*भदोही के मोटे अनाज की महाकुंभ में दिखेगी झलक* *जिले की दो एफपीओ लगाएंगी स्टाॅल,13 की मिली स्वीकृति*
भदोही ।भदोही के मोटे अनाज की प्रयागराज आयोजित महाकुंभ में झलक दिखेगी। जिले की दो एफपीओ (कृषक उत्पादक संगठन) वहां पर स्टॉल लगाएंगी। डीघ और अभोली ब्लॉक की दोनों एफपीओ कुंभ मेले में मोटे अनाज को बेचने के साथ ही लोगों को इसके फायदे को गिनाएगी। उनकी तरफ से 24 स्टॉल की मांग की गई है, जिसमें 13 की स्वीकृति मिल गई है। इससे 50 से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा।किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कृषक उत्पादक संगठनों के माध्यम से किसानों को सम़द्ध बना रही है। वित्तीय सहयोग देने के साथ ही अन्य सुविधाओं के माध्यम से उनको बेहतर कर रही है। जिले में कुल 39 एफपीओ से करीब 18 हजार से अधिक किसान जुड़े हैं। सभी एफपीओ मोटे अनाज, सब्जियों समेत अन्य उत्पाद को सीधे बाजारों में उतारकर अच्छी खासी कमाई कर रही हैं। यही नहीं कुछ एफपीओ तो सब्जियों को विदेशों में भेज रही हैं।अब प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में भी एफपीओ मोटे अनाज जैसे कोदो, ज्वार, बाजरा का स्टॉल लगाकर इसके महत्व को लोगों को समझाएंगी। यही नहीं देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भी बेचेगी। इसके लिए अभोली फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी और स्वपन भारत एफपीओ ने वहां पर 13 स्टॉल बुक कर लिया है। एफपीओ के निदेशक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ में 24 स्टॉल की मांग की गई है, इसमें 13 की स्वीकृति मिल चुकी है। बताया कि मोटे अनाज के साथ ही दाल, सब्जी और पानी का स्टॉल लगाया जाएगा। इसमें अधिकतर स्टॉल मोटे अनाज के रहेंगे। डीडी कृषि डॉ. अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ में दो एफपीओ मोटे अनाज का स्टॉल लगाएंगे। विभाग की तरफ से उनको पूरा सहयोग दिया जा रहा है।
Jan 06 2025, 17:40