छत्तीसगढ़ के 9 स्वास्थ्य केंद्रों को मिला NQAS प्रमाणपत्र, मंत्री श्यामबिहारी बोले – साय सरकार में हो रहा स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार

रायपुर-   केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने वाले राज्य के नौ स्वास्थ्य केन्द्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS – National Quality Assurance Standard) प्रमाण-पत्र प्रदान किया है। इनमें जांजगीर चांपा, सूरजपुर, महासमुंद, दुर्ग व बिलासपुर के स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों पर खरे उतरने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों को एनक्यूएएस प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र हासिल करने वाले इन सभी अस्पतालों के डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टॉफ को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का कार्य निरन्तर जारी है। उन्होंने भरोसा जताया कि ये अस्पताल आगे भी अपनी उत्कृष्टता बरकरार रखते हुए मरीजों की सेवा करेंगे और प्रदेश के दूसरे अस्पतालों के लिए नए प्रतिमान स्थापित करेंगे।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने इस साल नवम्बर में इन नौ स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों के लिए उपलब्ध सेवाओं की गुणवत्ता का परीक्षण किया था। टीम ने इस संबंध में मरीजों से भी फीडबैक लिया था। टीम के मूल्यांकन में सूरजपुर जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुंगड़ी को 86.65 प्रतिशत, उप स्वास्थ्य केन्द्र पाकनी को 86.43 प्रतिशत, पालदा को 84.11 प्रतिशत व जाजावल को 80.44 प्रतिशत, जांजगीर चांपा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलई को 88.22 प्रतिशत व आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र सुकुलपारा को 88.57 प्रतिशत, महासमुंद जिले के उपस्वास्थ्य केन्द्र सोनासिल्ली को 87.32 प्रतिशत, दुर्ग जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्र कोड़िया को 82.50 प्रतिशत व बिलासपुर जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र लुफा को 83.83 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान करने के पूर्व विशेषज्ञों की टीम द्वारा अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर परीक्षण किया जाता है। इनमें उपलब्ध सेवाएं, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेस, क्लिनिकल सर्विसेस, इन्फेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन और आउटकम जैसे पैरामीटर शामिल हैं। इन कड़े मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण-पत्र जारी किए जाते हैं।

नियम विरुद्ध नियुक्ति पर बिफरे कोटवार, कलेक्टर से मुलाकात कर जताया विरोध, रखी यह मांग…

बेमेतरा-   जिले के कोटवारों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, जिसका इजहार करने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से मुलाकात की. कोटवारों नियम विरुद्ध की गई नियुक्ति को निरस्त कर कोटवार परिवार के सदस्य को नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

पूरा मामला बेमेतरा जिला के तहसील थानखम्हरिया के ग्राम रमपुरा का है, जहां नियमों को ताक में रखकर ग्राम कोटवार की नियुक्ति की गई है, जिससे जिला के कोटवारों में आक्रोश है. प्रदेश सचिव कोटवार संघ नागेश्वर चौहान के नेतृत्व में जिलेभर के ग्राम कोटवार कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से मुलाक़ात करने के साथ रमपुरा में ग्राम कोटवार की नियुक्ति निरस्त कर कोटवार परिवार के युवक की नियुक्ति की मांग की.

ग्राम कोटवारों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी गांव में कोटवार के रूप में कार्यरत हैं. उनकी मृत्यु के पश्चात उसके वारिस की ग्राम कोटवार के रूप में नियुक्ति की जाती है, लेकिन ग्राम रमपुरा में नियमों के विपरीत दूसरे युवक की ग्राम कोटवार के रूप में नियुक्ति हुई है, जिससे कोटवारों में नाराजगी है.

कोटवारों ने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले बेरला तहसील क्षेत्र में तीन से चार गांव में इस तरह के और भी प्रकरण हैं, जिसमें नियमों को ताक पर रखकर कोटवार की नियुक्ति की गई है. इन नियुक्तियों को निरस्त कर पूर्व में रहे ग्राम कोटवार के वारिस की नियुक्ति को लेकर गुहार लगाई है.

भाजपा संगठन चुनाव: जिला अध्यक्षों के लिए तीन-तीन नामों का पैनल तैयार, माहिलाओं की रहेगी अहम भागेदारी

रायपुर-    छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन चुनाव की समीक्षा बैठक पूरी हो चुकी है. केंद्रीय पर्यवेक्षक सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के मौजूदगी में बैठक पूरी हुई. सभी 33 जिलों से आए नामों में से 3 नामों का पैनल तैयार कर दिल्ली भेजा जाएगा. जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर जातिगत समीकरण से महिलाओं की भी हिस्सेदारी रहने वाली है.

समीक्षा बैठक को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षक सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि बीजेपी के संगठन चुनाव के लिए बैठक बुलाई गई है. बूथ अध्यक्षों के अनुरूप मंडल अध्यक्षों का चुनाव किया है. मंडल के निर्वाचन के साथ हमने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली है. जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी समेत संगठन के महत्वपूर्ण चेहरे शामिल थे. 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और यहां कार्यकर्ताओं के अनुरूप संगठन को गढ़ा जाता है. छत्तीसगढ़ के जिलों के निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षकों के रायशुमारी से निश्चित तौर पर कार्यकर्ताओं के बीच से जिला अध्यक्षों को चुना जाएगा. 

जातिगत समीकरण, कार्यकर्ताओं के आधार पर और पिछले कार्यों के आधार पर नामों का पैनल तैयार किया जा रहा है. जल्द ही जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी जाएगी.

RSS प्रमुख का 5 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, संगठन विस्तार के लिए लेंगे बैठक…
रायपुर-   राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के लिए रायपुर पहुंच चुके हैं. वे 27 से 31 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे रायपुर दौरे पर रहने वाले हैं. RSS प्रमुख संगठन विस्तार को लेकर महत्वूर्ण बैठक लेंगें और आरएसएस का शताब्दी वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रमों की जानकारी लेगें.
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार लेकर लौटी हेमबती का माना एयरपोर्ट में स्वागत, सांसद बृजमोहन ने भी की उज्जवल भविष्य की कामना

रायपुर-  छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बालगृह (बालिका) कोंडागांव में निवासरत बालिका जूडो खिलाड़ी कुमारी हेमबती को 26 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया था. उन्हें मेडल, प्रमाणपत्र दिया गया. वहीं पुरस्कार की राशि एक लाख हेमबती के बैंक एकाउंट में भेजा जाएगा. आज दोपहर बालगृह कोंडागांव की अधीक्षक मणि शर्मा के साथ हेमबती पुरस्कार प्राप्त कर रायपुर पहुंची, विमानतल में उनकी स्वागत किया गया.

छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष डॉ. कमल वर्मा, महासचिव चंद्रेश शाह, संयुक्त सचिव राजेन्द्र कुमार निगम, प्रभा सेंद्रे, श्वेता सिंह , रिंकू, लेखा, इंद्रसेन ने हेमबती को पुष्प गुच्छ, माला और शाल पहनाकर स्वागत किया. छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी हेमबती को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं. विमानतल में महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकारी व मीडिया के लोगों ने भी उनसे भेंट की. यह जानकारी राजेन्द्र कुमार निगम संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद रायपुर ने दी.

चिल्फी घाटी में 12 घंटे से ज्यादा वक्त से लगा जाम, 20 किमी तक गाड़ियों की कतार, यात्रियों को हो रही परेशानी…

कवर्धा-  चिल्फी घाटी में एक बार फिर से लंबा जाम लग गया है. यहां ट्रक खराब होने से रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में आवागमन बाधित हो गया है. 20 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है. छोटे गाड़ियों को भी निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

जानाकारी के मुताबिक, चिल्फी घाटी में तीन अलग-अलग जगहों पर ट्रक खराब हुई है. ट्रक खराब होने के कारण बड़े और भारी वाहन निकलने में दिक्कत हो रही है. पुलिस ने सभी बड़ी वाहनों को रोक दिया है.

12 घंटे के बाद भी नहीं खुला जाम 

गुरुवार रात 10 बजे से जाम लगा हुआ है. 12 घंटे से ज्यादा समय के बाद भी जाम नहीं खुल पाया है. पुलिस ने सभी बड़ी वाहनों को घाट से पहले ही रोक दिया है, जिसके चलते वन-वे खुला है. किसी तरह से छोटी गाड़ियां और यात्री बस को निकालने की कोशिश जारी है. दोनो तरफ करीब 20 किलोमीटर तक बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है‌.

चिल्फी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर ने बताया कि गुरुवार रात में तीन अलग अलग जगहों पर ट्रक खराब होने के कारण जाम लग गया. पुलिस की टीम ने पूरी रात ड्यूटी देकर छोटे वाहनों के लिए बमुश्किल रास्ता बनाया भारी वाहनों को रास्ते से हटाने का प्रयास कर रहे हैं, जल्द ही जाम खत्म हो जाएगा.

रायपुर से जबलपुर जाने का एकलौता मार्ग

चिल्फी घाटी में आए दिन जाम की स्थिति बन रहती है, जिससे लोग परेशान होते हैं. रायपुर से जबलपुर जाने के लिए नेशनल हाईवे 30 एकलौता रास्ता है. जहां प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं, जिसके कारण लोगों को इन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पुरानी वाहनों के ओवरलोड होने के कारण घाट चढ़ने के दौरान गाड़ी खराबी हो जाती है. सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण अन्य बड़ा वाहन गुजर नहीं पाते हैं. घाट के एक तरफ ऊंचा पहाड़ और दूसरी ओर सैकड़ों फीट गहरी खाई के कारण यहां रिस्क लेने की कोई गुंजाइश नहीं होती. यही कारण यहां जाम की स्थिति बन जाती है.

राजनांदगांव पुलिस भर्ती प्रक्रिया रद्द करने के बाद गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, कहा- अन्य जगहों की होगी पुलिस भर्ती प्रक्रिया की जांच…

रायपुर- राजनांदगांव पुलिस भर्ती को रद्द करने के बाद गृह मंत्री विजय शर्मा ने अब अन्य जगहों की पुलिस भर्ती प्रक्रिया की जांच करने की बात कही है. इसके साथ ही मामले में आक्रामक कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को अपनी भर्ती प्रक्रिया की ओर ध्यान देना चाहिए. पीएससी, शराब घोटाला मामले में अंदर हुए लोगों पर उन्हें ध्यान देना चाहिए.

उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया को लेकर बताया कि पूरे शुद्धिकरण के बाद एक-एक चयन अभ्यर्थी की क्षमता के आधार पर होगा. सभी जगहों पर इस बात को चेक किया जाएगा. कहीं कुछ पाया गया, तब वहां भी जांच होगी. भर्ती प्रक्रिया में जो गड़बड़ी हुई है, उसमें सुधार कर रहे हैं.

पंचायत चुनाव को लेकर विजय शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव निर्धारित समय से पहले हो जाएंगे. चुनाव आयोग बताएगा. सरकार की तैयारी पूरी है. उम्मीद है कि चुनाव एग्जाम के पहले होना चाहिए. वहीं प्रदेश में अपराध की स्थिति पर विजय शर्मा ने कहा कि पूरा माहौल खड़ा किया गया. लोगों को धमकाने की स्थिति खराब है. प्रदेश के आंकड़ों में फर्क नहीं आया है. 2024 में नक्सलियों ने लगभग 80 हत्या की है.

जनवरी-फरवरी में बैलेट पेपर से निकाय और पंचायत चुनाव, 7 जनवरी के बाद आचार संहिता कभी भी- अरुण साव

रायपुर- नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत का चुनाव बैलट पेपर के जरिए होगा. 7 जनवरी के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है.

नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि ईवीएम मशीन की तैयारी में समय लग रहा था, जिसके मद्देनजर बैलट पेपर से चुनाव का निर्णय किया गया है. चुनाव आयोग तैयारी कर रही है. उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव पर सरकार तैयारी कर रही है. नियमों में परिवर्तन हुआ है, आरक्षण की प्रक्रिया हो रही है. सरकार जल्द से जल्द चुनाव करने प्रतिबद्ध है.

मंत्री अरुण साव ने बताया कि आरक्षण की प्रक्रिया और महापौर के लिए 7 तारीख निर्धारित की है. जैसे ही आरक्षण की प्रक्रिया समाप्त होगी, चुनाव आयोग को उसको सूचना भेजी जाएगी. उन्होंने बताया कि हमने नई व्यवस्था की है, कई नियमों में परिवर्तन किया गया है. कानून में परिवर्तन कर हमने व्यवस्था की है.

उन्होंने बताया कि हर तीन महीने में मतदाता सूची बनाने का निर्णय लिया है, जिससे छूटे हुए नाम को जोड़ा जा सके. तेज गति से हम चुनाव की प्रक्रिया में आगे बढ़ रहे हैं. बोर्ड परीक्षा मार्च में शुरू हो रही है. निश्चित रूप से परीक्षाओं से पहले हम चुनाव करा लेंगे, ऐसी हमें पूरी उम्मीद है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : आरक्षण के लिए जारी हुई नई समय सारणी, जानिए कब से शुरू होगी प्रक्रिया…

रायपुर-  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर पंच पद के लिए अभी आरक्षण तय नहीं हुआ है. इस कवायद के लिए अब नई समय सारणी जारी की गई है. अब यह प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू होकर 11 जनवरी को संपन्न होगी.

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही 3 जनवरी से शुरू होगी. 8 जनवरी को अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा. 10 जनवरी को आरक्षण की जानकारी दी जाएगी.

इसी तरह जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की सूचना 3 जनवरी को प्रकाशित होगी, और 11 जनवरी को आरक्षण की कार्यवाही संपन्न करते हुए जानकारी दी जाएगी. पहले यह प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर को संपन्न होनी थी.

मंडल अध्यक्ष के चुनाव पर विवाद के बीच रायपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, कहा-

रायपुर-     भाजपा संगठन की आज महत्वपूर्ण बैठक होगी. बीजेपी स्वच्छ रूप से सभी को मौका देती है. बीजेपी का यह रेगुलर प्रोसेस है, इसी प्रक्रिया में सभी मंडल अध्यक्ष चुने गए हैं. अब जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होगी. केवल बीजेपी पार्टी में बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव होता है. यह बात भाजपा संगठन की बैठक में शामिल होने पहुंचे प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने मीडिया से चर्चा में कही.

छत्तीसगढ़ में भाजपा मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद मचे बवाल को लेकर पार्टी एक्शन मोड में नजर आ रही है. दो मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति रद्द होने के बाद आज भाजपा कार्यालय में बड़ी बैठक होने जा रही है. इसमें शामिल होने के लिए आज रायपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने रायपुर विमानतल पर मीडिया से चर्चा की.

मंडल अध्यक्ष के चुनाव में वाद-विवाद की स्थिति को लेकर नितिन नबीन ने कहा कि कई पार्टियों में एक ही परिवार के लोग नेतृत्व करते नजर आते हैं, लेकिन भाजपा सभी को अपनी अपेक्षाएं व्यक्त करने का मौका देती है. भाजपा अपने संगठन को लोकतांत्रिक तरीके से खड़ा करती है. इससे यह स्पष्ट होता है कि बीजेपी के बूथ और मंडल स्तर के कार्यकर्ता भी अध्यक्ष बनने के लिए तत्पर है.

वहीं साय मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर नितिन नबीन ने कहा कि जल्द इंतजार खत्म होगा. हमारे यहां लोग हैं और सभी की अपेक्षाएं हैं. यह भाजपा की स्वस्थ परंपरा है कि लोगों को लगता है उन्हें मौका मिलना चाहिए. बहुत जल्द आप लोगों का इंतजार खत्म होगा.