शराब बरामदगी में खेल करना तीन पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, सस्पेंड होने के साथ-साथ नौकरी पर भी खतरा

डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अवैध शराब बरामदगी के मामले में हेर-फेर करना तीन पुलिसकर्मयों को महंगा पड़ गया है। उन्हें संस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उनकी नौकरी भी जा सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानगंज थाने के एएसआई, दो सिपाहियों और पुलिसकर्मियों के एक साथी ने शराब की बरामदगी के बाद बड़ा खेल कर दिया। 46 बोतल शराब मिली और जब्ती सिर्फ 30 की दिखाई। बाकी 16 बोतल शराब को थाने के अंदर स्थित नीम के पेड़ के नीचे ईंट के समीप छिपा दिया गया। मामला 14 जनवरी का है।

सूत्रों की मानें तो पुलिसकर्मियों ने मिलीभगत कर इस खेल की भनक थानेदार को भी नहीं लगने दी। जिस वक्त वे शराब छिपा रहे थे, उस समय सुल्तानगंज थानेदार अजय कुमार गश्त पर थे। गिरफ्तार कर जेल भेजे गये पुलिसकर्मियों में एएसआई मुरारी, सिपाही नागेंद्र पासवान, अग्निशमन चालक शैलेश कुमार यादव और संतोष पासवान शामिल हैं।

दरअसल, एएसआई मुरारी व अन्य पुलिसकर्मियों ने अपने थाना इलाके में आने वाले जेपी-गंगा पथ से गुजर रही एक गाड़ी को रोका। गाड़ी में रौनक कुमार, राहुल कुमार और संजय कुमार सवार थे। कार की तलाशी के क्रम में 46 बोतलें शराब मिलीं। आरोप है कि पुलिसकर्मी तीनों तस्करों को लेकर थाने पहुंचे। 16 बोतल शराब नीम के पेड़ के नीचे छिपा दी गई। बाकी शराब को जब्ती सूची में दिखाया गया।

इधर, उसी रोज एकाएक सिटी एसपी पूर्वी थाने में औचक निरीक्षण करने पहुंच गये। उन्होंने थाने की हाजत में बंद शराब तस्करों को देख उनसे पूछताछ की। तस्करों ने बताया कि वे 46 बोतल शराब लेकर एनएमसीएच के समीप एक व्यक्ति को देने जा रहे थे। इतने में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण देने के लिए बिहार सरकार ने केन्द्र सरकार को भेजा अनुरोध पत्र

डेस्क : राज्य सरकार ने दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण देने की अनुशंसा की है। इस संबंध में कैबिनेट विभाग ने केन्द्र सरकार को अनुरोध पत्र भेजा है। इसके पहले राज्यस्तरीय अनुशंसा समिति की ओर से सर्वसम्मति से उनके नाम की अनुशंसा की गई थी। साथ ही उनका जीवनवृत्त भी भेजा गया है।

समिति की अनुशंसा के आधार पर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर सचिव सुमन कुमार ने गुरुवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोपाल स्वामी पार्थ सारथी को पत्र लिखा है। साथ ही उन्हें राज्यस्तरीय अनुशंसा समिति के निर्णय की जानकारी दी है। पत्र में आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण पुरस्कार-2025 से सम्मानित करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

उधर, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि स्व. आचार्य किशोर कुणाल ने अपने जीवन को समाज सेवा के कार्यों के लिए समर्पित कर दिया। उनके अमूल्य प्रयासों ने न केवल बिहार बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

बड़ी खबर : पुल निर्माण निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंजीनियर के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है मामला

डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां निगरानी ब्यूरो की विशेष टीम ने आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंजीनियर जंग बहादुर सिंह के 4 ठिकानों पर छापेमारी की है। इसमें पटना में उनके 3 ठिकानों रूपसपुर के वेद नगर में साईं कृपा अपार्टमेंट में फ्लैट, पुनाईचक स्थित फ्लैट, पटना में पुलिस निर्माण निगम के कार्यालय तथा उनके पैतृक घर बक्सर के दुधानी गांव स्थित पैतृक घर में एक साथ तलाशी गुरुवार की शाम से शुरू की गई। तलाशी की यह प्रक्रिया पूरी रात चलने की संभावना है। आज शुक्रवार को छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने की संभावना है।

निगरानी ब्यूरो के मुताबिक इनके रूपसपुर स्थित फ्लैट से चल रही तलाशी के दौरान डेढ़ लाख रुपये कैश, लाखों के जेवरात, जमीन के एक दर्जन से अधिक कागजात, दर्जनभर से अधिक बैंक पासबुक के अलावा निवेश से जुड़े बड़ी संख्या में कागजात बरामद हुए हैं।

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई है कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंजीनियर जंग बहादुर सिंह ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर करोड़ों की संपत्ति, जिसमें जमीन और फ्लैट शामिल हैं, खरीदी है। टीम का यह भी कहना है कि यह अवैध संपत्ति पटना के साथ-साथ बक्सर में भी स्थित है। इस जानकारी के आधार पर निगरानी ने गोपनीय तरीके से जांच की, जिसमें आरोपी पर लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए।

मौसम का हाल : बिहार में अभी ठंड से नही मिलेगी निजात, अगले एक-दो दिनों में और तापमान गिरने की संभावना


* डेस्क : राजधानी पटना समेत पूरा बिहार इन दिनों भयंकर ठंड की चपेट में है। बर्फीली हवाओं से शीतलहर जैसे हालात बने हुए है। वहीं मौसम विभाग ने अभी ठंड से निजात नहीं मिलने की संभावना जताई है। आज शुक्रवार को पटना और आसपास के अधिकांश इलाकों में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है। दिन के दौरान सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) पटना के अनुसार, 18 जनवरी से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक बिहार को ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी में ठंड का यह दौर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण जारी है। 18 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, और इसके चार दिन बाद, 22 जनवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा। इस कारण बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर बना हुआ है। हालांकि, मौसम संतुलन के लिहाज से यह स्थिति अच्छी मानी जा रही है। 26 जनवरी से ठंड और शीतलहर से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। पटना और गया सहित दक्षिण बिहार के इलाकों में दिन के समय धूप खिलने के कारण तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है। पश्चिमी बिहार में भी ऐसा ही अंतर देखा गया, जहां जीरादेई का तापमान राज्य में सबसे अधिक 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके विपरीत, पूर्वी और उत्तरी बिहार के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट देखी गई। पूर्णिया में बुधवार की तुलना में गुरुवार को अधिकतम तापमान में 4 डिग्री और सुपौल में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। वहीं, मुजफ्फरपुर में दिन के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। बांका का न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो राज्य में सबसे कम है।
मौसम का हाल : बिहार में अभी ठंड से नही मिलेगी निजात, अगले एक-दो दिनों में और तापमान गिरने की संभावना

डेस्क : राजधानी पटना समेत पूरा बिहार इन दिनों भयंकर ठंड की चपेट में है। बर्फीली हवाओं से शीतलहर जैसे हालात बने हुए है। वहीं मौसम विभाग ने अभी ठंड से निजात नहीं मिलने की संभावना जताई है। आज शुक्रवार को पटना और आसपास के अधिकांश इलाकों में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है। दिन के दौरान सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा।

वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) पटना के अनुसार, 18 जनवरी से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक बिहार को ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी में ठंड का यह दौर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण जारी है।

18 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, और इसके चार दिन बाद, 22 जनवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा। इस कारण बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर बना हुआ है। हालांकि, मौसम संतुलन के लिहाज से यह स्थिति अच्छी मानी जा रही है। 26 जनवरी से ठंड और शीतलहर से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

पटना और गया सहित दक्षिण बिहार के इलाकों में दिन के समय धूप खिलने के कारण तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है। पश्चिमी बिहार में भी ऐसा ही अंतर देखा गया, जहां जीरादेई का तापमान राज्य में सबसे अधिक 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके विपरीत, पूर्वी और उत्तरी बिहार के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट देखी गई। पूर्णिया में बुधवार की तुलना में गुरुवार को अधिकतम तापमान में 4 डिग्री और सुपौल में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। वहीं, मुजफ्फरपुर में दिन के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। बांका का न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो राज्य में सबसे कम है।

70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को पुनः कराये जाने की याचिका पर हाईकोर्ट का आया फैसला, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : पटना हाईकोर्ट ने 70वीं बीपीएससी सिविल प्रारंभिक परीक्षा पुनः कराये जाने की याचिका पर सुनवाई की।पप्पू कुमार व अन्य की याचिका पर जस्टिस ए एस चंदेल ने इस मामलें पर सुनवाई करते हुए राज्य व बीपीएससी को 30 जनवरी,2025 तक हलफ़नामा दायर कर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया ।कोर्ट ने स्पष्ट किया कि आयोग द्वारा लिए गये परीक्ष का परिणाम इस याचिका के अंतिम निर्णय पर निर्भर होगा।

वरीय अधिवक्ता वाई वी गिरी ने कोर्ट को बताया कि इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुआ,लेकिन बीपीएससी न तो इन मामलों की जांच करा रही है, न ही पुनः परीक्षा लेने को तैयार है। उन्होंने बताया कि चार लाख उम्मीदवारों की प्रारंभिक परीक्षा 912 केन्द्रो पर 13दिसंबर, 2024 को हुआ।बहुत सारे परीक्षा केंद्रो पर प्रश्नपत्र परीक्षा जारी रहने के दौरान ही लीक होने का आरोप लगाया गया।लेकिन 4जनवरी, 2025 को बापू सभागार केंद्र, पटना में ही आयोग ने पुनः परीक्षा कराया।

इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को 6 अंक दिये जाने का निर्णय हुआ।इसमें तीन प्रश्न गलत थे, जबकि 2 प्रश्न पिछली परीक्षा से ही था।एक और प्रश्न गलत था। अधिवक्ता गिरी ने बताया कि 4जनवरी,2025 को ली गयी परीक्षा के उम्मीदवारों को 6 अंकों का लाभ मिलेगा,जबकि अन्य उम्मीदवार इससे वंचित रहेंगे।

राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता पीके शाही ने बताया कि इसी मामलें में एक जनहित याचिका दायर की गयी है। उन्होंने कहा कि दोनों याचिकायों पर एक साथ सुनवाई हो। उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र में गड़बड़ी पर आपत्तियाँ मांगी गयी है।आपत्तियों की जांच करने के बाद प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित हो जायेगा।

वहीं बीपीएससी की ओर से वरीय अधिवक्ता ललित किशोर ने कोर्ट को बताया कि किसी ने सही ढंग से बीपीएससी के समक्ष शिकायत दर्ज नहीं कराई। इससे कैसे जांच की जाएगी। इस मामलें पर अगली सुनवाई 31जनवरी, 2025 को की जाएगी।

प्रगति यात्रा के तहत आज खगड़िया जिले का दौरा किए सीएम नीतीश कुमार, कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

डेस्क : प्रगति यात्रा के तहत आज गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खगड़िया पहुंचे। जहाँ उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। वहीँ उन्होंने कहा की जिले में सब तरह के काम करा दिये हैं कुछ नये काम और कराये जायेंगे। कहा की अलौली प्रखंड में गढ़घाट रामपुर अलौली में बागमती नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। वहीँ नगर परिषद, खगडिया अर्न्तगत नगर सुरक्षा बांध पर सड़क एवं एंटी फ्लड सूलिस गेट का निर्माया किया जायेगा। इससे बाढ़ के दौरान शहर का बचाव होगा एवं लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि खगड़िया जिला अन्तर्गत एन०एच०-31 से खगड़िया बाईपास तक बुढ़ी गंडक नदी पर पुल एवं पहुँच पथ का निर्माण किया जायेगा। इससे यातायात परिचालन में सुविधा होगी। साथ ही महेशखूँट-गोगरी-परबत्ता-सुल्तानगंज घाट पथ में भगवान हाई स्कूल, गोगरी जमालपुर से जी०एन० बांध होते हुए फतेहपुर तक बाईपास का निर्माण किया जायेगा। बेलदौर प्रखंड के इंगलिश गाँधी हाई स्कूल के मैदान में स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। खगड़िया के राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड के निकट रेलवे क्रासिंग तक पथ का निर्माण किया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

उन्होंने कहा की हमने निर्णय लिया है कि "खगड़िया में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल" का निर्माण कराया जायेगा। इससे यहाँ के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के लिए एक टीम को कल ही भेजा जा रहा है ताकि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना शीघ्र हो सके। इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त खगड़िया जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा। कहा की बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा।

14 दिनों बाद पीके ने आज तोड़ा अपना अनशन, अब बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए करेंगे यह काम

डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर 14 दिन से अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर ने आज अनशन को खत्म कर दिया है। आज गंगा नदी में स्नान के बाद उन्होंने मरीन ड्राइव में बने टेंट सिटी में पहले पूजा की। फिर समर्थकों के फल को खाकर अपना अनशन खत्म किया। इस दौरान उनके समर्थक भी बेहद खुश नजर आए।

वहीं इस मौके पर प्रशांत किशोर ने बताया कि अनसन भले खत्म हो गया है लेकिन अभ्यर्थियों के हक की उनकी लड़ाई जारी रहेंगी। अब वो सत्याग्रह करेंगे। जो तब तक चलेगा. जब तक अभ्यर्थियों के साथ न्याय नहीं होता। उन्होंने कहा कि इस टेंट सिटी में आज से सत्याग्रह शुरू हो रहा है। जिसमें आनेवाले हफ्तों में लाखों लोगों को शामिल किया जाएगा। बिहार में कानून, शिक्षा और सुरक्षा को लेकर यह सत्याग्रह शुरू किया जा रहा है।

पीके ने कहा है कि उनका अनशन समाप्त हो रहा है लेकिन आंदोलन जारी रहेगा।

बता दें प्रशांत किशोर शिक्षा,परीक्षा और रोजगार से जुड़े पांच सूत्रीय मुद्दों को लेकर 2 जनवरी से अनशन पर थे। उनके आंदोलन की मुख्य वजह बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में अनियमितताओं और धांधली के आरोप हैं। जिसके खिलाफ बीपीएससी के अभ्यर्थी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं।

महिला मुखिया से 10 लाख रंगदारी की मांग, नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

डेस्क : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक महिला मुखिया से रंगदारी की मांग की गई है। वहीं नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बावत मुखिया ने थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह घटना चकिया प्रखंड के मथुरापुर पंचायत की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार चकिया थाना क्षेत्र की मुखिया इंदु देवी ने अपने पति के मोबाइल पर आए फोन के माध्यम से 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की सूचना चकिया थाना को दी है। उन्होंने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपनी सुरक्षा की भी मांग की है।

मुखिया ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी की मांग की गई है, उसकी जांच करने पर उसी पंचायत के दो युवकों का नाम सामने आया है। आवेदन प्राप्त होते ही चकिया थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

*घर मे बना रखा था मिनी गन फैक्ट्री, पुलिस ने कई हथियार के साथ संचालक को दबोचा

डेस्क : बिहार की कटिहार पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। वही पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री के संचालन करने वाले रियाज उल को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से एक देसी कट्टा, एक बड़ा देसी कट्टा, चार मस्कट बंदूक, एक जिंदा कारतूस और बंदूक बनाने से जुड़े कई मशीन कोकिला बरामद किया है।

एसपी वैभव शर्मा ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि सेमापुर थाना पुलिस 20 सितंबर 2024 को हुए एक लूट कांड के प्राथमिक अभियुक्त रियाजुल फरार चल रहा था। इस मामले में जब रियाज उल को गिरफ्तार किया गया, तो उसके पास से एक देसी मस्कट बरामद हुआ।

पुलिस ने जब गहराई से इस पर तफ्तीश किया तो पता चला रियाज उल खुद अपने साथियो के साथ मिल कर ऐसा हाथियार अवैध रूप से निर्माण कर रहा है।जिसके बाद पुलिस ने सेमापुर थाना क्षेत्र के कजरा चौक स्थित उसके आवास पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उसके आवास पर एक मिनी गन फैक्ट्री पाया गया। साथ ही साथ ही मौके से एक देसी कट्टा, एक बड़ा देसी कट्टा, चार मस्कट बंदूक, एक जिंदा कारतूस और बंदूक बनाने से जुड़े कई मशीन कोकिला बरामद किया है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट