आजमगढ़: मिशन शक्ति के विशेष अभियान ( फेज-05 ) के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं/बालिकाओं को किया जागरुक ।
निजामाबाद (आजमगढ़)।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के दृष्टिगतः- आज दिनांक- 05.01.2025 को जनपद आजमगढ़ के समस्त थानो में गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं एवं मुद्दों पर समझ बनाना व घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, पॉक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध व महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों की जानकारी दी गयी व महिला हिंसा से संबंधित अन्य शिकायतों के निवारण हेतु 1. वीमेन पावर लाइन (1090) 2. पुलिस आपातकालीन सेवा (112) 3. सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076) 4. चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098) 5. वन स्टाप सेन्टर (181) 6. साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930) 7. स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102) 8. एम्बुलेन्स सेवा (108) 9. जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। मिशन-शक्ति-अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूकता के क्रम में महिलाओं/छात्राओं को जागरुक किया गया।
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री हेमराज मीना ने शुक्रवार की परेड का किया निरीक्षण; परेड की ली सलामी, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
आजमगढ़।पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना* द्वारा पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया, परेड में पुलिस लाईन्स तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त आरक्षी, मुख्यआरक्षी, उ0नि0, निरीक्षकों द्वारा भाग लिया गया। परेड में भाग ले रहें डॉग स्क्वाड व ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया गया। परेड में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, प्रशिक्षणाधीन आईपीएस प्रशांतराज हुड्डा, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा,व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स* उपस्थित रहें। 
पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड निरीक्षण के पश्चात आरक्षियों का मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, गैस एजेन्सी, नफीस कार्यालय अन्य शाखाओं का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया ।
यूपी 112 के दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा कमियों को दूर करने हेतु प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया, तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की गई। ड्यूटी के दौरान समस्त कर्मचारी बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वाहन में सदैव दंगा नियंत्रण उपकरण रखने, यूपी 112 की गाड़ियों/टैबलेट व अन्य उपकरणों की साफ-सफाई व रख-रखाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आजमगढ़: पत्रकार के माता के निधन पर पत्रकारों ने दीं श्रद्धांजलि
निजामाबाद (आजमगढ़)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील ईकाई बुढ़नपुर के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार हरिकेश विश्वकर्मा के माता चन्द्रावती देवी का निधन हो गया। हरिकेश विश्वकर्मा के माता  निधन पर पत्रकारों में शोक है। पत्रकारों ने बैठक कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय, कृष्ण मोहन उपाध्याय, प्रदीप वर्मा, मधुसुदन पाण्डेय, संतोष कुमार मिश्र, राम सिंह यादव,राम अवतार स्नेही, अखिलेश मिश्र,प्रभात सिंह,नीरज चौरसिया, अजय राय,राम जतन चौहान, काशी नाथ यादव,प्रभात सिंह, बजरंगी गुप्ता, राजबली निषाद, प्रवीन सिंह, फूल चंद यादव, देवेन्द्र मिश्र, अजय मिश्र, उपेन्द्र नाथ पाण्डेय आदि पत्रकारों ने दुःख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया है। और ईश्वर से प्रार्थना किया की परिवार को दुःख के इस घड़ी में सहन की शक्ति दे।
आजमगढ़: बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्म दिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनायेंगे बसपाई



निजामाबाद ( आजमगढ़)। बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई। जिसमें पार्टी का खोया सम्मान वापस लाने व बसपा सुप्रीमो के जन्म दिन मनायें जाने पर चर्चा हुई। बहुजन समाज पार्टी विधानसभा निजामाबाद की बैठक गुरुवार को निजामाबाद स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक में पार्टी का खोया सम्मान वापस लाने तथा 15 जनवरी को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्म दिन मनायें जाने पर चर्चा की गयी। बसपा सुप्रीमो का जन्म दिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जायेगा। बैठक में मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी डा0 हरिराम व बिशिष्ट अतिथि निजामाबाद तहसील बार एशोसियेशन के नवनिर्वाचित मंत्री चन्द्रेश कुमार एडवोकेट रहे। बैठक में नवनिर्वाचित मंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि डाक्टर हरिराम ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान करने वाले को जनता माफ नहीं करेगी। आने वाले समय में उन्हें सबक सिखायेगी। उन्होंने ने कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रामपूजन व संचालन विधानसभा सचिव डाक्टर बाबू राम ने किया। बैठक में मुकेश कुमार जिला कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष सनातन पटेल , विधानसभा महासचिव सचिव ओमप्रकाश प्रजापति , विजय प्रकाश गौतम ,हरिश्चन्द्र गौतम, कमलेश प्रधान, बृजलाल, सेम्पू ,सेक्टर अध्यक्ष राजेश कुमार मास्टर , दयाशंकर राम ,प्रवीण कुमार , लालजीत , रविन्द्र कुमार भारती ,सुनील , जगदीश शाह , राजेश, कमल कुमार, इस्लाम सहित विधानसभा सेक्टर बूथ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
आजमगढ़: तहबरपुर में किसानों के तेलहनी फसलों के रखरखाव एवं फायदे की दी गयी जानकारी
तहबरपुर में किसानों के तेलहनी फसलों के रखरखाव एवं फायदे की दी गयी जानकारी निजामाबाद (आजमगढ़) ।नेशनल मिशन ऑन एडिबिल आयल (आयल सीड ) योजनान्तार्गत तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों ने दलहनी-तिलहनी फसलों के रख रखाव एवं उससे स्वास्थ्य के फायदों के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डाक्टर रसूल मुहम्मद ,व राम केवल यादव ने किसानों को आयल सीड के बारे में सम सामायिक जानकारी दी। वैज्ञानिको ने वैज्ञानिक ढंग से सरसों की खेती करने की विधि तथा उसके सेंवन से स्वास्थ्य के लाभ एवं आय के बारे विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में सहायक विकास अधिकारी कृषि सुभाष यादव ने सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, कुसुम योजना,बीज ग्राम आदि योजनाओ की जानकारी दी। प्रशिक्षण में योगेन्द्र यादव,करन सिंह, कैलाश नाथ गौतम , तेजेन्द्र सिंह,तेजू सिंह यादव, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
बीएचयू के छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों के दमन के खिलाफ उतरे विभिन्न नागरिक संगठन
बीएचयू के छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों के दमन के खिलाफ उतरे विभिन्न नागरिक संगठन

निजामाबाद (आजमगढ़) ।डॉ.बी.आर. अंबेडकर राष्ट्रीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक अधिवक्ता संघ, सामाजिक न्याय संघर्ष मोर्चा, मिशन आजाद युवा मोर्चा, जनमुक्ति मोर्चा, किसान-मजदूर संघर्ष मंच, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन , समान शिक्षा आंदोलन,भीम आर्मी एकता मिशन देवरिया व मजदूर-किसान एकता मंच आदि विभिन्न नागरिक समाज के संगठनों ने बीएचयू में मनुस्मृति पर चर्चा कर रहे 13छात्र-छात्राओं को फर्जी केस में फंसाकर जेल भेजने के खिलाफ कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक किया और उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन सौंपा गया। समाजिक न्याय संघर्ष मोर्चा व जिला पंचायत सदस्य रामनिवास पासवान ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहे जाने वाले देश को बहस-तर्क, चिन्तन परम्परा के केन्द्र विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन करके कमजोर किया जा रहा है। देश भर में डा. अम्बेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए विवादों में फंसी और उस पर बार-बार सफाई देने वाली सरकार की संविधानविरोधी राजनीति का एक और नतीजा है।छात्र-छात्राओं के लोकतांत्रिक मूल्य की जड़ों पर कुठाराघात करके तानाशाही थोपना शर्मनाक है। क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के डॉ .व्यास त्रिपाठी ने कहा कि देश के भावी पीढ़ी और विरासत को जेल में भेजकर बदला लेने की फासीवादी राजनीति पर रोक लगाई जानी चाहिए। अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता राज गौतम ने कहा कि विश्वविद्यालय में लोकतांत्रिक माहौल को मजबूत बनाने के लिए छात्र-छात्रा पर थोपें गये फर्जी मुकदमें वापस लेकर ससम्मान तत्काल रिहा किया जाना चाहिए और उनपर फर्जी मुकदमे थोपने वालों कुछ उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। समान शिक्षा अंदोलन के डॉ चतुरानन ओझा ने छात्रों पर हुई कार्रवाई की निंदा करते हुए बताया कि 26 दिसम्बर 2024 को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय आधारित भगत सिंह छात्र मोर्चा (BSM) के 13 सदस्यों को गैर जमानती धाराओं के तहत FIR दर्ज कर 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 25 दिसम्बर को कला संकाय बीएचयू में मनुस्मृति दिवस पर चर्चा का आयोजन किया गया। यह ऐतिहासिक दिन इस अर्थ में महत्वपूर्ण है कि 1927 में इसी दिन बाबासाहेब आंबेडकर ने मनुस्मृति के जातिय भेदभाव, महिला शोषण का बढ़ावा देने वाले पन्नों का दहन किया था। भगत सिंह छात्र मोर्चा (BSM) ने स्टूडेंट्स के साथ मिलकर इस विषय पर चर्चा की। चर्चा के दौरान बीएचयू प्रोक्टोरियल बोर्ड के गार्ड आए और छात्रों के साथ बदसलूकी करने लगे, उन्हें घसीटा और हिरासत में लिया। इस हमले के दौरान छात्र घायल हो गए, उनके कपड़े फट गए और उनके चश्मे भी तोड़े गए हैं। हिरासत में लिए गए साथियों की मदद करने के लिए प्रोक्टोरियल बोर्ड में इकट्ठा हुए सभी छात्रों को पीटा जाने के बाद खुद हिरासत में लिया गया था। इसके बाद बीएचयू के गार्ड और वाराणसी पुलिस दोनों ने छात्रों को विभिन्न तरीकों से धमकी दी, जिसमें उनका भविष्य बर्बाद करने की धमकी भी शामिल थी। फिर पुलिस 3 छात्राओं समेत सभी छात्राओं को पीट-पीटकर जबरन पुलिस वैन में भरकर ले गई। सभी 13 छात्रों को रात भर लंका थाने में बंद रखा गया और उन्हें उनके वकील से मिलने तक नहीं दिया गया। छात्रों ने अपने वकील से मिलने की जिद की तो लंका थाना SHO शिवाकांत मिश्रा ने कानूनी प्रक्रिया को खारिज करते हुए कहा- ये मेरा थाना है और मेरी मर्जी से काम होगा, आप कोर्ट में अपने वकील का काम कर सकते हैं। "पुलिस स्टेशन में सभी कार्यकर्ताओं के फोन जब्त किए गए और उन्हें अपने घरों की सूचना भी नहीं देने दिया गया था। ये सुप्रीम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है। आगे आज 26 तारीख को रिमांड कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। FIR में बहुत गंभीर धाराएं जैसे भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 132 , 121 (2) ,196 (1) (b) आदि थोंपकर शारीरिक-मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जा रहा है।ये कारवाई हिंदुत्ववादी फासीवादी ताकतों के इशारे पर की गई है। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के किसान नेता शिवाजी राय ने कहा कि बीएचयू प्रशासन और पुलिस प्रशासन का दमनकारी रवैया साफ बताता है कि इसके पीछे खुलेआम भाजपा-आरएसएस का हाथ है। लोकतांत्रिक होने का घमंड करने वाले भारतीय राज्य का ये हाल है कि मनुस्मृती पर चर्चा करने से जेल में अंत हो सकता है। मनुस्मृति वह पाठ है जो महिलाओं,शुद्रों और दलितों को जानवर से भी बदतर दर्जा देता है, जो देश के लोगों की लोकतांत्रिक आकांक्षाओं के खिलाफ है। हम कहते हैं कि मनुवादी हिंदुत्ववादी शक्तियों का भ्रम, राज्य के दमन को मुक्त करके लोकतांत्रिक समाज के लिए लोगों के आंदोलन को तोड़ने के लिए, उत्पीड़ित और शोषित लोगों की व्यापक एकता से चकनाचूर हो जाएगा। चीनी मिल बचाओ संघर्ष मोर्चा के ब्रजेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी लोकतांत्रिक और प्रगतिशील शक्तियों को छात्रों और अन्य संघर्षशील वर्गों पर लोकतांत्रिक दावे पर फासीवादी राज्य दमन का विरोध करने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। कार्यक्रम में एडवोकेट विजय प्रकाश,बकरीदन बरकत अली,किसान नेता राजेश आज़ाद, कामरेड कलक्टर शर्मा,राष्ट्रीय समानता दल के संजय द्वीप कुशवाहा, क्रांतिकारी किसान सभा के किसान नेता विकास दुबे,मयंक , सहदेव प्रसाद, चंद्रशेखर प्रसाद,एड.उदभव मिश्र , नित्यानंद तिवारी आदि उपस्थित रहे।
आजमगढ़ : नव वर्ष की पूर्व संध्या पर संगीतमय सुंदरकांड का हुआ भव्य आयोजन ,  सुंदरकांड के समापन पर भंडारे में लोगों ने ग्रहण किया
निजामाबाद (आजमगढ़) । सगड़ी तहसील क्षेत्र के जमीन बेलारी कोठिया निवासी प्रबंधक अरविंद ओझा के आवास पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर संगीत में सुंदर कांड का हुआ भव्य आयोजन संगीत में सुंदर कांड के समापन पर विशाल भंडारा आयोजित सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने संगीतमय सुंदरकांड का आंनद लिया। जानकारी के अनुसार जमीन बेलारी कोठिया निवासी निहारिका कंस्ट्रक्शन व विवेकानंद पब्लिक स्कूल वाराणसी के प्रबंधक अरविंद ओझा के पैतृक निवास स्थान पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार की शाम को विशाल संगीतमय सुंदरकांड का भव्य रूप से आयोजन किया गया जिसमें साज सज्जा के साथ सुंदरकांड पाठ का सुंदर चित्रण संगीतमय प्रस्तुत किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सहित क्षेत्र भक्त मौजूद रहे, समापन पर जय श्री राम और राम भक्त हनुमान के नारों से पूरा गांव गूंज उठा, इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोगों ने सुंदरकांड पाठ का आनंद लिया, वहीं सुंदरकांड के समापन पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया और नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। इस दौरान मुख्य रूप से अंजनी, सुनील, संदीप, संजय,राकेश, विपिन, पंकज, लकी, शिवम, रवि, विशाल ओझा, अंबुज ओझा, आर्यन ओझा,कुशाग्र, रवीश मिश्रा, संजय तिवारी, प्रवीण मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, तारकेश्वर ओझा, पं देवेंद्रर ओझा सहित सैकड़ों लोग  मौजूद रहे।
आजमगढ़: सेवा निवानिवृत्त उप निरीक्षक की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की गई विदाई
आज़मगढ़ ।पुलिस से उप-निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र सेवानिवृत्त हो गये। उप निरीक्षक के सेवानिवृत्त होने पर पुलिस लाइन स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा सेवानिवृत उप-निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र को सम्मान पूर्वक मिठाई और गले में फूल माला पहनाकर व मोमेन्टो देकर विदाई की गयी। पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त हुए उप-निरीक्षक को उनके आने वाले भविष्य के लिए स्वास्थता की कामना की गयी। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, प्रतिसार निरीक्षक, अधिकारी करूआदि मौजूद रहे।
आजमगढ़ : बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का अपमान संघीय सोच का परिणाम - वाम दल
आजमगढ़।वामदलों के राष्ट्रीय आह्वान के तहत वामदलों ने आजमगढ़ जिला मुख्यालय पर शहीद कुंवर सिंह उद्यान से मार्च निकालकर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के अपमान के खिलाफ वाम दलों ने प्रदर्शन किया, मार्च शहीद उद्यान से जिला मुख्यालय तक गया। मार्च में लोग ": बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का अपमान करने वाले गृहमंत्री अमित शाह स्तीफा दो। आदि नारा लगा रहे थे मार्च कलेक्ट्रेट में पहुंच कर सभा में तबदील हो गया सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा और उनके नेता देश के लोकतंत्र, देश के संविधान और देश के संघीय ढांचे ‌और समाजवाद का विरोध करते करते बाबा साहेब के भी अपमान पर उतर आए जिसके बदौलत नरेंद्र मोदी और अमित शाह आज सत्ता में हैं और मोदी जी को अमित शाह से इस देश की जनता से माफी मांगने की बात करनी चाहिए थी लेकिन मोदी जी अमित शाह के पक्ष में दलील देते नजर आए इससे पूरा देश आहत है इस लिए हम लोग जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मांग करते हैं कि भाजपा उनके नेता गृहमंत्री अमित शाह देश की जनता से माफी मांगे या स्तीफा दे। जबतक यह नहीं होगा । संघर्ष जारी रहेगा। मार्च का नेतृत्व भाकपा माले नेता कामरेड जयप्रकाश नारायण, कामरेड विनोद सिंह भाकपा नेता कामरेड जितेन्द्र हरि पाण्डेय, कामरेड इम्तियाज बेग ने किया प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतरिक्त मजिस्ट्रेट आजमगढ़ को दिया गया मार्च में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के खरपत्तू राम,दुर्बली राम , मंगलदेव यादव, भाकपा-माले के कामरेड रामकृष्ण यादव, कामरेड रामजीत प्रजापति, कामरेड हरिश्चंद्र शामिल रहे।
आजमगढ़: पत्रकार जनहित में अपनी लेखनी चलायें - सौरभ कुमार
निजामाबाद ( आजमगढ़) । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील ईकाई बूढनपुर का सम्मेलन अतरौलिया बाजार में हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ कुमार विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महासचिव वीर भद्र प्रताप सिंह व जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय रहे। सम्मेलन में पत्रकारों ने अतिथियों का बुकें,अंग वस्त्रम,व माला पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने पत्रकारों को बाबू बालेश्वर लाल सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मेलन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन देश का सबसे बड़ा संगठन है। पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ रहा है। पत्रकार पीत पत्रकारिता से ऊपर उठकर जनहित से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करें। उन्होंने ने कहा कि एक जनवरी को एसोसिएशन के संस्थापक की बलिया में जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने ने जयंती समारोह में आने की अपील किया। महामंत्री वीर भद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सहित समाज का दर्पण है। पत्रकार जनहित में अपनी लेखनी चलायें। उन्होंने ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एक ऐसा संगठन है जिसके पदाधिकारी, सदस्य जिला, तहसील,ब्लाक व बाजारों में मिल जायेंगे। जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने भी संबोधित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष अखिलेश चौबे व संचालन कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया। आसीत कुमार,ओंमकार मिश्र, दीपक मिश्रा, फूलचंद्र यादव,शिवजनम यादव,राम भवन विश्वकर्मा,सुमित उपाध्याय,रुपेश चन्द्र तिवारी ,दीपक सिंह नीरज चौरसिया, बजरंगी सेठ, सैयद शादाब अशरफ,हरिकेश प्रसाद विश्वकर्मा, प्रवीन कुमार सिंह, राजबली निषाद, मुहम्मद शमीम, संतोष कुमार मिश्र, मनोज कुमार सिंह, लल्लन प्रसाद,मु शमीम, मंडल महामंत्री अच्युतानंद तिवारी सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।