आजमगढ़ : बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का अपमान संघीय सोच का परिणाम - वाम दल
आजमगढ़।वामदलों के राष्ट्रीय आह्वान के तहत वामदलों ने आजमगढ़ जिला मुख्यालय पर शहीद कुंवर सिंह उद्यान से मार्च निकालकर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के अपमान के खिलाफ वाम दलों ने प्रदर्शन किया, मार्च शहीद उद्यान से जिला मुख्यालय तक गया। मार्च में लोग ": बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का अपमान करने वाले गृहमंत्री अमित शाह स्तीफा दो। आदि नारा लगा रहे थे मार्च कलेक्ट्रेट में पहुंच कर सभा में तबदील हो गया सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा और उनके नेता देश के लोकतंत्र, देश के संविधान और देश के संघीय ढांचे ‌और समाजवाद का विरोध करते करते बाबा साहेब के भी अपमान पर उतर आए जिसके बदौलत नरेंद्र मोदी और अमित शाह आज सत्ता में हैं और मोदी जी को अमित शाह से इस देश की जनता से माफी मांगने की बात करनी चाहिए थी लेकिन मोदी जी अमित शाह के पक्ष में दलील देते नजर आए इससे पूरा देश आहत है इस लिए हम लोग जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मांग करते हैं कि भाजपा उनके नेता गृहमंत्री अमित शाह देश की जनता से माफी मांगे या स्तीफा दे। जबतक यह नहीं होगा । संघर्ष जारी रहेगा। मार्च का नेतृत्व भाकपा माले नेता कामरेड जयप्रकाश नारायण, कामरेड विनोद सिंह भाकपा नेता कामरेड जितेन्द्र हरि पाण्डेय, कामरेड इम्तियाज बेग ने किया प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतरिक्त मजिस्ट्रेट आजमगढ़ को दिया गया मार्च में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के खरपत्तू राम,दुर्बली राम , मंगलदेव यादव, भाकपा-माले के कामरेड रामकृष्ण यादव, कामरेड रामजीत प्रजापति, कामरेड हरिश्चंद्र शामिल रहे।
आजमगढ़: पत्रकार जनहित में अपनी लेखनी चलायें - सौरभ कुमार
निजामाबाद ( आजमगढ़) । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील ईकाई बूढनपुर का सम्मेलन अतरौलिया बाजार में हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ कुमार विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महासचिव वीर भद्र प्रताप सिंह व जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय रहे। सम्मेलन में पत्रकारों ने अतिथियों का बुकें,अंग वस्त्रम,व माला पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने पत्रकारों को बाबू बालेश्वर लाल सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मेलन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन देश का सबसे बड़ा संगठन है। पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ रहा है। पत्रकार पीत पत्रकारिता से ऊपर उठकर जनहित से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करें। उन्होंने ने कहा कि एक जनवरी को एसोसिएशन के संस्थापक की बलिया में जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने ने जयंती समारोह में आने की अपील किया। महामंत्री वीर भद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सहित समाज का दर्पण है। पत्रकार जनहित में अपनी लेखनी चलायें। उन्होंने ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एक ऐसा संगठन है जिसके पदाधिकारी, सदस्य जिला, तहसील,ब्लाक व बाजारों में मिल जायेंगे। जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने भी संबोधित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष अखिलेश चौबे व संचालन कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया। आसीत कुमार,ओंमकार मिश्र, दीपक मिश्रा, फूलचंद्र यादव,शिवजनम यादव,राम भवन विश्वकर्मा,सुमित उपाध्याय,रुपेश चन्द्र तिवारी ,दीपक सिंह नीरज चौरसिया, बजरंगी सेठ, सैयद शादाब अशरफ,हरिकेश प्रसाद विश्वकर्मा, प्रवीन कुमार सिंह, राजबली निषाद, मुहम्मद शमीम, संतोष कुमार मिश्र, मनोज कुमार सिंह, लल्लन प्रसाद,मु शमीम, मंडल महामंत्री अच्युतानंद तिवारी सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
आजमगढ़: निजामाबाद तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में मितई यादव अध्यक्ष व चंद्रेश राम मंत्री निर्वाचित
निजामाबाद तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में मितई यादव अध्यक्ष व चंद्रेश राम मंत्री निर्वाचित हुए। आजमगढ़। निजामाबाद तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव गहमी गहमी के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमें मितई यादव अध्यक्ष व चंद्रेश राम मंत्री चुनें गये। दी तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद का चुनाव शुक्रवार को गहमा गहमी के बीच शुरू हुआ। शाम पांच बजे मतगणना शुरू हुई। जिसमें मितई यादव को अध्यक्ष और चन्देश राम को मंत्री पद पर विजयी घोषित किया गया है। अध्यक्ष पद पर मितई यादव को 56 वोट और उनके प्रतिद्वंदी काली प्रसाद राय को 31 वोट प्राप्त हुए हैं । मंत्री पद पर चंद्रेश राम को 65 वोट और उनके प्रतिद्वंदी दिनेश राय को 23 वोट प्राप्त हुए हैं । बाकी सभी पदों पर निर्विरोध विजई घोषित हुए। शुक्रवार को सुबह दस बजे से मतदान शुरू हुआ था । जो ढाई बजे समाप्त हुआ। उसके बाद तीन बजे से मतगणना शुरू हुई । सबसे पहले मतगणना मंत्री पद कि दूसरे चरण कि चल रही थी जिसके एक वोट कि गणना को लेकर वाद विवाद होने लगा ।जिसके चलते लगभग एक घंटा तक मतगणना बंद थी ।उसके बाद एल्डर कमेटी के लोगों ने आपस में बातचीत कर पुनः मतगणना शुरू हुई । और शाम पांच बजे एल्डर कमेटी के चेयरमैन सूर्यभान गिरी ने मितई यादव को अध्यक्ष और चन्देश राम को मंत्री पद पर विजयी घोषित किया । और बाकी सभी पदों पर निर्विरोध को घोषित किया गया । समर्थको ने विजयी प्रत्याशियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
आजमगढ़ : प्रदेश स्तर पर चिह्नित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह के तालाब की मछलियों की हुई निलाम

निजामाबाद (आजमगढ़) । मा० न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ मुकदमा नंबर 06/08 राज बनाम ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द अधिनियम थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ में पारित आदेश के तहत *पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन व क्षेत्राधिकारी सगडी के नेतृत्व में तहसील सभागार तहसील सगड़ी जनपद आजमगढ़ में नायब तहसीलदार श्री विवेकानंद थानाध्यक्ष जीयनपुर मय पुलिस बल की उपस्थिति मे ग्राम खालिसपुर स्थित गाटा संख्या 130, 131,132 की भूमि का एक 1/3 भाग तालाब में पालीत मछलियों की नीलामी की गयी, जिसमें दशरथ पुत्र स्व0 त्रिलोकी निवासी अजमतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ तथा फजलुर्रहमान पुत्र अब्दुल्ला निवासी चांदपार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा नीलामी में प्रतिभाग किया गया जिसमें सबसे ज्यादा 1,18,000/- (एक लाख अठारह हजार) रूपयें की बोली लगाकर दशरथ पुत्र स्व0 त्रिलोकी द्वारा तालाब की मछलियों को लिया गया ।
आजमगढ़: देऊरपुर के पास अज्ञात शव मिला, पुलिस पीएम हाऊस भेजा
निजामाबाद (आजमगढ़) । कप्तानगंज के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देऊरपुर-महाराजगंज रोड पर स्थित शराब की दुकान से चंद कदम की दूरी पर सड़क किनारे एक युक का शव मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही वहां भीड़ एकत्र हो गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मुताबिक, देऊरपुर-महाराजगंज रोड पर शराब की दुकान है। दैनिक क्रिया के लिए गांव के कुछ लोग जा रहे थे कि शराब की दुकान से करीब 50 मीटर दूर सड़क के किनारे एक युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना गांव में तेजी से फैल गई। वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। लाश मिलने की सूचना मिलते ही माैके पर पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों ने व्यक्ति के बाबत कोई जानकारी नहीं दी, इसलिए उसकी पहचान नहीं हो पाई। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक ने उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती में हो रही डीवी व पीएसटी से सम्बन्धित प्रक्रिया का किया निरीक्षण
निजामाबाद (आजमगढ़)।पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना एवं पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने रिजर्व पुलिस लाईन में उ0प्र0 पुलिस आरक्षी में हो रही डीवी व पीएसटी (अभिलेखों की समीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण) से संबंधित प्रक्रिया का निरीक्षण किया। तथा बायोमेट्रिक को भी देखा गया, सुचारु रुप सें संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया ।
आजमगढ़: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया
िजामाबाद (आजमगढ़)। पूर्व प्रधान मंत्री स्वा पंडित अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व पंडित अटल बिहारी की जयंती पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रातः बूथ स्तर पर मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया। सरकारी कार्यालयों में भी पंडित जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।इसी क्रम में जनपद के भारतीय जनता पार्टी मण्डल तहबरपुर द्वारा अटल जी की याद में मार्च निकाला। तत्पश्चात ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। लोगों ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित किया। लोगों ने लाइव टेलीकास्ट को देखा। 
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी, भाजपा तहबरपुर मण्डल अध्यक्ष आशुतोष राय पंकज, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अतुल कुमार सत्संगी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अतुल कुमार सत्संगी, एड़ियों आई एम वी, अजय कुमार राय, आशुतोष राय खदेरु, रामभुवन राम, योगेन्द्र राय, श्रीकांत राय,लाल चंद यादव, विशाल राय सन्नी, आजिविका मिशन के प्रबन्धक शिवलाल यादव, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि मौजूद रहे।


आजमगढ़ : धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी देने वाले बाल वीर का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा - पंकज
निजामाबाद (आजमगढ़) । भारतीय जनता पार्टी द्वारा तहबरपुर में बीर बाल दिवस मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 21 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक बीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को तहबरपुर में बीर बाल दिवस मनाया गया। 21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच गुरुवार गोविंद सिंह का पूरा परिवार अपने धर्म के रक्षा के लिए शहीद हो गया था। और तो और अंग्रेजो ने 6 व 9 साल के साहबजादे जोरावर सिंह व फतेह सिंह को नहीं बक्शा। उन्हें दीवाल में चुनवाया जा रहा था। जब थोड़ा सा दीवाल में चुनने से बच गया तो दीवाल ढह गयी। तो जल्लादों द्वारा कत्ल कर दिया है। धर्म के रक्षा के लिए इतनी कम उम्र में अपने धर्म की रक्षा के लिए बलिदान हो जाना पूरे विश्व में नहीं मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहबरपुर मंडल अध्यक्ष आशुतोष राय पंकज व संचालन हरिशंकर सोनकर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव रहे। इस अवसर पर अजय राय, मनोज राय एडवोकेट , श्रीकांत राय ,योगेन्द्र राय, आशुतोष राय खदेरु, अशोक कुमार राय, लालच यादव,राम भुवन राम, ओमकार नाथ पाण्डेय, विशाल राय सन्नी, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़ : जंगली जानवर के हमले से होमगार्ड जवान जख्मी
आजमगढ़ : जंगली जानवर के हमले से होमगार्ड जवान जख्मी 
निजामाबाद (आजमगढ़) । जनपद के गम्भीरपुर थाने में तैनात जंगली जानवर के हमले से होमगार्ड जवान घायल हो गया। जिसका उपचार चल रहा है।
निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अंबरपुर गांव निवासी राम बदन चौहान पुत्र दिल्लू चौहान होम गार्ड कि नौकरी करते है।  बीती रात उनकी ड्यूटी गंभीरपुर थाना में ड्यूटी लगी हुई थी। देर रात ड्यूटी करने के बाद थाना परिसर में स्थित मंदिर पर सो गए । सोते समय किसी जंगली जानवर ने उनके ऊपर हमला कर दिया । जिससे उनके चेहरे , नाक पर काफ़ी चोटे आई । सूचना मिलते ही  साथीयों ने रात में ही सरायमीर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जिनका इलाज कराकर परिवार के लोग  मंगलवार को  दोपहर घर ले आए। होम गार्ड को देखने के लिए घर पर लोगों कि भीड़ लगी हुई है। 
 थाना प्रभारी गम्भीरपुर ने बताया है कि रात में किसी बिल्ली कि तरह का जंगली जानवर ने होमगार्ड के ऊपर हमला किया था। जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भेजवा दिया गया था।

आजमगढ़ : पुलिस लाइन स्थित सभागार में हुआ वादी दिवस का आयोजन,की गयी समीक्षा
आजमगढ़ : पुलिस लाइन सभागार में हुआ वादी दिवस का आयोजन,की गयी समीक्षा आजमगढ़ । मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार में किया वादी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामिण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी के साथ जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे। वादी दिवस में लम्बित विवेचनाओं के वादी मुकदमा और विवेचक उपस्थित हुये। अभियोगवार विवेचनात्मक कार्यवाही की प्रगति व लम्बित के कारणों की समीक्षा की गयी।वादी मुकदमा से अभियोगवार विवेचनात्मक कार्यवाही की संतुष्टी के सम्बन्ध में वार्ता किया गया। तत्पश्चात उपस्थित विवेचक से जानकारी चाही गयी। उपस्थित विवेचको द्वारा प्रगति से अवगत कराया गया। विवेचकों को विवेचना निस्तारण के सम्बन्ध में आ रही विधिक कठिनाइयों के सम्बन्ध में विधिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी गण को अर्दली रुम का आयोजन कर लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु गतिशिलता प्रदान करने विषयक निर्देश निर्गत किया गया। एक वर्ष से अधिक लम्बित विवेचना और गुमशुदा बालक/बालिकाओं व अनवर्काउट हेतु शेष अभियोगों की समीक्षा की गयी। उपस्थित विवेचकों को साईबर क्राइम, आईटी एक्ट, गुमशुदगी, नौकरी / पैसा दोगुना / अन्य फ्राड के सम्बन्ध विवेचनात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध में अपनायी जाने वाली प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया तथा प्रश्नोत्तर किया गया । तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। । मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार में किया वादी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामिण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी के साथ जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे। वादी दिवस में लम्बित विवेचनाओं के वादी मुकदमा और विवेचक उपस्थित हुये। अभियोगवार विवेचनात्मक कार्यवाही की प्रगति व लम्बित के कारणों की समीक्षा की गयी।वादी मुकदमा से अभियोगवार विवेचनात्मक कार्यवाही की संतुष्टी के सम्बन्ध में वार्ता किया गया। तत्पश्चात उपस्थित विवेचक से जानकारी चाही गयी। उपस्थित विवेचको द्वारा प्रगति से अवगत कराया गया। विवेचकों को विवेचना निस्तारण के सम्बन्ध में आ रही विधिक कठिनाइयों के सम्बन्ध में विधिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी गण को अर्दली रुम का आयोजन कर लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु गतिशिलता प्रदान करने विषयक निर्देश निर्गत किया गया। एक वर्ष से अधिक लम्बित विवेचना और गुमशुदा बालक/बालिकाओं व अनवर्काउट हेतु शेष अभियोगों की समीक्षा की गयी। उपस्थित विवेचकों को साईबर क्राइम, आईटी एक्ट, गुमशुदगी, नौकरी / पैसा दोगुना / अन्य फ्राड के सम्बन्ध विवेचनात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध में अपनायी जाने वाली प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया तथा प्रश्नोत्तर किया गया । तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।