रायपुर- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का आज दिल्ली एम्स में 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से देशभर में शोक की लहर है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक अकॉउंट से जारी पोस्ट में लिखा – “देश आपका आभारी रहेगा, सर। इतिहास आपके योगदान से सदैव परिपूर्ण रहेगा।”
रायपुर के सीनियर साइकिलिस्ट सुरेश दुआ ने 93 घंटों में किया साइकिल से 1200 किमी का सफर
रायपुर- राजधानी रायपुर के सीनियर साइकिलिस्ट सुरेश दुआ ने दिल्ली रैडोन्नेयर द्वारा आयोजित CKB 2024 (क्लाइंब का बाप) 1200 किलोमीटर की साइकिलिंग इवेंट को 93 घंटे में पूरा कर लिया है. यह इवेंट 6 दिसंबर 2024 को दिल्ली से शुरू हुआ, जो पानीपत, अम्बाला, धर्मशाला, और मैक्लोडगंज होते हुए पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) तक पहुंची, फिर उसी रूट से वापस दिल्ली में समाप्त हुई. इसमें देशभर के 33 और विदेश से एक साइकिलिस्ट ने भाग लिया था, जबकि14 साइकिलिस्ट ही इसे पूरा कर पाए.
बता दें, 1200 किलोमीटर के इस साइकिलिंग इवेंट में करीब 8 हजार मीटर एलिवेशन (ऊंचाई) थी. वहीं दिसंबर के चलते इस रूट में ठंढ भी काफी ज्यादा थी.
सुरेश दुआ ने बताया की इस इवेंट में ठंड (करीब शून्य से 6 डिग्री तापमान) के साथ शीत लहर और पहाड़ियां भी थी. जिससे उन्हें साईकिल चलाने में अनेक दिक्कतो का सामना भी करना पड़ा, पर उन्होंने हार नहीं मानी और अपना चैलेंज पूरा किया. इस इवेंट की लिए सुरेश दुआ ने रायपुर शहर से 100 किलोमीटर दूर साल्हेवारा की घाटी में साईकिल चलाने का अभ्यास भी किया था, इसलिए वे हिमाचल प्रदेश के सर्द वातावरण में और पहाड़ों मैं साइकिलिंग कर पाए.
इसके पहले सुरेश दुआ 6 बार सुपर रैडोन्नेयर (200 KM, 300 KM, 400 KM, 600 KM) और एक बार 1000 किलोमीटर (65 घंटे) का इवेंट भी पूरा कर चुके हैं.
सुरेश दुआ पिछले 6 वर्षों से रोजाना साइकिलिंग करते हैं, अब तक लगभग 68000 किलोमीटर साइक्लिंग कर चुके हैं. रायपुर शहर के सभी साईकिल ग्रुप के राइडरों ने सुरेश दुआ के इस शानदार कार्य के लिए केक काट कर उन्हें बधाई दी उनकी कामियाबी को सेलिब्रेट किया.
Dec 27 2024, 10:03