आजमगढ़: बसपा सुप्रीमो का जन्म दिन 15 जनवरी को जिला मुख्यालय पर जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनेगा
निजामाबाद ( आजमगढ़)। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्म 15 जनवरी को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट स्थित अम्बेडकर पार्क में जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जायेगा। बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती के जन्मदिन को मनाये जाने को लेकर कार्यकर्ताओं को काफी उत्साह देखा जा रहा है। कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों से बसपा सुप्रीमो के जन्म दिन पर पहुंचने की अपील कर रहे हैं।
बसपा के वरिष्ठ नेता ओमकार शास्त्री,राम पूजन, डाक्टर बाबू राम,ओम प्रकाश प्रजापति ने बताया कि बसपा सुप्रीमो की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। गांव गांव से लोग निकल कर जिला मुख्यालय पर पहुंचे कर जन्म दिन मनायेंगे। 
आजमगढ़: सीधा सुल्तानपुर रविदास मंदिर पर संत समागम 19 जनवरी को
निजामाबाद (आजमगढ़) । निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले मिर्जापुर विकास खण्ड के सीधा सुल्तानपुर गांव स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर पर संत पति स्वामी शिवनारायण पंथ का संत समागम 19 जनवरी दिन रविवार को दिन में 11 बजे से 03 बजे तक होगा। संत समागम में दूर दूर से पंथ के संत महात्मा आयेंगे। भजन कीर्तन से भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित होंगी। संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर के महन्थ व कार्यक्रम के आयोजक संतलाल त्यागी ने लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया है।
आजमगढ़: निजामाबाद में हुई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक, एसोसिएशन के मजबूती दिया गया बल
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील ईकाई निजामाबाद की बैठक में पत्रकारों के समस्याओं पर हुई चर्चा आजमगढ़ । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तहसील इकाई निजामाबाद की एक आवश्यक बैठक निजामाबाद कस्बे में स्थित मां शीतला पब्लिक स्कूल फरहाबाद के प्रांगण में हुई। जिसमें एसोसिएशन को मजबूत बनाये जाने,नये वर्ष की सदस्यता फार्म, एवं पत्रकारो के समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय रहे। तहसील ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण पहनाकर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है। एसोसिएशन हमेशा पत्रकार हित की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने ने निजामाबाद इकाई के सभी सदस्यों को संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। कहा कि पत्रकारिता आज के समय में एक कठिन कार्य है। इसको करने के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन करते हुए करना पड़ता है ।ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन को मजबूत बनाने के लिए निजामाबाद के तहसील इकाई के सदस्यों को तहसील अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के माध्यम से कार्य भी सौपा गया। इसमें पंकज पांडेय उपाध्यक्ष इकाई के मंत्री के पद पर राम अवतार सनेही , कोषाध्यक्ष का पदभार राजेंद्र प्रजापति को दिया गया। मुख्य रूप से संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई और पत्रकारिता के कार्य में एक जुट रहकर संगठन के सभी सदस्यों की परेशानियों को दूर करने के लिए साथ रहकर खड़े होकर सहयोग करने के लिए भी चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र व संचालन पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर शिव लाल यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन निजामाबाद तहसील इकाई के सदस्य मौजूद रहे।
आजमगढ़: समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनि फरियाद,
निजामाबाद (आजमगढ़)।जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने जहानागंज थाना में समाधान दिवस (थाना दिवस) पर जनता के समस्याओं को सुना और निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया ।
आजमगढ़: निजामाबाद पुलिस ने चोरी की मोटर साईकिल के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
उ0नि0 सुधीर पाण्डेय व उ0नि0 कमला प्रसाद मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो0 को एक व्यक्ति यशवन्त उर्फ भाटे पुत्र राममिलन निवासी खतीरपुर डण्डवा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान तथ्य प्रकाश में आया कि वाहन थाना कन्धरापुर और वाहन स्वामी से पता चला कि दिनांक 23 नवंबर 21 को आजमगढ शहर से चोरी हो गई थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली आजमगढ में मु0अ0स0 384/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। पकड़े गये व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 23 नवंबर 21 को शाम जुनैदगंज चौराहा आजमगढ के पास से इस मोटर साईकिल को चुरा कर उसके नम्बर प्लैट को बदल कर 3 साल से चला रहा था ।तथा अपनी गलती की बार बार माफी मांग रहा था। पकड़े गये व्यक्ति को जुर्म अन्तर्गत धारा 317(2), 317(4), 341(4) BNS का दण्डनीय अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 01.44 बजे रात्रि में हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का पुलिस ने चालान कर दिया।
आजमगढ़ : पत्रकारों की बैठक 12 जनवरी को निजामाबाद में
निजामाबाद (आजमगढ़)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के तहसील ईकाई निजामाबाद की  12 जनवरी दिन रविवार को मां शीतला पब्लिक स्कूल फरहाबाद के प्रांगण में सुबह 10:00 बजे महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है।  जिसमें नये वर्ष की सदस्यता, पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा किया जायेगा। संगठन के सदस्यों की सूची जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से थानों तहसीलों में जाना है। सूची उन्हीं लोगों की जायेगी जिसका फार्म भरा होंगा।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील निजामाबाद
के अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र ने  सभी पदाधिकारियों सदस्यों से बैठक में का  अनिवार्य रूप से समलित होने की अपील किया है।
आजमगढ़ : तहबरपुर में हुआ मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन, परिवार नियोजन को अपनाने वालों को किया गया सम्मानित

निजामाबाद (आजमगढ़)। स्थानीय तहसील के तहबरपुुुुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें परिवार नियोजन के सभी विधियों का प्रयोग करने वालों किट का वितरण कर सम्मानित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तहबरपुर द्वारा तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने स्मार्ट सम्मेलन में परिवार नियोजन के सभी विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सम्मेलन में आयें आशा एवं प्रतिभा गियो को परखा और उनसे पूछताछ किया। उन्होंने ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन के संसाधनों को जन जन तक पहुंचाना का है। अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन के संसाधनों का उपयोग करें।कार्यक्रम में परिवार नियोजन के सभी विधियों का पालन करने वालों को किट देकर सम्मानित किया गया। मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन में आशा एवं सीएचओ को घर घर जाकर टीबी के मरीजों को टीबी को खोज कर सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में आशा एवं सी एच ओ मौजूद रहे। इसी क्रम में जमालपुर काजी , चकियाइबेसमपुर, लखखमनपुर में भी मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन किया गया। और लोगों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में वी०पी०एम० देवांश गौड़ ,सुनील कुमार मौर्या, अवधेश कुमार, डाक्टर विनोद, रमेश चौहान आदि मौजूद रहे ।
देवरिया चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति का धरना 76 वें दिन रहा जारी
निजामाबाद (आजमगढ़)।चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में बैतालपुर चीनी मिल को चलाने के लिए देवरिया कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा धरना आज 76 वें दिन भी जारी रहा । संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता राजेश आजाद ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। देश के अन्नदाता किसान अपने जायज मांगों के लिए निरंतर शांतिपूर्ण धरना दे रहें है़ं। लेकिन सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रहा है । उन्होंने ने कहा कि चीनी मिल को चलाने का वादा करने वाली सरकार वादा खिलाफी कर रही है। देश अस्तर में भी किसानों के साथ वादा खिलाती चल रही है।
धरने में गिरिराज तिवारी ,अशोक मालवीय, रत्नेश मिश्रा ,कोमल यादव ,संजीव शुक्ला ,बकरीदन अली, पंडित वेद प्रकाश ,विजय प्रकाश सिंह ,राम इकबाल चौहान ,रमेश पाठक, जनार्दन सिंह ,रवि यादव ,अवधेश सिंह ,अंबिका सिंह, मुक्तिनाथ सिंह ,हारून रशीद, राजकुमार, विकास दुबे ,अवधेश मनी, राकेश मिश्रा ,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़: आईपीएस की पदोन्नति होने पर पुलिस अधीक्षक ने शिपिंग सेरेमनी कर दिया बधाई

निजामाबाद (आजमगढ़)। जनपद में तैनात आई पीएस की पदोन्नति किये जाने पर पुलिस अधीक्षक ने पिपिंग सेरेमनी कर उज्वल भविष्य की कामना किया। जनपद आजमगढ़ में तैनात 2021 बैच के IPS/ASP शुभम अग्रवाल व अनन्त चन्द्रशेखर की पदोनन्त हुआ है। पदोन्नति होने पर क्रम में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने पिपिंग सेरेमनी कर IPS शुभम अग्रवाल व अनन्त चन्द्रशेखर को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। उक्त पिपिंग सेरेमनी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीम चिराग जैन अन्य अधिकारी गण मौजूद रहें।
आजमगढ़: निश्चय पोषण योजना के तहत गोद लिए गए टीबी के मरीजों को किया गया पोषण पोटली का वितरण
निजामाबाद (आजमगढ़) । निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोंद लिए गये टीबी के मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया।
निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निश्चय पोषण योजना के तहत गोद लिए गए टीबी के मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सुमन गौतम,राम विलास,श्री राम,रुवा चौहान, शंकर यादव सहित 36 मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने बताया कि टीबी के मरीजों को दवा के साथ - साथ उचित खान-पान का ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि दवा के साथ - साथ उचित पोषण की जरूरत है। पौष्टिक खान -पान से मरीज़ जल्दी ठीक हो जाता है। पौष्टिक आहार की कमी से इलाज लम्बा करना पड़ता है। 
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मनोज शर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज कुमार श्रीवास्तव, देवांशु गौड, सुनील मौर्य, अवधेश कुमार, कृष्ण मुरारी चौहान, रमेश चौहान आदि मौजूद रहे।