मण्डलायुक्त का औचक निरीक्षण: अटल आवासीय विद्यालय में मिली अनेक अनियमिततायें

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़ :: मण्डलायुक्त विवेक ने अपने औचक निरीक्षण के क्रम में सोमवार को तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम गंभीरवन स्थिति अटल आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जहॉं अनेक अनियमिततायें पाई गयीं। उन्होंने देर सायं तक चले निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पाई गयी भारी अनियमितताओं पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए उप श्रमायुक्त राजेश कुमार एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवेन्द्र सिंह को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही विद्यालय के नोडल अधिकारी सहायक श्रमायुक्त पवन कुमार सोनकर के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किए जाने तथा प्रधानाचार्य ब्रज किशोर नरायन सिंह को विद्यालय से हटाने की संस्तुति प्रेषित किए जाने का निर्देश दिया। इसके अलावा विद्यालय में तैनात एक लिपिक आशुतोष राय जिसे लाइब्रेरियन का भी दायित्व सौंपा गया था, के विरुद्ध कई गंभीर शिकायतें मिलने पर मण्डलायुक्त ने उसकी सेवा को तत्काल प्रभाव से समाप्त किए जाने का भी निर्देश दिया।

मण्डलायुक्त विवेक ने विद्यालय में छात्र छात्राओं से सीधे संवाद कर पठन पाठन, आवासीय सुविधाओं, भोजन, हास्टल में मिलने वाली सुविधाओं, पाठ्य सामग्री की उपलब्धता, खेलकूल, स्टेशनरी, विद्यालय और हास्टल की साफ सफाई आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अपने निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले कतिपय कक्षाओं में जाकर बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता का जायजा लिया। उनके द्वारा पूछे गये सामान्य प्रश्नों का उत्तर दिया गया। कक्षाओं के बच्चों द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें एक साल में 12 कापियॉं तथा दो कलम ही दिये गये हैं। इसके अलावा जो बैग दिये गये थे वे फट गये हैं, पीने के लिए आरओ का पानी उपलब्ध नहीं होता है। खेल के मैदान में जमीन से काफी कंकर निकल रहे हैं, जिससे खेलने में प्रायः चोट लग जाती है। छात्र छात्राओं द्वारा यह भी बताया गया कि हास्टल की हफ्ते में दो तीन बार ही सफाई होती है, जबकि प्रतिदिन सफाई होनी चाहिए। यह भी बताया गया कि साफ सफाई के लिए झाड़ू, नहाने के लिए साबुन, शैम्पू तथा तेल, ब्रश, टूथपेस्ट आदि भी नहीं दिया जा रहा है। छात्राओं द्वारा बताया गया कि भण्डार पाल द्वारा पहले उन्हें 6-6 साबुन दिये गये थे, परन्तु बाद में 2-2 साबुन वापस ले लिए गये गये। इसके अलावा छात्र छात्राओं द्वारा भोजन मीनू के अनुसार नहीं दिये जाने तथा भोजन की क्वालिटी अत्यन्त खराब होने आदि सहित कई अन्य शिकायतें की गयी।

मण्डलायुक्त ने छात्र, छात्राओं से प्राप्त शिकायतों की पुष्टि के लिए पूरे टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को प्रिन्सिपल के चैम्बर में एकत्र कर सम्पादित कार्यों की समीक्षा किया तो कई अनियमिततायें प्रकाश में आईं तथा छात्र छात्राओं द्वारा की कई अधिकांश शिकायतों की पुष्टि हुई। उन्होंने भोजन के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में मेस में जाकर भोजन की गुणवत्ता को स्वयं परखा तो पाया कि चावल अत्यन्त खराब क्वालिटी का पकाया गया है, जिससे खराब महक आ रही थी तथा उसमें काफी मात्र में कंकर पत्थर भी पाये गये। इसी प्रकार सब्जी और दाल में बहुत अधिक पानी मिलाकर बिल्कुल पतला बनाया गया है। मण्डलायुक्त द्वारा भोजन की लाइन में बच्चों से भोजन के सम्बन्ध में जानकारी करने पर बताया गया कि मीनू में फल, दही, सलाद, पनीर, दूध आदि कई प्रकार की खाद्य सामग्री का प्राविधान है, परन्तु उन्हें मीनू के अनुसार भोजन कभी नहीं मिलता है। फल के नाम पर कभी कभी उन लोगों को केवल केला ही दिया जाता है, अन्य कोई फल नहीं दिया जाता है। सुबह जो चाय दी जाती है उसमें केवल पानी और चीनी ही रहती है, दूध और चाय पत्ती नाम मात्र की होती है। यह भी विदित हुआ कि लन्च का टाइम 1.40 बजे का है परन्तु निरीक्षण के समय बच्चे 2.25 बजे अर्थात आधा घण्टा से अधिक समय से लाइन में खड़े पाये गये।

मण्डलायुक्त विवेक ने इसके बाद ब्वायज हास्टल एवं गर्ल्स हास्टल का भी मुआयना किया, जहॉं साफ सफाई की स्थिति अन्यन्त खराब पाई गयी। ब्वायज हास्टल के शौचालय में लगे चार वाश बेसिन में से एक की टोंटी टूटी हुई थी, दो की मेन पाइप गायब थी, केवल एक वाश बेसिन संचालित था। इसी प्रकार शौचालयों का फ्लश खराब था, उसकी सफाई भी कई दिनों से नहीं की गयी थी। गर्ल्स हास्टल की भी साफ सफाई काफी खराब पाई गयी। कई बेडशीट काफी गन्दी मिली। हास्टल, डाइनिंग हाल, किचन आदि के निरीक्षण के समय यह तथ्य भी संज्ञान में आया कि प्रधानाचार्य द्वारा सोमवार को आधे दिन की छुट्टी कर दी गयी है, जबकि इसके लिए न तो कोई शासनादेश निर्गत हुआ है और न ही उच्च स्तर से इसकी अनुमति ही प्राप्त की गयी है। मण्डलायुक्त ने इस स्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त किया तथा इसे प्रधानाचार्य द्वारा मनमानी किए जाने स्वेच्छाचारिता का दोषी माना। यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि नोडल अधिकारी सहायक श्रमायुक्त द्वारा गत 3 दिसम्बर को विद्यालय का निरीक्षण किया गया था, परन्तु एक माह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी उनके द्वारा निरीक्षण आख्या उच्च अधिकारी को प्रेषित नहीं की गयी है।

मण्डलायुक्त द्वारा तीन घण्टे से अधिक समय तक उक्त अटल आवासीय विद्यालय के किए गये निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रवेश द्वार की सीढ़ियों पर बैठ कर विद्यालय के समस्त स्टाफ के समक्ष पुनः छा़त्र छात्राओं से उनकी समस्याओं की जानकारी की तो उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं द्वारा अपनी शिकायतों को पूरे स्टाफ के सामने दोहराया गया। मण्डलायुक्त विवेक ने विद्यालय में पाई गयी अनियमितताओं पर गंभीर रुख अपनाया तथा नियमिति रूप से विद्यालय का निरीक्षण नहीं किए जाने, विद्यालय की व्यवस्थाओं के प्रति उदासीनता बरतने के कारण उप श्रमायुक्त राजेश कुमार तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवेन्द्र सिंह को इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने उप श्रमायुक्त को यह भी निर्देश दिया कि पाक्षिक रूप से विद्यालय का निरीक्षण करें तथा निरीक्षण आख्या के साथ स्वयं उपस्थित होकर वस्तुस्थिति से अवगत कराते रहें। इसी प्रकार नोडल अधिकारी होने के बावजूद विद्यालय का नियमित रूप से निरीक्षण नहीं किए जाने, निरीक्षण आख्या उच्च अधिकारी को समय प्रेषित नहीं किए जाने, छात्र छात्राओं की समस्याओं के प्रति गंभीरता नहीं बरते जाने, अनियमितताओं के प्रति उदासीनता बरतने, पर्यवेक्षणीय दायित्वों का शिथिल निर्वहन किए जाने आदि कारणों से सहायक श्रमायुक्त पवन कुमार सोनकर के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किए जाने संस्तुति शासन को प्रेषित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने मनमाने ढंग से विद्यालय में अवकाश घोषित करने, अधीनस्थ कार्मिकों द्वारा की गयी अनियमितताओं पर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने, छात्र छात्राओं से उनकी समस्याओं को दूर कराने हेतु कोई कार्यवाही नहीं किए जाने, भोजन, साफ सफाई, पाठ्य सामग्री व अन्य व्यवस्थायें मानक के अनुरूप उपलब्ध नहीं करा पाने का दोषी मानते हुए प्रधानाचार्य ब्रज किशोर नरायन सिंह को विद्यालय से हटाने के लिए तत्काल संस्तुति प्रेेषित किए जाने तथा गंभीर अनियमितता किए जाने का दोषी पाते हुए लिपिक/लाइब्रेरियन आशुतोष राय की सेवा को तत्काल समाप्त किए जाने हेतु निर्देशित किया। मण्डलायुक्त विवेक ने निरीक्षण के दौरान बच्चों से सीधे संवाद करते हुए उन्हें मेहनत, लगन, आपसी सामन्जस्य के साथ पढ़ाई करने हेतु प्रेरित भी किया गया ।

आजमगढ़:आईए जानते इस बार मकर संक्रांति 2025 कब और कैसे मनाया जाएगा

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

आजमगढ़:;भारतीय सनातन धर्म में संक्रांति का बहुत महत्व है इस वर्ष मकर संक्रांति पर अद्भुत संयोग बनने जा रहा है

जब सूर्य ग्रह धनु राशि से निकालकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं तब मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। भारतीय के पंचांग के अनुसार इस वर्ष यह पर्व 14 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा। 

नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की इस वर्ष मकर संक्रांति पर जो अद्भुत संयोग बनने जा रहा है। यह संयोग लगभग 19 साल बाद बनने जा रहा है 

शुभ योग और मुहूर्त 

14 जनवरी 2025 को माघ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा है माघ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर मकर संक्रांति मनाई जाएगी। माघ में पड़ने से विशेष महत्व पूर्ण हो गयी है 

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सबसे पहले पुनर्वसु नक्षत्र का संयोग है। इस योग का समापन सुबह 10 बजकर 14 मिनट पर होगा। इसके बाद पुष्य नक्षत्र का संयोग है। ज्योतिषियों की मानें तो वर्षों बाद मकर संक्रांति पर पुष्य नक्षत्र का संयोग है। इस नक्षत्र के स्वामी शनिदेव हैं। अत: पुष्य नक्षत्र में काले तिल का दान करने से साधक को शनि की बाधा से मुक्ति मिलेगी। इस शुभ अवसर पर बालव और कौलव करण के संयोग है।

मकर संक्रांति के दिन देवों के देव महादेव कैलाश पर जगत की देवी मां पार्वती के साथ विराजमान रहेंगे जिसे शिववास योग कहा जाता है। इस शुभ अवसर पर किसी समय भगवान शिव का अभिषेक एवं पूजा तथा प्रयागराज में त्रिवेणी में स्नान का विशेष महत्व है मकर संक्रांति का पुण्य काल 14 जनवरी 2025को सुबह 09 बजकर 05 मिनट से शाम 05 बजकर 38 मिनट तक है। जबकि,महापुण्य काल सुबह 09 बजकर 05 मिनट से 10 बजकर 52 मिनट तक है।

*इस मूहूर्त में तिल का दान तथा गंगा करना विशेष शुभ कारी रहेगा।

ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल 

 9450591477

आजमगढ़ ::भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अधिकारी ने बताया 56 लोगों ने किया नामांकन

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी जिला चुनाव अधिकारी डा जयपाल सिंह व्यस्त के समक्ष जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए 56 लोगों ने नामांकन किया।

नामांकन करने वालों में वर्तमान जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह के साथ विनय प्रकाश गुप्ता, अरविन्द प्रजापति, जयराम राजभर, महेंद्र जायसवाल, संतोष जायसवाल, हरिवंश मिश्रा, रामपाल सिंह, ऊषा आर्या, अरविंद जायसवाल, अजय सिंह, महेंद्र मौर्या, माहेश्वरी कांत पाण्डेय, दिलीप कुमार मिश्रा, सिद्धार्थ राम सिंह, मनीष कुमार सिंह, संजय कुमार यादव, वंदना सिंह, जगत नारायण गोंड, भीम प्रसाद गोंड , मनोज कुमार बौद्ध , विवेक सिंह सोनू, शैलेन्द्र तिवारी, दीपक कुमार मिश्रा, अन्जना सिंह, जितेन्द्र त्रिपाठी, ब्रजेश यादव, अरूण सिंह, राजीव सिंह पप्पू , दिवाकर सिंह, मृगांक शेखर सिन्हा,अरविंद राय, सच्चिदानंद सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, हरेंद्र चौहान, संजय कुमार राय, दया नाथ सिंह, अरविंद गुप्ता , संजीव कुमार सिंह, नागेन्द्र पटेल, श्रीकृष्ण किशन सिंह, अवनीश कुमार मिश्रा, आनन्द कुमार सिंह, दिवाकर सिंह, राम निवास सिंह, ऋषिकेश दूबे, पवन कुमार सिंह मुन्ना, सौदागर भारती, अमित तिवारी, इन्द्रेश चौहान, अशोक कुमार सोनकर, रणविजय सिंह, रविशंकर तिवारी, बृजेश दूबे, जोहन सोनकर ने नामांकन किया।

आजमगढ़::आईए जानते हैं महाकुंभ के विशेष जानकारी-भूपेंद्रानंद जी महाराज

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::इस वर्ष महाकुम्भ मेला 13जनवरी 2025 से 26फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन तक चलेगा, महाकुम्भ का अर्थ- कुम्भ का अर्थ घडे से लिया जाता है, वैदिक ग्रन्थों में इसका अर्थ जल (अमृत )के विषय में है। मेला शब्द का अर्थ - किसी एक स्थान पर मिलना ,या साथ चलना ,या विशेष रुप से सामुदायिक उत्सव में उपस्थित होना, यह अमरत्व का मेला है। कहा -कहा लगता है- प्रयाग (त्रिवेणी) 2-हरिद्वार (गंगा) 3-उज्जैन (शिप्रा )३-नासिक ( गोदावरी) सूर्य चन्द्र और बृहस्पति की जब युति होती है ,तब महाकुम्भ लगता है। जब वृष के बृहस्पति होते है तब माध मास मे प्रयागराज में महाकुम्भ लगता है,

ब्रह्मा के द्वारा चार तीर्थ जल में अमृत डालने का आदेश देव गुरु बृहस्पति को दिए थे ,और इसके साक्षी सूर्य और चन्द्रमा बने ,इसीलिए जब सूर्य चन्द्र की जब भी युति होती है, तो अमावस्या योग बनता है, इसलिए अमावस्या स्नान मुख्य माना जाता है। " मेष राशिगते जीवे मकरे चन्द्र भास्करौं। अमावस्या तदा योगः कुंभख्यस्तीर्थ नायके ।" महाकुम्भ मोक्ष का साधन है, अमृत कुम्भ का मुख अकाश की ओर होता है ,जो विशिष्ट क्षण में तीर्थ मे गिरता है ,इसी का पान करने के लिए-देव दनुज ,किन्नर, मनुष्य ,अमृत स्नान करने आते है , गोस्वामी जी लिखते है । माध मकरगत रवि जब होई, तीरथ पतिहि आव सब कोई। देव दनुज किन्नर नर श्रेंनी, सादर मज्जहि सकल त्रिवेणी ।। आचार्य भूपेन्द्रानन्द गुरु जी (महाराज)

आजमगढ़:-पोस्टमार्टम रिपोर्ट गलत बता शव रखकर परिजनों ने किया चक्का जाम

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। बुधवार की सुबह परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गलत बताकर पुनः पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर सड़क पर शव रख कर पवई - कलान मार्ग को जाम कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि पट्टीदारों द्वारा मारपीट कर युवक की हत्या की गई थी, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ठंड लगने से मौत की पुष्टि हुई है। अब लालू के दुबारा पोस्टमार्टम होगा।

पवई थाना क्षेत्र के ग़ालिबपुर में एक युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए शव को सड़क पर रख पवई कलान मार्ग को लगभग दो घंटे तक जाम कर दिया।

परिजनों की मांग है कि जब तक पुलिस न्याय नहीं देगी तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। युवक की मौत सोमवार को हुई थी। परिजनों ने पट्टीदारों द्वारा मारपीट पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मंगलवार की देर शाम जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें ठंड लगने से युवक की मौत होने की पुष्टि हुई।

पवई थाना क्षेत्र के ग़ालिबपुर गांव निवासी लालू (38)पुत्र सेसनू का उनके पट्टीदारों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। लालू की पत्नी ने बताया कि 2 दिन पूर्व पट्टीदारों से विवाद हुआ था। विवाद के दौरान पट्टीदारों ने लालू को जान से मारने की धमकी दी थी। इस बात को लेकर पट्टीदारों ने फिर सोमवार की रात करीब 11बजे लालू के साथ मारपीट की। ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया। इसके बाद घर के सामने लालू का शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना लालू की पत्नी को दी। सूचना मिलते ही लालू की पत्नी अपने चार बेटियों के साथ घर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में ठंड से मौत होने की पुष्टि हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लालू की पत्नी फर्जी बता रही है।

पत्नी ने आरोप लगाया है कि पोस्टमार्टम कर रहे चिकित्सक ने उसे 500000 देने की बात कही। पत्नी ने कहा कि जिस जमीन का विवाद चल रहा है वह जमीन उनके बच्चों के नाम से किया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय दिया जाए। लगातार 2 घंटे तक परिजन शव रख कर सड़क पर ही बैठे रहे और कहते रहे कि जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता है तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इसके बाद उप जिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी व पुलिस द्वारा चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर व पुनः पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।

आजमगढ़::विहिप द्वारा बस्ती भुजबल गौशाला में बोरे से बने वस्त्र वितरण किया गया

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग फूलपुर जिला इकाई द्वारा गौशाला पर बांटे गए बोरे से बने हुए वस्त्र।रविवार को अहिरौला ब्लॉक के बस्ती भुजबल स्थित गोवंश आश्रय स्थल में विहिप गोरक्षा विभाग द्वारा बोरा वितरण का कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ गोरक्षा के प्रान्त अध्यक्ष राणा प्रताप राय सोनू, बुढनपुर उप जिलाधिकारी पंकज कुमार दीक्षित, प्रान्त संयोजक गौरव सिंह रघुवंशी द्वारा गौमाता का पूजन एवं श्रीकृष्ण भगवान के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करते हुए किया गया जिसके बाद गौआश्रय स्थल में संरक्षित पशुओं को ठंड से बचाने के लिए बोरे से बने वस्त्र ओढ़ाये गए।

इस अवसर पर गोरक्षा के कार्यकर्ताओं द्वारा गौमाता की जय के नारे लगाते हुए गौमाता एवं सभी गोवंशो को फल खिलाया और वस्त्र ओढ़ाये।

गोरक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष राणा प्रताप राय सोनू ने बताया की विहिप गोरक्षा विभाग द्वारा निराश्रित गोवंश को ठंड से बचाने के लिए यह अभियान प्रारंभ किया गया है इस दौरान जिले भर में गोरक्षा कार्यकर्ताओं द्वारा 1 हजार से अधिक बोरे से बने वस्त्र गौशालाओं को वितरित करने का संकल्प लिया गया है एवं हम समाज से भी आग्रह करते हैं की अपने आसपास की गौशालाओं पर अपनी क्षमतानुसार सहयोग करें।ताकि किसी भी गोवंश की जान ठंड लगने से ना जाए।

फूलपुर के जिला संयोजक प्रशांत सिंह ने बताया की बस्ती भुजबल गौशाला में 100 बोरे दिए गए हैं एवं इसी प्रकार से संगठनात्मक फूलपुर जिले में पड़ने वाली सभी गौशालाओं पर ऐसे ही समाज के सहयोग से कार्यक्रम करके बोरा वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भाजपा अहिरौला रविंद्र सिंह, ग्राम सचिव वीरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह हैप्पी, गोरक्षा जिला सह संयोजक अश्वनी सोनी व ऋतिक सिंह, बजरंगदल के प्रखंड संयोजक अमन अग्रहरी, ओमप्रकाश यादव, प्रथम चतुर्वेदी, अभय सिंह, अर्चित दुबे समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*आजमगढ़: नेत्र मंदिर के स्थापना दिवस पर लगा नि:शुल्क जांच शिविर, 60 मरीजों को दिया गया चश्मा*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- हर साल की तरह इस साल भी शनिवार को स्थापना दिवस पर नेत्र मंदिर के प्रांगण में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों मरीजों का परीक्षण कर कुल 60 मरीजों में चश्मे का भी वितरण हुआ। शिविर का शुभारंभ बतौर अतिथि पहुंचे समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू व अशोक अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया है।

अतिथियों ने कहा कि इस महंगाई के दौर में इस तरह का आयोजन कर लोगो की मदद करना बहुत ही नेक कार्य है।

जिलाधिकारी के नेतृत्व में इस नेत्र मंदिर आंख अस्पताल का जीर्णोद्वार हुआ था। जरूरत है कि एक बार फिर से इस अस्पताल पर ध्यान दिया जाए। वही प्रबंधक आशीष गोयल ने कहा कि जिस तरह से वह अपने पुरखों की परम्परा को आगे बढ़ा रहे है ठीक उसी तरह से उनका परिवार भी इस समाजसेवा को आगे बढ़ाता रहे।

इस दौरान गौरव रघुवंशी, राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, अजय अग्रवाल, अमरनाथ अग्रवाल, रितेश गोयल, अर्पित अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, आर्या चंदेल, सुबोध कांत त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

*आजमगढ़: लेखपालों का धरना प्रदर्शन, साजिशन गिरफ्तारी क लगाया आरोप*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- बिजलेंस टीम व एंटी करप्शन टीम के द्वारा लेखपालों पर जबरन ट्रैप की कार्यवाही के विरोध में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले जनपद के सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन किया गया। उसी क्रम में सदर तहसील पर तहसील संघ अध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में लेखपालों ने धरना प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर इस तरह से फर्जी फसाए जाने की कार्यवाही पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

लेखपालों का कहना है कि वह कभी रिश्वत नहीं मांगते बल्कि भूमि विवाद निस्तारण के दौरान अक्सर एक पक्ष असंतुष्ट होता है जिसके कारण वह पक्ष लेखपाल से दुश्मनी ठान लेता है। असंतुष्ट पक्ष द्वारा साजिशन स्वयं ही एंटी करप्शन टीम से शिकायत की जाती है और स्वयं ही जबरन लेखपाल के जेब में पैसे डालकर उन्हें फंसाया जाता है। लेखपालों को साजिशन झूठा फंसाए जाने की तमाम घटनाएं घटित हो चुकी है जिससे कि लेखपालों में भय का माहौल बना हुआ है। इसी के विरुद्ध लेखपालों ने जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के संबोधित ज्ञापन सौंपकर रिश्वत के आरोप में हनी ट्रैप के जरिए गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

इस दौरान मंत्री अमित कुमार सिंह, राजकुमार सोनकर, सौरभ यादव, रमाकांत सक्सेना, संजीव चौधरी, विनय कुमार तिवारी सहित सदर तहसील क्षेत्र के अन्य लेखपाल उपस्थित रहे।

राष्ट्र सेविका समिति गोरक्षप्रांत की ओर से सात दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का पथ संचलन निकाला गया
उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: राष्ट्र सेविका सीमित गोरक्ष प्रांत इकाई द्वारा सात दिवसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस मौके पर नगर जगह जगह राष्ट्र सेविका समिति की बहनों का पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया। राष्ट्र सेविका समिति गोरक्षप्रांत के आर्यमगढ़ की  विभाग कार्यवाहिका और जिला कार्यवाहिका के नेतृत्व में पथ संचलन गुरुवार को डीएवी इंटर कॉलेज से निकलकर अग्रसेन चौक होते हुए मातबरगंज, पुरानी कोतवाली दलाल घाट शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस  डीएवी इंटर कॉलेज पहुंचकर सम्पन्न हुआ। राष्ट्र सेविका समिति गोरक्षप्रांत द्वारा 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक सात दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का आयोजन शेखर सोशल महिला महाविद्यालय सम्मोपुर आर्यमगढ में चलेगा। प्रशिक्षण वर्ग में  प्रांत की कुल 150 बहनें प्रशिक्षण ले रही हैं।

इसमें 25 शिक्षिका एवं 28 व्यवस्था प्रमुख बहनें शामिल हैं। वर्ग में सेविकाओं को दंड संचालन, नियुद्ध, गणसमता के प्रशिक्षण के साथ योगासन, आत्मरक्षा व बौद्धिक कार्यक्रम भी हो रहा है। प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का उद्देश्य नारी को अपनी शक्ति की अनुभूति कराना है। खेल, व्यायाम, योगासन और प्रेरक कहानियों का प्रभाव स्वयंसेविकाओं के मन पर पड़ता है। इससे उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। शोभायात्रा में इस वर्ग की वर्गाधिकारी अमिता तिवारी, विभाग कार्यवाहिका डा. वंदना त्रिपाठी, जिला कार्यवाहिका अंकिता सिंह, शुभ्रा, विभाग प्रचारक, जिला प्रचारक, अरुण पाल, अजय अग्रवाल, रित्विक जयसवाल, अभय दत्त गोंड, शैलेंद्र अग्रवाल, सत्य विजय राय सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समस्त पदाधिकारी व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
आजमगढ़::विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग द्वारा गौशाला पर बांटे गए बोरे से बने हुए वस्त्र
उपेन्द्र कुमार पांडेय


आजमगढ़:: सठियाँव ब्लॉक के शाहगढ स्थित गोवंश आश्रय स्थल में बीडीओ सठियाँव कविता त्रिपाठी, एडीओ पंचायत एवं ग्राम प्रधान सरोज मौर्या की उपस्थिति में विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग द्वारा शाहगढ गौशाला पर गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए बोरे वितरित किए गए।

इस अवसर पर गौमाता की जय के नारे लगाते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने गौमाता एवं सभी गोवंशो को गुड़ खिलाया और वस्त्र ओढ़ाये।गोरक्षा विभाग के प्रान्त संयोजक गौरव रघुवंशी नेi बताया की विहिप गोरक्षा विभाग गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त प्रमुख श्री सतीश राय जी के निर्देशानुसार गोरक्षा विभाग द्वारा निराश्रित गोवंश को ठंड से बचाने के लिए यह अभियान प्रारंभ किया गया है इस दौरान जिले भर में गोरक्षा कार्यकर्ताओं द्वारा 1 हजार से अधिक बोरे से बने वस्त्र गौशालाओं को वितरित किए जायेंगे एवं हम समाज से भी आग्रह करते हैं की अपने आसपास की गौशालाओं पर अपनी क्षमतानुसार सहयोग करें ताकि किसी भी गोवंश की जान ठंड लगने से ना जाए।

इस अवसर पर विहिप गोरक्षा प्रान्त संरक्षक अशोक अग्रवाल, प्रान्त अध्यक्ष राणा प्रताप राय सोनू, प्रान्त उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, कुंवर गजेंद्र, प्रशांत सिंह, उत्कर्ष सिंह, राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, किशन मोदनवाल, प्रभात सिंह, अंकुर गुप्ता, वीरेंद्र मौर्या, मकरध्वज यादव, सूर्यप्रकाश मोदनवाल, विजय कुमार, दिनेश मौर्या, चंद्रिका राम, संतोष मौर्या, अखिलेश, हरिराम समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।