आजमगढ़: संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक कर किसान विरोधी विपणन नीत पर की चर्चा
निजामाबाद (आजमगढ़)।संयुक्त किसान मोर्चा, आजमगढ़ के विभिन्न घटक किसान संगठन अखिल भारतीय किसान सभा, क्रांतिकारी किसान यूनियन,किसान संग्राम समिति, जनमुक्ति मोर्चा, संयुक्त किसान मजदूर संघ, जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा (खिरिया बाग),लोक जनवादी मंच ने अमर शहीद कुंवर सिंह उद्यान में *मौजूदा किसान आंदोलन व किसान विरोधी कृषि विपणन नीति* विषयक परिचर्चा बैठक की। बैठक में केंद्र सरकार की किसान विरोधी कृषि विपणन नीति व 48 दिन से एमएसपी की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्ललेवाल के प्रति सहानुभूति संवेदना और उनके भावनात्मक चिट्ठी पर चर्चा हुई। दूसरी तरफ खिरिया बाग में किसानों ने कृषि विपणन नीति की प्रतियों को जलाया। वक्ताओं ने कहा कि 25नवंबर2024को जारी कृषि विपणन नीति देश के अन्नदाता मेहनतकश किसानों के खिलाफ है और देश के चंद अडानी-अंबानी टाईप के कॉरपोरेट घरानों के पक्ष में लायी गई है। प्रस्तुत कृषि विपणन नीति में एमएसपी की गारंटी,कृषि सब्सिडी के सवाल को दरकिनार कर दिया गया है। इसमें सरकार द्वारा एपीएमसी मंडीयों को बर्बाद करने की करतूतों की जबादेही के बजाय उसे खत्म करने की वकालत हुई है। तीन काले कृषि कानूनों के समीक्षा के बारे में एक शब्द भी आत्मालोचना नहीं की गई है। ऐतिहासिक किसान आंदोलन में 730 से ज्यादा किसानों की शहादत के बाद सरकार को कानून वापस लेने और किसानों से वादा करने के लिए मजबूर किया था। लेकिन बहुत दुखद है कि वादाखिलाफ़ी करते हुए सरकार अपने कॉरपोरेट आकाओं के पक्ष में चोर दरवाजे से, अप्रत्यक्ष तरीके से किसान विरोधी नीतियों को ला रही है। कार्यक्रम में सुशीला, फूलमती,रामनयन यादव, दुखहरन राम, डॉ रवीन्द्र नाथ राय,राजेश आज़ाद,वेद प्रकाश उपाध्याय, रामकुमार यादव, दानबहादुर मौर्य, हरिहर , निर्मल , बैरागी, श्री राम, प्रेमनारायण आदि उपस्थित रहे।
![]()
















निजामाबाद (आजमगढ़)।पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में सुधीर कुमार रिटार्ड डिप्टी एसपी व सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/विवेचक/समस्त कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी गण को कानून की प्रक्रियाओं के संचालन हेतु विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया । उक्त कार्यशाला में निम्न प्राविधानों के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए अवगत कराया गया।
निजामाबाद (
शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर के महन्थ व कार्यक्रम के आयोजक संतलाल त्यागी ने लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया है।
निजामाबाद (आजमगढ़)।जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने जहानागंज थाना में समाधान दिवस (थाना दिवस) पर जनता के समस्याओं को सुना और निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया ।
निजामाबाद (आजमगढ़)। स्थानीय तहसील के तहबरपुुुुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें परिवार नियोजन के सभी विधियों का प्रयोग करने वालों किट का वितरण कर सम्मानित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तहबरपुर द्वारा तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने स्मार्ट सम्मेलन में परिवार नियोजन के सभी विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सम्मेलन में आयें आशा एवं प्रतिभा गियो को परखा और उनसे पूछताछ किया। उन्होंने ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन के संसाधनों को जन जन तक पहुंचाना का है। अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन के संसाधनों का उपयोग करें।कार्यक्रम में परिवार नियोजन के सभी विधियों का पालन करने वालों को किट देकर सम्मानित किया गया। मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन में आशा एवं सीएचओ को घर घर जाकर टीबी के मरीजों को टीबी को खोज कर सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में आशा एवं सी एच ओ मौजूद रहे। इसी क्रम में जमालपुर काजी , चकियाइबेसमपुर, लखखमनपुर में भी मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन किया गया। और लोगों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में वी०पी०एम० देवांश गौड़ ,सुनील कुमार मौर्या, अवधेश कुमार, डाक्टर विनोद, रमेश चौहान आदि मौजूद रहे ।
Jan 14 2025, 20:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k