4 करोड़ 81 लाख 34 हज़ार कि लागत से किया जाना था सड़क निर्माण जो भ्रष्टाचार का भेट चढ़ा
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार सड़क के निर्माण नहीं होने से लोगों को हो रही कठिनाई, कुछ स्थानों पर निर्मित सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी। निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता।
---- एई ने कहा ब्लैकलिस्टेड करने की प्रक्रिया की जाएगी
--- लंबे समय से कम बंद होने के बाद काम हुआ चालू, सड़क बनने के कुछ ही दिनों के बाद उखड़ने लगी सड़क
--- सड़क का निर्माण नहीं होने से हो रही दुर्घटनाएं
--- 4 करोड़ 81 लाख 34 हज़ार कि लागत से किया जाना था निर्माण
बोकारो जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित कोह एवं अरजुवा पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 4 करोड़ इक्काशी लाख 34 हज़ार रुपए की लागत से ओसाम से खैराज़ारा भाया मेरुदारु,चिरूवा बेड़ा तक लगभग 10 किलोमीटर तक सड़क निर्माण कार्य को लेकर अक्टूबर 2022 में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था। सड़क निर्माण कार्य करने को लेकर संवेदक श्याम बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद सड़क में गिट्टी व डस्ट के परत बिछा दिए गए और लंबे समय तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। जबकि सड़क को अक्टूबर 2023 तक पूरा करना था। शिलान्यास के डेढ़ वर्षो के बाद श्याम बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सड़क का कालीकरण किया जाने लगा। परंतु जैसे-जैसे सड़क का निर्माण हो रहा था। वैसे उसे सड़क उखाड़ना प्रारंभ हो गया। सड़क के निर्माण के 3 महीने भी पूरे नहीं हुए थे। कि सड़क कबड़ना शुरू हो गया। सड़क के निर्माण में गंभीर अनियमितता सामने आई है। वहीं दूसरी और कई किलोमीटर सड़क का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है। जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उपरोक्त स्थान पर बिगत कुछ दिनों से सड़क दुर्घटनाएं भी बढी हुई है सड़क निर्माण कार्य नहीं होने से लोगों में काफी आक्रोश है। सड़क निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में जानकी देवी, शिवदयाल मरांडी, उमेश रजवार, बिसनु देव् बेदिया, बबलू बेदिया, मिसिरराम बेदिया सहित अन्य लोगों ने कहा कि सड़क का निर्माण नहीं होने से लोगों को गिट्टी व डस्ट से भरे सड़क में जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कहा कि यह सड़क को कई गांव का आवागमन का मुख्य मार्ग है। पढ़ाई करने के लिए पेटरवार जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है आवागमन करने के दौरान छात्र-छात्राएं व ग्रामीण दुर्घटना का शिकार भी हो जा रही है। लोगों ने कहा कि गांव के लोग पेटरवार हॉट सब्जी बेचने के लिए जाते हैं पेटरवार जाने के क्रम में कई बार वह दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं।
झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा मध्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने संबंधित विभाग के अधिकारी से बात कर ठेकेदार के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। कहा की हर हाल में इस तरह के कृत्य को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मामले पर विभाग के एई निहार रंजन ने टेलीफोनिक कहा कि संवेदक के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है तो इसके लिए ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पत्र लिखा गया है। इस दौरान ठेकेदार की जमा पूंजी जप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Jan 03 2025, 18:15