*आजमगढ़:- आंखों को विज्ञान प्रदर्शनी और जुबान को भा गई पाक कला, ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा*
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़- मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश स्थित ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी और पाक कला का आयोजन किया गया। अतिथियों की आंखों को विज्ञान प्रदर्शनी के मॉडल और जुबां को पाक कला भा गई। सभी ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा और आगे चलकर खुद के साथ जिले का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।
मुख्य अतिथि अंबेडकरनगर जिले के जेल अधीक्षक और फुलेश ग्राम निवासी डा. शशिकांत मिश्र ने कहा कि आज ही मेरा जन्मदिन भी है और इस दिन मुझे अतिथि बनाना मेरे लिए गौरव की बात है। डा. शशिकांत मिश्र नें छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी में मानव स्वशन तंत्र, हृदय के कार्य, एनओटू, वाटर प्यूरीफिकेशन, रक्त परिसंचरण, पाचन तंत्र, मानव उत्सर्जन तंत्र, मानव शरीर तंत्र, लिफ्ट, कैनर, चंद्रयान, अम्ल वर्षा, फ्लावर प्लांट रिप्रोडक्टिव सिस्टम, फोटो सिंस्सेथिस, कार्बन प्यूरीफिकेसन, डीएनए आदि का अवलोकन किया। उन्हें उनके सफल प्रदर्शन पर बधाइयां दीं और केक काटा।
इसके बाद स्टाॅल पर छात्राओं द्वारा लगाए गए लजीज व्यंजनों चाट, चाऊमीन, बर्गर, मोमोज,टिकिया, समोसा, गाजर का हलवा, पानी पूरी आदि का स्वाद चखा और सराहा। प्रधानाचार्य आलोक शुक्ल ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चेयरमैन कृष्ण कांत मिश्र, छोटेलाल चतुर्वेदी, राम चंद्र मिश्र, प्रदुम्न मिश्र, विजय चौहान, विनीत दुआ, मनीषा मिश्रा, प्रभात तिवारी, सुरेश तिवारी, अमित सिंह, मनीष द्विवेदी आदि मौजूद थे।
Jan 03 2025, 10:00