आजमगढ़ : प्रदेश स्तर पर चिह्नित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह के तालाब की मछलियों की हुई निलाम

निजामाबाद (आजमगढ़) । मा० न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ मुकदमा नंबर 06/08 राज बनाम ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द अधिनियम थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ में पारित आदेश के तहत *पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन व क्षेत्राधिकारी सगडी के नेतृत्व में तहसील सभागार तहसील सगड़ी जनपद आजमगढ़ में नायब तहसीलदार श्री विवेकानंद थानाध्यक्ष जीयनपुर मय पुलिस बल की उपस्थिति मे ग्राम खालिसपुर स्थित गाटा संख्या 130, 131,132 की भूमि का एक 1/3 भाग तालाब में पालीत मछलियों की नीलामी की गयी, जिसमें दशरथ पुत्र स्व0 त्रिलोकी निवासी अजमतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ तथा फजलुर्रहमान पुत्र अब्दुल्ला निवासी चांदपार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा नीलामी में प्रतिभाग किया गया जिसमें सबसे ज्यादा 1,18,000/- (एक लाख अठारह हजार) रूपयें की बोली लगाकर दशरथ पुत्र स्व0 त्रिलोकी द्वारा तालाब की मछलियों को लिया गया ।
आजमगढ़: देऊरपुर के पास अज्ञात शव मिला, पुलिस पीएम हाऊस भेजा
निजामाबाद (आजमगढ़) । कप्तानगंज के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देऊरपुर-महाराजगंज रोड पर स्थित शराब की दुकान से चंद कदम की दूरी पर सड़क किनारे एक युक का शव मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही वहां भीड़ एकत्र हो गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मुताबिक, देऊरपुर-महाराजगंज रोड पर शराब की दुकान है। दैनिक क्रिया के लिए गांव के कुछ लोग जा रहे थे कि शराब की दुकान से करीब 50 मीटर दूर सड़क के किनारे एक युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना गांव में तेजी से फैल गई। वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। लाश मिलने की सूचना मिलते ही माैके पर पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों ने व्यक्ति के बाबत कोई जानकारी नहीं दी, इसलिए उसकी पहचान नहीं हो पाई। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक ने उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती में हो रही डीवी व पीएसटी से सम्बन्धित प्रक्रिया का किया निरीक्षण
निजामाबाद (आजमगढ़)।पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना एवं पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने रिजर्व पुलिस लाईन में उ0प्र0 पुलिस आरक्षी में हो रही डीवी व पीएसटी (अभिलेखों की समीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण) से संबंधित प्रक्रिया का निरीक्षण किया। तथा बायोमेट्रिक को भी देखा गया, सुचारु रुप सें संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया ।
आजमगढ़: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया
िजामाबाद (आजमगढ़)। पूर्व प्रधान मंत्री स्वा पंडित अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व पंडित अटल बिहारी की जयंती पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रातः बूथ स्तर पर मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया। सरकारी कार्यालयों में भी पंडित जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।इसी क्रम में जनपद के भारतीय जनता पार्टी मण्डल तहबरपुर द्वारा अटल जी की याद में मार्च निकाला। तत्पश्चात ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। लोगों ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित किया। लोगों ने लाइव टेलीकास्ट को देखा। 
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी, भाजपा तहबरपुर मण्डल अध्यक्ष आशुतोष राय पंकज, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अतुल कुमार सत्संगी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अतुल कुमार सत्संगी, एड़ियों आई एम वी, अजय कुमार राय, आशुतोष राय खदेरु, रामभुवन राम, योगेन्द्र राय, श्रीकांत राय,लाल चंद यादव, विशाल राय सन्नी, आजिविका मिशन के प्रबन्धक शिवलाल यादव, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि मौजूद रहे।


आजमगढ़ : धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी देने वाले बाल वीर का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा - पंकज
निजामाबाद (आजमगढ़) । भारतीय जनता पार्टी द्वारा तहबरपुर में बीर बाल दिवस मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 21 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक बीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को तहबरपुर में बीर बाल दिवस मनाया गया। 21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच गुरुवार गोविंद सिंह का पूरा परिवार अपने धर्म के रक्षा के लिए शहीद हो गया था। और तो और अंग्रेजो ने 6 व 9 साल के साहबजादे जोरावर सिंह व फतेह सिंह को नहीं बक्शा। उन्हें दीवाल में चुनवाया जा रहा था। जब थोड़ा सा दीवाल में चुनने से बच गया तो दीवाल ढह गयी। तो जल्लादों द्वारा कत्ल कर दिया है। धर्म के रक्षा के लिए इतनी कम उम्र में अपने धर्म की रक्षा के लिए बलिदान हो जाना पूरे विश्व में नहीं मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहबरपुर मंडल अध्यक्ष आशुतोष राय पंकज व संचालन हरिशंकर सोनकर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव रहे। इस अवसर पर अजय राय, मनोज राय एडवोकेट , श्रीकांत राय ,योगेन्द्र राय, आशुतोष राय खदेरु, अशोक कुमार राय, लालच यादव,राम भुवन राम, ओमकार नाथ पाण्डेय, विशाल राय सन्नी, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़ : जंगली जानवर के हमले से होमगार्ड जवान जख्मी
आजमगढ़ : जंगली जानवर के हमले से होमगार्ड जवान जख्मी 
निजामाबाद (आजमगढ़) । जनपद के गम्भीरपुर थाने में तैनात जंगली जानवर के हमले से होमगार्ड जवान घायल हो गया। जिसका उपचार चल रहा है।
निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अंबरपुर गांव निवासी राम बदन चौहान पुत्र दिल्लू चौहान होम गार्ड कि नौकरी करते है।  बीती रात उनकी ड्यूटी गंभीरपुर थाना में ड्यूटी लगी हुई थी। देर रात ड्यूटी करने के बाद थाना परिसर में स्थित मंदिर पर सो गए । सोते समय किसी जंगली जानवर ने उनके ऊपर हमला कर दिया । जिससे उनके चेहरे , नाक पर काफ़ी चोटे आई । सूचना मिलते ही  साथीयों ने रात में ही सरायमीर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जिनका इलाज कराकर परिवार के लोग  मंगलवार को  दोपहर घर ले आए। होम गार्ड को देखने के लिए घर पर लोगों कि भीड़ लगी हुई है। 
 थाना प्रभारी गम्भीरपुर ने बताया है कि रात में किसी बिल्ली कि तरह का जंगली जानवर ने होमगार्ड के ऊपर हमला किया था। जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भेजवा दिया गया था।

आजमगढ़ : पुलिस लाइन स्थित सभागार में हुआ वादी दिवस का आयोजन,की गयी समीक्षा
आजमगढ़ : पुलिस लाइन सभागार में हुआ वादी दिवस का आयोजन,की गयी समीक्षा आजमगढ़ । मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार में किया वादी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामिण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी के साथ जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे। वादी दिवस में लम्बित विवेचनाओं के वादी मुकदमा और विवेचक उपस्थित हुये। अभियोगवार विवेचनात्मक कार्यवाही की प्रगति व लम्बित के कारणों की समीक्षा की गयी।वादी मुकदमा से अभियोगवार विवेचनात्मक कार्यवाही की संतुष्टी के सम्बन्ध में वार्ता किया गया। तत्पश्चात उपस्थित विवेचक से जानकारी चाही गयी। उपस्थित विवेचको द्वारा प्रगति से अवगत कराया गया। विवेचकों को विवेचना निस्तारण के सम्बन्ध में आ रही विधिक कठिनाइयों के सम्बन्ध में विधिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी गण को अर्दली रुम का आयोजन कर लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु गतिशिलता प्रदान करने विषयक निर्देश निर्गत किया गया। एक वर्ष से अधिक लम्बित विवेचना और गुमशुदा बालक/बालिकाओं व अनवर्काउट हेतु शेष अभियोगों की समीक्षा की गयी। उपस्थित विवेचकों को साईबर क्राइम, आईटी एक्ट, गुमशुदगी, नौकरी / पैसा दोगुना / अन्य फ्राड के सम्बन्ध विवेचनात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध में अपनायी जाने वाली प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया तथा प्रश्नोत्तर किया गया । तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। । मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार में किया वादी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामिण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी के साथ जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे। वादी दिवस में लम्बित विवेचनाओं के वादी मुकदमा और विवेचक उपस्थित हुये। अभियोगवार विवेचनात्मक कार्यवाही की प्रगति व लम्बित के कारणों की समीक्षा की गयी।वादी मुकदमा से अभियोगवार विवेचनात्मक कार्यवाही की संतुष्टी के सम्बन्ध में वार्ता किया गया। तत्पश्चात उपस्थित विवेचक से जानकारी चाही गयी। उपस्थित विवेचको द्वारा प्रगति से अवगत कराया गया। विवेचकों को विवेचना निस्तारण के सम्बन्ध में आ रही विधिक कठिनाइयों के सम्बन्ध में विधिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी गण को अर्दली रुम का आयोजन कर लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु गतिशिलता प्रदान करने विषयक निर्देश निर्गत किया गया। एक वर्ष से अधिक लम्बित विवेचना और गुमशुदा बालक/बालिकाओं व अनवर्काउट हेतु शेष अभियोगों की समीक्षा की गयी। उपस्थित विवेचकों को साईबर क्राइम, आईटी एक्ट, गुमशुदगी, नौकरी / पैसा दोगुना / अन्य फ्राड के सम्बन्ध विवेचनात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध में अपनायी जाने वाली प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया तथा प्रश्नोत्तर किया गया । तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
आजमगढ़ : सिर मुंडाते ओले पड़े,नहर कटने से सैकड़ों एकड़ गेहूं का हुआ जलमग्न ,फसल चौपट
आजमगढ़ : फरिहा में नहर कट कट जाने से सैकड़ों एकड़ गेहूं के खेत हुए जलमग्र जल मग्न आजमगढ़ । जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले सोमवार को दोपहर में शारदा सहायक खंड 32 कि नहर फरिहा - मुहम्मदपुर मार्ग के पास कट गयी । जिससे दर्जनों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न हो गयी। शारदा सहायक खण्ड 32 की नहर फरिहा मुहम्मदपुर के पास कट गयी। जिससे लगभग दो किलोमीटर तक किसानों कि गेहूं कि फसल जल मग्न हो गयी है। क्षेत्र के आस पास के गांव उमा के पूरा, अम्बरपुर, मोहद्दीपुर ,मुहम्मदपुर ,आदि गांवों के लगभग सैकड़ों किसानों कि गेहूं कि फसल जो अभी जल्द ही बुआई किये थे । वह पूर्ण रूप से डूब गई है। और आस पास के किसान अपनी फसल को डूबने से बचाने के लिए परेशान हो कर मेड़बन्दी कर रहे हैं। लेकिन नहर विभाग के जे ई से फोन पर बातचीत कर बताया गया की नहर फरिहा में कटी हुई है। लेकिन काफ़ी समय बीत गया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक नहर विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी मौके नहीं पहुंचा । जिसके कारण लगभग दो किलोमीटर तक खेतों में पानी भर गया है। जिसके कारण गेहूं कि फसल डूब गई है। नहर विभाग के जेई अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि नहर कि सफाई हुई है। जिसके कारण पानी अधिक आ रहा है ।ओवरलोड होने के कारण नहर जहां कमजोर है वहा पर कटान हो रहा है। और बहुत जल्द बांध दिया जायेगा। इसमें ज्यादातर किसानों ने इसी सप्ताह में अपने खेतों में गेहूं कि फसल कि बुआई किये थे। पानी भर जाने के कारण जोताई बुआई और बीज सब खराब हो जायेगा। जिसको लेकर किसान काफी चिंतित हैं। जबतक पानी सूखेगा तब तक गेहूं के बोवाई का समय समाप्त हो जाएगा ।
आजमगढ़ : विभिन्न किसान संगठनों ने किया देश व्यापी विरोध प्रदर्शन
आजमगढ़ । संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर आजमगढ़ में भी अ.भा.किसान महासभा,अ.भा.किसान सभा,किसान संग्राम समिति, क्रांतिकारी किसान यूनियन, जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा (खिरिया बाग),खेत-मजदूर किसान संग्राम समिति, संयुक्त किसान मजदूर संघ, भारतीय किसान यूनियन व जनमुक्ति मोर्चा आदि किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया । जुलूस प्रदर्शन में *किसान नेता जगदीश सिंह दल्लेवाल को मारने की साजिश बंद करो,ग्रेटर नोएडा के गिरफ्तार किसान आंदोलनकारियों को तत्काल रिहा करो, कृषि विपणन नीति किसानो के साथ धोखा है -इसे वापस लो, आंदोलन कारी किसानों के साथ वार्ता करो, किसानों के साथ किये गये वादा को पूरा करो* आदि नारों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में प्रमुख मांगों के साथ आजमगढ़ की भी मांगें उठाई गई हैं। किसान नेताओं ने केंद्र सरकार के लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन न करने का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि किसान लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को बार-बार पेश कर रहे हैं, लेकिन सरकार सभी मांगों को अनसुना करती जा रही है। सरकार द्वारा उन सभी किसान संगठनों और मंचों से, जो वास्तविक मांगों के लिए पंजाब के शंभू और खनूरी सीमाओं और उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में संघर्ष कर हैं ,उन पर आंसू गैस के गोले, रबर की गोलियां, पानी की बौछारों का इस्तेमाल पर रोक लगाना चाहिए और उनका सम्मान करते हुए वार्ता करनी चाहिए। हाल में ही सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार से किसान संगठनों के साथ विचार-विमर्श, वार्ता करने के लिए सलाह दिया है। लेकिन सरकार की संवेदनहीनता ही है कि महिने भर से भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की जान ख़तरे में पड़ चुकी है। दिल्ली कूच कर रहे किसानों का दमन किया गया और आंसू गैस के गोले,रबड़ की गोलियां दागा गया और पानी का बौछारें की गई। गत दिनों 4दिसंबर 2024 को ग्रेटर नोएडा के आंदोलित 112 किसानों को एफआईआर संख्या-0538 में हत्या के प्रयास व मेट्रो ट्रेन रोकने के झूठे, बेबुनियाद , मनगढ़ंत आरोप में फंसाकर गौतम बुद्ध नगर की लुक्सर जेल में बंद करने का शर्मनाक पुलिसिया कार्रवाई हुई है। इस क्रूरता से किसान आंदोलनकारियों का दमन के लिए वहां के जिम्मेदार पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और अन्य अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। गौरतलब है कि एनडीए-2 सरकार ने दिल्ली की सीमाओं पर ऐतिहासिक किसान संघर्ष के मद्देनजर 9 दिसंबर 2021 को संयुक्त किसान मोर्चा के साथ हस्ताक्षरित समझौते का बेशर्मी से उल्लंघन किया है, जिसने तीन कृषि अधिनियमों को निरस्त करना सुनिश्चित किया था। लेकिन 25नवंबर2024को किसान आंदोलनकारियों से तुरंत वार्ता किये बिना नई राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति,डिजिटल कृषि मिशन और राष्ट्रीय सहयोग नीति के नाम पर तीन कृषि कानूनों को पिछले दरवाजे से फिर से लागू करने की कॉर्पोरेट रणनीति पर चल रही है। उ० प्र० में सबसे पहले दक्षिणांचल व पूर्वाचल विद्युत वितरण निगमों के घाटे की जांच होनी चाहिए और घाटे के लिए जिम्मेदार दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए और बिजली का निजीकरण का फैसला वापस लेना चाहिए। किसान संगठनों ने बार-बार ज्ञापन में उठाये गये मांग को शासन-प्रशासन द्वारा नज़र अंदाज़ करने का आरोप लगाते हुए आजमगढ़ से जुड़े मांगों को भी रिमांइड कराते हुए कहा कि आजमगढ़ एयरपोर्ट विस्तारिकरण रद्द होने का लिखित शासनादेश आंदोलनकारी नेतृत्व को सौंपा जाए। किसान आंदोलनकारियों पर थोपें गये मुकदमे वापस लिए जायें।संविधान की गरिमा के खिलाफ दिनांक 12 व 13 अक्टूबर 2022 को राजीव रत्न सिंह,एसडीएम, सगड़ी आजमगढ़ के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियों व पुलिस बल द्वारा ग्रामीणों व अनुसूचित जाति के महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न की उच्च स्तरीय जांच कर एफ.आई.आर. कराई जाए।दोषीयों को सज़ा दी जाय।खिरिया बाग धरना के किसान-मजदूर नेताओं पर थोपे गए फर्जी, बेबुनियाद , मनगढ़ंत मुकदमे को वापस लिया जाए। दो वर्षों से ज्यादा (803दिनोंसे) चले धरने के दौरान अपनी जमीन छीने जाने की आशंका व सदमें के कारण 127 लोगों की मौत के प्रति संवेदना दिखाई जाए और मुआवजा के रूप में कम से कम उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की गारंटी दी जाय।जिले में हाजीपुर व मदनपुर पुल के बगल में सपोर्ट लाईन बनवाई जाय।नहरों में सिंचाई के समय पानी सुनिश्चित किया जाए।समय से किसानों को रासायनिक खाद उपलब्ध कराया जाय। घाघरा नदी के बाढ़ में विस्थापित गरीब भूमिहीन किसानों को पुनर्वास की व्यवस्था कराई जाय। बाढ़ में नष्ट हुए फसलों का उचित मुआवजा प्रबंधन किया जाय। घाघरा कटान का स्थाई समाधान हो।नगरपालिका व शहरीकरण के नाम पर गांव-गांव में स्थापित पंचायती राज व्यवस्था को खत्म करके ग्रामीणों को पंगु बनाने पर रोक लगाई जाए और पंचायतों से इस मुद्दे पर लोकतांत्रिक तरीके से स्वस्थ चर्चा कराई जाय। कार्यक्रम में का.वेद प्रकाश उपाध्याय रामकुमार यादव, दुखहरन राम,रामनयन यादव,राजेश आजाद, रामराज, भीम राव,अवध राज यादव,का. नंदलाल,विनोद सिंह ,का.रामजनम यादव, हरिहर प्रसाद , सुदर्शन राम,निर्मल प्रधान , अवधेश, प्रभुनाथ यादव, नकछेद राय,सूर्यबलि राम, बैरागी यादव ,रमेश राम ,रामनिहोर निडर, लालचंद निषाद ,विजय बहादुर निषाद, तूफानी सरोज, निर्बल राम ,टेकई राम, चंद्रधारी, मुखराम आदि मौजूद रहे।
आजमगढ़ : दुर्वासा महालिया कुटी पर मौनी बाबा के आठवीं पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि
निजामाबाद :आजमगढ़। दुर्वासा महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन संत रामलाल दास जी महाराज मौनी बाबा की आठवीं पूण्य तिथि पर दुर्वासा धाम के महलिया कुटी पर बाल संत शुभम दास के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा संत-समागम आयोजन किया गया । संत समागम में दूर - दराज से संत महात्मा आयें हुए थे। संतों ने मौनी बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। दुर्वासा महामंडलेश्वर मौनी राम लाल दास महाराज के कृपापात्र बाल ब्रह्मचारी संत शुभमदास ने संतों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । वही सौ निशक्त जनों को कंबल वितरित किया गया। देर रात तक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा। बाल संत शुभमदास ने कहा कि मौनी बाबा समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने 14 साल की अल्प आयु में परिवार को छोड़ दिया और संतों के साथ रहने लगे। उन्होंने बारह साल तक कठिन जप तप किया। उनके तप का प्रभाव देखने को लोगों मिला है। जिन्होंने मौनी बाबा को नि:स्वार्थ भाव से याद किया उसके संकट दूर हो गये ।मौनी बाबा के पास लोग समस्या से घिरे हुए रोते हुए आते थे और हंसते हुए जाते थे। मौनी बाबा अपने भक्तों के लिए हमेशा अमर रहेंगे। उनकी पुण्यतिथि पर हम संकल्प ले की मौनी बाबा के दिखाए मार्ग का अनुशरण करें। ऐसे महान आत्मा को शांति तभी मिलेगी। इस मौके पर हाकिम बाबा, अमित राय, आशुतोष राय खदेरु, बलराम तिवारी, सुभाष चन्द्र तिवारी कुंदन, आदि लोग मौजूद रहे।