लेडियारी गल्ला मंडी में किसानों के साथ लोचा , दलालों को दी जा रही वरीयता

विश्वनाथ प्रताप सिंह

लेडियारी , प्रयागराज।कोरांव तहसील के अन्तर्गत लेडियारी धान मण्डी में धान की तौल दलालो के माध्यम से किया जा रहा है किसानों का कहना है कि किसानों का धान 1800 से 2000 रुपये तक लिया जा रहा है कही न कही आज भी किसान अपने धान को लेकर बेचने में परेशान है किसानों के साथ सरासर अन्याय किया जा रहा है।

किसानों को न्याय तथा किसानो का हक दिलाने के लिए सगठन के पदाधिकारियों द्वारा जांच करने पर UPSS और PCF द्वारा संचालित DCF क्रय केन्द्र बनवाया गया जबकि कागज में लगभग 600 कुत्तल धान तौल प्रतिदिन दिखाया जा रहा है जवकि मौके पर क्रय केन्द्र बन्द पाया गया भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह , प्रयागराज जिलाध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह , संकल्प सिंह जिला महासचिव , जिला सचिव अनिल तिवारी . नागेन्दर सिंह मण्डल महामंत्री , मण्डल प्रभारी मण्डल मिडिया प्रभारी प्रयागराज मण्डल से ठाकुर कृष्णराज सिंह , जिला मिडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह , रुबी बानो , आल्या बानों , रामसजीवन , राम ललन विनय सिंह युवा मोर्चाइत्यादि संगठन के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे देखना है किसानों का हक मिल पाता है या यू ही योगी सरकार बदनाम करने में हिल्ला हवाली चलता रहेगा ।

लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए तत्पर रहे अटल जी- मिथिलेश नारायण

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में अटल सुशासन सप्ताह के अंतर्गत अटल बिहारी बाजपेई की सौवीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में लोकतंत्र में नैतिक मूल्य विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता मिथिलेश नारायण, क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख, पूर्वी उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई लोकतांत्रिक मूल्य की रक्षा करते हुए सभी कार्य करते थे।

वह सत्य के साथ कभी समझौता नहीं करते थे। उन्होंने कहा कि अटल जी की कविताएं रोटी कपड़ा मकान के लिए सीमित नहीं थीं। उनकी कविताएं भारतीय जीवन मूल्यों से ओतप्रोत थी। अटल जी कहते थे विश्व के लिए सबसे बड़ी चुनौती पर्यावरण है यदि यह सुरक्षित ना रहा तो जीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा। इसलिए आज पर्यावरण को संरक्षित करना हम सब की जिम्मेदारी है। अटल जी ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किए जिनमें स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना आज फलीभूत हो रही है। उन्होंने कहा कि अटल जी का मानना था कि भारत केवल एक नक्शा नहीं है बल्कि हम सभी भारत हैं।

विशिष्ट अतिथि राधाकांत ओझा, वरिष्ठ अधिवक्ता, उच्च न्यायालय, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ने कहा कि आज अटल जी को मानने वाले बहुत हैं लेकिन उनकी विचारधारा पर लोगों को चल कर दिखाना पड़ेगा। समाज में जिस प्रकार नैतिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है, उसको बचाने के लिए हमें अटल जी के जीवन दर्शन को आत्मसात करना आवश्यक हो गया है। भारतीय परिप्रेक्ष्य में देखा जाए तो अटल जी एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने न केवल नैतिक मूल्यों की स्थापना की बल्कि नैतिक मूल्यों के साथ जिए भी। उन्होंने कहा कि समाज में ऊंचे पद पर बैठे हुए लोगों का मूल्यांकन किया जा रहा है इसलिए हमें अपने नैतिक मूल्यों के प्रति वफादार रहना होगा।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर सत्यकाम, कुलपति, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने कहा कि अटल जी नैतिकता की प्रतिमूर्ति के साथ ही नैतिकता की अवधारणा थे। जहां अहिंसा और शांति है, वहीं अटल जी हैं। भारत को शक्तिशाली बनाने के लिए अटल जी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया। उन्होंने पूरे भारत को नई दिशा दी। उन्होंने भारतीय संस्कृति को केंद्र में रखा। धर्म और अधर्म का जो संवाद गीता में है, वही संवाद अटल बिहारी करते हैं। प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि अटल जी के अंदर भारत को शक्तिशाली बनाने के लिए बड़ी उदारता तथा हृदय की विशालता थी। आज भी कोई व्यक्ति अटल जी की आलोचना नहीं करता।

इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत अटल सुशासन पीठ के निदेशक प्रोफेसर पीके पांडेय ने तथा विषय प्रवर्तन समाज विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर एस कुमार ने किया। संचालन डॉ आनंदानंद त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ त्रिविक्रम तिवारी ने किया। प्रारंभ में कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने अतिथियों का अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं पौधा देकर सम्मान किया।

जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि 25 दिसंबर को विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर में भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा की स्थापना की जाएगी एवं अटल जी द्वारा रचित चुनी हुई कविताएं नामक पुस्तक का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिवार के स्वास्थ्य कल्याणार्थ प्राची अस्पताल से समझौता ज्ञापन होगा तथा कुम्भ अध्ययन में प्रमाण पत्र कार्यक्रम के संचालन संबंधी घोषणा कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम करेंगे।

यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूकता

गुफरान खान

प्रयागराज। जनपद न्यायाधीश /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतोष राय के आदेशानुसार शुक्रवार को जनपद न्यायालय में विभिन्न छात्र-छात्राओं के द्वारा विंटर इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत आज सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,सचिव दिनेश कुमार गौतम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आयोजित किया गया।

जिसमें जनपद प्रयागराज के इंस्टीट्यूट आफ लॉ एंड सोशल साइंस छतनाग झूसी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया साथ ही साथ यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता के बारे में यातायात निरीक्षक पवन कुमार पांडे द्वारा बच्चों को यातायात के नियमों ,सड़क चिन्हों, गोल्डेन आवर,एमवी एक्ट,के बारे जागरूक किया गया, चाइल्ड लाइन से नितीश शुक्ला के द्वारा छात्रों को नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी। विद्यालय प्रबंधन के ओर से रोनित चौरसिया और अध्यापिका प्रज्ञा मौजूद रही यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्रदान की गई। और छात्रों द्वारा किए गए प्रश्नों का भी उत्तर दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में इंस्पेक्टर पवन पाण्डेय को रोनित चौरसिया द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

भाविनी वेलफेयर सोसाइटी में मनाया गया क्रिसमस डे

गुफरान खान

प्रयागराज। भाविनी वेलफेयर सोसाइटी (भाविनी डे केयर) में आज दिनांक 24.12.2026 को "क्रिसमस डे" का आयोजन किया गया, जो पूरी तरह से स्पेशल बच्चों के लिए समर्पित था।

बच्चों को मिला सेंटा क्लॉज का प्यार

कार्यक्रम में मीनाक्षी सिंह ने सेंटा क्लॉज का रूप धारण किया और बच्चों को क्रिसमस के उपहार में टॉफी, चॉकलेट, बिस्किट, चिप्स और केक बांटे। इन उपहारों ने बच्चों के चेहरों पर खुशियां बिखेर दीं और उनकी ऊर्जा व उत्साह देखते ही बन रहा था।इस कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा और संयोजन संस्था की सचिव पूनम सिंह ने किया। आयोजन को सफल बनाने में स्कूल से जुड़े कई सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। इनमें उपसचिव रुचि राय, शीलू सोनकर, पुष्पा भारती, श्वेता सिंह, डॉक्टर छविराज कुमार, विद्या कश्यप, मीनाक्षी सिंह और कृष्णा चौधरी शामिल थे।

बच्चों में दिखा उत्साह

इस आयोजन ने बच्चों में जोश और उमंग भर दिया। क्रिसमस डे जैसे उत्सव बच्चों के मानसिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

यह आयोजन भाविनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्पेशल बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक प्रयास है, जो उनके चेहरे पर मुस्कान लाने और उनके जीवन को खुशियों से भरने का कार्य करता है।

दायरा शाह अजमल के 12 वें सज्जादानशीन बने सैय्यद अरशद फ़ाख़री

प्रयागराज। शहर इलाहाबाद की मशहूर ख़ानक़ाह ए अजमली, दायरा शाह अजमल में एक शानदार जलसे में सैयद अरशद ज़की फ़ाख़री को 12 वें सज्जादाह नशीन के रूप में दस्तार बंदी हुई।तो वहीं पूर्व सज्जादानशीन सैय्यद ज़र्रार फाखरी के चालीसवें पर खानकाह की मस्जिद में कुरानख्वानी के साथ मज़ार शरीफ पर फातेहा पढ़ने का दौर चला।

अक़ीदतमन्दों ने मज़ार पर चादर पोशी व गुलपोशी कर दुआ ए मग़फिरत कि मरहूम ज़र्रार फाखरी के खानकाह स्थित आवास पर फातेहा ख्वानी भी हुई।रस्म ए दस्तारबन्दी में सैयद सैयद शमीम गौहर सज्जादानशीन ख़ानक़ाह हलीमिया अबुल ओलाइया ने अरशद फ़ाख़री के सर पर साफ़ा पहनाया और ख़िलाफ़तनामा जारी किया।

बताते चलें कि पिछले माह 17 नवंबर को ख़ानक़ाह के सज्जादानशीन सैयद ज़र्रार फ़ाख़री की अचानक अल्पायु में मृत्यु हो गई।उनके देहान्त के बाद उनके वालिद और 10 वें सज्जादानशीन स्व सैय्यद नासिर फ़ाख़री की वसीयत के मुताबिक़ सैय्यद अरशद फ़ाख़री जो नायब् सज्जादाह थे उनको सज्जादानशीन बनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दायरा शाह अजमल मस्जिद के इमाम मौलाना शमशेर आज़म ने कलाम ए पाक की तिलावत से किया, प्रोफेसर अली अहमद फ़ातमी ने शहर के दायरों और दायरा शाह अजमल के इतिहास पे विस्तृत प्रकाश डाला ,क़ारी फ़ैयाज़ मिस्बाही और मौलाना अरमान मियाँ ने भी हाज़रीन महफ़िल को संबोधित किया। मुख्य अतिथि मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली व मौलाना शमीम गौहर ने नए सज्जादानशीन सैय्यद अरशद फाखरी को मुबारकबाद देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ व लम्बी उम्र की शुभकामनाएं दीं।संचालन अख़्तर अज़ीज़ इलाहाबादी ने किया।अंत में नये सज्जादानशीन ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और स्व सैय्यद ज़र्रार फ़ाख़री के बड़े पुत्र सैय्यद राशिद फ़राज़ फ़ाख़री को अपना नायब् सज्जादानशीन होने का एलान किया।वहीं सैय्यद अरशद फाखरी के पुत्र अब्दुल्ला नासिर फाखरी को नायब सज्जादानशीन दोयम द्वितीय बनाया गया।

खानकाह दायरा शाह अजमल के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रयागराज सहित दूसरे शहरों से मशहूर हस्तियाँ शामिल हुईं जिनमें प्रमुख रुप से लखनऊ से आये मेहमान ए ख़ुसूसी  मौलाना ख़ालिद रशीद फ़िरंगी महली ,चेन्नई से आये जस्टिस शमीम अहमद ,रिटायर्ड जस्टिस असलम सिद्दीक़ी ,पंजाब से आईपीएस फ़ैयाज़ फ़ारूक़ी, दायरा शाह मुहम्मदी के शाह महमूद रम्ज़ ,दायरा शाह मोहिबुल्लाह के अली मियाँ , शहर क़ाज़ी मुफ़्ती शफ़ीक़ अहमद शरीफी ,मुफ़्ती रिज़वान हामिद, मुफ़्ती फ़ैयाज़ मिस्बाही ,क़ारी ज़ुल्फ़िकार ,सूफ़ी यूसुफ़ इमाम जामा मस्जिद नैनी, सूफ़ी दिलदार मियाँ सिरसा, मौलाना सूफ़ी शाहिद दानदूपुर ,क़ारी फ़ैज़ान , डॉक्टर हसीन जीलानी ,पूर्व महाअधिवक्ता कमरूल हसन सिद्दीक़ी , सैय्यद जमील फाखरी , नूर सफ़ी फ़ाख़री, अदीब फाखरी ,अर्सल फाखरी ,निज़ाम हसनपुरी ,रुस्तम साबरी इलाहाबादी,अनस निज़ामी ,ज़िया ओबैद सभासद , ख़ालिद हाशमी ,कलीम सिद्दीक़ी ,शहज़ादे ,मतलूब निजामी ,अहमद युसुफ निजामी ,आमिर सिद्दीकी ,जमाल क़ासिम आदि शामिल रहे।
अटल जी की सौवीं जयंती पर मुक्त विश्वविद्यालय में 23 से त्रिदिवसीय कार्यक्रम


प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेई के जन्मोत्सव पर 23 से 25 दिसंबर 2024 तक त्रिदिवसीय समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें काव्य पाठ, राष्ट्रीय संगोष्ठी के साथ ही अटल प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।

23 दिसंबर को सायं 3:00 बजे से हिंदुस्तानी एकेडमी एवं मुक्त विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में काव्य संध्या का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि  सुनीत राय, डीआईजी रेंज, सीआरपीएफ, प्रयागराज होंगे तथा अध्यक्षता प्रोफेसर सत्यकाम, कुलपति, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय करेंगे।

अटल जी की स्मृति में आयोजित काव्य संध्या में   प्रोफेसर वशिष्ठ अनूप, वाराणसी डॉ  कमलेश राय, मऊ, डॉ अतुल बाजपेई, लखनऊ, पीयूष मालवीय, दिल्ली, अमित शुक्ला, रीवा, मानक मुकेश, कानपुर, तथा डॉ  श्लेश गौतम, डॉ विनम्र सेन सिंह, अशोक बेशरम, डॉ वंदना शुक्ला,  राधा शुक्ला एवं मिस्बाह इलाहाबादी, प्रयागराज काव्य पाठ करेंगे।

इसी क्रम में 24 दिसंबर 2024 को लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में अपराह्न 3:00 बजे लोकतंत्र में नैतिक मूल्य विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी  का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता  मिथिलेश नारायण, क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख, पूर्वी उत्तर प्रदेश, लखनऊ तथा विशिष्ट अतिथि  राधाकांत ओझा, वरिष्ठ अधिवक्ता, उच्च न्यायालय, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज होंगे। संगोष्ठी के अध्यक्षता प्रोफेसर सत्यकाम, कुलपति, उत्तर प्रदेश राजेश टंडन मुक्त विश्वविद्यालय करेंगे।

अटल बिहारी वाजपई सुशासन पीठ के निदेशक प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसंबर को विश्वविद्यालय परिसर में भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई  की आदमकद  प्रतिमा की स्थापना की जाएगी एवं अटल जी द्वारा रचित चुनी हुई कविताएं नामक पुस्तक का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिवार के स्वास्थ्य कल्याणार्थ प्राची अस्पताल से समझौता ज्ञापन होगा तथा कुम्भ अध्ययन में प्रमाण पत्र कार्यक्रम के संचालन संबंधी घोषणा कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम करेंगे। उन्होंने उक्त कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों,कर्मचारियों एवं शोधार्थियों से उपस्थित रहने की अपील की है। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।
संगम नया किला घाट पर वहां मौजूद नाविक एवं स्थानीय लोगों सीपीआर करने का सिखाया तरीका

गुफरान खान
प्रयागराज|महाकुम्भ मेला-2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत आज दिनांक 22-12-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी जल पुलिस,प्रभारी जल पुलिस प्रयागराज के सर्वेक्षण में प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान द्वारा सीपीआर CPR,जल में बचाव / राहत हेतु प्रशिक्षण, संगम नया किला घाट पर वहां मौजूद नाविक एवं स्थानीय लोगों को दिया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य था कि किसी भी तरह से कोई व्यक्ति अगर डूबता है या हृदयाघात होता है मेले के दौरान या अन्य आपातकाल स्तिथि में सही सीपीआर CPR कैसे दिया जाए एवं अन्य लाइफ सेविंग टेक्नीक्स के द्वारा किसी भी व्यक्ति की आपातकाल के समय जान बचाया जा सके। प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान के प्रबंधक फरहान आलम के द्वारा लगातार प्रयागराज में सीपीआर CPR का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और अबतक 4 लोगों की जान भी बचाया जा चुका है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनार्दन प्रसाद साहू प्रभारी जल पुलिस सब इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह, गोपाल यादव, मुनीष यादव, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार सिंह, एजाज अहम, रवीन्द यादवराम दयाल सिंह,मनोज कुमार एवं संस्था से अर्शी खान राजपूत,शिवम् दुआ,प्रतीक तिवारी,जमशेद अहमद उपस्थित रहे।
मोबाइल वैन सुविधा के माध्यम से पासपोर्ट शिविर का हुआ शुभारंभ

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज जिले के पासपोर्ट आवेदको की सुविधा के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ द्वारा दिनांक 16 17 एवं 18 दिसंबर को डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र प्रयागराज में मोबाइल वैन सुविधा के माध्यम से पासपोर्ट शिविर का शुभारंभ किया गया है पासपोर्ट मां एक मोबाइल पासपोर्ट सेवा केंद्र है जो आवेदकों को निकटतम स्थान पर पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करता है इसका उद्देश्य आवेदकों को पासपोर्ट सेवा ते आसानी समय से पहुंचने में मदद करना विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां पासपोर्ट सेवा केदो की तथा अपॉइंटमेंट की कमी है इलाहाबाद के आवेदको के लिए पासपोर्ट सेवा एक महीने से अधिक समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है इसी को देखकर या शिविर आयोजित किया गया है।

प्रधानमंत्री-गृहमंत्री को स्पीड पोस्ट पत्र की शीघ्र बनाएं जनसंख्या नियंत्रण कानून -सरदार पतविंदर सिंह


विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी प्रयागराज । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने प्रधानमंत्री-गृहमंत्री को स्पीड पोस्ट पत्र लिख कहा कि शीघ्र बनाएं जनसंख्या नियंत्रण कानून।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए आगे बढ़ने की भी जरूरत है भारत में जहां एक और जनसंख्या विस्फोट को रोकना जरूरी है "हम दो हमारे दो" की नीति को दृढ़ता पूर्वक अपनाया जाए गरीबी,बेरोजगारी,कुपोषण, शहरीकरण,मलिन बस्ती फैलाव जैसी कई चुनौतियों को नियंत्रित किया जा सकेगा।

सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए आगे बढ़ने की जरूरत हैह्ण जन घनत्व कम होने से लोगों को बेहतर पर्यावरण मिल सकेगा स्वस्थ समाज की स्थापना के लिए जनसंख्या का स्थिरीकरण आवश्यक है इससे समय की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराने में सख्ती बरतें।

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अंत में कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के मामले में अब आवश्यक यह है कि सभी राजनीतिक दल दलगत भावना से ऊपर उठकर जाति,मजहब,और संप्रदाय से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने में मदद करें।

मांग करने वालों में सर्वश्रीपरमिंदर सिंह,जसपाल सिंह,सरदार पतविंदर सिंह,राजू ,कमल,हरप्रीत कौर,किरन रूपिंदर,लखबीर,सतनाम,दलजीत कौर,हरमनजी सिंह रहे।

विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में अनोखे अंदाज में पर्यावरण बाबा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। महाकुंभ नगर।गंगा की धरा पर 13 जनवरी 2025 में विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ होने जा रहा है। महाकुंभ के लिए कई नामी बाबाओं का जमावड़ा शुरू हो गया है।ये बाबा महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।हाथों में सोने का कंगन और हीरे से जड़ी घड़ी पहनने वाले पर्यावरण बाबा पहुंच गए हैं।

महामंडलेश्वर अवधूत बाबा का असली नाम अरुण गिरी महाराज है।महामंडलेश्वर अपने शरीर पर सोने से जड़े हुए आभूषण पहने हुए हैं।इसमें सोने की माला,अंगूठी और हीरे से जड़ी घड़ी भी शामिल है।इन्हें पर्यावरण बाबा कहा जाता है।ये अब तक देश भर में एक करोड़ पेड़-पौधे लगा चुके हैं और सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का काम करते हैं।इस बार महाकुंभ में बाबा अपने श्रद्धालुओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे साथ ही उनके पास आने वाले श्रद्धालुओं को गिफ्ट में पौधे देंगे।

महाकुंभ में देश और विदेश से श्रद्धालु आएंगे।महाकुंभ को इस बार ग्रीन महाकुंभ का स्वरूप देने की पहल की जा रही है। महाकुंभ की शुरूआत 13 जनवरी से होगी,लेकिन साधु-संतों का अखाड़े में आने का सिलसिला शुरू हो गया है।अखाड़े ने छावनी प्रवेश शुरू कर दिया है।अखाड़े की शान महामंडलेश्वर और तरह-तरह के साधु संत भी आ रहे हैं।इन्हीं साधु संतो में शामिल महामंडलेश्वर अरुणगिरी महाराज है।

अरुण गिरी महाराज पायलट बाबा के शिष्य हैं।अरुण गिरी महाराज हर समय गहने से लदे रहते हैं। 10 तरह के रतन से जुड़ी कीमती अंगूठियां पहनते हैं और चांदी का एक धर्म दंड रखते हैं।हाथ में सोने के कई कड़े और बाजूबंद पहनते हैं और स्फटिक और क्रिस्टल की कीमती मलाई भी धारण करते हैं। इनके सभी आभूषण भगवान की मान्यता से जुड़े हुए हैं।

पर्यावरण बाबा महाकुंभ में इस मकसद के साथ पहुंचे हैं कि इस बार महाकुंभ में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाए।जहां पर महाकुंभ में तमाम साधु संत लोगों को अध्यात्म से जुड़े कहानी किस्से और कथाएं सुनाएंगे तो वहीं पर्यावरण बाबा पर्यावरण से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें सुनते हुए नजर आएंगे।इससे पहले भी बाबा ने कई अभियान पर्यावरण को लेकर चलाया है और कई हजार पेड़ लगा चुके हैं। पर्यावरण बाबा ने इस बार महाकुंभ में 51 हजार फलदार पेड़ बांटने का संकल्प लिया है।पर्यावरण बाबा का कहना है आओ पेड़ लगाए जीवन बचाएं।

बता दें कि इस बार महाकुंभ में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए बायोडिग्रेडेबल सामग्री,जैसे डोना-पत्ता,को बढ़ावा दिया जा रहा है और प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ बनाने की कोशिश की जा रही है।महाकुंभ का यह नया रूप न केवल श्रद्धालुओं की आस्था को मजबूती देगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण संदेश को भी डिस्प्ले किया जाएगा।वही पर्यावरण बाबा भी इस बार महाकुंभ में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाएंगे।ये एक चर्चित बाबा हैं,जिन्होंने सिंघस्थ कुभ में प्रशासन से 34 दिनों तक हेलीकॉप्टर से यज्ञ की अनुमति मांगी थी। इसी पहनावे के कारण लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं।