रवा राजपूत समन्वय समिति सताईस वाड़ा के अध्यक्ष का पटका पहनकर जोरदार स्वागत किया गया
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ मुजफ्फरनगर। रवा राजपूत समाज की एक बैठक कस्बे में ठाकुर प्रदीप राणा की आवास पर संपन्न हुई जिसमें राव राजपूत समन्वय समिति 27 वाडा के अध्यक्ष का पटका पहनकर एवं महाराणा प्रताप का चित्र देकर उनका स्वागत किया। मंगलवार को कस्बे में ठाकुर प्रदीप राणा के आवास पर रवा राजपूत समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया जहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीएवी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य नरसिंह ने की तथा कार्यक्रम का संचालन प्रदीप राणा ने किया।
इस दौरान बैठक में सर्वप्रथम रवा राजपूत समन्वय समिति सताईस वाडा के नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज चौहान का पटका पहनाया और महाराणा प्रताप का चित्र देकर स्वागत किया गया इस दौरान बैठक में रवा राजपूत समाज को संगठित करने तथा समाज को किस प्रकार से आगे बढ़ाया जा सके आदि अनेको विषय पर मंथन किया वही समाज के आने को वक्ताओं ने वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किया बैठक मे शामिल हुए मास्टर प्रहलाद सिंह द्वारा इससे पूर्व कार्यकारिणी पर भी कुछ सवाल जवाब किए गए तो नवनियुक्त राजपूत रवा समाज समन्वय समिति 27 वाडा के नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा बड़े ही अच्छे तरीके से उसका स्पष्टीकरण दिया तथा उन्होंने बताया कि पहली कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है तथा शीघ्र ही नहीं कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
इस दौरान बैठक में मास्टर प्रहलाद सिंह ने सुझाव देते हुए कहा की ऐसे लोगों का चयन किया जाए जिसके पास समाज के लिए समय हो और समाज द्वारा दिया गया दायित्व अच्छे से निभा सके अंत में बैठक को संबोधित करते हुए रवा राजपूत समाज समन्वय समिति 27 वाड़ा के नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज चौहान ने कहा कि समाज ने मुझे जो दायित्व दिया और समाज का आशीर्वाद प्राप्त कर मैं उस पर खरा उतारने का प्रयास करूंगा तथा समाज को जहां पर भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी मैं वहां खड़ा मिलूंगा उन्होंने कहा की समाज को संगठित करने के लिए गांव गांव जाऊंगा तथा बिखरे समाज को संगठित कर समाज के बीच जा कर समाज को एक जुट करूंगा। इस दौरान मुख्य रूप से मास्टर पहलाद सिंह राजपूत पूर्व अध्यापक रतन सिंह राजपूत राहुल राजपूत संजय राजपूत विनोद राजपूत दिनेश राजपूत अभिषेक राजपूत राजपाल राजपूत नवीन राजपूत जगपाल राजपूत वीरेंद्र कुमार राजपूत पंकज राजपूत अश्वनी राजपूत उमेश राजपूत डायरेक्टर मनोज चौहान मास्टर रिशिपाल राजपूत दीपक राजपूत अरुण चौहान पिंकी राजपूत प्रधान अमित राजपूत रामकुमार राजपूत अशोक राजपूत विश्वनाथ प्रताप सिंह पवन राजपूत दिनेश राजपूत विकास राजपूत अंश ठाकुर आदि मौजूद रहे।
9 hours ago