नव वर्ष की सतर्कता को लेकर प्रशाशन ने पिकनिक प्लेस पर चिपकाया सतर्कता पोस्टर
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार नए वर्ष एक जनवरी को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देश पर तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार के द्वारा डैम किनारे किनारे सभी जगहों पर्चा चिपका कर सतर्कता अभियान चलाया। डैम का आगे पीछे जिस जिस जगह पर खतरा या खतरा जैसा महसूस हो या फिर पानी में ज्यादा गहराई हो उन सभी स्थानों पर्चा पर लिख सूचना चिपका दिया गया है, ताकि बाहर से आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। ओपी प्रभारी अपने दल बल के साथ घूम घूम कर क्षेत्र भ्रमण स्थिति की जानकारी लिया। इस मौके तेनुघाट पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव घरवाटांड पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, संजय यादव, एस आई मनोज तिर्की,bए एस आई अरविंद सिंह मौजूद थे।

निर्माणाधीन पूल का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
पेटरवार (बोकारो) बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड क्षेत्र के नवडंडा में निर्माणाधीन पुल की गुणवत्ता की शिकायत के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। अधिकारियों के अनुसार कार्य को बिल्कुल गुणवत्ता पूर्ण किया जा रहा है। आपको बता दें कि गोमिया प्रखंड के अति सुदूरवर्ती क्षेत्र चुटे पंचायत के नवडंडा गाँव में बन रहे निर्माणाधीन पुल की शिकायत मिलने पर विभागीय अधिकारियों ने उक्त स्थल का निरीक्षण किया। पुल निर्माण में गुणवत्ता के संबंध में अधिकारियों की टीम द्वारा बताया गया कि अच्छी क्वालिटी का सरिया एवं सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। कहा गया कि पुल निर्माण की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जा रहा है। वहीं निर्माणाधीन स्थल पर गैरकानूनी तरीके से पत्थर तोड़े जाने के मामले पर साइट इंचार्ज ने कहा कि वह पत्थरों को तोड़ने के लिए मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुसार ही यहां कार्य किया जा रहा है। वही पुल निर्माण से ग्रामीणों में एक नई उम्मीद जगी है, ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि पूल के बन जाने से बरसात के दिनों में ग्रामीणों को मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा। कई गांव जो बरसात के दिनों में कट जाते थे, अब वहां आवागमन करने में परेशानी नहीं होगा।
भारत माला परियोजन सिकिदिरी से जैनामोड़ तक फोरलेन निर्माण में चंद्रपुरा ग्राम ग्रामीणों ने 14 फीट चौड़ी पुल की की मांग
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार भारतमाला परियोजना के तहत सिकिदिरी से जैनामोड़ तक फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य जोरों पर है। इस परियोजना से जहां क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी, वहीं ग्रामीण इलाकों में कुछ समस्याएं भी उभर कर सामने आ रही हैं। पेटरवार प्रखंड के चंद्रपुरा में स्थानीय ग्रामीणों ने 14 फीट चौड़े पुल और रास्ते की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुल की चौड़ाई 14 फीट नहीं होगी, तो इससे उनके दैनिक जीवन और आवागमन में भारी कठिनाई होगी। क्षेत्र के दो हिस्सों में बंट जाने से बाजार जाने और अन्य जरूरी गतिविधियों के लिए लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। ग्रामीणों में अनिल कुमार महतो,सावन महतो, आसिष कुमार, पुरनी देवी,परण महतो, सुरेश कुमार, झमन महतो सहित भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने कहा कि पुल और रास्ता पर्याप्त चौड़ा न होने पर क्षेत्रीय विकास की धारणा अधूरी रह जाएगी। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल थे, जिन्होंने अपनी मांग को लेकर प्रशासन से उचित कदम उठाने की अपील की। ग्रामीणों ने फोरलेन निर्माण से जुड़ी एजेंसी और जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि पुल और रास्ते की चौड़ाई को स्थानीय जरूरतों के हिसाब से बढ़ाया जाए, ताकि क्षेत्र का संतुलित विकास हो सके और लोगों को अनावश्यक समस्याओं का सामना न करना पड़े। मामले पर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के द्वारा बताया गया था कि संसद का अनुशंसा जो ग्रामीणों की मांग है उसे अनुरूप कार्य किया जाए परंतु सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के अनुशंसा के बाद भी 14 फीट पुल का निर्माण नहीं किया जा रहा है।
----------------------
मामले पर एनएचआई के अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों के मांग के अनुरूप 12 फिट पुल का निर्माण किया जा रहा है।सड़क के निर्माण के लिए जो भी माप दंड रहता है ।उसके अनुरूप कार्य करना पड़ता है।
तेनुघाट जलाशय में 6 लाख मछलियों की अंगुलिकाओं का संचयन, मत्स्य पालन को मिलेगा बढ़ावा
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार बेरमो अनुमंडल स्थित तेनुघाट के पतकी में मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के योगेंद्र प्रसाद के निर्देशानुसार, पेटरवार प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो के नेतृत्व में बोकारो जिला मत्स्य विभाग द्वारा तेनुघाट जलाशय के पतकी पंचायत अंतर्गत बगजोबरा घाट में 6 लाख मछलियों की अंगुलिकाओं का संचयन किया गया। मौके पर जिला परिषद सदस्य माला कुमारी, मत्स्य विभाग के बड़बाबू त्रिलोक कुमार, माणिक केवट और समिति के दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे। यह पहल क्षेत्र में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने और जलाशय के बेहतर उपयोग के उद्देश्य से की गई। इस आयोजन से न केवल स्थानीय मत्स्यपालकों को लाभ होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक समृद्धि लाने के लिए लगातार काम कर रही है। मछली उत्पादन के क्षेत्र में यह कदम एक मील का पत्थर साबित होगा। मौके पर उपस्थित जिला परिषद माला कुमारी ने कहा कि इस पहल से जलाशय के आसपास के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में विभाग के अन्य अधिकारियों और ग्रामीणों ने भी सक्रिय भागीदारी की। मत्स्य विभाग की यह पहल राज्य में मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी मददगार साबित होगी।
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने स्वतंत्रता सेनानी जीतराम बेदिया की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- 'झारखंड की माटी वीरों की माटी है'
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार प्रखंड के कोह ग्राम में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद जीतराम बेदिया की जयंती समारोह में झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद जी शामिल हुए। मंत्री ने शहीद जीतराम बेदिया के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया।इस अवसर पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने झारखंड की वीरभूमि को याद करते हुए कहा, "झारखंड की माटी वीरों की माटी है। महान स्वतंत्रता सेनानी जीतराम बेदिया ने अत्याचारी अंग्रेजों और शोषक महाजनों के खिलाफ जो संघर्ष किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने समाज के हर वर्ग को संगठित कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी। उनके संघर्ष, बलिदान और विचारों को हमें आत्मसात करने की आवश्यकता है।"मंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड के महान क्रांतिकारियों की वीर गाथाओं को जन-जन तक पहुँचाना हमारा दायित्व है। उनके अद्वितीय बलिदान और योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। समारोह के दौरान समिति के सदस्यों ने मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें शहीद जीतराम बेदिया की प्रतिमा स्थापित करने समेत अन्य विकास कार्यों की मांगें शामिल थीं। मंत्री ने समिति की मांगों को गंभीरता से लेते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने इसे ऐतिहासिक बना दिया। समारोह के जरिए अमर शहीद जीतराम बेदिया के योगदान को याद कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।
मंत्री ने किया मेले का उद्घाटन
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार तेनुघाट डैम के स्पेलव गेट के पास प्रत्येक वर्ष नए साल के उपलक्ष्य पर लगभग एक माह तक चलने वाले मेला का उदघाटन गोमिया विधानसभा के विधायक एवं झारखंड सरकार के पेय जल एवं स्वच्छता सह मद्द उत्पाद निषेध मंत्री द्वारा फीता काट कर किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तेनुघाट को पूर्व में मैने संवारने ही सजाया और संवारा है आगे भी मैं ही करूंगा। बहुत जल्द तेनुघाट पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि 2014 में जब तेनुघाट पूर्ण रूप से अंधकार में डूबा पड़ा था तब मैने ही रोशन करने का काम किया था, अब बहुत जल्द बदलाव दिखेगा। इस मौके पर जिला परिषद माला कुमारी, मुखिया नीलम श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया रेखा सिन्हा, संतोष श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना, नारायण प्रजापति, निशु सिन्हा, दीपक कुमार गुप्ता, राजन नायक, संजय शर्मा, कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

गेट रिपेयरिंग करने के दौरान मजदूर की मौत
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार तेनुघाट ओपी अंतर्गत लालबांध के समीप तेनु-बोकारो लिंक नहर में पानी के नीचे गेट रिपेयरिंग का काम चल रहा था। जानकारी के अनुसार 27 दिसंबर को कार्य करने के दौरान गेट के होल में फंसने से एक डाईवर (मजदूर) प्रीतम मजुमदार (24 वर्ष), पिता- मंटू मजुमदार, सा0 सगुना, थाना कल्याणी, जिला नदिया (पश्चिम बंगाल) मृत्यु हो गई। मृत्यु होने की सूचना पर तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार घटना स्थल पर पहुंचे एवं शव को सुरक्षित निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल तेनुघाट भिजवा दिया। वहीं इस बात की सूचना मृतक के परिवार को दे दी गई। इस संबंध में थानाप्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा समर्पित आवेदन पर यू डी कांड दर्ज करते हुए जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है।
मृणालकान्ति बने हिन्दुस्तान जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार हिन्दुस्तान जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.यू. गोसावी ने गोमिया के साड़म निवासी मृणालकान्ति देव् को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है। श्री देव् को पार्टी का महासचिव बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। इस संबंध में नवनियुक्त महासचिव श्री देव् ने कहा है कि पार्टी ने मुझपर जो भरोसा दिखाया है, उसमे मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा। साथ ही पार्टी का एक सच्चा सिपाही बनकर लोगो की सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। लोगो की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी। कहा कि अभी ठंड का मौसम है। लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं, इसलिए उन्होंने क्षेत्र के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मकरसंक्रांति के अवसर पर उनके द्वारा बनाये गए आश्रम में असहाय और जरूरतमंदों के बीच दही,चूड़ा और तिलकुट का वितरण किया जायेगा।
घायल को मंत्री ने पहुंचाया अस्पताल
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत तेनुघाट-पेटरवार मुख्य मार्ग में शराब दुकान के समिप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे पेयजल एवं स्वच्छता तथा मद्द निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने मानवता का परिचय देते हुए घायल अवस्था में एक व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार पहुंचाया। पेटरवार थाना क्षेत्र के अडारी निवासी लालबाबू सोरेन (35) एवं कोलेश्वर टुडू (38) चिनियागढा से मोटरसाइकिल से पेटरवार आ रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े जिससे लालबाबू सोरेन घायल हो गए।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्द निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो से स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स में कार्यरत कर्मियों ने की मुलकात
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा उत्पाद एवं मध्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो से बोकारो जिला के विभिन्न क्षेत्रों के स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स में कार्यरत कर्मियों ने मुलाकात की। मुलकात के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि राइडर कंपनी के द्वारा आउटसोर्स में कार्यरत हैं। कर्मियों को विगत 8 महीना से वेतन नहीं मिला है। जबकि कई लोगों को पीएफ एवं ई एस आई भी नहीं काटा है। जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। 8 महीने से वेतन नहीं मिलने पर लोगों को कभी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें कर्ज लेकर अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है। इस दौरान मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए। वरीय पदाधिकारी से बात कर तत्काल एक महीने मानदेय का भुगतान करने का निर्देश दिया तथा जल्द ही उन्हें अन्य बाकी वेतन का भुगतान करने की कार्रवाई करने की बात कही।