राष्ट्र सेविका समिति गोरक्षप्रांत की ओर से सात दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का पथ संचलन निकाला गया
उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: राष्ट्र सेविका सीमित गोरक्ष प्रांत इकाई द्वारा सात दिवसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस मौके पर नगर जगह जगह राष्ट्र सेविका समिति की बहनों का पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया। राष्ट्र सेविका समिति गोरक्षप्रांत के आर्यमगढ़ की  विभाग कार्यवाहिका और जिला कार्यवाहिका के नेतृत्व में पथ संचलन गुरुवार को डीएवी इंटर कॉलेज से निकलकर अग्रसेन चौक होते हुए मातबरगंज, पुरानी कोतवाली दलाल घाट शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस  डीएवी इंटर कॉलेज पहुंचकर सम्पन्न हुआ। राष्ट्र सेविका समिति गोरक्षप्रांत द्वारा 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक सात दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का आयोजन शेखर सोशल महिला महाविद्यालय सम्मोपुर आर्यमगढ में चलेगा। प्रशिक्षण वर्ग में  प्रांत की कुल 150 बहनें प्रशिक्षण ले रही हैं।

इसमें 25 शिक्षिका एवं 28 व्यवस्था प्रमुख बहनें शामिल हैं। वर्ग में सेविकाओं को दंड संचालन, नियुद्ध, गणसमता के प्रशिक्षण के साथ योगासन, आत्मरक्षा व बौद्धिक कार्यक्रम भी हो रहा है। प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का उद्देश्य नारी को अपनी शक्ति की अनुभूति कराना है। खेल, व्यायाम, योगासन और प्रेरक कहानियों का प्रभाव स्वयंसेविकाओं के मन पर पड़ता है। इससे उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। शोभायात्रा में इस वर्ग की वर्गाधिकारी अमिता तिवारी, विभाग कार्यवाहिका डा. वंदना त्रिपाठी, जिला कार्यवाहिका अंकिता सिंह, शुभ्रा, विभाग प्रचारक, जिला प्रचारक, अरुण पाल, अजय अग्रवाल, रित्विक जयसवाल, अभय दत्त गोंड, शैलेंद्र अग्रवाल, सत्य विजय राय सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समस्त पदाधिकारी व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
आजमगढ़::विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग द्वारा गौशाला पर बांटे गए बोरे से बने हुए वस्त्र
उपेन्द्र कुमार पांडेय


आजमगढ़:: सठियाँव ब्लॉक के शाहगढ स्थित गोवंश आश्रय स्थल में बीडीओ सठियाँव कविता त्रिपाठी, एडीओ पंचायत एवं ग्राम प्रधान सरोज मौर्या की उपस्थिति में विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग द्वारा शाहगढ गौशाला पर गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए बोरे वितरित किए गए।

इस अवसर पर गौमाता की जय के नारे लगाते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने गौमाता एवं सभी गोवंशो को गुड़ खिलाया और वस्त्र ओढ़ाये।गोरक्षा विभाग के प्रान्त संयोजक गौरव रघुवंशी नेi बताया की विहिप गोरक्षा विभाग गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त प्रमुख श्री सतीश राय जी के निर्देशानुसार गोरक्षा विभाग द्वारा निराश्रित गोवंश को ठंड से बचाने के लिए यह अभियान प्रारंभ किया गया है इस दौरान जिले भर में गोरक्षा कार्यकर्ताओं द्वारा 1 हजार से अधिक बोरे से बने वस्त्र गौशालाओं को वितरित किए जायेंगे एवं हम समाज से भी आग्रह करते हैं की अपने आसपास की गौशालाओं पर अपनी क्षमतानुसार सहयोग करें ताकि किसी भी गोवंश की जान ठंड लगने से ना जाए।

इस अवसर पर विहिप गोरक्षा प्रान्त संरक्षक अशोक अग्रवाल, प्रान्त अध्यक्ष राणा प्रताप राय सोनू, प्रान्त उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, कुंवर गजेंद्र, प्रशांत सिंह, उत्कर्ष सिंह, राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, किशन मोदनवाल, प्रभात सिंह, अंकुर गुप्ता, वीरेंद्र मौर्या, मकरध्वज यादव, सूर्यप्रकाश मोदनवाल, विजय कुमार, दिनेश मौर्या, चंद्रिका राम, संतोष मौर्या, अखिलेश, हरिराम समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रशासन द्वारा 19 जगह जलाए जाने की व्यवस्था, रात में एसडीएम ने गरीबों को दिया कंबल

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर तहसील में कड़ाके के ठंडक को देखते हुए तहसीलदार कमल कुमार ने लोगो से सर्दी से बचने की अपील किया है । फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 19 चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है । अलाव जलाने की व्यवस्था सम्बंधित कर्मचारियों के जिम्मे लगाया गया हैं ।

तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने बताया कि फूलपुर और माहुल नगर क्षेत्र में तहसील प्रशासन के द्वारा 7 चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है । 12 जगह लेखपाल क्षेत्रों के चिन्हित स्थानों पर अलाव शाम को जलाए जाने की व्यवस्था किया गया । अलाव जलाने की व्यवस्था हल्का लेखपाल को जिम्मेदारी दी गयी हैं ।

सर्दी से बचने के लिए लोगों से अपील किया है । फूलपुर तहसील के माहुल नगर और फूलपुर नगर में स्थापित रैन वसेरा का प्रयोग करने की सलाह तहसील दार ने दिया है । तहसीलदार ने कहा कि रात्रि में बहुत जरूरी होने पर ही निकले । गरीब एवं बेघर लोगों को रैन वसेरा तक जरूर पहुँचाये । जिससे लोगों को ठंडक से बचाया जा सके ।तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने बताया कि 915 कम्बल आये थे ,जो पात्र लोगों में बाट दिया गया है । अलाव के लिए शासन के द्वारा 40 हजार रुपये मिले हैं । हर जगह अलाव जलवाया जा रहा है । वहीं एसडीएम सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कस्बा फूलपुर में मंगलवार की रात गरीबों को कंबल दिया।

आजमगढ़::आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने जिला अधिकारी को सौपा ज्ञापन

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले मंगलवार को जिलाध्यक्ष हेमा गुप्ता के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर मासूम बच्चों के अवकाश की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष हेमा गुप्ता ने कहा कि बढ़ती ठंड के चलते अभिभावक अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नहीं भेज रहे है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को ठंड से सुरक्षित रखने में किसी तरह के संसाधनों की व्यवस्था भी नहीं है। ऐसे में प्रशासन द्वारा जिस तरह से विद्यालयों में ठंड के चलते 14 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई है ठीक उसी तरह 15 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी अवकाश की घोषणा की जाए। इसके अलावा हम आंगनबाड़ी बहने केंद्रों पर उपस्थित होकर विभागीय कार्य संपन्न करेंगे। इस दौरान गूंजा बरनवाल, शशिकला यादव, सुनीला देवी आदि मौजूद रही।

दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में साधारण सभा की आपात बैठक आहूत की गयी

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़: दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में साधारण सभा का आपात बैठक की की गई जिसकी अध्यक्षता, संघ के अध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव तथा संचालन संघ के मंत्री श्री रामनयन यादव ने किया। बैठक में उपजिलाधिकारी सदर द्वारा दिये गये के प्रकरण पर विचारोपरान्त सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व में उपजिलाधिकारी सदर व तहसील के समस्त न्यायालयों का बहिष्कार एक सप्ताह के लिये किया गया था, जिसका उपजिलाधिकारी द्वारा संघ के प्रस्ताव का अनादर करते हुए न्यायालय पर बैठकर पत्रावलियों का सुनवाई वगैर अधिवक्ता किये तथा संघ के गरिमा को धूमिल किये तथा संघ को पत्र देकर वार्ता के लिये अपने कार्यालय में बुलाया जाना संघ का अपमान है। उपजिलाधिकारी सदर के इस कृत्य की सदन घोर निन्दा करता है तथा पूर्व पारित प्रस्ताव के परिपेक्ष्य में बहिष्कार जारी रहेगा। उपजिलाधिकारी सदर के न्याय विरोधी कृत्य व तहसील के समस्त अधिकारियों द्वारा न्यायिक प्रक्रिया द्वारा कार्य न करने व भ्रष्टाचार में सलिप्त होने के प्रकरण पर विरोध स्वरूप 31 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक सम्पूर्ण दिन सम्पूर्ण अधिवक्ता सम्पूर्ण न्यायालय में न्यायिक कार्य में प्रतिभाग नहीं करेगें। हम अधिवक्तागण के न्यायिक कार्य सम्पादन में उपस्थित न होने के कारण वादकारियों का कोई अहित न हो।

आजमगढ़;;भाजपा ने बढ़ाया विश्वकर्मा समाज का सम्मान : मोनू

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ के पल्हनी मण्डल का अध्यक्ष एडवोकेट शशिकांत विश्वकर्मा को घोषित किए जाने पर विश्वकर्मा समाज उत्साहित है। सिविल लाइन स्थित एक सभागार में भाजपा नेता व विश्वकर्मा समाज के लिए समर्पित शिल्प अनुसंधान एवं विकास संस्थान आजमगढ़ के जिला मीडिया प्रभारी मोनू विश्वकर्मा के नेतृत्व में नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष शशिकांत विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया।

भाजपा नेता मोनू विश्वकर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा समाज शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित रहे है। लम्बे समय के बाद विधानसभा सदर के अंतर्गत आने वाले पल्हनी मण्डल का अध्यक्ष पिछड़ी जाति के शशिकांत विश्वकर्मा को मंडल अध्यक्ष बनाए जाने से पार्टी सहित विश्वकर्मा समाज उत्साहित है। शशिकांत विश्वकर्मा पूरे मण्डल में भाजपा को मजबूत बनाने का काम करेंगे। जिसका असर आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित ही दिखेगा। सभी के प्रति आभार जताते हुए मंडल अध्यक्ष शशिकांत विश्वकर्मा ने कहा कि पार्टी हित में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

उमेश विश्वकर्मा ने कहा कि शशिकांत विश्वकर्मा को शुरू से ही भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे है उन्हें निर्वाचित होने से पूरा विश्वकर्मा समाज गौरवान्वित हुआ है।

बधाई देने वालों में डॉ अखिलेश विश्वकर्मा, मोनू विश्वकर्मा, ओम प्रकाश चौहान, रजनीश विश्वकर्मा, अरुण विश्वकर्मा, रवि नंदन विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, रविंद्र विश्वकर्मा प्रधान, अशोक विश्वकर्मा, अंकित विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा सभासद, मिथिलेश चौरसिया, दीपक मौर्य, राजेश विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।

आजमगढ़:- गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर दिखी आस्था की गर्मी

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। सिख समुदाय के दसवें और अंतिम गुरु गोविंद सिंह के 358वें प्रकाशोत्सव पर रविवार को आस्था की गर्मी का अहसास हुआ। शोभायात्रा में गुरु की पालकी के आगे नंगे पांव पंच प्यारे चल रहे थे, तो उसके आगे महिलाएं नंगे पांव रास्तों की सफाई करते आगे बढ़ रही थीं। दो दिनों से ठंड मौसम के बीच सड़क पर नंगे पांव चलते श्रद्धालुओं को देख यही लग रहा था कि आस्था के आगे कोई भी मौसम बेअसर हो जाता है। इस दौरान पंजाब के तरन-तारन से आई गतका पार्टी के सदस्यों ने रास्ते भी पारंपरिक युद्ध कला का प्रदर्शन किया, जिसे देख लोग दांतों तले अंगुली दबाने को विवश थे। इसमें छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं भी शामिल रहीं। शोभायात्रा में अमृमसर के स्वर्ण मंदिर और गुरु की पालकी की झांकी दर्शन कर लोग निहाल हो रहे थे। तो गुरुगोविंद सिंह के बाज का भी करतब दिखा।

नगर के मातवरगंज स्थित श्री सुंदर गुरुद्वारे में प्रातः काल से ही गुरु ग्रन्थ साहिब का पाठ शुरू हो गया। पाठ समाप्ति के बाद कड़ाह प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं शंकर जी तिराहा पर लंगर का प्रसाद वितरित किया गया। सुबह से ही आकर्षक परिधानों को धारण कर लोगों के गुरु दरबार में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। हर पहुंचने वाला व्यक्ति चाहे वह किसी भी संप्रदाय का रहा हो, उसने सबसे पहले सिर को ढंककर गुरु ग्रन्थ साहिब के समक्ष शीश झुकाया। उसके बाद गुरुद्वारे से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें गतका पार्टी के सदस्यों ने युद्ध कला का प्रदर्शन किया। हैरतअंगेज कारनामें को देखने के लिए सड़क किनारे लोगों की भीड़ लगी रही। शोभायात्रा मातवरगंज से शुरू होकर बड़ादेव, काली चौरा, कालीनगंज होते हुए मुख्य चौक और वहां से पुरानी कोतवाली, जामा मस्जिद, पांडेय बाजार पानी की टंकी, कटरा, पुरानी सब्जीमंडी, चौक होते हुए श्री सुंदर गुरुद्वारा पहुंची जहां सबद कीर्तन के बाद लंगर में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

*आजमगढ़:- आंखों को विज्ञान प्रदर्शनी और जुबान को भा गई पाक कला, ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश स्थित ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी और पाक कला का आयोजन किया गया। अतिथियों की आंखों को विज्ञान प्रदर्शनी के मॉडल और जुबां को पाक कला भा गई। सभी ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा और आगे चलकर खुद के साथ जिले का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।

मुख्य अतिथि अंबेडकरनगर जिले के जेल अधीक्षक और फुलेश ग्राम निवासी डा. शशिकांत मिश्र ने कहा कि आज ही मेरा जन्मदिन भी है और इस दिन मुझे अतिथि बनाना मेरे लिए गौरव की बात है। डा. शशिकांत मिश्र नें छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी में मानव स्वशन तंत्र, हृदय के कार्य, एनओटू, वाटर प्यूरीफिकेशन, रक्त परिसंचरण, पाचन तंत्र, मानव उत्सर्जन तंत्र, मानव शरीर तंत्र, लिफ्ट, कैनर, चंद्रयान, अम्ल वर्षा, फ्लावर प्लांट रिप्रोडक्टिव सिस्टम, फोटो सिंस्सेथिस, कार्बन प्यूरीफिकेसन, डीएनए आदि का अवलोकन किया। उन्हें उनके सफल प्रदर्शन पर बधाइयां दीं और केक काटा।

इसके बाद स्टाॅल पर छात्राओं द्वारा लगाए गए लजीज व्यंजनों चाट, चाऊमीन, बर्गर, मोमोज,टिकिया, समोसा, गाजर का हलवा, पानी पूरी आदि का स्वाद चखा और सराहा। प्रधानाचार्य आलोक शुक्ल ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चेयरमैन कृष्ण कांत मिश्र, छोटेलाल चतुर्वेदी, राम चंद्र मिश्र, प्रदुम्न मिश्र, विजय चौहान, विनीत दुआ, मनीषा मिश्रा, प्रभात तिवारी, सुरेश तिवारी, अमित सिंह, मनीष द्विवेदी आदि मौजूद थे।

नर्सिंग आफिसर बेड तक पहुंचकर मरीजों को परोस रहीं भोजन

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। कैसी तबीयत है, कोई दिक्कत तो नहीं है। कोई भी समस्या हो तो तुरंत बताइएगा। अच्छा ठीक है यह भोजन लीजिए और समय से खा लीजिएगा, क्योंकि गर्म भोजन सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है।

इस तरह की बात महापंडित राहुल सांकृत्यायन जिला महिला अस्पताल में सुनने को मिल रही हैं। दरअसल यहां भोजन वितरण की व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

भर्ती प्रसूता व अन्य महिला मरीजों के बेड तक पहुंचकर नर्सिंग अफसर खुद के हाथ से भोजन परोसने के साथ उनका हालचाल लेती हैं। भोजन के साथ ममता भरी बोली मरीजों मरीजों को आंतरिक रूप से संबल प्रदान कर रहा है।

हालांकि मरीजों को पूर्व में भी भोजन दिया जाता था, लेकिन भोजन देने का तरीका ठीक नहीं होता था। भोजन कक्ष का कर्मचारी वार्डों में पहुंचकर आवाज लगाता था कि बर्तन के साथ आकर भोजन ले जाओ। इससे कभी -कभी मरीजों के सामने समस्या उत्पन्न हो जाती थी। अस्पताल प्रशासन ने इस समस्या को महसूस किया और पूरी व्यवस्था में परिवर्तन का फैसला लिया। तय किया गया कि अब किसी मरीज को बर्तन लेकर भोजन कक्ष में जाने की जरूरत नहीं है।

इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर से भोजन की थाली की व्यवस्था की। यह निर्णय लिया गया कि सभी मरीजों के बेड तक पहुंचकर नर्सिंग अफसर अपने हाथों से भोजन परोसने काम करेंगी। इस व्यवस्था के तहत भोजन के साथ मिल रही ममता भरी बोली मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो रही हैं।

इनसेट---डाइटीशियन करते हैं भोजन का निर्धारण: डा. विनय

आजमगढ़। जिला महिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. विनय कुमार सिंह यादव ने बताया कि भोजन वितरण की बदली व्यवस्था का असर मरीजों मरीजों के चेहरे पर दिख रहा है। कारण कि मरीज के स्वस्थ होने में दवा के साथ चिकित्सा कर्मियों की मीठी बातें काफी सहायक सिद्ध होती हैं। मरीजों की जरूरत के अनुसार भोजन का निर्धारण डाइटीशियन की सलाह पर किया जाता है। वितरण के समय नर्सिंग अफसर इसकी निगरानी भी करती हैं।

श्रीकृष्ण का साहित्यिक अवतार है भागवत : साध्वी उर्मिला

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। नगर के गुरु घाट स्थित श्री राम जानकी मंदिर में चल रहे श्रीमद भागवत पाठ के समापन पर कथा वाचिका साध्वी उर्मिला ने कहा कि श्रीमद्भागवत पुराण भगवान श्रीकृष्ण का साहित्यिक अवतार है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा स्वयं की प्रकृति एवं परम वास्तविकता के बारे में सिखाती है। इस कथा को सुनने से आध्यात्मिक विकास होकर भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है और मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

कथा के अंत मे आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन, महंत संजय कुमार पांडेय , हरिशचंद्र वर्मा, शुभम पांडे, गौतम सोनकर, अभय पांडे, दिवाकर मिश्रा, श्याम पांडे आदि लोग रहे।