आजमगढ़: निजामाबाद में हुई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक, एसोसिएशन के मजबूती दिया गया बल
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील ईकाई निजामाबाद की बैठक में पत्रकारों के समस्याओं पर हुई चर्चा आजमगढ़ । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तहसील इकाई निजामाबाद की एक आवश्यक बैठक निजामाबाद कस्बे में स्थित मां शीतला पब्लिक स्कूल फरहाबाद के प्रांगण में हुई। जिसमें एसोसिएशन को मजबूत बनाये जाने,नये वर्ष की सदस्यता फार्म, एवं पत्रकारो के समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय रहे। तहसील ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण पहनाकर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है। एसोसिएशन हमेशा पत्रकार हित की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने ने निजामाबाद इकाई के सभी सदस्यों को संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। कहा कि पत्रकारिता आज के समय में एक कठिन कार्य है। इसको करने के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन करते हुए करना पड़ता है ।ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन को मजबूत बनाने के लिए निजामाबाद के तहसील इकाई के सदस्यों को तहसील अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के माध्यम से कार्य भी सौपा गया। इसमें पंकज पांडेय उपाध्यक्ष इकाई के मंत्री के पद पर राम अवतार सनेही , कोषाध्यक्ष का पदभार राजेंद्र प्रजापति को दिया गया। मुख्य रूप से संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई और पत्रकारिता के कार्य में एक जुट रहकर संगठन के सभी सदस्यों की परेशानियों को दूर करने के लिए साथ रहकर खड़े होकर सहयोग करने के लिए भी चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र व संचालन पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर शिव लाल यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन निजामाबाद तहसील इकाई के सदस्य मौजूद रहे।
आजमगढ़: समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनि फरियाद,
निजामाबाद (आजमगढ़)।जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने जहानागंज थाना में समाधान दिवस (थाना दिवस) पर जनता के समस्याओं को सुना और निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया ।
आजमगढ़: निजामाबाद पुलिस ने चोरी की मोटर साईकिल के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
उ0नि0 सुधीर पाण्डेय व उ0नि0 कमला प्रसाद मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो0 को एक व्यक्ति यशवन्त उर्फ भाटे पुत्र राममिलन निवासी खतीरपुर डण्डवा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान तथ्य प्रकाश में आया कि वाहन थाना कन्धरापुर और वाहन स्वामी से पता चला कि दिनांक 23 नवंबर 21 को आजमगढ शहर से चोरी हो गई थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली आजमगढ में मु0अ0स0 384/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। पकड़े गये व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 23 नवंबर 21 को शाम जुनैदगंज चौराहा आजमगढ के पास से इस मोटर साईकिल को चुरा कर उसके नम्बर प्लैट को बदल कर 3 साल से चला रहा था ।तथा अपनी गलती की बार बार माफी मांग रहा था। पकड़े गये व्यक्ति को जुर्म अन्तर्गत धारा 317(2), 317(4), 341(4) BNS का दण्डनीय अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 01.44 बजे रात्रि में हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का पुलिस ने चालान कर दिया।
आजमगढ़ : पत्रकारों की बैठक 12 जनवरी को निजामाबाद में
निजामाबाद (आजमगढ़)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के तहसील ईकाई निजामाबाद की  12 जनवरी दिन रविवार को मां शीतला पब्लिक स्कूल फरहाबाद के प्रांगण में सुबह 10:00 बजे महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है।  जिसमें नये वर्ष की सदस्यता, पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा किया जायेगा। संगठन के सदस्यों की सूची जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से थानों तहसीलों में जाना है। सूची उन्हीं लोगों की जायेगी जिसका फार्म भरा होंगा।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील निजामाबाद
के अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र ने  सभी पदाधिकारियों सदस्यों से बैठक में का  अनिवार्य रूप से समलित होने की अपील किया है।
आजमगढ़ : तहबरपुर में हुआ मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन, परिवार नियोजन को अपनाने वालों को किया गया सम्मानित

निजामाबाद (आजमगढ़)। स्थानीय तहसील के तहबरपुुुुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें परिवार नियोजन के सभी विधियों का प्रयोग करने वालों किट का वितरण कर सम्मानित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तहबरपुर द्वारा तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने स्मार्ट सम्मेलन में परिवार नियोजन के सभी विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सम्मेलन में आयें आशा एवं प्रतिभा गियो को परखा और उनसे पूछताछ किया। उन्होंने ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन के संसाधनों को जन जन तक पहुंचाना का है। अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन के संसाधनों का उपयोग करें।कार्यक्रम में परिवार नियोजन के सभी विधियों का पालन करने वालों को किट देकर सम्मानित किया गया। मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन में आशा एवं सीएचओ को घर घर जाकर टीबी के मरीजों को टीबी को खोज कर सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में आशा एवं सी एच ओ मौजूद रहे। इसी क्रम में जमालपुर काजी , चकियाइबेसमपुर, लखखमनपुर में भी मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन किया गया। और लोगों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में वी०पी०एम० देवांश गौड़ ,सुनील कुमार मौर्या, अवधेश कुमार, डाक्टर विनोद, रमेश चौहान आदि मौजूद रहे ।
देवरिया चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति का धरना 76 वें दिन रहा जारी
निजामाबाद (आजमगढ़)।चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में बैतालपुर चीनी मिल को चलाने के लिए देवरिया कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा धरना आज 76 वें दिन भी जारी रहा । संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता राजेश आजाद ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। देश के अन्नदाता किसान अपने जायज मांगों के लिए निरंतर शांतिपूर्ण धरना दे रहें है़ं। लेकिन सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रहा है । उन्होंने ने कहा कि चीनी मिल को चलाने का वादा करने वाली सरकार वादा खिलाफी कर रही है। देश अस्तर में भी किसानों के साथ वादा खिलाती चल रही है।
धरने में गिरिराज तिवारी ,अशोक मालवीय, रत्नेश मिश्रा ,कोमल यादव ,संजीव शुक्ला ,बकरीदन अली, पंडित वेद प्रकाश ,विजय प्रकाश सिंह ,राम इकबाल चौहान ,रमेश पाठक, जनार्दन सिंह ,रवि यादव ,अवधेश सिंह ,अंबिका सिंह, मुक्तिनाथ सिंह ,हारून रशीद, राजकुमार, विकास दुबे ,अवधेश मनी, राकेश मिश्रा ,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़: आईपीएस की पदोन्नति होने पर पुलिस अधीक्षक ने शिपिंग सेरेमनी कर दिया बधाई

निजामाबाद (आजमगढ़)। जनपद में तैनात आई पीएस की पदोन्नति किये जाने पर पुलिस अधीक्षक ने पिपिंग सेरेमनी कर उज्वल भविष्य की कामना किया। जनपद आजमगढ़ में तैनात 2021 बैच के IPS/ASP शुभम अग्रवाल व अनन्त चन्द्रशेखर की पदोनन्त हुआ है। पदोन्नति होने पर क्रम में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने पिपिंग सेरेमनी कर IPS शुभम अग्रवाल व अनन्त चन्द्रशेखर को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। उक्त पिपिंग सेरेमनी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीम चिराग जैन अन्य अधिकारी गण मौजूद रहें।
आजमगढ़: निश्चय पोषण योजना के तहत गोद लिए गए टीबी के मरीजों को किया गया पोषण पोटली का वितरण
निजामाबाद (आजमगढ़) । निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोंद लिए गये टीबी के मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया।
निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निश्चय पोषण योजना के तहत गोद लिए गए टीबी के मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सुमन गौतम,राम विलास,श्री राम,रुवा चौहान, शंकर यादव सहित 36 मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने बताया कि टीबी के मरीजों को दवा के साथ - साथ उचित खान-पान का ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि दवा के साथ - साथ उचित पोषण की जरूरत है। पौष्टिक खान -पान से मरीज़ जल्दी ठीक हो जाता है। पौष्टिक आहार की कमी से इलाज लम्बा करना पड़ता है। 
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मनोज शर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज कुमार श्रीवास्तव, देवांशु गौड, सुनील मौर्य, अवधेश कुमार, कृष्ण मुरारी चौहान, रमेश चौहान आदि मौजूद रहे।
आजमगढ़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर में हुआ 11 सफल सिजेरियन ऑपरेशन, लोगों को मिलेगी राहत
निजामाबाद (आजमगढ़ ) ।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तहबरपुर मे सिजेरियन ऑपरेशन शुरू हो गया है ।जिससे मरीजों को आर्थिक शारीरिक मानसिक दौर से राहत मिलेगी। सरकार ग्रामीणो को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिवध है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र बना रही है। ताकि उन्हें चिकित्सा के लिए दूर न जाना पड़े। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर में प्रसव के आलावा अन्य कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं थी। स्वास्थ्य केंद्र पर ओ टी की साज सज्जा की व्यवस्था की गयी।प्रसव के बाद सिजेरियन ऑपरेशन के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता था। लोगों को आर्थिक शारीरिक मानसिक जलालत झेलनी पड़ती थी।लेकिन अब उन्हें रिजेरियन आपरेशन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल पर सुविधाएं उपलब्ध हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर 11 सफल सिजेरियन ऑपरेशन हों चुका है। जच्चा-बच्चा दोनों स्वास्थ्य है।

     ऐ एन एम की हुई समीक्षा बैठक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर में ऐ एन एम की हुई बैठक में टीकाकरण आदि की समीक्षा की गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तहबरपुर के सभागार में मंगलवार को ऐ एन एम की बैठक हुई। बैठक में गर्भवती महिलाओं की देखभाल, शिशुओं के टीका करण आदि की समीक्षा दी गई। तथा उन्हें टीकापुर को पोर्टल पर अपलोड करने के गुण बताए गए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा सुशील अग्रहरी ने कहा कि सरकार के मंशा के अनुरूप शासन द्वारा क्रियान्वित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना लक्ष्य है। कोई भी अछूता न रह जाए। उन्होंने कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करें। कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान वी पी एम देवांशु गौड, अवधेश सहित सुपरवाइजर आदि मौजूद रहे।
आजमगढ़: फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठने वाला साल्वर व अभ्यर्थी दोनों गिरफ्तार
निजामाबाद  (आजमगढ़) ।  प्रोफेसर अफसर अली (केन्द्राध्यक्ष) प्रिंसिपल शिब्ली नेशनल कालेज आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि शिब्ली नेशनल कालेज परीक्षा केन्द्र में संचालित की जा रही है ।UPCCSCR : 2024-25 परीक्षा में  04 जनवरी को प्रथम पाली की परीक्षा में कक्ष संख्या- 103 में अनूप सागर पुत्र वीरेन्द्र कुमार ग्राम मऊपारा, देवकली गाज़ीपुर सम्मिलित हुआ।उक्त कक्ष में 03 कक्ष निरीक्षक, . डा0 मोहम्मद अफजल अन्सारी , शाहबाज़ अरशद,विजय कुमार यादव  ड्यूटी पर थे। उक्त अभ्यर्थी का आधार वेरिफिकेशन प्रक्रिया में KYC अपडेट न हो पाने के कारण डाटा का मिलान नहीं हो पा रहा था। अतः संदेहवश जब पूछा गया तो पहले स्वीकार करने से मना कर दिया ।एवं स्वयं को अनूप सागर पुत्र वीरेन्द्र कुमार बताया ।परन्तु जब परीक्षा केन्द्र पर तैनात पुलिस बल की सहायता से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उक्त सम्मिलित अभ्यर्थी ने अपना सही नाम विकास कुमार पुत्र राम आसरे प्रसाद निवासी असनिया कुवा, थाना कदम कुवा, पटना, बिहार बताया। अनूप सागर पुत्र वीरेन्द्र कुमार के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में सम्मलित विकास कुमार पुत्र  राम आसरे प्रसाद ने यह भी बताया कि कुछ पैसों के बदले उसने यह काम किया है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 6/25 धारा 61(2),319(2),318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस व 6 /10 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 बनाम अभियुक्त उपरोक्त आदि 02 नफर पंजीकृत किया गया। 
 उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल, उ0नि0  यश सिंह पटेल, मय हमराह द्वारा  मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों विकास कुमार उर्फ राकेश कुमार पुत्र श्री राम आसरे प्रसाद उर्फ अरूण कुमार निवासी असनिया कुवा, थाना कदम कुवा, पटना, बिहार के बजाय हिलसा मोहल्ला शिवगुरु कालोनी पटेलनगर थाना हिलसा जिला नालंदा बिहार उम्र 38 वर्ष व अनुप सागर पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम मऊपारा  देवकली थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर उम्र 24 वर्ष को शिब्ली नेशनल कालेज पहाड़पुर से  गिरफ्तार कर  चालान कर दिया।