रवा राजपूत समन्वय समिति सताईस वाड़ा के अध्यक्ष का पटका पहनकर जोरदार स्वागत किया गया

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर। रवा राजपूत समाज की एक बैठक कस्बे में ठाकुर प्रदीप राणा की आवास पर संपन्न हुई जिसमें राव राजपूत समन्वय समिति 27 वाडा के अध्यक्ष का पटका पहनकर एवं महाराणा प्रताप का चित्र देकर उनका स्वागत किया। मंगलवार को कस्बे में ठाकुर प्रदीप राणा के आवास पर रवा राजपूत समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया जहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीएवी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य नरसिंह ने की तथा कार्यक्रम का संचालन प्रदीप राणा ने किया।

इस दौरान बैठक में सर्वप्रथम रवा राजपूत समन्वय समिति सताईस वाडा के नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज चौहान का पटका पहनाया और महाराणा प्रताप का चित्र देकर स्वागत किया गया इस दौरान बैठक में रवा राजपूत समाज को संगठित करने तथा समाज को किस प्रकार से आगे बढ़ाया जा सके आदि अनेको विषय पर मंथन किया वही समाज के आने को वक्ताओं ने वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किया बैठक मे शामिल हुए मास्टर प्रहलाद सिंह द्वारा इससे पूर्व कार्यकारिणी पर भी कुछ सवाल जवाब किए गए तो नवनियुक्त राजपूत रवा समाज समन्वय समिति 27 वाडा के नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा बड़े ही अच्छे तरीके से उसका स्पष्टीकरण दिया तथा उन्होंने बताया कि पहली कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है तथा शीघ्र ही नहीं कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

इस दौरान बैठक में मास्टर प्रहलाद सिंह ने सुझाव देते हुए कहा की ऐसे लोगों का चयन किया जाए जिसके पास समाज के लिए समय हो और समाज द्वारा दिया गया दायित्व अच्छे से निभा सके अंत में बैठक को संबोधित करते हुए रवा राजपूत समाज समन्वय समिति 27 वाड़ा के नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज चौहान ने कहा कि समाज ने मुझे जो दायित्व दिया और समाज का आशीर्वाद प्राप्त कर मैं उस पर खरा उतारने का प्रयास करूंगा तथा समाज को जहां पर भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी मैं वहां खड़ा मिलूंगा उन्होंने कहा की समाज को संगठित करने के लिए गांव गांव जाऊंगा तथा बिखरे समाज को संगठित कर समाज के बीच जा कर समाज को एक जुट करूंगा। इस दौरान मुख्य रूप से मास्टर पहलाद सिंह राजपूत पूर्व अध्यापक रतन सिंह राजपूत राहुल राजपूत संजय राजपूत विनोद राजपूत दिनेश राजपूत अभिषेक राजपूत राजपाल राजपूत नवीन राजपूत जगपाल राजपूत वीरेंद्र कुमार राजपूत पंकज राजपूत अश्वनी राजपूत उमेश राजपूत डायरेक्टर मनोज चौहान मास्टर रिशिपाल राजपूत दीपक राजपूत अरुण चौहान पिंकी राजपूत प्रधान अमित राजपूत रामकुमार राजपूत अशोक राजपूत विश्वनाथ प्रताप सिंह पवन राजपूत दिनेश राजपूत विकास राजपूत अंश ठाकुर आदि मौजूद रहे।

लड़कों के साथ लड़कियों की लोहड़ी मनाने का बढ़ा रुझान - एम के भाटिया

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर/ पंचकूला। सुंदर मुंदरिये हो! तेरा कौन विचारा हो! दुल्ला भट्टी वाला हो!.. के लोकगीत लोहड़ी पर गाए जाते हैं, लेकिन आधुनिकता के प्रभाव में गीत अब बहुत कम ही सुनने को मिलते हैं, परंतु बदलते समय के साथ यह सुखद बदलाव जरूर हुआ है कि अब कई परिवार लड़कों की लोहड़ी के साथ-साथ लड़कियों की भी लोहड़ी मना रहे हैं।

ऐसा ही उदाहरण पेश किया आज समाज सेवी व मिट्स के फाउंडर , उद्यमी एम् के भाटिया ने जब उन्होंने अपने महिला सहकर्मियों की विशेष लोहड़ी का आयोजन किया ! एम के भाटिया ने इस अवसर पर बताया कि महिला सशक्तिकरण की बात तो सभी करते हैं लेकिन सही मायने में महिलाओं को शक्तिमान करना ही आज के समाज की माँग है और विश्व भर में महिलाओं की बढ़ती शक्ति इसका प्रमाण है!

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

बुढाना/मुजफ्फरनगर । कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चोकी के पास दो बाइक सवार युवको की दर्दनाक मौत हो गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई ! सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से है जहां रविवार की देर शाम तेज रफ्तार का कहर उस वक्त देखने को मिला जब जिले के थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौकी उमरपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवको की मौत हो गई। बताया जा रहा है की मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी उमरपुर के पास मुजफ्फरनगर की ओर से अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार, 17 वर्षीय सुहेल पुत्र शकील , आमिर पुत्र अखलाक निवासी कस्बा शाहपुर गंभीर रूप से घायल हो गए थे घटना के तत्काल बाद स्थानीय राहगीरों व पुलिस ने किसी तरह दोनों घायलों को उपचार के लिए शाहपुर अस्पताल में भिजवाया , जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

एका एक दो युवको की दर्दनाक मौत से दोनों युवकों के परिवार में कोहराम मच गया है उधर सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। ओर अज्ञात वाहन की सीसीटीवी कैमरे को खगालने में जुटी है।

*थाने पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, डीएसपी व नायब तहसीलदार ने सुनीं फरियादीयो की शिकायतें*

रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर - थाने पर समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जहां डीएसपी व नायब तहसीलदार ने संयुक्त रूप से थाने पर आए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और समस्याओं का समाधान हेतु टीम गठित की गई तथा निस्तारण हेतु मौके पर भेजा गया।

जनवरी माह के दूसरे शनिवार को जानसठ थाने पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया थाने में लगे संपूर्ण समाधान के दौरान डीएसपी यतेन्द्र नागर व नायाब तहसीलदार अजय कुमार ने संयुक्त रूप से थाने पर आए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता सुना। शिकायतों को सुन रहे डीएसपी यतेन्द्र नागर व नायब तहसीलदार अजय कुमार ने अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए तथा थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की शिकायतों को सुनकर उसका समाधान शत प्रतिशत करने के भी निर्देश दिया।

आज थाने मे लगे संपूर्ण समाधान दिवस में तीन शिकायतें आई। अधिकारियों ने फरियादियों की समस्या के समाधान हेतू टीम गठीत कर मौके पर भेजी गई इस दौरान मुख्यरूप से इंस्पेक्टर राजीव शर्मा उप निरीक्षक मोहित तेवतिया रामवीर सिंह कानूनगो विनोद शर्मा लेखपाल सुरेंद्र कुमार अमित कुमार शुभम गिरी नितिन कुमार नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

एसडीएम ने ओयो होटल में मारा छापा, पांच लड़कियां मिली

अरविन्द सैनी 

खतौली, गुरुबर को एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने राटीक गूचना पर क्षेत्र में संचालित कथित ओयी होटल पर छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर कमरों में संदिग्ध हालत में बैठी पांच लड़कियां मिली। होटल संचालकों की पुलिस मुलाकर हिरामन में दे दिना गया। जानकारी के अनुसार एसडीएम ने अवैध रूप से संचालित फजी ओयो होटल पर गुरुवार को स्वयं छापा मारा। 

दरअसल एसडीएम को यहां अवैष काम होने व जिस्मफरेशों की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसडीएम तिगाई के रासी पर प्राइमरी स्कूल के पास एक डाय्मनड गोल्ड के नाम से संचालित होटल में पहुंची थी। एसडीएम को यहां कमरों में बैठी पांच लड़कियां मिली, जी एसडीएम के सवालों का सही जवाब नहीं दे पाई। एसडीएम ने होटल के मालिक और तीन संचालकों को गिरफ्तार कर थाने भिजवाया।

एसडीएम की इस कारवाई से अन्य होटल बालों में हद‌बंग गम गया और वे अपने-अपने होटल बंद कर फरार हो गये।

एमडीए ने खतौली में मन्दिर की चारदीवारी को किया ध्वस्त को लेकर बजरंग दल कार्यकताओं में आक्रोश

अरविन्द सैनी

खतौली मुजफ्फरनगर । विकास प्राधिकरण के द्वारा मंगलवार के दिन खतौली में पूरे दलबल के साथ चार अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए वहां पर हो रहे निर्माण को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कराया गया था।इसमें करीब 40 बीघा भूमि पर विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही की गई थी। अब यह बात सामने आई है कि एमडीए के अफसरों ने वहां पर बने रहे मंदिर को भी ध्वस्त करा दिया।

इसको लेकर हिंदूवादी संगठनों में एमडीए के प्रति आक्रोश उत्पन्न हो रहा है और आज बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने एसडीएम खतौली से मिलकर शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है, जबकि एमडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि हमने अवैध निर्माण तोड़ा है और मंदिर तोड़ने की कोई शिकायत उनको नहीं मिली है।

बजरंग दल खतौली के नगर संयोजक चन्द्रपाल राजपूत के नेतृत्व में बुधवार को हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और अन्य लोगों ने एसडीएम मोनालिसा जौहरी से मुलाकात करते हुए आरोप लगाया कि निर्माणधीन मन्दिर पर एमडीएम के अधिकारियों ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करते हुए हिंदू समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।

ज्ञापन में एसडीएम को की गई शिकायत में बताया गया कि 07 जनवरी 2025 को दोपहर 12.30 बजे एम.डी.ए. विभाग के द्वारा खतौली की अवैध कालोनी पर बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्यवाही कराई जा रही थी।

उसी दौरान सफेदा रोड पुल के निकट कालोनी में निर्माणधीन श्री बाबा मोहनराम मंदिर को बिना किसी सूचना व बिना किसी को संपर्क किये मंदिर की चारों ओर से नींव की दीवार ध्वस्त कर दी गई है...

जिसके बारे में जे.ई. हितेश गुप्ता व भरत पाल को लोगों के द्वारा मौके पर ही यह सूचित कर दिया गया था कि यह मंदिर की भूमि है, इसके बावजूद जानबूझकर अधिकारियों के द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।

बजरंग दल नेताओं ने आरोप लगाया कि एमडीए के अधिकारियों ने खतौली के क्षेत्र में माहौल खराब करने का काम किया है।

बजरंग दल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा है कि एम. डी. ए. प्रशासन को 10 जनवरी शाम 4 बजे तक मन्दिर की दीवारों का पुन: निर्माण कराये अन्यथा आंदोलन किया जायेगा...इसके साथ ही उन्होंने एमडीए जे.ई. को तुरन्त बर्खास्त करने, मन्दिर के हुए सारे हजार्ने का खर्च देने की मांग भी की है।

शिकायत करने वालों में चन्द्रपाल राजपूत के अलावा रवि, अनुज, कपिल, जतिन, नितिन, रजत, मयंक आदि शामिल रहे। एसडीएम मोनालिसा ने बताया कि शिकायत के मामले में जांच कराई जा रही है।

वहीं एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा का कहना है कि एमडीए ने अवैध कालोनियों में हो रहे निर्माण को ध्वस्त कराया है। ध्वस्त कराया गया निर्माण भी अवैध था। किसी मंदिर को तोड़ने की जानकारी उनको नहीं है, न ही इस सम्बंध में उनको किसी की शिकायत मिली है।

प्रतिबंधित ईंधन प्लास्टिक, रबर, पन्नी जलाने पर 5 कोल्हू किए सील

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी के आदेशानुसार एसडीएम जानसठ ने नायब तहसीलदार व प्रदुषण विभाग की टीम के साथ 5 कोल्हूओ पर प्रतिबंध ईंधन मिलने पर कोल्हूओ पर लागाई सील। कार्यवाही को लेकर कोल्हू संचालकों में मचा हड़कंप।

बुधवार को एसडीएम सुबोध कुमार, नायब तहसीलदार अजय कुमार, राजस्व निरीक्षक ललित मोहन व प्रदुषण विभाग की टीम ने जौली , चोरा वाला, नाईपुरा ढासरी , आदि गांवों में स्थित में कोल्हूओ का निरीक्षण किया। एसडीएम सुबोध कुमार ने बताया कि क्षेत्र से निरन्तर शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि कोल्हू स्वामियों द्वारा प्रतिबन्धित ईधन पालिस्टक, रबर का प्रयोग किया जा रहा है।

शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए। नायाब तहसीलदार अजय कुमार राजस्व निरीक्षक ललित मोहन व प्रदूषण अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान ग्राम चोरा वाला के मोहम्मद हसन पुत्र रमजानी, शाह आलम पुत्र कुतुबुद्दीन, वकील पुत्र शरीफ, हनी पुत्र जहूर हसन के चार एवं नाईपुरा ढासरी निवासी राम भूल पुत्र जगदीश के कुल्लू को सील कर दिया है। उक्त कोल्हूओ में प्रतिबन्धित ईधन पालिस्टक व रबर आदि मौके पर प्रतिबन्धित ईधन का प्रयोग करते हुये पाये गये, उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार द्वारा कोल्हू संचालक से पूर्व में अनुरोध किया गया था, कि प्रतिबन्धित ईधन का प्रयोग न करे, प्रबिन्धित ईधन का प्रयोग करते पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

नवनियुक्त भाजपा मंडल- अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि का फूल मालाओं से किया स्वागत

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर । कस्बे में निरीक्षण भवन पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया तथा भारत माता व बीआर अंबेडकर के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित किए।

बुधवार को कस्बे के निरीक्षण भवन पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकतार्ओं के द्वारा संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन किया गया जहां बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष यनेश तंवर रहे तथा दौरान कार्यक्रम का संचालन प्रदीप राणा ने किया मुख्य अतिथि यनेश तंवर ने भाजपा कार्यकतार्ओं के साथ मिलकर सर्वप्रथम भारत माता व बीआर अंबेडकर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित किए उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ह्यसंविधान गौरव अभियान चलाया जा रहाहै।

उन्होंने बताया कि संविधान गौरव अभियान बैठक में पदाधिकारी एवं कार्यकतार्ओं ने भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और बैठक में नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष रोहित खत्री जिला प्रतिनिधि भाजपा रामनिवास प्रजापति का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया तथा मिष्ठान का वितरण किया गया इस दौरान संविधान गौरव अभियान बैठक में मुख्य रूप से धर्म दत्त शर्मा कैलाश सैनी महेश चंद शर्मा उस्मान राजपूत डॉक्टर वीरेंद्र प्रदीप उपाध्याय सुनील कश्यप विकास सैनी सत कुमार कश्यप मास्टर नेपाल सिंह श्याम सुंदर वर्मा संजय बैरागी अमित वाल्मीकि अभिषेक गुप्ता सुनील सैनी सचिन सैनी ब्रह्म प्रकाश शर्मा अमरजीत सैनी गौरव वाल्मीकि ललित सैनी रामनिवास प्रजापति आशीष शर्मा अंकित संगल विकास गुप्ता पंकज कश्यप टीनू वाल्मीकि राजू भैया वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

एसडीएम सुबोध कुमार ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ चलाया अभियान

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुज़फ्फरनगर ।एसडीएम जानसठ ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर जंगलों से जेवीसी मशीन दो ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी भारी पकड़ी। जिसको देखकर अवैध मिट्टी खनन माफिया में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

मंगलवार की देर रात्रि एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने नायब तहसीलदार अजय कुमार संभलहेडा पुलिस चौकी इंचार्ज को साथ लेकर खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जिसे देखकर अवैध खनन कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया इस दौरान उन्होंने उन्होंने बताया कि संम्भलहेड़ा, मुझेडा , बलीपुरा मे अवैध खनन होने की सूचना मिल रही थी जिसको लेकर मेरे द्वारा नायब तहसीलदार अजय कुमार पुलिस चौकी इंचार्ज आनंद कुमार के साथ बलीपुरा मुझेडा आदि के जंगल में अवैध खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाया गया ।

इस दौरान एक जेसीबी मशीन दो ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी से भरी मिली। जिनके पास कोई परमिशन नहीं मिला है। संम्भलहेड़ा चौकी इंचार्ज आनंद कुमार ने दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को कब्जे में ले लिया है।

कड़ाके की सर्दी में एसडीएम ने सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले सड़कों पर

जानसठ मुजफ्फरनगर। कड़ाके की सर्दी होने के बावजूद भी एसडीएम जानसठ नायब तहसीलदार के साथ नगर की सड़कों पर पैदल ही निकल पड़े और साफ सफाई का जायजा लिया।

बुधवार को एसडीएम सुबोध कुमार नायब तहसीलदार अजय कुमार को साथ लेकर कस्बे की सफाई व्यवस्था को लेकर कड़ाके ठंड में पैदल ही सड़कों पर निकल पड़े उन्होंने कस्बे में साफ-सफाई का निरीक्षण किया तथा आम जनमानस से वार्ता कर उन्होंने लोगों से साफ सफाई के विषय में जानकारी ली

उसके उपरांत उन्होंने कस्बे में बने सार्वजनिक शौचालय निरीक्षण किया जहां समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बना सार्वजनिक शौचालय साफ सुथरा मिला वहां उपस्थित सफाई कर्मचारी मलखान सिंह से भी एसडीएम सुबोध कुमार ने वार्ता की तथा नगर पंचायत से सार्वजनिक शौचालय को साफ सफाई हेतु क्या-क्या सामान मिल रहा है उसके बारे में भी जानकारी ली।

इसी दौरान वहां के आसपास के लोगों से भी वार्ता की हालांकि देखा जाए तो कस्बे में नगर पंचायत की ओर से सफाई कर्मचारी के द्वारा की जा रही साफ सफाई की व्यवस्था सही पाई गई जबकि नगर पंचायत का सुबह के समय खुल जाने वाला एक सार्वजनिक शौचालय सुबह के समय बंद मिला जिसको लेकर एसडीम सुबोध कुमार ने नाराजगी की जताई एसडीएम सुबोध कुमार ने शौचालय बंद मिलने एवं सार्वजनिक शौचालय पर सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिलने पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मनीष वर्मा से वार्ता की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसडीएम सुबोध कुमार ने नगर में साफ सफाई के बारे में स्थानीय नागरिकों से जानकारी ली स्थानीय नागरिकों ने सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया है। एसडीएम सुबोध कुमार ने सफाई कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।