बिहार के समस्तीपुर में बड़ा हादसा : फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूर की मौत,4 गंभीर रुप से घायल

डेस्क : बिहार के समस्तीपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जिले के वैनी थाना क्षेत्र के पूसा रोड में बीते बुधवार को अल्युमीनियम फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गयी है। वहीं इस हादसे में चार मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घायलों में दो को नाजुक हालत में डीएमसीएच रेफर किया गया है, जबकि दो का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है।

मृतकों में मुजफ्फरपुर के करजा के चंद्रशेखर राय व दरभंगा के संजय राय शामिल हैं। घायलों के नाम ललित कुमार, ज्योति कुमार और पवन कुमार बताया गया है। मजदूरों ने बताया कि घटना के समय छह लोग काम कर रहे थे। बॉयलर विस्फोट की आवाज करीब आधा किमी तक सुनी गयी।

इस मामले में पूसा की सीओ पल्लवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें फैक्ट्री के मालिक ओम कुमार और दिलीप सिंह और मैनेजर को आरोपी बनाया गया है। उन पर फैक्ट्री के संचालन में लापरवाही का आरोप लगाया गया है। हादसे के बाद मैनेजर फरार हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ दिलीप कुमार व एएसपी संजय कुमार पांडेय के साथ कई थानों की पुलिस व अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। 

सदर एसडीओ ने बताया कि फैक्ट्री में बर्तन बनाने का काम होता था। दोपहर करीब 1:30 बजे बॉयलर का तापमान अचानक बढ़ गया, जिससे ब्लास्ट कर गया। मरने वाले और जख्मी मजदूर आसपास के जिलों के हैं।

बिहार में हवाई और रेल सेवा पर ठंड और कोहरे की मार : कई विमान रद्द,घंटो विलंब से चल रही ट्रेनें

डेस्क : बिहार में मंकर संक्रांति से बदला मौसम लोगों के पूरे जन-जीवन को अस्तव्यस्त कर रखा है। बर्फीली हवाओं से शीतलहर जैसे हालात बने हुए है। वहीं ठंड और कोहरे की वजह से बिहार में हवाई सेवाएं बेहाल हो गईं हैं। वहीं ट्रेनों की लेटलतीफी से रेलयात्रा फजीहत भरी रह रही है। आलम यह है कि तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति जैसी सुपरफास्ट ट्रेन से पटना से नई दिल्ली पहुंचने में 22 घंटे लग रहे हैं।

विमान से एक घंटे का सफर छह घंटे में बदल गया है। बुधवार को तेजस राजधानी, मगध, विक्रमशिला, महाबोधि एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें कोहरे में पटरियों पर रेंगती रही। सुबह वाली ट्रेनें शाम में पहुंचीं। भारी लेटलतीफी के बीच ट्रेनों में खान-पान की सामग्री खत्म हो जा रही है। इस दौरान यात्री भूख प्यास से बेचैन हो जा रहे हैं।

बीते बुधवार को पटना के दो विमानों को रद्द कर दिया गया, जबकि 26 विमान देरी से आए-गए। स्थिति यह है कि दिल्ली एयरपोर्ट से पटना एयरपोर्ट आने में छह घंटे से अधिक समय लगे। उधर, दरभंगा में एक विमान रद्द और तीन देर विलंब रहे।

मौसम का हाल : बर्फीली हवाओं से राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में शीतलहर जैसे हालात, आज धूप निकलने की संभावना

* डेस्क : बीते मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से शाम तक सूर्य भगवान का दर्शन नही हुआ। वहीं बर्फीली हवाओं के कारण एकबार फिर से कंपकंपा देने वाली ठंड ने लोगों को ठीक से दही-चूडा का आनंद भी नहीं लेने दिया। मंकर संक्रांति से बदला मौसम लोगों के पूरे जन-जीवन को अस्तव्यस्त कर रखा है। बर्फीली हवाओं से शीतलहर जैसे हालात बने हुए है। हालांकि मौसम विभाग ने आज गुरुवार को धूप निकलने की संभावना जताई है। जिससे अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की उम्मीद है। पटना सहित 14 शहरों में दिन में बुधवार को अधिकतम तापमान की कमी से शीतलहर जैसे हालात रहे। पटना में ठंड का असर दिनभर बना रहा। सुबह में मध्यम स्तर का कोहरा रहा, लेकिन ठंडी हवाओं से दिनभर ठिठुरन की स्थिति बनी रही। यहां अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 16.2 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री ऊपर 13 डिग्री सेल्सियस रहा। पटना के अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की कमी आई। उधर, गया में 8.8 डिग्री, भागलपुर में 4.5 डिग्री, मुंगेर में सात डिग्री, बांका में 4.1 डिग्री, कटिहार में 5.2 डिग्री, पूर्णिया में 4.4 डिग्री, किशनगंज में 3.5 डिग्री, बेगूसराय 5.6 डिग्री, औरंगाबाद में 4.3, अरवल में 3.8 डिग्री, सासाराम 1.1 डिग्री, रोहतास के डेहरी में 3.2 डिग्री, गोपालगंज में 1.4 डिग्री, वाल्मीकिनगर में 0.4 डिग्री, पटना 0.8 डिग्री फारबिसगंज में 2.6 डिग्री अधिकतम तापमान में गिरावट आई।
आपके पास है 15 साल पुराना वाहन तो कर ले यह काम, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देन

डेस्क : बिहार में 15 साल से ज्यादा पुराना वाहन रखने वालों के लिए एक जरुरी खबर है। बिहार सरकार ने अब 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों को बिना री-रजिस्ट्रेशन के चलाना अवैध घोषित कर दिया है। परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिला परिवहन अधिकारियों को ऐसे वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्देश दिया है। प्रदूषण पर नियंत्रण और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

परिवहन सचिव ने बताया कि पुरानी गाड़ियाँ अधिक प्रदूषण फैलाती हैं और सुरक्षित परिचालन के मानकों पर भी खरी नहीं उतरती है। ऐसे वाहनों का सड़क पर चलना न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि यह सड़क दुर्घटनाओं का भी कारण बन सकता है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना सं0--29 (अ), दिनांक-16.01.2023 के अनुसार, 15 वर्ष पुराने सभी सरकारी वाहनों का निबंधन अमान्य हो जाएगा और उनका पुनर्निबंधन नहीं किया जा सकेगा। सभी बोर्ड, निगम और राजकीय लोक उपक्रमों के वाहन भी इसकी परिधि में आएंगे। इन वाहनों का निष्पादन मोटरवाहन (रजिस्ट्रीकरण और यान स्क्रैपिंग सुविधा संबंधी कार्य) नियम, 2021 के अनुसार RVSF (निबंधित यान स्क्रैपिंग सुविधा) के माध्यम से किया जाना है। अब तक, सभी विभागों द्वारा 2017 वाहनों को स्क्रैपिंग के लिए चिन्हित किया गया है।

ऐसे वाहन जो निर्धारित समय सीमा के बाद भी बिना रजिस्ट्रेशन चलाये जा रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई और ईएसआई द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेगा। 15 साल पूरा होने पर जिन गाड़ियों को री-रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जाएगा और जो बिना रजिस्ट्रेशन ऐसे वाहने के सड़कों पर चलाते पाये जायेंगे, वैसे वाहन मालिकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन गाड़ियों को जब्त किया जा सकता है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
50 हजार का इनामी कुख्यात नवाब गिरफ्तार, 12 सालों से पुलिस कर रही थी तलाश

डेस्क : बिहार में इनदिनों पुलिस पूरे एक्शन में है। आए दिन पुलिस द्वारा प्रदेश के किसी न किसी जिले में कुख्यात को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है। इसी कड़ी पुलिस को एकबार फिर सफलता हाथ लगी है। गया पुलिस ने एक 50 हजार के इनामी कुख्यात नवाब उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है।

गया जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल कई कांडों में वांछित 50 हजार के इनामी अपराधी नवाब उर्फ पिंटू को पुलिस पिछले 12 साल तलाश कर रही थी। नवाब मियां 12 साल से लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। उसे पकड़ने की कोशिश पुलिस करती थी लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। आखिरकार इस 50 हजार का इनामी अपराधी को पुलिस ने रामपुर थाना क्षेत्र से दबोच लिया।

सिटी एसपी रामानंद कौशिक ने बताया कि गिरफ्तार नवाब उर्फ पिंटू सिविल लाइन थाना क्षेत्र के समीर तकिया का रहने वाला है। इसके खिलाफ सिविल लाइंस थाना एवं चंदोती थाने में लूट,रंगदारी और आर्म्स एक्ट के कई मामले उसके खिलाफ दर्ज है। वह 12 वर्षों से लुक छिपकर इधर-उधर रह रहा था। पूर्व में इसके अन्य साथी को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब नवाब मियां को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
स्कूली बच्चों और अभिभावकों के लिए राहत वाली खबर, ठंड को देखते हुए बढ़ाई गई छुट्टियां

डेस्क : बीते तीन-चार दिनों से बिहार में ठंड से थोड़ी निजात मिलने के बाद बीते मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से शाम तक सूर्य भगवान का दर्शन नही हुआ। वहीं बर्फीली हवाओं के कारण एकबार फिर से कंपकंपा देने वाली ठंड ने लोगों को ठीक से दही-चूडा का आनंद भी नहीं लेने दिया। पटना सहित प्रदेश के 14 जिलों के कुछ शहरों में मंगलवार से शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं। जिस कारण लोगों को भीषण ठंड का एहसास हो रहा है। इसी बीच पटना के स्कूली बच्चों और अभिभावकों के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर है।

पटना जिलाधिकारी ने तीन दिनों के लिए आठवीं तक की छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया है। फिलहाल तीन दिनों के लिए ठंड के कारण छुट्टी बढ़ाने का फैसला हो गया है। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह कहा कि अवकाश का जो आदेश पहले से था, उसे 16, 17 और 18 जनवरी के लिए लागू किया जा रहा है। यानि आठवीं तक की कक्षाएं 18 जनवरी तक के लिए बंद रहेंगी।

वहीं नवीं और दसवीं के छात्र-छात्राओं के लिए सुबह नौ बजे से दोपहर 3.30 बजे तक कक्षाएं संचालित की जा सकती है। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा
बड़ी खबर : बिहार विधान परिषद् के एक सीट पर होने वाले उपचुनाव पर लगी रोक, जानिए क्या है पूरा मामला

डेस्क : अभी-अभी राजद के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है। उनके एमएलसी सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द होने के बाद उस सीट पर 23 जनवरी को होने वाले उपचुनाव पर रोक लग गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस उपचुनाव पर रोक लगाई है। 

बता दें आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और मिमिक्री करने आरोप लगा था। उनकी एमएलसी की सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

इसे लेकर सुनील सिंह ने फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इस मामले पर आज बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला देते हुए एमएलसी उपचुनाव पर रोक लगा दी। जब तक सदस्यता रद्द करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी तब तक उपचुनाव नहीं होगा।

आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और मिमिक्री करने आरोप लगा था। इसे लेकर विधान परिषद की आचार समिति ने बड़ा फैसला लिया था। जुलाई  2024 में सभापति को आचार समिति अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। इसमें एमएलसी पर लगाए गए आरोपों को सही करार दिया गया और अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा कर उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इसी को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की एक सीट के उपचुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने शेखपुरा के रहने वाले ललन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन अब सीएम नीतीश की मिमक्री करने के आरोपी राजद के सुनील सिंह के लिए राहत भरी खबर आई है।
बिहार विधान परिषद भर्ती पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने अभ्यर्थी हुए सफल

डेस्क : बिहार विधान परिषद ने हाल ही में स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर और सहायक अनुभाग अधिकारी के पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। यह परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे उम्मीदवार अपनी परीक्षा का परिणाम जांचने के लिए एक्सेस कर सकते हैं।

स्टेनोग्राफर पद के लिए 112 उम्मीदवार, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 644 उम्मीदवार, और सहायक अनुभाग अधिकारी पद के लिए 3905 उम्मीदवार चयनित हुए हैं।

बता दें बिहार विधान परिषद ने स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती के लिए 27 अक्टूबर, 2024 और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए 20 अक्टूबर, 2024 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। एडमिट कार्ड 24 अक्टूबर को जारी किए गए थे, और अब परिणामों की घोषणा कर दी गई है।

उम्मीदवार नतीजे देखने के लिए परिषद की वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जा सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले बिहार विधान परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, फिर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करना होगा। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम होंगे। उम्मीदवारों को परिणाम का प्रिंटआउट भी लेना चाहिए।
मकर संक्रांति के मौके पर राजधानी पटना करोड़ो रुपये का हुआ कारोबार, लोगों ने दही, तिलकुट आदि की जमकर की खरीददारी

* डेस्क : राजधानी में मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को आस्था और विश्वास के साथ मनाया गया। संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा, गुड़, तिलकुट, तिलवा, भुर्रा आदि का कारोबार गर्म रहा। शहर के मिठाई दुकानों से लेकर सुधा डेयरी बूथों तक पर खरीदारों की भीड़ देखने को मिली। शहर के तिलकुट और सब्जियों की दुकानों पर सुबह से लेकर देर शाम तक खरीदारों की भीड़ देखने को मिली। इस वर्ष सुगर फ्री तिलकुट(500 से 700 रुपये/किग्रा), गुड़ की तिलकुट और खोवा की तिलकुट लोगों के पसंद बनी। मटर छेमी की कीमत 50 रुपये किलो, गोबी 20 रुपये किलो, टमाटर बीस से 30 रुपये किलो, 20 रुपये किलो बैगन की कीमत रही। कारोबारी बताते हैं कि रविवार से ही दूध व दही की खरीदारी में तेजी देखी जा रही थी। पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस वर्ष लक्ष्य के अनुरूप दूध, दही, पनीर और तिलकुट की बिक्री का अनुमान रहा। पटना में दही की बिक्री 9 लाख किलो का लक्ष्य था। मंगलवार दोपहर बाद तक लगभग 8.40 लाख किलो दही की बिक्री हो चुकी थी। बिक्री का अंतिम आंकड़ा आज बुधवार दोपहर तक प्राप्त हो सकेगा। इसी तरह दूध की बिक्री 34 लाख लीटर, तिलकुट 18 हजार किलोग्राम और पनीर की बिक्री 30 हजार किलो होने की उम्मीद है।
बड़ी खबर : बिहार सरकार के इस मंत्री को लॉरेस विश्नोई के नाम से रंगदारी की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

* डेस्क : बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। एक अंजान नंबर से फोन कर लॉरेंस विश्नोई के नाम से उनसे 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। आरोपित ने मंत्री को पांच बार कॉल कर उन्हें धमकी दी। हर बार वह लॉरेंस बिश्नोई का नाम ले रहा था। इधर, केस दर्ज होने के बाद पुलिस उस नंबर की जांच में जुट गई है जिससे मंत्री को धमकी दी गई। आरोपित ने फोन पर संतोष सिंह का पता, पूरे परिवार का विवरण और गाड़ी नंबर बताते हुए उन्हें धमकाया। कहा रुपये नहीं दिए तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करूंगा। संतोष सिंह की लिखित शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थानेदार राजन कुमार ने बताया कि जिस नंबर से कॉल आई थी, उसे जांच के लिए भेजा गया है। जल्द आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। मंगलवार की दोपहर दो बजे एक अंजान नंबर से श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह के मोबाइल नंबर पर फोन आया था। फोन करने वाले ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मंत्री को धमकाया। आरोपित ने कहा कि वह लॉरेंस विश्नोई के गिरोह से बोल रहा है। जान की सलामती चाहते हो तो 30 लाख की रंगदारी देनी होगी। आरोपित ने भेजे गए स्कैनर पर रुपये ट्रांसफर करने को कहा। रंगदारी नहीं देने पर मंत्री को बाबा सिद्दीकी की तरह अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।