शराब बरामदगी में खेल करना तीन पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, सस्पेंड होने के साथ-साथ नौकरी पर भी खतरा
डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अवैध शराब बरामदगी के मामले में हेर-फेर करना तीन पुलिसकर्मयों को महंगा पड़ गया है। उन्हें संस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उनकी नौकरी भी जा सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानगंज थाने के एएसआई, दो सिपाहियों और पुलिसकर्मियों के एक साथी ने शराब की बरामदगी के बाद बड़ा खेल कर दिया। 46 बोतल शराब मिली और जब्ती सिर्फ 30 की दिखाई। बाकी 16 बोतल शराब को थाने के अंदर स्थित नीम के पेड़ के नीचे ईंट के समीप छिपा दिया गया। मामला 14 जनवरी का है।
सूत्रों की मानें तो पुलिसकर्मियों ने मिलीभगत कर इस खेल की भनक थानेदार को भी नहीं लगने दी। जिस वक्त वे शराब छिपा रहे थे, उस समय सुल्तानगंज थानेदार अजय कुमार गश्त पर थे। गिरफ्तार कर जेल भेजे गये पुलिसकर्मियों में एएसआई मुरारी, सिपाही नागेंद्र पासवान, अग्निशमन चालक शैलेश कुमार यादव और संतोष पासवान शामिल हैं।
दरअसल, एएसआई मुरारी व अन्य पुलिसकर्मियों ने अपने थाना इलाके में आने वाले जेपी-गंगा पथ से गुजर रही एक गाड़ी को रोका। गाड़ी में रौनक कुमार, राहुल कुमार और संजय कुमार सवार थे। कार की तलाशी के क्रम में 46 बोतलें शराब मिलीं। आरोप है कि पुलिसकर्मी तीनों तस्करों को लेकर थाने पहुंचे। 16 बोतल शराब नीम के पेड़ के नीचे छिपा दी गई। बाकी शराब को जब्ती सूची में दिखाया गया।
इधर, उसी रोज एकाएक सिटी एसपी पूर्वी थाने में औचक निरीक्षण करने पहुंच गये। उन्होंने थाने की हाजत में बंद शराब तस्करों को देख उनसे पूछताछ की। तस्करों ने बताया कि वे 46 बोतल शराब लेकर एनएमसीएच के समीप एक व्यक्ति को देने जा रहे थे। इतने में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
Jan 17 2025, 12:22