बड़ी खबर : बिहार विधान परिषद् के एक सीट पर होने वाले उपचुनाव पर लगी रोक, जानिए क्या है पूरा मामला

डेस्क : अभी-अभी राजद के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है। उनके एमएलसी सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द होने के बाद उस सीट पर 23 जनवरी को होने वाले उपचुनाव पर रोक लग गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस उपचुनाव पर रोक लगाई है। 

बता दें आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और मिमिक्री करने आरोप लगा था। उनकी एमएलसी की सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

इसे लेकर सुनील सिंह ने फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इस मामले पर आज बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला देते हुए एमएलसी उपचुनाव पर रोक लगा दी। जब तक सदस्यता रद्द करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी तब तक उपचुनाव नहीं होगा।

आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और मिमिक्री करने आरोप लगा था। इसे लेकर विधान परिषद की आचार समिति ने बड़ा फैसला लिया था। जुलाई  2024 में सभापति को आचार समिति अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। इसमें एमएलसी पर लगाए गए आरोपों को सही करार दिया गया और अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा कर उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इसी को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की एक सीट के उपचुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने शेखपुरा के रहने वाले ललन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन अब सीएम नीतीश की मिमक्री करने के आरोपी राजद के सुनील सिंह के लिए राहत भरी खबर आई है।
बिहार विधान परिषद भर्ती पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने अभ्यर्थी हुए सफल

डेस्क : बिहार विधान परिषद ने हाल ही में स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर और सहायक अनुभाग अधिकारी के पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। यह परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे उम्मीदवार अपनी परीक्षा का परिणाम जांचने के लिए एक्सेस कर सकते हैं।

स्टेनोग्राफर पद के लिए 112 उम्मीदवार, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 644 उम्मीदवार, और सहायक अनुभाग अधिकारी पद के लिए 3905 उम्मीदवार चयनित हुए हैं।

बता दें बिहार विधान परिषद ने स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती के लिए 27 अक्टूबर, 2024 और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए 20 अक्टूबर, 2024 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। एडमिट कार्ड 24 अक्टूबर को जारी किए गए थे, और अब परिणामों की घोषणा कर दी गई है।

उम्मीदवार नतीजे देखने के लिए परिषद की वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जा सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले बिहार विधान परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, फिर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करना होगा। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम होंगे। उम्मीदवारों को परिणाम का प्रिंटआउट भी लेना चाहिए।
मकर संक्रांति के मौके पर राजधानी पटना करोड़ो रुपये का हुआ कारोबार, लोगों ने दही, तिलकुट आदि की जमकर की खरीददारी

* डेस्क : राजधानी में मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को आस्था और विश्वास के साथ मनाया गया। संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा, गुड़, तिलकुट, तिलवा, भुर्रा आदि का कारोबार गर्म रहा। शहर के मिठाई दुकानों से लेकर सुधा डेयरी बूथों तक पर खरीदारों की भीड़ देखने को मिली। शहर के तिलकुट और सब्जियों की दुकानों पर सुबह से लेकर देर शाम तक खरीदारों की भीड़ देखने को मिली। इस वर्ष सुगर फ्री तिलकुट(500 से 700 रुपये/किग्रा), गुड़ की तिलकुट और खोवा की तिलकुट लोगों के पसंद बनी। मटर छेमी की कीमत 50 रुपये किलो, गोबी 20 रुपये किलो, टमाटर बीस से 30 रुपये किलो, 20 रुपये किलो बैगन की कीमत रही। कारोबारी बताते हैं कि रविवार से ही दूध व दही की खरीदारी में तेजी देखी जा रही थी। पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस वर्ष लक्ष्य के अनुरूप दूध, दही, पनीर और तिलकुट की बिक्री का अनुमान रहा। पटना में दही की बिक्री 9 लाख किलो का लक्ष्य था। मंगलवार दोपहर बाद तक लगभग 8.40 लाख किलो दही की बिक्री हो चुकी थी। बिक्री का अंतिम आंकड़ा आज बुधवार दोपहर तक प्राप्त हो सकेगा। इसी तरह दूध की बिक्री 34 लाख लीटर, तिलकुट 18 हजार किलोग्राम और पनीर की बिक्री 30 हजार किलो होने की उम्मीद है।
बड़ी खबर : बिहार सरकार के इस मंत्री को लॉरेस विश्नोई के नाम से रंगदारी की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

* डेस्क : बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। एक अंजान नंबर से फोन कर लॉरेंस विश्नोई के नाम से उनसे 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। आरोपित ने मंत्री को पांच बार कॉल कर उन्हें धमकी दी। हर बार वह लॉरेंस बिश्नोई का नाम ले रहा था। इधर, केस दर्ज होने के बाद पुलिस उस नंबर की जांच में जुट गई है जिससे मंत्री को धमकी दी गई। आरोपित ने फोन पर संतोष सिंह का पता, पूरे परिवार का विवरण और गाड़ी नंबर बताते हुए उन्हें धमकाया। कहा रुपये नहीं दिए तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करूंगा। संतोष सिंह की लिखित शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थानेदार राजन कुमार ने बताया कि जिस नंबर से कॉल आई थी, उसे जांच के लिए भेजा गया है। जल्द आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। मंगलवार की दोपहर दो बजे एक अंजान नंबर से श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह के मोबाइल नंबर पर फोन आया था। फोन करने वाले ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मंत्री को धमकाया। आरोपित ने कहा कि वह लॉरेंस विश्नोई के गिरोह से बोल रहा है। जान की सलामती चाहते हो तो 30 लाख की रंगदारी देनी होगी। आरोपित ने भेजे गए स्कैनर पर रुपये ट्रांसफर करने को कहा। रंगदारी नहीं देने पर मंत्री को बाबा सिद्दीकी की तरह अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।
पटनावासियों ने धूमधाम, आस्था और उत्साह के साथ मनाया मकर संक्रांति का पर्व

* डेस्क : बिहार में मंगलवार से शीत लहर जैसे हालात बन गए है, बावजूद इसके मौसम की मार पर आस्था भारी पड़ा। बीते मंगलवार को शीत लहर जैसे हालात के बीच मकर संक्रांति का पर्व पटनावासियों ने धूमधाम, आस्था और उत्साह के साथ मनाया। मंगलवार की सुबह सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश कर गए इसके साथ ही खरमास समाप्त हो गया और हिन्दू धर्म के मांगलिक कार्य पर लगी रोक हट गई। भीषण ठंड के बीच लोग सुबह से ही गंगा में स्नान के बाद श्रद्धालु घरों पर व घाटों पर तिल, चावल, हल्दी, नमक और द्रव्य का दान करते नजर आए। शहर के दीघा से पटनासिटी तक के गंगा घाटों पर खासकर एनआईटी घाट, महेन्द्रू घाट, लॉ-कॉलेज घाट, भद्रघाट, गायघाट, आदि पर ठंड पर आस्था भारी दिखी। कड़ाके की ठंड और कुहासे के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान किया और भगवान भास्कर को जल-अर्पित किया। इस मौके पर घाट पर लोगों ने सत्यनारायण भगवान की कथा सुना। पौराणिक मान्यता के अनुसार मकर संक्रांति पर स्नान-दान का बड़ा महत्व है। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि तिल, चूड़ा, द्रव्य, कंबल आदि दान करने से इस पर्व में नाश नहीं होने वाले पुण्य की प्राप्ति होती है। गंगा स्नान एवं गंगा तट पर दान को अत्यंत शुभ माना गया है। मकर संक्रांति के बाद विवाह सहित अन्य शुभ कार्य शुरू हो जाएगा।
मौसम का हाल : बिहार में बदला अचानक मौसम का मिजाज, राजधानी पटना समेत कई जिलों में शीतलहर जैसे हालात

* डेस्क : बीते तीन-चार दिनों से बिहार में ठंड से थोड़ी निजात मिलने के बाद बीते मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से शाम तक सूर्य भगवान का दर्शन नही हुआ। वहीं बर्फीली हवाओं के कारण एकबार फिर से कंपकंपा देने वाली ठंड ने लोगों को ठीक से दही-चूडा का आनंद भी नहीं लेने दिया। पटना सहित प्रदेश के 14 जिलों के कुछ शहरों में मंगलवार से शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं। जिस कारण लोगों को भीषण ठंड का एहसास हो रहा है। प्रदेश के मौसम में मंगलवार को अचानक बदलाव हुआ। पटना सहित अधिकतर शहरों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। राजधानी में बीते मंगलवार को सुबह से ही कोहरा व धुंध छाया रहा। हवा की भी रफ्तार 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे थी। जिस कारण शीतलहर जैसे हालात बने हुए थे। धूप नहीं निकलने के कारण लोगों को ठंड का एहसास हुआ। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को भी पटना का मौसम साफ होने के आसार नहीं है। जिस कारण लोगों को लगातार दूसरे दिन ठंड का सामना करना पड़ सकता है। विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में गिरावट से शुक्रवार से और ठंड बढ़ेगी। उधर, मंगलवार को प्रदेश का अधिकतम पारा 8.8 डिग्री सेल्सियस तक गिरा। मौसम विभाग ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। जिसके प्रभाव से शुक्रवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के कारण ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है। पटना का क्षैतिज दृश्यता मंगलवार लगभग 800 मीटर था, जिसका प्रभाव यातायात पर देखा गया।
बिहार पुलिस मिली बड़ी कामयाबी, 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार

डेस्क : बिहार में इनदिनों पुलिस पूरे एक्शन में है। आए दिन पुलिस द्वारा प्रदेश के किसी न किसी जिले में कुख्यात को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है। इसी कड़ी पुलिस को एकबार फिर सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक 25 हजार के इनामी कुख्यात को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जिला बगहा की पुलिस ने सीएसपी संचालक से पैसा लूट मामले के 25 हजार रुपए के इनामी शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। बगहा एसपी द्वारा गठित एसआईटी टीम ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पूर्व में तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लूटकांड के मास्टर माइंड पुलिस पकड़ से फरार चल रहा था।

बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र के पकड़ी देवराज के सी०एस०पी0 संचालक से कट्टा दिखा कर तीन लाख छह हजार रुपए लूट लिया था। जिसमे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे 25 हजार के इनामी मास्टर माइंड अपराधी बिल्टू यादव उर्फ बीटू कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

इसकी जानकारी देते हुए एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि सीएसपी संचालक से पैसा लूट मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा एसआईटी टीम गठन किया गया था। जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लुट कांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से नगद 20 हजार रुपए समेत लैपटॉप, पीठु बैग व लुट में प्रयोग किए गए बाइक के साथ बैंक से संबंधित आवश्यक कागजात भी बरामद किया गया था।

वही एसपी ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी देवराज के सीएसपी संचालक विकासं कुमार जो हरिनगर स्टेट बैक से पैसा निकासी कर पल्सर मोटरसाईकिल से पकरी देवराज रिथत अपने सी०एस०पी0 केन्द्र पर जा रहा था। इसी क्रम में एक मोटरसाईकिल पर सवार चार अपराधकर्मी पूर्व नियोजित तरीके से उक्त सी०एस०पी० संचालक विकास कुमार को पीछा करते हुए रास्ते में ग्राम बरगजवा रिंथत शाही जी के आम के बागीचा के पास ओवरटेक कर कट्टा का भय दिखाते हुए उसके पास का काला रंग के पिटठूबैग मे रखा कल 3,.06,000/ - (तीन लाख छः हजार रूपया) नगद लैपटॉप मोबाईल, गाडी का चामी एवं कुछ कागजात को लूट ले गये थे।

बिहार में अचानक बदला मौसम का मिजाज, राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में 10 डिग्री से नीचे तापमान जाने का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

डेस्क : बीते तीन-चार दिनों से बिहार में ठंड से थोड़ी निजात मिलने के बाद आज मकर संक्रांति के दिन मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से शाम तक सूर्य भगवान का दर्शन नही हुआ। वहीं बर्फीली हवाओं के कारण एकबार फिर से कंपकंपा देने वाली ठंड ने लोगों को ठीक से दही-चूडा का आनंद भी नहीं लेने दिया। इसी बीच मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में अगले 48 घंटों में और ठंड बढ़ने अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने पटना समेत अन्य दस जिलों में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री रहने का अनुमान जताया है। मौसम सेवा केंद्र की ओर से पटना ने 48 घंटे के लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा गया है कि राज्य के पश्चिमी भाग में न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री रहने का अनुमान है, जबकि अन्य भागों में 10 से 14 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा।

बिहार के अरवल, पटना, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, सीवान, सारण, नालंदा, गोपालगंज में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। यह 6 से 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं अगले 24 घंटे में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मधुबनी, पटना, भागलपुर, पूर्णिया,अररिया और बेगूसराय में देर रात से सुबह तक घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है।

पीके को प्रशासन ने सशर्त दी अनशन की अनुमति, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, आखिरकार पटना जिला प्रशासन से जन सुराज पार्टी को मरीन ड्राइव के पास कैंप कार्यालय संचालन की अनुमति मिल गई है। जिसके बाद अब प्रशांत किशोर मरीन ड्राइव के नजदीक जल्द ही आमरण अनशन करते नजर आ सकते हैं। इसके पहले प्रशासन ने पीके को अनुमति नहीं दी थी। जिसके बाद पीके ने पत्र लिखकर जिला प्रसाशन से अनशन करने की अनुमति मांगी। ताजा मिली जानकारी के अनुसार अब जिला प्रसाशन ने जन सुराज को अनुमति दे दी है।

पटना प्रशासन ने प्रशांत किशोर को सशर्त अनशन की अनुमति दे दी है। पटना जिला प्रशासन ने जनसुराज को इस शर्त पर मरीन ड्राइव पर अनशन करने को कहा है कि वो वहां विधि व्यवस्था को भंग नहीं करेंगे।

जिलाधिकारी ने जनसुराज को इस शर्त पर कैंप संचालन की अनुमति दी है कि वहां विधि व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए।

दरअसल, 12 जनवरी 2025 को पटना में मरीन ड्राइव पर LCT कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट के बगल में एक निजी जमीन पर जन सुराज का कैंप लग रहा था, जिसे प्रशासन ने रोक दिया था।

जनसुराज का कहना है कि जिला प्रशासन ने निजी जमीन पर भी कैंप नहीं लगाने दिया। मौके पर पाटलिपुत्र थाने की पुलिस पहुंची और टेंट-पंडाल के काम को बंद करवाया गया था। जिसके बाद जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती की तरफ से जिलाधिकारी को पत्र दिया गया था।

इस खत में कहा गया था कि सदर एसडीएम ने मरीन ड्राइव के नजदीक कैंप संचालन पर रोक लगाई है लिहाजा इस रोक को हटाया जाए।

बता दें पीके का अनशन पिछले 12 दिनों से अनशन पर हैं। उन्होंने कहा है कि वो तब तक अनशन नहीं तोड़ेंगे जब तक बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग पूरी नहीं हो जाती है।

खरमास आज खत्म, कल से शुरु होंगे वैवाहिक कार्यक्रम

डेस्क : आज पूरे देश में मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को हर्षोल्लस से मनाया जा रहा है। दिसंबर 14 से चल रहा खरमास सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही आज उतर गया। आज मंगलवार को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश होने के साथ ही वह उत्तरायण हो जाएगा और शादी-विवाह सहित अन्य शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। इस वर्ष मंगलवार को सूर्य मकर राशि में पुष्य नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है।

खरमास समाप्त होने के बाद हिन्दुओं के मांगलिक कार्य एक बार फिर शुरू हो जाएगा। शादी-विवाह के लिए सूर्य, गुरू और चन्द्रमा का बली होना जरूरी होता है। खरमास के बाद इनके बली होने के साथ विवाह कार्य शुरू होंगे। 14 मार्च से 14 अप्रैल तक खरमास के कारण शादी-विवाह नहीं होंगे। इसके बाद जुन मध्य से नवंबर पहले सप्ताह तक शादी विवाह का मुहूर्त नहीं बन रहा है।

दूसरी तरफ जुलाई से अक्टूबर के बीच चातुर्मास के कारण भगवान श्रीहरि योग निंद्रा में जाने के कारण शादी-विवाह नहीं होगा। इस वर्ष जनवरी से दिसंबर के बीच कुल 85 लग्न मुहूर्त पड़ रहा है। जनवरी से मार्च के बीच 38 लग्न मुहूर्त है। वहीं अप्रैल से जून के बीच 30 लग्न मुहूर्त है। चातुर्मास के बाद नवंबर और दिसंबर में 17 लग्न मुहूर्त पड़ रहा है।