बड़ी खबर : पुल निर्माण निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंजीनियर के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है मामला
डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां निगरानी ब्यूरो की विशेष टीम ने आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंजीनियर जंग बहादुर सिंह के 4 ठिकानों पर छापेमारी की है। इसमें पटना में उनके 3 ठिकानों रूपसपुर के वेद नगर में साईं कृपा अपार्टमेंट में फ्लैट, पुनाईचक स्थित फ्लैट, पटना में पुलिस निर्माण निगम के कार्यालय तथा उनके पैतृक घर बक्सर के दुधानी गांव स्थित पैतृक घर में एक साथ तलाशी गुरुवार की शाम से शुरू की गई। तलाशी की यह प्रक्रिया पूरी रात चलने की संभावना है। आज शुक्रवार को छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने की संभावना है।
निगरानी ब्यूरो के मुताबिक इनके रूपसपुर स्थित फ्लैट से चल रही तलाशी के दौरान डेढ़ लाख रुपये कैश, लाखों के जेवरात, जमीन के एक दर्जन से अधिक कागजात, दर्जनभर से अधिक बैंक पासबुक के अलावा निवेश से जुड़े बड़ी संख्या में कागजात बरामद हुए हैं।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई है कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंजीनियर जंग बहादुर सिंह ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर करोड़ों की संपत्ति, जिसमें जमीन और फ्लैट शामिल हैं, खरीदी है। टीम का यह भी कहना है कि यह अवैध संपत्ति पटना के साथ-साथ बक्सर में भी स्थित है। इस जानकारी के आधार पर निगरानी ने गोपनीय तरीके से जांच की, जिसमें आरोपी पर लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए।
Jan 17 2025, 09:42