डीसीएम ने ई रिक्शा में मारी टक्टर, चालक व एक छात्रा की मौत, पांच छात्र घायल

फतेहपुर। जिले में गुरुवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसके चलते ई रिक्शा चालक व एक छात्रा सहित दो की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच छात्र घायल हो गये। ई रिक्शा चालक का शव मौके से सीधे मर्चरी हाउस भेजने से नाराज परिजनों तथा ग्रामीणों ने चौराहे में जाम लगा दिया।

आज सुबह लगभग 8:00 बजे बिंदकी कोतवाली व कस्बे के कानपुर बांदा मार्ग में फरीदपुर मोड़ के पास डीसीएम गाड़ी ने ई-रिक्शा में तेज टक्कर मार दी जिसके चलते ई रिक्शा चालक सुनील पाल(38) निवासी ग्राम काजी खेड़ा कोतवाली बिंदकी व ई रिक्शा में सवार एक छात्रा सृष्टि(08) पुत्री विमल कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि इस ई रिक्शा में सवार छवि(12) पुत्री विजय नारायण, दैविक गौतम(11) पुत्र दयाराम, कार्तिकेय गौतम(13) पुत्र दयाराम, वैभवी (11) पुत्री विजय नारायण व रुद्रांश (05) पुत्र राज कपूर सभी निवासी मोहल्ला बाराती नगर कस्बा बिंदकी घायल हो गए। सभी बच्चे ई रिक्शा में बैठकर चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल पढ़ने के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी पद्म कुमार ने बताया कि मृतक सृष्टि देवी यूकेजी की छात्रा थी जबकि कार्तिकेय गौतम कक्षा 07 का छात्र है, वैभवी कक्षा 05 की छात्रा है, अदिति कक्षा 07 का छात्र है, दैविक गौतम कक्षा 04 का छात्र है, रुद्रांश यूकेजी का छात्र है।

दुर्घटना के बाद ई रिक्शा चालक सुनील के परिजनों तथा ग्रामीणों ने ललौली चौराहा जाम कर दिया उनका कहना था कि दुर्घटना के बाद मृतक ई रिक्शा चालक का शव दुर्घटना स्थल से सीधे मर्चरी हाउस फतेहपुर भेज दिया गया। परिजनों तथा ग्रामीणों का इंतजार नहीं किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही बिन्दकी पुलिस बल सहित कोतवाल सुनील कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जाम लगाये लोगों को समझा बुझा कर थोड़ी देर में ही जाम को खुलवा दिया गया है। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, वही मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बारातियों से भरी टूरिस्ट बस ट्रेलर ट्रक में घुसी, 03 की मौत, 06 घायल

फतेहपुर। जिले में बुधवार भोर पहर मुंडेरा प्रयागराज से नोएडा जा रही बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। बस में सवार 03 यात्रियों की मौत हो गई और 06 घायल हो गये। घायलों को बिन्दकी सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा से शादी समारोह में शामिल होने के लिए बारातियों को लेकर निकली बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। बिहार प्रांत के रोहतासपुर जनपद के निवासी आदित्य कुमार(05)पुत्र शशिकांत, किरन देवी(55) पत्नी योगेश, कुमकुम सिंह (20) पुत्र अंगद की मौत हो गई।

वहीं विराज कुमार(03) पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी जयश्री थाना रोहतासपुर बिहार, किरण देवी (40) पत्नी योगेश सिंह औरंगाबाद थाना औरंगाबाद बिहार, सुजाता कुमारी (20) पुत्री रामेश्वर सिंह निवासी जयश्री थाना रोहतास बिहार, रोशन (30) पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी जय श्री थाना रोहतासपुर बिहार, पवन मिश्रा (35) पुत्र सीमन मिश्रा मुंडेरा प्रयागराज, अनूप (30) पुत्र नरेंद्र सिंह मुंडेरा प्रयागराज का ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि बस रात्रि लगभग 1:00 बजे प्रयागराज से निकली थी जिसे नोएडा में एक शादी समारोह में सम्मिलित होना था। जब बस कल्यानपुर थाना क्षेत्र के एसएसजी कॉलेज के समीप पहुंची तभी बस नेशनल हाईवे में खड़े एक ट्रेलर ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भयावह था कि तेज आवाज से आसपास के निवासियों की नींद खुल गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर चीख पुकार सुनकर पुलिस को सूचना दी तथा थाना कल्यानपुर पुलिस के साथ-साथ मलवां, औंग एवं 112 पुलिस सेवा मौके पर पहुंच गई तथा घायलों को इलाज के लिए बिन्दकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।

थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेज कर बस और ट्रेलर को एनएचएआई की क्रेन सहायता से हाईवे से किनारे लगवाया और यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया।

क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया कि बारातियों से भरी बस खड़े ट्रेलर से टकरा जाने से बस में सवार एक महिला सहित 03 यात्रियों की मौत होने की जानकारी मिली है। 06 अन्य यात्री घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस मुठभेड़़ में एक गोकश घायल सहित दो गिरफ्तार

फतेहपुर। जिले में शुक्रवार को गौकशी करने जा रहे दो गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर गौकश व पुलिस के बीच हुई मुठभेड में फायरिंग के दौरान एक गौकश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। वहीं उसके साथी को भी भागने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया है। अवैध तमंचा, एक बछड़ा व गौकशी के उपकरण बरामद किये गये हैं। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है।

थाना हथगांव व एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि बिसुई नहर के पास महुआ व आम की बाग में कुछ लोग गौकशी करने की फिराक में हैं। सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल ग्राम बिसुई नहर पट्टी के पास बाग में पहुंचकर देखा कि एक बछड़ा बंधा हुआ है, जिसे दो व्यक्ति काटने जा रहे थे। पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर आत्म समर्पण के लिए जब कहा गया तो शातिर गोकशों द्वारा पुलिस पर लक्ष्य साधकर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।

पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में गौकश इलियास पुत्र मुख्तार निवासी रामपुर मुआरी थाना हथगांव जनपद फतेहपुर के दाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से घायल हो गया। घायल को तत्काल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल हथगांव ले जाया गया, वहीं दूसरा गौकश अफसर अली पुत्र अशरफ अली निवासी रामपुर मुआरी थाना हथगांव जनपद फतेहपुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गौकशों के कब्जे से 02 अदद तमंचा, 03 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस, 01 कुल्हाड़ी, 04 चाकू, 01 अदद लकड़ी का ठिहा, 02 बंडल काली पन्नी व 01 पीली बड़ी तिरपाल, एक मोटर साइकिल व 320 रूपये नगद बरामद किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के गौवध से संबंधित अपराधी है। थाना हथगांव के मूल निवासी है। घायल के विरूद्ध विभिन्न थानों पर लगभग दो दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी से अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

युवती प्रेमी के साथ फुर्र, मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही तलाश

फतेहपुर। जिले में घर से दुकान साबुन लेने गई युवती को प्रेमी लेकर फरार हो गया। युवती की एक माह बाद शादी होनी थी। घटना के बाद परिजनों में हड़कम्प मच गया। मंगलवार को पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

ललौली थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक मेहनत मजदूरी कर परिवार का गुजर-बसर करता है। युवती के पिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते 26 अक्टूबर की दोपहर करीब 2 बजे उसकी 21 वर्षीय बेटी गांव में ही स्थित एक दुकान में घर से साबुन लेने गई थी। घंटों बीत जाने के बाद जब युवती घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के गांवों में युवती की खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। आरोप है कि दूसरे दिन तलाश के दौरान जानकारी हुई कि पड़ोसी गांव हिम्मतपुर निवासी रोहित उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।

युवती के पिता ने बताया कि बांदा जिले के एक गांव में बेटी का रिश्ता तय किया था। 23 नवम्बर को बारात आनी थी। शादी से पहले हुई इस घटना से घर की सारी खुशियां काफूर हो गईं। थानाध्यक्ष वृंदावन राय ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक की तलाश की जा रही है।

पत्नी के बात न करने पर पति ने लगाई फांसी, मौत

फतेहपुर। जिले के असोथर थाना क्षेत्र में साेमवार की बीती रात दंपति के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी के बात न करने पर क्षुब्ध पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

असोथर थाना क्षेत्र के कंधिया गांव निवासी इंदल रैदास (30) पुत्र गोवर्धन रैदास मजदूरी करता था और शराब पीने का आदी था। परिजनों ने बताया कि बीती देर रात युवक शराब पीकर नशे की हालत में घर पहुंचा और पत्नी ललिता देवी से विवाद करने लगा। इस बीच पति-पत्नी के बीच हाथापाई भी हुई। बाद में पति पत्नी व परिजन सो गए। इस बीच महिला के बात न करने से क्षुब्ध पति ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

मंगलवार सुबह पति को फांसी के फंदे पर लटका देख पत्नी की चीख निकल पड़ी। शोर-शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

नाले से बरामद हुए मां-बेटी के शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

फतेहपुर। जनपद में मलवां थाना क्षेत्र में मंगलवार को नाले में एक महिला और बच्ची का शव मिला है। पुलिस की जांच में पाया गया है कि इन दोनों की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

मलवां थाना क्षेत्र के बाजापुर गांव निवासी सुरेंद्र पासवान के खेत के बगल में झाड़ियों के बीच से होकर नाला गुजरता है। खेतों की तरफ गए ग्रामीणों ने नाले में महिला (28) और बच्ची (07) का शव देखकर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर शवों को कब्जे में ले लिया। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने घटनास्थल का जायजा लिया। महिला नीले रंग की साड़ी, बच्ची सफेद फ्रॉक पहने हुए है। बच्ची व महिला के गले में धारदार हथियार के साथ शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि इनकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है।

वहीं, ग्रामीणों का मानना है कि महिला और बच्ची के बीच मां बेटी का रिश्ता रहा होगा। दोनों को अगवा कर महिला के साथ हत्यारों ने शायद पहले दुष्कर्म किया होगा, इसके बाद महिला की हत्या करने के बाद बच्ची की भी हत्या कर दी होगी। बाद में दो शवों को नाले में फेंक दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक महिला और एक मासूम बच्ची का शव नाले से पुलिस ने बरामद किया है। दोनों शव दो-तीन दिन पुराने लग रहे हैं। अज्ञात शवों की पहचान के प्रयास कराया जा रहा है।

जमीन बंटवारे के विवाद में भाई-भाभी को उतारा मौत के घाट

फतेहपुर। जिले में खागा कोतवाली अंतर्गत गुरुवार को जमीन बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाइयों ने बड़े भाई-भाभी पर कुल्हाड़ी व ईट-पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। इस हृदय विदारक घटना में चार वर्ष का मासूम अनाथ हो गया।

खागा कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर टेकारी गांव में आपसी जमीन बंटवारे को लेकर धर्मेंद्र (33) का विवाद अपने छोटे भाई बूंदी तिवारी व शुभम तिवारी से आज होने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई बूंदी व शुभम ने बड़े भाई धर्मेंद्र को गाली-गलौज करते हुए कुल्हाड़ी एवं ईंट पत्थर से बुरी तरह प्रहार कर मरणासन्न कर दिया। बीच-बचाव करने आई धर्मेंद्र की पत्नी रोली पर भी दोनों ने कुल्हाड़ी व ईंट-पत्थर से हमला कर मरणासन्न कर दिया। कुछ देर में दंपति की मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना ने एक चार वर्ष के मासूम से उसके माता-पिता का साया हमेशा-हमेशा के लिए छीन लिया है।

इस बीच घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची खागा कोतवाली पुलिस ने बारीकी से निरीक्षण करते हुए साक्ष्य जुटाए। इस पूरी वारदात की चश्मदीद मृतक धर्मेंद्र और

हत्यारोपितों मां को हिरासत में लिया गया है। मां ने बताया कि पति की मौत करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हो गई थी, जबकि मृतक धर्मेंद्र से एक बड़ा बेटा मुंबई में मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार पाल रहा है।

खागा कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि दंपति हत्या की घटना की सूचना पाकर मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया है। दो छोटे भाइयों के द्वारा भाई-भाभी की निर्मम हत्या किए जाने की बात सामने आई है। पूछताछ के लिए मृतक धर्मेंद्र की मां कृष्णा तिवारी को कोतवाली बुलाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए घटना की तफ्तीश की जा रही है।

मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत

फतेहपुर। जिले में रविवार को थरियांव थाना क्षेत्र में स्थित नेशनल हाइवे 2 पर बिलंदा कस्बे के समीप मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उनको कानपुर के लिए रेफर कर दिया। एक की रास्ते में ही मौत हो गई, वहीं तीसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

थरियांव थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव निवासी राजेश कुमार लोधी(18) अपने साथी अतर सिंह के साथ बाइक से थरियांव किसी काम से गया था। वापस घर लौटते समय जैसे ही इनकी बाइक बिलंदा कस्बे के समीप नेशनल हाइवे 2 पर पहुंची तभी शहर क्षेत्र के आबूनगर मुहल्ला निवासी गुलाब का पुत्र पिन्टू बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था।

दोनों मोटरसाइकिलों की जोरदार भिड़ंत हो गई। अतर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजेश व पिन्टू गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने दोनों की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। राजेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि पिन्टू की इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गैंगस्टर के आरोपी शेख एजाज की 5 करोड़ की प्रशासन ने संपत्ति किया जब्त

नरेश ओमर ,फतेहपुर । यूपी के फतेहपुर जनपद में प्रशासन की कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है पुलिस इन दिनों अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की ताबड़तोड़ की जा रही कार्रवाई का मैसेज साफ दिख रहा है।

सोमवार को देर शाम फतेहपुर सदर के मोहल्ला पानी निवासी शेख एजाज के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगभग 15 से अधिक अभियोग पंजीकृत है जिस पर प्रशासन ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी गैंगस्टर के तहत अभियुक्त की लगभग 5 करोड रुपए के संपत्ति प्रशासन ने जप्त कर ली प्रशासन के कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा देखा जा रहा है पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया शेख एजाज टॉप टेन का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज हैं,अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

घर-घर दिखी श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम

नरेश ओमर ,फतेहपुर ।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम श्रद्धा उल्लास के बीच जन्मोत्सव पर्व की अस्था देखी गई फतेहपुर पुलिस लाइन पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने विध विधान से पूजा अर्चना किया ।

इस मौके पर जहानाबाद विधानसभा से विधायक राजेंद्र सिंह पटेल सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थें जनपद के सभी थाना परिसरों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया जनपद के सभी मंदिरों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व श्रद्धा उल्लास के साथ देर रात "भए प्रगट कृपाला दीन दयाला" के उद्घोष के बीच पूजा अर्चना लोगों ने श्रद्धा भाव से किया देर रात मंदिरों पर भक्ति में माहौल की गूंज देखी गई प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ शिवराजपुर स्थित गिरधर गोपाल मंदिर में भी लोगों ने पूजा अर्चना किया।

विभिन्न गौशालाओं में गौ पूजन किया गया विकासखंड अमौली स्थित मंगलपुर टकौली गौशाला में ग्राम प्रधान राजू सचान ने गौ पूजन किया माला फूल पहनकर गायों को मिष्ठान खिलाया गया विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने अपने घरों पर सजावट करने के साथ-साथ रात्रि जागरण का कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुआ अधिकतर मंदिरों में रंग बिरंगी झालरों के साथ-साथ भव्य सजावट भी देखी गई।