दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण देने के लिए बिहार सरकार ने केन्द्र सरकार को भेजा अनुरोध पत्र
डेस्क : राज्य सरकार ने दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण देने की अनुशंसा की है। इस संबंध में कैबिनेट विभाग ने केन्द्र सरकार को अनुरोध पत्र भेजा है। इसके पहले राज्यस्तरीय अनुशंसा समिति की ओर से सर्वसम्मति से उनके नाम की अनुशंसा की गई थी। साथ ही उनका जीवनवृत्त भी भेजा गया है।
समिति की अनुशंसा के आधार पर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर सचिव सुमन कुमार ने गुरुवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोपाल स्वामी पार्थ सारथी को पत्र लिखा है। साथ ही उन्हें राज्यस्तरीय अनुशंसा समिति के निर्णय की जानकारी दी है। पत्र में आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण पुरस्कार-2025 से सम्मानित करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।
उधर, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि स्व. आचार्य किशोर कुणाल ने अपने जीवन को समाज सेवा के कार्यों के लिए समर्पित कर दिया। उनके अमूल्य प्रयासों ने न केवल बिहार बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
Jan 17 2025, 11:02