जिला परिवहन कार्यालय में अनियमितता का सदर विधायक ने लिया जायजा
जिला परिवहन कार्यालय में दैनिक काम काज का निरिक्षण सदर विधायक विजय खेमका ने किया तथा रेजिस्ट्रेशन, ट्रान्सफर, ड्राइविंग लाईसेन्स फिटनेश आदि कार्य हेतु कार्यलय आये लोगों से उनकी कठिनाई को जाना | कार्यालय के काउंटर पर आवेदक एवं कार्यरत कर्मचारियों से कार्य प्रगति की जानकारी लिया | विधायक ने जिला परिवहन पदाधिकारी से लोगों का परिवहन सम्बन्धी कार्य कार्यलय में लंबित नहीं रहे तथा कार्यलय परिसर में अधिकारी कर्मचारी का नाम मो नंबर डिसप्ले करने को कहा | विधायक ने सड़क दुर्घटना के हिट एंड रण सम्बन्धित आवेदन को निष्पादित कर आश्रित लाभुकों को सहायता राशि बीमा कंपनी से शीघ्र दिलवाने का निर्देश दिया | डीटीओ औऱ एमभीआई ने कार्यालय में विभिन्न कार्य के लिए आये हुए आवेदन की अदतन स्थिति तथा कार्य प्रगति से विधायक को अवगत कराया एवं पूर्णिया में प्रति माह लगभग चार हजार गाड़ियों के रेजिस्ट्रेशन होने की बात कही। विधायक ने पदाधिकारी एवं कर्मचारी से लोगों के परिवहन संबंधित कार्य को पारदर्शिता के साथ शीघ्र करने को कहा |
पूर्णिया में रेल परियोजनाओं को बढ़ावा देने के आग्रह के साथ रेल मंत्री से सांसद पप्पू यादव
सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और इस दौरन उन्होंने पूर्णिया समेत कोशी-सीमांचल व मिथिलांचल के रेलवे विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण मांगों को उनके समक्ष रखा। उन्होंने इन अति पिछड़े क्षेत्रों में रेलवे की स्वीकृत योजनाओं के लिए धनराशि उपलब्ध कराने और नई परियोजनाओं को स्वीकृति देने का आग्रह किया और ज्ञापन भी सौंपा। सांसद ने कहा कि इन परियोजनाओं के कार्यान्वित होने से क्षेत्र की कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचे और जनजीवन में उल्लेखनीय सुधार आएगा। ज्ञापन के जरिये सांसद ने पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर अधीन पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन समीप वाशिंग पीठ का निर्माण, पूर्णिया कोर्ट, बनमनखी, मुरलीगंज, बिहारीगंज, जानकीनगर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने हेतू कार्य प्रारंभ, पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन समीप, के० नगर रेलवे स्टेशन समीप एवं सरसी रेलवे स्टेशन समीप रेल उपरी पुल का निर्माण का आग्रह किया। साथ ही गाड़ी संख्या-15713/15714 का जोगबनी तक विस्तार करने की भी अपील की। उक्त के अलावा सांसद ने पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर अधीन कुर्सेला-बिहारीगंज नयी रेल लाइन के निर्माण हेतु स्वीकृत योजना के लिए धनराशि उपलब्ध कराने, बिहारीगंज- वाया मुरलीगंज- खुर्दा वीरपुर नयी रेल लाइन का निर्माण, सहरसा रेलवे स्टेशन बंगाली बाजार के पास रेल उपरी पुल और मुरलीगंज रेलवे स्टेशन समीप रेल उपरी पुल का निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य को गति देने का आग्रह भी किया। वहीँ, सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से पूर्वोत्तर सीमा रेल माली गाँव, गुवाहटी अधीन किशनगंज से जलालगढ़ स्वीकृत नई रेल लाइन हेतु धन राशि उपलब्ध कराने व कार्य प्रारम्भ कराने, पूर्णिया ज० रेलवे स्टेशन समीप वाशिंग पीठ निर्माण, पूर्णिया ज० रेलवे स्टेशन को वृहत मॉडल रेलवे स्टेशन में परिवर्तित करने, पूर्णिया ज० रेलवे स्टेशन समीप रेल जीर उत्पादन के लिए संस्थान का निर्माण और रानी पतरा रेलवे स्टेशन समीप मटिया रेल फाटक पर रेल उपरी पुल का निर्माण को बेहद जरुरी बताया। इसके अलावा उन्होंने कोशी-सीमांचल क्षेत्र में रेलवे के विकास हेतू स्वीकृत रेल परियोजना को धन राशि उपलब्ध करा निर्माण प्रारम्भ करने व अन्य रेल परियोजनाओं की स्वीकृति देने के संबंध में आग्रह करते हुए मनिहारी (बिहार) से वाया- गंगा नदी- साहेबगंज (झारखण्ड) नई रेल लाइन निर्माण हेतू गंगा - नदी पर रेल पुल का निर्माण, पूर्वोत्तर सीमा रेल अधीन कोशी-सीमांचल क्षेत्र में चलने वाली ट्रेन में खासकर महिला के लिए महिला कोच एवं महिला की सुरक्षा का प्रबंध हो, पूर्वोत्तर सीमा रेल अधीन कोशी- सीमांचल क्षेत्र के रेलवे स्टेशन परिषर की नियमित साफ-सफाई व शुद्ध पेय जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की आवश्यकता, पूर्वोत्तर सीमा रेल अधीन कोशी-सीमांचल क्षेत्र रेल स्टेशनों पर महिला शौचालय व वेटिंग रूम प्रबंध होना सुनिश्चित हो, पूर्वोत्तर सीमा रेल अधीन कोशी-सीमांचल क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर विकलांग रेल यात्रियों के सुरक्षित, सुगम आवागमन के निर्माण की जरूरत और पूर्वोत्तर सीमा रेल अधीन कोशी-सीमांचल क्षेत्र के रेल स्टेशनों पर साफ-सुथरा खान-पान की सुविधा पर जोर दिया। सांसद ने कहा, "पूर्णिया कोशी-सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्र लंबे समय से रेलवे की अनदेखी झेल रहा है। इन योजनाओं को लागू करने से इस क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास संभव होगा। मैं रेलमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि इन परियोजनाओं को शीघ्रता से पूरा कर क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं।"
जन सुराज का उद्देश्य बिहार में बदलाव लाना है ना कि शासन करना, मनोज भारती

जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती आज पूर्णिया पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। इस मौके पर संवाददाताओं से बात करते हुए मनोज भारती ने कहा कि जन सुराज का उद्देश्य बिहार में बदलाव लाना है ना कि शासन करना। वह शासन करने के लिए नहीं आए हैं । इसलिए वह किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। वह सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। मनोज भारती ने कहा कि चार विधानसभा के उपचुनाव में उन्होंने प्रयास किया था । लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है। यह उनका प्राइमरी स्टेज है। लेकिन इसका प्रयास जारी है । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जन सुराज पार्टी बीपीएससी के छात्रों के साथ है। आज 12:00 बजे तक उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया था। लेकिन सरकार नहीं मानी । वह हर तरह से बीपीएससी के छात्रों के साथ हैं।
परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया -जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 1167 महिलाओं द्वारा उठाया गया महिला बंध्याकरण सुविधा का लाभ -पखवाड़े के दौरान जिले में 07 लोगों द्वारा उठाया गया पुरूष नसबंदी सुविधा का लाभ -परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा में कॉपर टी उपलब्ध कराने में 05वें स्थान पर रहा पूर्णिया -सभी अस्पतालों में परिवार नियोजन के अन्य अस्थायी सुविधा भी हैं उपलब्ध -जिले में 18 से 30 नवंबर तक आयोजित किया गया परिवार नियोजन पखवाड़ा, विशेष रूप से उपलब्ध कराई गई परिवार नियोजन सुविधा पूर्णिया, 27 दिसंबर लोगों को परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधाओं के लिए जागरूक करते हुए इच्छुक दंपतियों को आवश्यक सुविधा का लाभ विशेष रूप से उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 नवंबर से 30 नवंबर तक राज्य के सभी जिलों में परिवार नियोजन पखवाड़े का आयोजन किया गया था। इस दौरान परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा के रूप में लोगों को महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में पूर्णिया जिला राज्य में चौथे स्थान पर रहा। पखवाड़े के दौरान पूर्णिया जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 01 हजार 167 महिलाओं द्वारा महिला बंध्याकरण सुविधा का लाभ उठाया गया है। पखवाड़े के दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों में महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में बिहार राज्य का औसत 41 प्रतिशत रहा। पखवाड़े के दौरान पूर्णिया जिला द्वारा राज्य के औसत प्रतिशत से अधिक उपलब्धि हासिल करते हुए 66 प्रतिशत इच्छुक महिलाओं को महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराई गई। पखवाड़े के बाद भी सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इच्छुक दंपतियों के लिए परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधा उपलब्ध है जिसका लोगों द्वारा लाभ उठाया जा सकता है। पखवाड़े के दौरान जिले में 07 लोगों द्वारा उठाया गया पुरूष नसबंदी सुविधा का लाभ : सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दंपतियों को परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधा का लाभ विशेष रूप से उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 से 30 नवंबर तक परिवार नियोजन पखवाड़े का संचालन निष्पादित किया गया था। इस दौरान लोगों को अस्पताल में उपलब्ध परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी सुविधा की जानकारी देते हुए इच्छुक दंपतियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पखवाड़े के दौरान जिले के 07 लाभार्थियों द्वारा परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा के रूप में पुरुष नसबंदी सुविधा का लाभ उठाया गया है। सिविल सर्जन डॉ कनौजिया ने बताया कि परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा में पुरूष नसबंदी सुविधा बहुत आसान और सरल है। इसका लाभ उठाने पर संबंधित लाभार्थियों को 24 घंटे के बाद अस्पताल से छुटकारा मिल जाता है और घर में भी कुछ दिनों के आराम के बाद लोग सामान्य जीवनयापन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। पुरूष नसबंदी के बाद भी संबंधित लाभार्थियों को दाम्पत्य जीवन में कोई समस्या नहीं होता है। इसलिए परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा के लिए लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा में पुरुष नसबंदी सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा में कॉपर टी उपलब्ध कराने में 05वें स्थान पर रहा पूर्णिया : सिविल सर्जन ने बताया कि परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा के लिए कॉपर टी सबसे उत्तम विकल्प है। कॉपर टी का उपयोग करते हुए संबंधित दंपत्ति 5 से 10 वर्ष तक अनचाहे गर्भ को नियंत्रित रख सकते हैं। 18 से 30 नवंबर तक जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित परिवार नियोजन पखवाड़े के दौरान इच्छुक दंपत्तियों को परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा के रूप में कॉपर टी सुविधा उपलब्ध कराने में पूर्णिया राज्य में 05वें स्थान पर रहा। पखवाड़े के दौरान जिले के 01 हजार 648 लाभार्थियों द्वारा कॉपर टी सुविधा का लाभ उठाया गया है। सभी अस्पतालों में परिवार नियोजन के अन्य अस्थायी सुविधा रहते हैं उपलब्ध : सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इच्छुक दंपत्तियों के लिए परिवार नियोजन के विभिन्न अस्थायी सुविधा भी उपलब्ध है। इसका लाभ उठाकर संबंधित दंपति पहले बच्चे और दो बच्चों के बीच आवश्यक अंतराल रखने का लाभ उठा सकते हैं। परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा के रूप में स्वास्थ्य केंद्रों में कॉपर टी के साथ साथ अंतरा सुई, माला एन, छाया, ईजी पिल्स और कंडोम सुविधा उपलब्ध है। इसका लाभ उठाते हुए संबंधित दंपत्ति अनचाहे गर्भ को दैनिक, साप्ताहिक व मासिक अंतराल रखने का लाभ उठा सकते हैं। लोगों को संबंधित सुविधा और उससे होने वाले लाभ की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन परामर्श केंद्र संचालित हैं। परामर्श केंद्र से जानकारी प्राप्त करते हुए दंपत्तियों द्वारा इच्छानुसार परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
पूर्णिया में चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने टेक्स पेयर को किया सम्मानित,सर्वाधिक टेक्स पेयर बने ब्रजेश ऑटो मोबाइल के ब्रजेश मिश्रा
पूर्णिया चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं आइसीआइसीआइ बैंक के तत्वावधान में आज पूर्णिया प्राइड का आयोजन किया गया । जिसमें शहर के प्रतिष्ठित जीएसटी और टैक्स पेयर को सम्मानित किया गया । इस मौके पर जीएसटी विभाग और इनकम टैक्स विभाग के साथ-साथ पूर्णिया के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार मुख्य अतिथि थे । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई । वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर एक मिनट का मौन रखा गया । जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने टैक्स पेयर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।वहीं पत्रकारों से बात करते हुए जिला अधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि जीएसटी और इनकम टैक्स के क्षेत्र में सरकार की योजनाओं की जानकारी यहां पर दी गई है । साथ ही पूर्णिया में इंडस्ट्री और स्टार्टअप हब के इकोसिस्टम पर भी चर्चा की गई । उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को भी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमईजीपी योजना से लाभ लेकर जॉब सीकर से जब क्रिएटर बना रहे हैं जो बड़ी बात है ।

वही चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आदित्य केजरीवाल ने बताया कि टैक्सपेयर का देश और राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है  । यही कारण है कि उन्हें सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ है । उन्होंने आह्वान किया की आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में युवा  टैक्स पे करेंगे और पूर्णिया की विकास  में अपनी भूमिका निभाएंगे ।

सर्वाधिक टैक्स पे करने वाले पूर्णिया के ब्रजेश ऑटोमोबाइल के बृजेश मिश्रा को सम्मानित किया गया  । इस मौके पर उन्होंने कहा कि ईमानदारी  पूर्वक टैक्स पे करता हूं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका देता हूं । उन्होंने लोगों से अपील की की अपनी आमदनी का पेएबल राशि जरूर टैक्स के रूप में सरकार को दें ।
सांसद पप्पू यादव ने सड़क दुर्घटना पीड़ित परिवारों को दी आर्थिक मदद और न्याय का भरोसा

पूर्णिया के चिमनी बाजार, वार्ड संख्या-33 में बीते दिनों हुई दुखद सड़क दुर्घटना में तीन किशोरों की मौत ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। सुल्तान जी के 16 वर्षीय पुत्र दिलवर हुसैन, जाकिर के 16 वर्षीय पुत्र मैदुर, और मोजिबुर रहमान के 17 वर्षीय पुत्र अशफिर का इस हादसे में इंतकाल हो गया। सांसद पप्पू यादव ने आज शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की और उन्हें हर संभव सहायता व न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। सांसद ने अल्लाह से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को जन्नत में स्थान मिले और उनके परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। इसी तरह, रुपौली प्रखंड के टिकापटी थाना क्षेत्र में एक अन्य सड़क दुर्घटना में रोहित चौधरी (पुत्र मनोज चौधरी), विशाल मंडल (पुत्र नीरज मंडल), और जिम्मी यादव (पुत्र रामानंद यादव) की भी मौत हो गई थी। सांसद पप्पू यादव ने उनके परिजनों से भी मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की और आर्थिक मदद प्रदान की। सांसद ने इस दौरान कहा कि ऐसे हादसे बेहद दुखद और चिंताजनक हैं। उन्होंने प्रशासन से इन घटनाओं की जांच और सड़कों की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग की। बबलू भगत, संजय सिंह, दिवाकर चौधरी, राजेश यादव, कुनाल चौधरी, डब्लू यादव, चन्द्र कुमार यादव, समिउललाह, शंकर सहनी, सुमित यादव, करन यादव, अमरजीत राय पूर्व मुखिया अवधेश सरस्वती, मो पप्पू मुखिया, प्रेम किशोर सिंह
भारतीय जनता पार्टी पूर्णिया जिला के सभी मंडलों के नए अध्यक्षों की सूची जारी
भारतीय जनता पार्टी पूर्णिया जिला के सभी मंडलों के नए अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई। इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रभारी नवीन झा,सदर विधायक विजय खेमका,जिलाध्यक्ष राकेश कुमार और जिला चुनाव प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा एवं राजीव रॉय जी उपस्थित रहे,कार्यक्रम में नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों को शुभकामनाएँ देते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा, “नए मंडल अध्यक्ष संगठन की रीढ़ की हड्डी की तरह कार्य करेंगे। भाजपा के सिद्धांतों और आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मुझे विश्वास है कि यह टीम संगठन को और मजबूत करेगी और भाजपा को एक नई ऊँचाई तक ले जाएगी।” जिलाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी ने कहा कि यह सूची संगठन के आंतरिक लोकतंत्र और कार्यकर्ताओं के प्रति विश्वास का परिणाम है। उन्होंने नव-निर्वाचित अध्यक्षों से अपील की कि वे जमीनी स्तर पर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को सक्रिय रूप से लागू करें और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के साथ जोड़ें,कार्यक्रम के दौरान सभी नए मंडल अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें उनके मंडल में पार्टी के कार्यों को गति देने और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का निर्देश दिया गया,इस अवसर पर भाजपा जिला इकाई के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग उपस्थित थे। सभी ने नए मंडल अध्यक्षों को उनके कार्यक्षेत्र में सफलता की शुभकामनाएँ दीं, इस कार्यक्रम ने न केवल पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूती दी, बल्कि सभी कार्यकर्ताओं में एकजुटता और समर्पण का नया जोश भी भरा कार्यक्रम मे चुनाव प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, राजीव रॉय,विधायक विजय खेमका,पूर्व प्रत्याशी बायसी विनोद यादव, उपमहापौर पल्लवी गुप्ता, तारा साह,मनोज सिंह, डॉक्टर संजीव कुमार, संजय पोद्दार,पिंटू पांडेय एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ लोग मौजूद रहे उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव ने दी
लोकमंच के माध्यम से बदला नहीं बदलाव होगा - आशीष कुमार बब्बू

पूर्णिया के टाउन हॉल में 25 दिसंबर को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती समारोह के अवसर पर लोकमंच नामक संस्था के गठन का प्रस्ताव पारित हुआ था । इस बाबत आज पूर्णिया के एक निजी होटल में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर नवगठित लोकमंच संस्था के नए संयोजक आशीष कुमार बब्बू ने बताया कि इस संस्था का उद्देश्य बदला नहीं बदलाव करना है । उन्होंने कहा कि 75 वर्ष के बिहार के शासनकाल में महज 12 साल ब्राह्मण नेता मुख्यमंत्री रहे हैं । लेकिन कुछ लोगों ने इसे गलत तरीके से प्रस्तुत कर नीचा दिखाने की कोशिश की है । उन्होंने कहा कि इस संस्था का उद्देश्य सबों को साथ लेकर चलना है साथ ही आगामी 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सर्वजन युवाओं को जोड़ने की योजना है एवं विवेकानंद जी के जयंती के मौके पर सर्वजन युवाओं के साथ पैदल मार्च कर सर्वजन के हित में संदेश देना है ।
श्री बब्बू ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई के पुण्यतिथि पर अटल छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की जाएगी जिसका उद्देश्य गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति देकर शिक्षित करना है । पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि शुरू से ही वह संगठन में विश्वास करते हैं और अपने आप में बदलाव लाकर लोगों को बदला जा सकता है । कुछ लोग उनके चुनाव लड़ने से जोड़ रहे हैं जो सरासर गलत है । उन्होंने कहा कि राजनीति में ब्राह्मण समाज की भागीदारी को बढ़ाना और सबको साथ लेकर चलना उनकी प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि सीमांचल के 24 विधानसभा में एक भी विधायक ब्राह्मण जाति के नहीं है लेकिन आने वाले दिनों में परिसीमन के बाद विधान सभा सीटों की संख्या जब बढ़ेगी तो महिलाओं को भी आरक्षण मिलेगा और हम भी अपने समाज के लिए सीट की दावेदारी पेश कर पाएंगे । लेकिन इसके लिए ब्राह्मणों को आगे बढ़ना होगा । उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले वर्षों में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा जिसमें छुआछूत और एक दूसरे को नीचा दिखाने की भावना खत्म हो जाएगी ।
सांसद पप्पू यादव के जन्मदिन पर मनाया गया जनसेवा दिवस, जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल व फल

गरीबों और असहायों की मदद के लिए समर्पित पूर्णिया के सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्णिया में जनसेवा दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर कंबल वितरण और भिक्षुक पुनर्वास केंद्रों में सेवा कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से आये वृक्ष मित्र श्री जितेन्द्र यादव द्वारा सांसद के नाम से वृक्षारोपण भी किया गया।उत्तर प्रदेश से साईकिल से चलकर वृक्ष लगाने पहुंचे थे इससे पूर्व कोर्ट स्टेशन स्थित संत नगर कबीर शांति कुटीर महिला भिक्षुक केंद्र और विघापति नगर सेवा कुटीर पुरुष भिक्षुक पुनर्वास केंद्र में जरूरतमंदों के बीच कंबल और अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें भोजन भी कराया गया। इसके अलावा पंचमुखी मंदिर, लाइन बाजार, खुशकीबाग, और मरंगा सहित अन्य स्थानों पर भी कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

उस अवसर पर ठंड से राहत देने के लिए वृद्ध, असहाय, और गरीब लोगों को सैकड़ों कंबल वितरित किए गए। शांति कुटीर महिला भिक्षुक केंद्र और सेवा कुटीर पुरुष भिक्षुक पुनर्वास केंद्र में रहने वाले लोगों के साथ सांसद के जन्मदिन को खास तरीके से मनाया गया। यह आयोजन समाज में गरीब और जरूरतमंदों की मदद के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने सांसद पप्पू यादव के समाजसेवा के कार्यों की जमकर सराहना की। उनका जन्मदिन जनसेवा दिवस के रूप में मनाकर समर्थकों और स्थानीय जनता ने उन्हें अपना आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कई लोगों ने कहा कि सांसद पप्पू यादव जी गरीबों और जरूरतमंदों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं। उनके प्रयास से समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं।

इस मौके पर अफरोज आलम, इस्राइल आजाद संजय सिंह, दिवाकर चौधरी, जियाउल हक प्रमुख, अशोक दास, राजेश यादव, बबलू भगत, दुर्गा यादव, वैश खान, सुडु यादव, अरुण यादव, आर्यन, बाबू झा, चंद्र कुमार यादव, शंकर सहनी, आलोक अकेला,भगवान पंडित, मो रियाज मुखिया,संजय विश्वास, मो नेयर खान अरुण सिंह, समिउललाह,अजय यादव, सुशीला भारती ई. सुमित यादव, सुनील, अशोक दास, मो. महताब, विपीन मिश्रा, दीपक कुमार, अजय यादव, मो मुजाहिद, सुमित यादव, मो शहबाज,अनिल राय, मुनसी यादव, विकी भगत, मो मोइदिन, बिनोद महतो शंकर यादव नितेश गुप्ता सहित अन्य स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मलेरिया मरीजों की पहचान और इलाज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रखंड के आशा कर्मियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

मलेरिया मरीजों की पहचान और इलाज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रखंड के आशा कर्मियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण -आशा कर्मियों को मलेरिया के लक्षण और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की दी जा रही है जानकारी -जनवरी से नवंबर 2024 तक जिले में मलेरिया से ग्रसित पाए गए हैं 31 मरीज -मलेरिया से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाता है सिंथेटिक पाराथ्राइड (एसपी) का छिड़काव पूर्णिया, 24 दिसंबर जिले में मलेरिया बीमारी से ग्रसित मरीजों की समय पर पहचान करते हुए नजदीकी अस्पताल में इलाज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंड के आशा कर्मियों को दो अलग-अलग बैच बनाते हुए एकदिवसीय प्रशिक्षण राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच), पूर्णिया में दिया जा रहा है। इस दौरान सभी आशा कर्मियों को संबंधित क्षेत्र में लक्षण के अनुसार मलेरिया ग्रसित मरीजों की पहचान करते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों से जांच और इलाज सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान भीडीसीओ रवि नंदन सिंह, भीडीसीओ सोनू कुमार, मलेरिया स्वास्थ्य केंद्र लिपिक रामकृष्ण परमहंस, पिरामल स्वास्थ्य प्रोग्राम लीड अवधेश कुमार सहित जिला मलेरिया स्वास्थ्य विभाग के सभी स्वास्थ्य कर्मी और सभी आशा कर्मी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में आशा कर्मियों को मलेरिया के लक्षण और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की दी गई है जानकारी : जिला भेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आर पी मंडल ने बताया कि प्लाज्मोडियम नामक परजीवी से संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होने वाले बीमारी को मलेरिया कहते हैं। यह एक प्रकार का बुखार है जिसमें संक्रमित व्यक्ति को प्रतिदिन, एक दिन के अंतराल पर या हर 3-4 दिन के अंतराल पर बुखार होने लगता है। मलेरिया बुखार किसी भी उम्र के व्यक्ति, महिला या बच्चों को कभी भी हो सकता है। मलेरिया ग्रसित होने पर संबंधित व्यक्ति को कंपकपी के साथ तेज बुखार (103°F से 105°F तक) होने लगता है। ग्रसित मरीजों को बहुत दिनों तक लगातार बुखार होना, कुछ घंटों के बाद पसीनों के साथ बुखार का उतर जाना पुनः कुछ अंतराल के बाद उन्ही लक्षणों के साथ बुखार का आना मलेरिया ग्रसित होने के लक्षण हैं। ऐसा लक्षण दिखाई देने पर स्थानीय आशा कर्मियों द्वारा संबंधित मरीज को नजदीकी अस्पताल पहुँचाते हुए खून की जांच करवाना सुनिश्चित करना चाहिए।

जांच में संबंधित व्यक्ति मलेरिया ग्रसित पाए जाने पर चिकित्सकों द्वारा संबंधित मरीज को आवश्यक दवाई उपलब्ध कराई जाती है। मरीजों को मलेरिया से सुरक्षा के लिए चिकित्सकों द्वारा निर्धारित दवा का पूरा उपयोग करना सुनिश्चित करना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान सभी आशा कर्मियों को अपने क्षेत्र में मलेरिया बुखार से ग्रसित ऐसे मरीजों की पहचान होने पर तत्काल चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराते हुए लोगों को मलेरिया से सुरक्षित रखने की जानकारी दी जा रही है। सही समय पर जांच और पूर्ण इलाज से संबंधित मरीज मलेरिया बुखार ग्रसित होने से सुरक्षित रह सकते हैं। जनवरी से नवंबर 2024 तक जिले में मलेरिया से ग्रसित पाए गए हैं 31 मरीज : भीडीसीओ रवि नंदन सिंह ने बताया कि वर्ष 2024 में जनवरी से नवंबर तक पूर्णिया जिले में मलेरिया बुखार से ग्रसित होने के 30 मरीज पाए गए हैं। इसमें सबसे अधिक मलेरिया ग्रसित मरीज पूर्णिया पूर्व प्रखंड के शहरी क्षेत्रों में दर्ज हुए हैं। जनवरी से नवंबर 2024 तक पूर्णिया शहरी क्षेत्र में 22 मरीज मलेरिया ग्रसित पाए गए हैं जिन्हें अस्पताल से चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराते हुए सुरक्षित किया गया है। इसके अलावा 2024 में पूर्णिया पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में 03 मरीज, डगरुआ प्रखंड में 02 मरीज, बायसी प्रखंड में 01 मरीज, धमदाहा प्रखंड में 01 मरीज, भवानीपुर प्रखंड में 01 मरीज और रुपौली प्रखंड में 01 मरीज मलेरिया बीमारी से ग्रसित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी मरीजों को नजदीकी अस्पताल द्वारा चिकित्सकीय सहायता प्रदान करते हुए स्वास्थ और सुरक्षित किया गया है। भीडीसीओ ने बताया कि वर्ष 2024 में पूर्णिया जिले के शेष 08 प्रखंड में कोई व्यक्ति मलेरिया बुखार से ग्रसित नहीं पाए गए हैं। सभी आशा कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान अपने क्षेत्र के लोगों को मलेरिया से सुरक्षा के लिए जागरूक करते हुए अन्य सभी प्रखंड को भी मलेरिया बीमारी से सुरक्षित रखने की जानकारी दी जा रही है। मलेरिया से सुरक्षा के लिए किया जाता है सिंथेटिक पाराथ्राइड (एसपी) का छिड़काव : भीडीसीओ रवि नंदन सिंह ने बताया कि मलेरिया से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में हर छह महीने के अंतराल पर सिंथेटिक पाराथ्राइड (एसपी) का छिड़काव किया जाता है। इस दौरान आशा कर्मियों द्वारा क्षेत्र के लोगों को मलेरिया से सुरक्षा के लिए अपने घरों में सिंथेटिक पाराथ्राइड छिड़काव कराने के लिए जागरूक किया जाता है। छिड़काव के दौरान आशा कर्मियों द्वारा छिड़काव कर्मियों से लोगों के घर के सभी कमरों के अंतर तथा किवाड़ों के पिछले भाग में छिड़काव कराना सुनिश्चित किया जाता है। आशा कर्मियों द्वारा छिड़काव से पहले क्षेत्र के लोगों को जानकारी देते हुए छिड़काव के दौरान घर के सभी सामान एक जगह एकत्रित करते हुए ढकने या घर से बाहर निकालने की सलाह देना सुनिश्चित किया जाता है। आशा द्वारा गृहस्वामी को छिड़काव के बाद तीन महीने तक घर की लिपाई-पोताही नहीं कराने की सलाह दी जाती है जिससे कि घर में उपलब्ध मलेरिया कीटाणु सम्पूर्ण नष्ट हो सके और लोग मलेरिया ग्रसित होने से सुरक्षित रख सकें। मलेरिया के सुरक्षा के लिए लोग ध्यान रखें कि : -सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। -पूरे बदन को ढकने वाले कपड़ों का उपयोग करें। -घर के आसपास बने जल जमाव वाले जगहों को मिट्टी से पाट दें।

जल जमे स्थानों पर पानी में मिट्टी का तेल या डीजल डाल कर मलेरिया मच्छर को होने से रोकें। -घर के आसपास बहने वाले नाली की बराबर साफ सफाई करें ताकि पानी का बहाव निरंतर बना रहे।