आजमगढ़: देवगांव पुलिस ने साईबर ठगी के तीस हजार रुपए वापस करायें
निजामाबाद ( आजमगढ़) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में देवगाँव पुलिस द्वारा साइबर ठगी के 30000 रूपये वापस कराया गया। 08 मई 2022 को आवेदक प्रवीण कन्नौजिया पुत्र मोतीलाल कन्नौजिया निवासी करियागोपालपुर थाना देवगाँव द्वारा प्रार्थना पत्र बाबत् आवेदक द्वारा अपने परिचित को फोन पे के माध्यम से 30000 रूपये स्थानान्तरित करते समय किसी अज्ञात् व्यक्ति के नम्बर पर रूपये स्थानान्तरित कर दिया गया। आवेदक के प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रभारी निरीक्षक थाना देवगाँव आजमगढ़ के निर्देश के क्रम में साइबर टीम थाना देवगांव द्वारा शिकायतकर्ता से साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर शिकायत संख्या 33112240xxxxxx दर्ज कराते हुए अज्ञात व्यक्ति का खाता फ्रीज कराया गया तथा बैंक से अज्ञात् व्यक्ति का विवरण प्राप्त करने पर नाम पंकज जनपद अम्बेडकर नगर का होना पाया गाय। जिससे वार्ता कर आवेदक के 30000 रूपये उसके खाते में वापस कराया गया। रुपया बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 चित्रांशू मिश्रा व म0उ0नि0 आकांक्षा पाण्डेय कम्प्यू0आप0 नवीन कुमार वर्मा का0 विपिन यादव म0आ0 प्रियंका कुशवाहा म0आ0 सुषमा यादव शामिल रहे।
आजमगढ़: संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक कर किसान विरोधी विपणन नीत पर की चर्चा
निजामाबाद (आजमगढ़)।संयुक्त किसान मोर्चा, आजमगढ़ के विभिन्न घटक किसान संगठन अखिल भारतीय किसान सभा, क्रांतिकारी किसान यूनियन,किसान संग्राम समिति, जनमुक्ति मोर्चा, संयुक्त किसान मजदूर संघ, जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा (खिरिया बाग),लोक जनवादी मंच ने अमर शहीद कुंवर सिंह उद्यान में *मौजूदा किसान आंदोलन व किसान विरोधी कृषि विपणन नीति* विषयक परिचर्चा बैठक की। बैठक में केंद्र सरकार की किसान विरोधी कृषि विपणन नीति व 48 दिन से एमएसपी की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्ललेवाल के प्रति सहानुभूति संवेदना और उनके भावनात्मक चिट्ठी पर चर्चा हुई। दूसरी तरफ खिरिया बाग में किसानों ने कृषि विपणन नीति की प्रतियों को जलाया। वक्ताओं ने कहा कि 25नवंबर2024को जारी कृषि विपणन नीति देश के अन्नदाता मेहनतकश किसानों के खिलाफ है और देश के चंद अडानी-अंबानी टाईप के कॉरपोरेट घरानों के पक्ष में लायी गई है। प्रस्तुत कृषि विपणन नीति में एमएसपी की गारंटी,कृषि सब्सिडी के सवाल को दरकिनार कर दिया गया है। इसमें सरकार द्वारा एपीएमसी मंडीयों को बर्बाद करने की करतूतों की जबादेही के बजाय उसे खत्म करने की वकालत हुई है। तीन काले कृषि कानूनों के समीक्षा के बारे में एक शब्द भी आत्मालोचना नहीं की गई है। ऐतिहासिक किसान आंदोलन में 730 से ज्यादा किसानों की शहादत के बाद सरकार को कानून वापस लेने और किसानों से वादा करने के लिए मजबूर किया था। लेकिन बहुत दुखद है कि वादाखिलाफ़ी करते हुए सरकार अपने कॉरपोरेट आकाओं के पक्ष में चोर दरवाजे से, अप्रत्यक्ष तरीके से किसान विरोधी नीतियों को ला रही है। कार्यक्रम में सुशीला, फूलमती,रामनयन यादव, दुखहरन राम, डॉ रवीन्द्र नाथ राय,राजेश आज़ाद,वेद प्रकाश उपाध्याय, रामकुमार यादव, दानबहादुर मौर्य, हरिहर , निर्मल , बैरागी, श्री राम, प्रेमनारायण आदि उपस्थित रहे।
आजमगढ़: तीन नये कानून पर कार्यशाला का हुआ आयोजन, दी गई जानकारी

तीन नये कानूनों के संचालन हेतु विशेष कार्यशाला

निजामाबाद (आजमगढ़)।पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में  सुधीर कुमार रिटार्ड डिप्टी एसपी व सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/विवेचक/समस्त कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी गण को कानून की प्रक्रियाओं के संचालन हेतु विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया । उक्त कार्यशाला में निम्न प्राविधानों के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए अवगत कराया गया।
01. इस कार्यशाला  में 03 नये कानून से संबंधित विधिक प्राविधानों के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए अवगत कराया गया।
02. महिला सम्बन्धी अपराधों में कार्यवाही किये जाने हेतु पाक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा, पारिवारिक न्यायालय विवाद, बच्चों के प्रति घटित अपराध, के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए अवगत कराया गया।  
03. गैंगेस्टर एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाहियों के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए अवगत कराया गया ।
आजमगढ़: बसपा सुप्रीमो का जन्म दिन 15 जनवरी को जिला मुख्यालय पर जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनेगा
निजामाबाद ( आजमगढ़)। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्म 15 जनवरी को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट स्थित अम्बेडकर पार्क में जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जायेगा। बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती के जन्मदिन को मनाये जाने को लेकर कार्यकर्ताओं को काफी उत्साह देखा जा रहा है। कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों से बसपा सुप्रीमो के जन्म दिन पर पहुंचने की अपील कर रहे हैं।
बसपा के वरिष्ठ नेता ओमकार शास्त्री,राम पूजन, डाक्टर बाबू राम,ओम प्रकाश प्रजापति ने बताया कि बसपा सुप्रीमो की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। गांव गांव से लोग निकल कर जिला मुख्यालय पर पहुंचे कर जन्म दिन मनायेंगे। 
आजमगढ़: सीधा सुल्तानपुर रविदास मंदिर पर संत समागम 19 जनवरी को
निजामाबाद (आजमगढ़) । निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले मिर्जापुर विकास खण्ड के सीधा सुल्तानपुर गांव स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर पर संत पति स्वामी शिवनारायण पंथ का संत समागम 19 जनवरी दिन रविवार को दिन में 11 बजे से 03 बजे तक होगा। संत समागम में दूर दूर से पंथ के संत महात्मा आयेंगे। भजन कीर्तन से भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित होंगी। संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर के महन्थ व कार्यक्रम के आयोजक संतलाल त्यागी ने लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया है।
आजमगढ़: निजामाबाद में हुई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक, एसोसिएशन के मजबूती दिया गया बल
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील ईकाई निजामाबाद की बैठक में पत्रकारों के समस्याओं पर हुई चर्चा आजमगढ़ । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तहसील इकाई निजामाबाद की एक आवश्यक बैठक निजामाबाद कस्बे में स्थित मां शीतला पब्लिक स्कूल फरहाबाद के प्रांगण में हुई। जिसमें एसोसिएशन को मजबूत बनाये जाने,नये वर्ष की सदस्यता फार्म, एवं पत्रकारो के समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय रहे। तहसील ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण पहनाकर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है। एसोसिएशन हमेशा पत्रकार हित की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने ने निजामाबाद इकाई के सभी सदस्यों को संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। कहा कि पत्रकारिता आज के समय में एक कठिन कार्य है। इसको करने के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन करते हुए करना पड़ता है ।ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन को मजबूत बनाने के लिए निजामाबाद के तहसील इकाई के सदस्यों को तहसील अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के माध्यम से कार्य भी सौपा गया। इसमें पंकज पांडेय उपाध्यक्ष इकाई के मंत्री के पद पर राम अवतार सनेही , कोषाध्यक्ष का पदभार राजेंद्र प्रजापति को दिया गया। मुख्य रूप से संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई और पत्रकारिता के कार्य में एक जुट रहकर संगठन के सभी सदस्यों की परेशानियों को दूर करने के लिए साथ रहकर खड़े होकर सहयोग करने के लिए भी चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र व संचालन पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर शिव लाल यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन निजामाबाद तहसील इकाई के सदस्य मौजूद रहे।
आजमगढ़: समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनि फरियाद,
निजामाबाद (आजमगढ़)।जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने जहानागंज थाना में समाधान दिवस (थाना दिवस) पर जनता के समस्याओं को सुना और निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया ।
आजमगढ़: निजामाबाद पुलिस ने चोरी की मोटर साईकिल के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
उ0नि0 सुधीर पाण्डेय व उ0नि0 कमला प्रसाद मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो0 को एक व्यक्ति यशवन्त उर्फ भाटे पुत्र राममिलन निवासी खतीरपुर डण्डवा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान तथ्य प्रकाश में आया कि वाहन थाना कन्धरापुर और वाहन स्वामी से पता चला कि दिनांक 23 नवंबर 21 को आजमगढ शहर से चोरी हो गई थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली आजमगढ में मु0अ0स0 384/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। पकड़े गये व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 23 नवंबर 21 को शाम जुनैदगंज चौराहा आजमगढ के पास से इस मोटर साईकिल को चुरा कर उसके नम्बर प्लैट को बदल कर 3 साल से चला रहा था ।तथा अपनी गलती की बार बार माफी मांग रहा था। पकड़े गये व्यक्ति को जुर्म अन्तर्गत धारा 317(2), 317(4), 341(4) BNS का दण्डनीय अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 01.44 बजे रात्रि में हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का पुलिस ने चालान कर दिया।
आजमगढ़ : पत्रकारों की बैठक 12 जनवरी को निजामाबाद में
निजामाबाद (आजमगढ़)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के तहसील ईकाई निजामाबाद की  12 जनवरी दिन रविवार को मां शीतला पब्लिक स्कूल फरहाबाद के प्रांगण में सुबह 10:00 बजे महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है।  जिसमें नये वर्ष की सदस्यता, पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा किया जायेगा। संगठन के सदस्यों की सूची जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से थानों तहसीलों में जाना है। सूची उन्हीं लोगों की जायेगी जिसका फार्म भरा होंगा।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील निजामाबाद
के अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र ने  सभी पदाधिकारियों सदस्यों से बैठक में का  अनिवार्य रूप से समलित होने की अपील किया है।
आजमगढ़ : तहबरपुर में हुआ मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन, परिवार नियोजन को अपनाने वालों को किया गया सम्मानित

निजामाबाद (आजमगढ़)। स्थानीय तहसील के तहबरपुुुुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें परिवार नियोजन के सभी विधियों का प्रयोग करने वालों किट का वितरण कर सम्मानित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तहबरपुर द्वारा तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने स्मार्ट सम्मेलन में परिवार नियोजन के सभी विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सम्मेलन में आयें आशा एवं प्रतिभा गियो को परखा और उनसे पूछताछ किया। उन्होंने ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन के संसाधनों को जन जन तक पहुंचाना का है। अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन के संसाधनों का उपयोग करें।कार्यक्रम में परिवार नियोजन के सभी विधियों का पालन करने वालों को किट देकर सम्मानित किया गया। मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन में आशा एवं सीएचओ को घर घर जाकर टीबी के मरीजों को टीबी को खोज कर सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में आशा एवं सी एच ओ मौजूद रहे। इसी क्रम में जमालपुर काजी , चकियाइबेसमपुर, लखखमनपुर में भी मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन किया गया। और लोगों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में वी०पी०एम० देवांश गौड़ ,सुनील कुमार मौर्या, अवधेश कुमार, डाक्टर विनोद, रमेश चौहान आदि मौजूद रहे ।