मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत अन्य नेता और अधिकारी मौजूद रहे।
Jan 17 2025, 17:56