*आजमगढ़: नेत्र मंदिर के स्थापना दिवस पर लगा नि:शुल्क जांच शिविर, 60 मरीजों को दिया गया चश्मा*
आजमगढ़- हर साल की तरह इस साल भी शनिवार को स्थापना दिवस पर नेत्र मंदिर के प्रांगण में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों मरीजों का परीक्षण कर कुल 60 मरीजों में चश्मे का भी वितरण हुआ। शिविर का शुभारंभ बतौर अतिथि पहुंचे समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू व अशोक अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया है।
अतिथियों ने कहा कि इस महंगाई के दौर में इस तरह का आयोजन कर लोगो की मदद करना बहुत ही नेक कार्य है।
जिलाधिकारी के नेतृत्व में इस नेत्र मंदिर आंख अस्पताल का जीर्णोद्वार हुआ था। जरूरत है कि एक बार फिर से इस अस्पताल पर ध्यान दिया जाए। वही प्रबंधक आशीष गोयल ने कहा कि जिस तरह से वह अपने पुरखों की परम्परा को आगे बढ़ा रहे है ठीक उसी तरह से उनका परिवार भी इस समाजसेवा को आगे बढ़ाता रहे।
इस दौरान गौरव रघुवंशी, राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, अजय अग्रवाल, अमरनाथ अग्रवाल, रितेश गोयल, अर्पित अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, आर्या चंदेल, सुबोध कांत त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Jan 05 2025, 17:29