प्रशासन द्वारा 19 जगह जलाए जाने की व्यवस्था, रात में एसडीएम ने गरीबों को दिया कंबल
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील में कड़ाके के ठंडक को देखते हुए तहसीलदार कमल कुमार ने लोगो से सर्दी से बचने की अपील किया है । फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 19 चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है । अलाव जलाने की व्यवस्था सम्बंधित कर्मचारियों के जिम्मे लगाया गया हैं ।
तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने बताया कि फूलपुर और माहुल नगर क्षेत्र में तहसील प्रशासन के द्वारा 7 चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है । 12 जगह लेखपाल क्षेत्रों के चिन्हित स्थानों पर अलाव शाम को जलाए जाने की व्यवस्था किया गया । अलाव जलाने की व्यवस्था हल्का लेखपाल को जिम्मेदारी दी गयी हैं ।
सर्दी से बचने के लिए लोगों से अपील किया है । फूलपुर तहसील के माहुल नगर और फूलपुर नगर में स्थापित रैन वसेरा का प्रयोग करने की सलाह तहसील दार ने दिया है । तहसीलदार ने कहा कि रात्रि में बहुत जरूरी होने पर ही निकले । गरीब एवं बेघर लोगों को रैन वसेरा तक जरूर पहुँचाये । जिससे लोगों को ठंडक से बचाया जा सके ।तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने बताया कि 915 कम्बल आये थे ,जो पात्र लोगों में बाट दिया गया है । अलाव के लिए शासन के द्वारा 40 हजार रुपये मिले हैं । हर जगह अलाव जलवाया जा रहा है । वहीं एसडीएम सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कस्बा फूलपुर में मंगलवार की रात गरीबों को कंबल दिया।
Jan 03 2025, 09:59