आजमगढ़::विहिप द्वारा बस्ती भुजबल गौशाला में बोरे से बने वस्त्र वितरण किया गया
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग फूलपुर जिला इकाई द्वारा गौशाला पर बांटे गए बोरे से बने हुए वस्त्र।रविवार को अहिरौला ब्लॉक के बस्ती भुजबल स्थित गोवंश आश्रय स्थल में विहिप गोरक्षा विभाग द्वारा बोरा वितरण का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गोरक्षा के प्रान्त अध्यक्ष राणा प्रताप राय सोनू, बुढनपुर उप जिलाधिकारी पंकज कुमार दीक्षित, प्रान्त संयोजक गौरव सिंह रघुवंशी द्वारा गौमाता का पूजन एवं श्रीकृष्ण भगवान के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करते हुए किया गया जिसके बाद गौआश्रय स्थल में संरक्षित पशुओं को ठंड से बचाने के लिए बोरे से बने वस्त्र ओढ़ाये गए।
इस अवसर पर गोरक्षा के कार्यकर्ताओं द्वारा गौमाता की जय के नारे लगाते हुए गौमाता एवं सभी गोवंशो को फल खिलाया और वस्त्र ओढ़ाये।
गोरक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष राणा प्रताप राय सोनू ने बताया की विहिप गोरक्षा विभाग द्वारा निराश्रित गोवंश को ठंड से बचाने के लिए यह अभियान प्रारंभ किया गया है इस दौरान जिले भर में गोरक्षा कार्यकर्ताओं द्वारा 1 हजार से अधिक बोरे से बने वस्त्र गौशालाओं को वितरित करने का संकल्प लिया गया है एवं हम समाज से भी आग्रह करते हैं की अपने आसपास की गौशालाओं पर अपनी क्षमतानुसार सहयोग करें।ताकि किसी भी गोवंश की जान ठंड लगने से ना जाए।
फूलपुर के जिला संयोजक प्रशांत सिंह ने बताया की बस्ती भुजबल गौशाला में 100 बोरे दिए गए हैं एवं इसी प्रकार से संगठनात्मक फूलपुर जिले में पड़ने वाली सभी गौशालाओं पर ऐसे ही समाज के सहयोग से कार्यक्रम करके बोरा वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भाजपा अहिरौला रविंद्र सिंह, ग्राम सचिव वीरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह हैप्पी, गोरक्षा जिला सह संयोजक अश्वनी सोनी व ऋतिक सिंह, बजरंगदल के प्रखंड संयोजक अमन अग्रहरी, ओमप्रकाश यादव, प्रथम चतुर्वेदी, अभय सिंह, अर्चित दुबे समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Jan 08 2025, 17:08