मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने मुजफ्फरनगर में ऑर्थोपेडिक और स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर: जानसठ ।मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने आज मुजफ्फरनगर के एसकेबी आरोग्यम मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अपनी ऑर्थोपेडिक और स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज के ऑर्थोपेडिक और स्पाइन सर्जरी विभाग के सलाहकार डॉ. संयम जैन प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।

नई स्पाइन सर्जरी ओपीडी मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज की समुदाय की बढ़ती स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने और उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। यह ओपीडी उन्नत डायग्नोस्टिक टूल्स, व्यक्तिगत इलाज योजनाएं, और अत्याधुनिक सर्जिकल प्रक्रियाएं जैसे सेवाएं प्रदान करेगी।

इस अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज के ऑर्थोपेडिक और स्पाइन सर्जरी विभाग के सलाहकार डॉ. संयम जैन ने कहा, "इस ओपीडी की शुरुआत हमारे मिशन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य मुजफ्फरनगर और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और परिणामों में सुधार करना है। विशेष ऑर्थोपेडिक और स्पाइन देखभाल को स्थानीय समुदाय तक लाकर, हम अपने मरीजों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और उन्हें लंबी दूरी तय किए बिना उच्च स्तर की चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।"

स्पाइन रोगों और ऑर्थोपेडिक-स्पाइन सर्जरी प्रक्रियाओं में हुई प्रगति के बारे में चर्चा करते हुए डॉ. संयम ने आगे कहा, "ओपीडी नॉन-सर्जिकल प्रबंधन से लेकर मिनिमली इनवेसिव सर्जिकल तकनीकों तक, विभिन्न ऑर्थो और स्पाइन डिसऑर्डर्स के इलाज के लिए संपूर्ण समाधान प्रदान करेगी।"

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों के स्वस्थ, खुशहाल जीवन को प्रोत्साहित करने के लिए सुविधाजनक समाधान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अस्पताल स्वास्थ्य सेवा में एक निवारक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर देता है, विशेष रूप से मोटापे और उससे जुड़े जोखिमों को कम करने पर।

मिट्स ग्रुप ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में उम्मीदवारों का किया गया चयन

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। एमके भाटिया के मिट्स ग्रुप ने श्रीराम ग्रुप जबलपुर में एक सफल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।जिसमें युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उभरते पेशेवरों को अवसर प्रदान करने की प्रतिबद्धता दिखाई गई।डायरेक्टर आकृति रैना ने बताया कि कार्यक्रम में 14 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया गया।जिन्हें मिट्स हेल्थकेयर, जो फार्मास्यूटिकल और हेल्थकेयर क्षेत्र की एक अग्रणी कंपनी है व अपने सहकर्मियों को 27 कारें गिफ़्ट कर चर्चा में है में प्लेसमेंट ऑफर किया गया है।

प्लेसमेंट ड्राइव सोमवार को आयोजित किया गया।जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी क्षमताओं,लगन और कॉर्पोरेट जगत में योगदान करने की तैयारी का प्रदर्शन किया।चयनित उम्मीदवारों को इस अवसर पर उनके ऑफर लेटर प्रदान किए गए जो उनके पेशेवर सफर की शुरुआत को चिह्नित करता है खासकर एक ऐसी कंपनी के साथ जो इस क्षेत्र में सबसे तेजी से विकसित हो रही है।इस मौके पर एच आर हेड मनप्रीत ने बताया कि उन्होंने अपने फाऊंडर एमके भाटिया का युवाओं को बड़े सपने देखने वह उन्हें चरितार्थ करने का संदेश दिया।

इस मौक़े पर श्रीराम ग्रुप के चेयरमैन आर करसोलिया ,राजू करसोलिया,रमेंद्र करसोलिया सोनम करसोलिया व रिया नायर मौजूद रहे।उन्होंने मिट्स के युवाओं को अपनी क्षमताओं को निखारने और सफल करियर बनाने का अवसर प्रदान करने पर कंपनी का फोकस उसके भविष्य के नेताओं को तैयार करने के मिशन की जम कर तारीफ की।कैंपस की फैकल्टी और ट्रेनिंग टीम ने मिट्स ग्रुप के इस प्रगतिशील दृष्टिकोण की सराहना की। जिसने छात्रों के लिए कैरियर के नए रास्ते खोले।इस प्लेसमेंट ड्राइव के साथ मिट्स ग्रुप युवा पेशेवरों को प्रेरित और सशक्त बनाना जारी रखे हुए है जिससे हेल्थ केयर उद्योग में एक पसंदीदा नियोक्ता के रूप में इसकी प्रतिष्ठा और मजबूत हो रही है।

मकान की छत से गिरने से कबाडी की हुई मौत

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर। कस्बे के मोहल्ला पीरशाह विलायत का रहने वाला फरीद कुरैशी (34) पुत्र जमील कुरैशी कबाडी का काम करता है। सोमवार को वह दोपहर करीब 2 बजें गत्ता लेने के लिए कस्बे के ही मोहल्ला मिर्दगान में तमीज के मकान पर आया था। तमीज ने गत्त अपनी छत पर रखा हुआ था गत्ते का बंडल बांधकर उसने छत से गली में फेंका तो वह अनियंत्रित हो गया ओर वह गत्ते के बंडल सहित निचे गली में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।

आनन-फानन में अचेत अवस्था में उसे कस्बे के ही निजी अस्पताल ले जाया गया जहा डाक्टर ने फरीद को मृत घोषित कर दिया। कबाडी फरीद की मौत से परिवार शोक में डूब गया। गमगीन माहौल में परिजनों व ग्रामीणों ने उसे सुपुदेर्खाक किया। परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम नही करवाया।

जमीयत उलमा-ए-हिन्द के जिला अध्यक्ष के सौजन्य से ज़रूरतमंदों में ठंड से बचने के लिए कंबलों का वितरण किया गया

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर कड़ाके की पड़ रही ठंड से बचने के लिए सोमवार को जमीयत उलमा-ए-हिंद मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने अपने निजी अम्बा विहार स्थित आवास पर लगभग 100 जरूरत मंदो को पूर्व की भांति कंबलों का वितरण किया । इस दौरान जिला अध्यक्ष मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने कहा कि अल्लाह ने हमे तौफीक दी है और इस सवाब के कार्य को हमसे ले रहा है यह हमारे सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि ज़रूरतमंदों की मदद के लिए ऐसी कड़ाके की ठंड में संपन्न लोगों को आगे आकार मदद करनी चाहिए और अपने आस पास जरूर जरूरत मंदो का ख्याल रखना चाहिए और बगैर किसी भेदभाव के मदद में हिस्सा ले ।

मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने कहा कि अल्लाह उस व्यक्ति को बेहद पसंद करते है जो किसी की जरूरत में उसकी मदद करे । मौलाना ने कहा कि ऐसी ठंड में बहुत से व्यक्ति ठंड में गर्म कपड़े लिहाफ का इंतजाम नहीं कर पाते है जिनकी मदद करना हमारा दायित्व एवं कर्तव्य है। तो। उन्होंने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिन्द ऐसे कार्यों में हमेशा आगे बढ़चढ़कर हिस्सा लेती रही है और भविष्य में भी जरूरत मंदो की सेवा करना अपना कर्तव्य समझती है। मौलाना ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद के सभी पदाधिकारियों एवं कार्य कर्ताओं द्वारा ऐसे कार्यों में पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला महासचिव मौलाना अब्दुल खालिक क़ासमी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद का शानदार इतिहास रहा की उसने हर पीड़ित की मदद में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है उन्होंने कहा कि यह कार्य बेहद सवाब के मुस्ताहिक़ होते है इस दौरान महा नगर अध्यक्ष मौलाना ज़ुबैर रहमानी,मौलाना अहमद,मौलाना सुहैल अख्तर रहीमी,मौलाना अब्दुल्लाह,क़ारी खालिद कासमी भी मौजूद रहे।

*गांव में साफ सफाई करवाने की मांग*

नूर मोहम्मद

मुजफ्फरनगर- तहसील क्षेत्र के एक गांव में साफ सफाई और सड़क में गड्ढे होने की शिकायत एक ग्रामीण ने संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों से की। लोगों की मांग पर अधिकारियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।

तहसील क्षेत्र के गांव भनवाड़ा में ग्रामीण गुलफाम ने बुढ़ाना तहसील के बार हाल में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों को सुन रहे अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में लगभग 2 सालों से ना तो साफ सफाई की जा रही है और ना ही गांव में विद्युत खम्बों पर लाइट जल रही है, जिससे आम जनमानस को आने जाने में दिक्कत हो रही है।

शिकायतकर्ता ने गांव के मुख्य मार्ग पर सड़क में गड्ढे हो चले हैं। सड़क में गड्ढे होने पर ग्राम प्रधान को कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है, जहां ग्रामीण ने सड़क में गढ्ढो को भरने ओर गांव में साफ सफाई व्यवस्था व लाइटो को ठीक करवाये जाने की मांग की है। ग्रामीण गुलफाम का कहना है कि वह सामाजिक कार्य करता रहता है पिछले 2 सालों से वह अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर पर चक्कर काट रहा है, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने ग्रामीण को समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।

*संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे पीड़ित ने दी आत्मदाह की धमकी, एडीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा*

रिपोर्टर-अरविन्द सैनी

मुजफ्फरनगर- खेती की जमीन पर न केवल अवैध कब्जा कर लिया गया, बल्कि प्लाटिंग का काम भी शुरू कर दी गयी। कई बार पीड़ित ने अधिकारियों के की दर पर गुहार लगाई, लेकिन जब कोई राहत कन मिली तो अब पीड़ित को आत्मदाह को चेतावनी लेकर अधिकारियों से मिलना पड़ा, जिस पर अब अधिकारियों ने भी जल्द कार्रवाई का आश्वासन पीड़ित को दिया है।

मामला कस्बे के निवासी के मौहल्ला सैनी नगर निवासी अर्जुन सैनी के परिवार से जुड़ा है। अर्जुन सैनी शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में आंखों में पानी लेकर पहुंचा, जहां उसने-लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पिता भगवान सहाय के नाम से खेती की जमीन सफेदा रोड खतौली देहात पर स्थित है, जहां से होकर खतौली शुगर मिल का रास्ता जाता है। उसे बताया कि उसका खेत दो टुकड़ों में बंटा है, जिसमें पश्चिम के रास्ते पर कुछ अज्ञात दबंगों ने केवल कब्जा कर रखा है, बल्कि अब वह यहां अवैध निर्माण कार्य में प्लाटिंग भी कर रहे हैं। खेती की यह जमीन आबादी में घोषित नहीं हुई है और न ही विकास प्राधिकरण द्वारा कोई अनुमति निर्माण के लिए दी गई है। बावजूद इसके यहां निर्माण कार्य चल रहा है। इसकी शिकायत वह पूर्व में कर चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसने मांग करी कि उसके पिता की भूमि की पैमाइश कराकर भूमाफियाओं से उसे कब्जा मुक्त कराया जाए, ताकि उसे न्याय मिल सके।

संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने पीड़ित को आश्वासन दिया कि जल्द ही पूरे मामले की जांच कराकर उसे न्याय दिलवाया जाएगा। पौड़ित ने कहा कि अगर इस बार उसे न्याय न मिला तो वह इसी तहसील परिसर में आकर आत्मदाह कर लेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

*तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, जिलाधिकारी व उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक ने सुनीं फरियादीयों की शिकायतें*

रिपोर्ट-ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जिलाअधिकारी व उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनसमस्याओं को सुना तथा गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।

जनवरी माह के पहले शनिवार को जानसठ तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित की गयी। तहसील सभागार में लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने फरियादीयों की जनसमस्याओं को सुना तथा उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को शासन की मंशा अनुरूप कार्य करने एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्यरूप से राजस्व विभाग से संबंधित चकरोड, डोल, अवैध कब्ज़ा सिंचाई विभाग विधुत आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतें आई। उन्होंने अपने अधिनस्थ अधिकारीयों कर्मचारियों निर्देश किया और शिकायतों से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को फरियादीयों की शिकायतों को गंभीरता से सुनें और सभी शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय अवधि में करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित राजस्व व पुलिस विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण के ले निर्देशित किया तथा सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए।

समाधान दिवस में मुख्यरूप से एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, नायब तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार बृजेश कमार। डीएसपी जानसठ यतेन्द्र नागर डीएसपी, सी एम ओ सुनील तेवतिया, बी डी ओ अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर राजीव शर्मा, इंस्पेक्टर मीरापुर बबलू कुमार, एस ओ रामराज सुनील कसाना,विद्युत एसडीओ जानसठ रवि कुमार, आपूर्ति निरीक्षक, मनोज शर्मा सिंचाई विभाग, नितिश कुमार वन विभाग, के अलावा सभी विभागों से अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रतिबंध ईंधन मिलने पर कोल्हूओ पर लागाई सील

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी के आदेशानुसार जानसठ उपजिलाधिकारी के निदेर्शानुसार तहसील क्षेत्र में तहसीलदार व प्रदुषण विभाग की टीम ने कोल्हूओ पर मौके से प्रतिबंध ईंधन मिलने पर कोल्हूओ पर लागाई सील।

शुक्रवार को उप जिलाधिकारी के निदेर्शानुसार तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल व प्रदुषण विभाग ने जानसठ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नंगला बुजुर्ग व ग्राम जौली परगना जौली कोल्हूओ का निरीक्षण किया गया। एसडीएम सुबोध कुमार ने बताया कि क्षेत्र से निरन्तर शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि कोल्हू स्वामियों द्वारा प्रतिबन्धित ईधन पालिस्टक, रबर का प्रयोग किया जा रहा है। शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुये सतीश चन्द बघेल, तहसीलदार जानसठ व प्रदूषण अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम नंगला बुजुर्ग व ग्राम जौली परगना जौली जानसठ कोल्हू का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय ग्राम जौली नहर के पास, वीर अब्दुल हमीद स्कूल के पास स्थित है।

जिसमें दो भट्टिया सचालित थी. जिस कोल्हू में प्रतिबन्धित ईधन पालिस्टक व रबर आदि मौके पर पाया गया तथा प्रतिबन्धित ईधन का प्रयोग करते हुये पाये गये, जिस कारण उक्त कोल्हू स्वामी मुंतजिर पुत्र मुमताज निवासी ग्राम रूडकली के कोल्हू को मौके पर ही नियमानुसार सुंयक्त टीम द्वारा सील कर दिया गया है। हालांकि कि उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार द्वारा कोल्हू संचालक से पूर्व में अनुरोध किया गया था, कि प्रतिबन्धित ईधन का प्रयोग न करे जाये और प्रबिन्धित ईधन का प्रयोग करते पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। लेकिन कोल्हू संचालक नहीं मान रहे हैं । और लगातार शिकायतें प्रतिबंधित ईंधन जलाने की मिल रही है।

अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना /मुजफ्फरनगर ! बुढ़ाना कस्बे बड़ौत रोड पर रविंद्र राठी के प्लाट में बृहस्पतिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मृतक प्लास्टिक की बोतले इकट्ठा करने का काम करता था, क्योंकि जहां मृतक की डेड बॉडी मिली है वहां पर प्लास्टिक की बोतलों का ढेर मिला है। मृतक के शरीर पर अज्ञात जानवर के शव को खाएं जाने के भी निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है

2025 में एम.के. भाटिया बाँटेंगे 25 कारें, नया लक्ष्य किया तय, पूजन के साथ किया नए साल का आगाज

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर/पंचकूला: मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी एम.के. भाटिया ने नव वर्ष के आगमन पर अपनी कंपनी के सहकर्मियों के साथ हवन-पूजन कर नए लक्ष्य निर्धारित किए। इस अवसर पर उन्होंने 2025 में 25 कारें अपने कर्मचारियों को भेंट करने का लक्ष्य तय किया, जो उनके कर्मचारियों के प्रति गहरी संवेदनशीलता और समर्पण का प्रतीक है।

ईश्वर का धन्यवाद और सकारात्मक ऊर्जा का संकल्प

कार्यक्रम के दौरान भाटिया ने मनुष्य जीवन मिलने पर ईश्वर का धन्यवाद करते हुए सभी को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति को अपने जीवन में प्राप्त अवसरों का सदुपयोग कर लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में कार्य करना चाहिए। सकारात्मक सोच और कड़ी मेहनत से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।”

नए साल की शुरुआत सहकर्मियों के साथ

नव वर्ष के मौके पर भाटिया ने अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की और उन्हें प्रेरित किया कि वे कंपनी की प्रगति के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास पर भी ध्यान केंद्रित करें। हवन-पूजन के जरिए उन्होंने न केवल कंपनी की सफलता की कामना की, बल्कि सभी के लिए सुख, शांति, और समृद्धि का आशीर्वाद भी मांगा।

कर्मचारियों के लिए मिसाल बने एम.के. भाटिया

भाटिया ने 2024 में 15 कर्मचारियों को कारें भेंट कर देशभर में चर्चा बटोरी थी। अब 2025 में 25 कारें बांटने के लक्ष्य ने फिर से उनकी उदारता और कर्मचारियों के प्रति उनके लगाव को उजागर किया है। यह पहल न केवल कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास है, बल्कि एक प्रेरणा भी है कि नेतृत्व का असली उद्देश्य लोगों की भलाई में निहित है।

“सपने देखो और उन्हें साकार करो”

अपने संबोधन में भाटिया ने कहा, “बड़े सपने देखने से डरना नहीं चाहिए। अपने सपनों को साकार करने के लिए पूरी मेहनत करें। जब आप अपने काम को दिल से करते हैं, तो सफलता निश्चित होती है।”

एम.के. भाटिया की यह पहल न केवल उनके सहकर्मियों, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है, जो बताती है कि सकारात्मक सोच और उदारता से जीवन को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है।