पूर्णिया में रिश्ता हुआ कलंकित, प्रेम प्रसंग में कलयुगी मां ने की दो बेटी की हत्या

प्रेमी की हुई संदिग्ध मौत पूर्णिया में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां प्रेम प्रसंग में कलयुगी मां ने अपने ही दो बेटी को मौत का घाट उतार दिया है। वही प्रेमी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। प्रेमी रिश्ते में महिला की भांजा लगते है। मौत के बाद गांव में हाहाकार मच गया है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर लाश को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटास्थल से पुलिस आरोपित महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। कातील मां खुद दो मासूम बच्चे की हत्या करने की बात कबूल की है। घटना पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र के आमगाछी पंचायत के कनौली बलवा टोली की है। मृतकों में मो अख्तर के पुत्री साजिया ( 4 वर्ष) और दिल आरा( 02 वर्ष) और रैली बलुआ टोली शेख जाकिर के पुत्र मो तौकीर (16 वर्ष) है। घटना के संबंध में हत्या आरोपित महिला ने बताया कि मेरा भांजा से दो-तीन माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं मेरा पति पंजाब कमाने के लिए गया है। सोमवार देर रात्रि में हम सब खाना खा सोने के लिए चली गई। इसी दौरान मेरा प्रेमी यानी भांजा मो. तौकीर हमको फोन किया और हमको बुलाया। हम उसके पास गया। उसके बाद पहले मेरे साथ गलत काम किया । गलत काम करने के बाद दोनों ने मिलकर दोनों बच्चे को गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवक ने अब हम भी नहीं जिएंगे हमको भी मार दो । नहीं तो मेरा भाई और परिजन क्या बोलेंगे। वहीं महिला बोली हमको जीना है अभी। उसके बाद युवक खुद ही फांसी लिया।

जिससे दो बच्चा सहित तीनों की मौत हो गई। मौत के बाद महिला खुद अपना पिता को तीन बजे सुबह ही पिता को बोली की हत्या हो गया। उसके बाद पिता के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर तीनों लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया और आरोपित महिला को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक युवक के बड़े भाई मुजफ्फर ने बताया कि मेरा भाई की साजिश के साथ हत्या की गई है। मेरा भाई खुदकुशी नहीं हुई है बल्कि कुछ लोगों ने मिलकर मार दिया है। घटना के संबंध में बायसी डीएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों की हत्या करने की बात स्वीकार की है। वहीं युवक प्रथमदृष्टा आत्महत्या किया है । तीनों लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपित महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं महिला के देवर को भी हिरासत में लिया गया है।गिरफ्तार महिला से थाने में पूछताछ की जा रही है ।
प्राइवेट फाइनांस कंपनी के लगातार टॉर्चर से तंग आ कर महिला ने की खुदकुशी

पूर्णिया में ग्रुप लोन से तंग आकर एक महिला के खुदकुशी का मामले सामने आया है मृतक महिला की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के मोगलिया पुरंदहा पूर्व पंचायत के बरैना यादव टोल वार्ड नम्बर 08 निवासी लवकुश महतो की 28 वर्षीय पत्नी बेबी देवी के रूप में हुई है बताया जाता है कि आरोहन फाइनांस से मृतक महिला ने 45000 हजार रुपए लोन लिया था जिसका मासिक किस्ती 2500 रुपए चल रहा था जिसे चुकता करने में महिला असमर्थ थी बताया जाता है कि उक्त फाइनांस के कर्मी लोन किस्ती के लिए शुक्रवार को भी मृतक महिला के घर आए थे परन्तु महिला हालत खराब रहने से वे क़िस्त जमा नही कर पाई जिसके बाद महिला ने कर्ज से तंग आकर शुक्रवार की शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट पर अपने घर मे साड़ी का फंदा डालकर खुदखुसी कर ली ।
वहीं महिला का ससुर अनमोल महतो ने बताया कि सितंबर महीना में वह लोन ली थी वह दो महीना सही से लोन दी इसके बाद तीसरा महीना दिसंबर में मंगलवार को उसका लोन था ग्रुप लोन वाले गाली गलौज करके गए हुए थे महिला ने एक दिन का समय मांगा था कि हम रुपया भेज देंगे इसके बाद फोन के जरिए से भी काफी तंग किया गया वहीं वार्ड सदस्य अनीता देवी ने बताया कि ने बताया कि महिला बेबी देवी पहले से भी 5 या 6 समूह का लॉन चला रही थी और इस वजह से काफी तनाव में रहती थी l वहीं महिला के परिवार में सास और दो बच्चे और महिला ही सिर्फ घर में थी l और महिला का पति बाहर कमाने के लिए गए हुए हैं l इस संबंध में पूछे जाने पर सारसी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच सरसी पुलिस के द्वारा किया जा रहा है वहीं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है,परिजन आवेदन में जो भी लिखकर देंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस संबंध में पूछे जाने आरोहण बैंक धमदाहा के कलेक्शन एजेंट नीतीश कुमार ने बताया कि हमलोग बुधवार को इनसे लोन का किश्त मांगने गए थे इन्होंने कहा था आपलोग जाइए हम पैसा भेज देंगे उसके बाद भी इन्होंने पैसा नहीं भेजा हमलोग ने किसी प्रकार धमकी नहीं दिया है।
एसएससी मल्टी टास्किंग परीक्षा का नटवरलाल निकला सुरेश यादव,पहले भी विस्वविद्यालय में फर्जी तरीके से बने थे टेवलेटर

पूर्णिया में 14 नवंबर को एसएससी की मल्टी टास्किंग परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था । जिसमें कुल 35 लोग गिरफ्तार हुए थे। अब इस मामले में परत दर परत कई बड़े फर्जीवाडे का खुलासा हो रहा है । एसएससी के इस परीक्षा में जिस प्रोफेसर सुरेश यादव को एसएससी ने पर्यवेक्षक बनाया था वह भी फर्जी निकला। यहां तक की सुरेश यादव 3 वर्षों तक पूर्णिया विश्वविद्यालय में फर्जी तरीके से टैबुलेटर के पद पर भी रहा ।

14 नवंबर को एसएससी एमटीएस की परीक्षा में पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने गुप्त सूचना पर पूर्णिया डिजिटल परीक्षा केंद्र पर चल रहे बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा किया था। इस दौरान संचालक समेत कुल 35 लोग गिरफ्तार किए गए थे । सबसे अहम बात कि उस सेंटर पर एक-एक छात्रो से लाखों रुपए लेकर उसके बदले दूसरे फर्जी परीक्षार्थी को बैठाया गया था। यही नहीं जिस कथित प्रोफेसर सुरेश यादव को उस सेंटर का ऑब्जर्वर बनाया गया था वह भी फर्जी ही था। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर पवन कुमार झा ने कहा कि सुरेश यादव फर्जी तरीके से पूर्णिया विश्वविद्यालय में 2023 तक परीक्षा विभाग में टैबुलेटर थे। लेकिन उसकी बहाली का कागज या किसी तरह का अटेंडेंस विश्वविद्यालय में नहीं है। यहां तक की आरएल कॉलेज माधव नगर के प्रिंसिपल मोहम्मद कमाल ने भी पत्र लिखकर कुलपति को बताया कि सुरेश यादव कभी भी उस कॉलेज में प्राध्यापक के रूप में नहीं रहे है । लेकिन पूर्व कुलपति और पूर्णिया विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक द्वारा गलत तरीके से उन्हें पूर्णिया विश्वविद्यालय का टेबुलेटर बना दिया गया था। जानकार सूत्रों की माने तो इस दौरान उसने पूर्णिया विश्वविद्यालय से लाखों रुपए भी उठाया था । लेकिन जब पवन कुमार झा कुलपति बने तो उससे पहले ही वह हट गए थे। कुलपति ने कहा कि पूर्व के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक ने किस आधार पर उन्हें विश्वविद्यालय में टैबुलेटर के पद पर रखा यह तो वही बताएंगे। लेकिन सुरेश यादव खुद फर्जी है । एसएससी ने उन्हें बगैर विश्वविद्यालय को बताए किस आधार पर उन्हें एसएससी एमटीएस परीक्षा का पर्यवेक्षक बना दिया यह भी बड़ा सवाल है।

वही साइबर पुलिस ने आज सुरेश यादव को साइबर थाना बुलाया था। जहां इनसे पूछताछ और जांच की जा रही है । इस बाबत पूछे जाने पर पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि एसएससी एमटीएस की परीक्षा में नए-नए फर्जीवाड़ा का खुलासा हो रहा है। इसमें एसएससी के भी कई लोग शामिल हैं ।फिलहाल इस परीक्षा में गिरफ्तार किए गए 15 लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। उससे भी कई खुलासी हुए हैं । अन्य 20 गिरफ्तार लोगों को भी डिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। अब तक के पूछताछ में पता चला है कि एसएससी की इस परीक्षा में पूर्णिया डिजिटल सेंटर पूरी तरह मैनेज्ड था। यह सारा फर्जीवाड़ा का खेल वैशाली के बेलसर निवासी और गुलाबबाग स्थित पूर्णिया डिजिटल के मालिक विवेक कुमार, कटिहार निवासी रोशन कुमार, नालंदा निवासी राहुल राज ने एसएससी के प्रयागराज के फ्लाइंग ऑब्जर्वर इजहार आलम के साथ मिलकर करते थे। यहां दूसरे परीक्षार्थी के बदले फर्जी विद्यार्थी को बैठाया गया था। बगल के रूम में उसका बायोमेट्रिक उपस्थिति भी बन रहा था। यहां तक की पूरा सेंटर ही मैनेज था। फिलहाल सभी मामलों पर जांच की जा रही है। एसपी ने कहा कि एसएससी के कई अधिकारियों की मिलीभगत का भी खुलासा हुआ है। उसका भी जांच किया जा रहा है।
53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर शुरू

53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता 5 जनवरी से 9 जनवरी 2025 तक विद्या बिहार आवासीय स्कूल, परोरा, पूर्णिया में आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता विद्या बिहार आवासीय स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्रा की स्मृति में आयोजित की जा रही है। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 30 राज्यों से 600 महिला खिलाड़ी और 50 तकनीकी अधिकारी भाग लेंगे। प्रतियोगिता की तैयारियों में आयोजन समिति और बिहार हैंडबॉल संघ पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं। इसी क्रम में बिहार महिला टीम के खिलाड़ियों का आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को विद्या बिहार आवासीय स्कूल में आरंभ हुआ। *प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन* इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विद्यालय के सचिव राजेश कुमार मिश्रा, प्राचार्य निखिल रंजन, संयुक्त निदेशक दिगेंद्र नाथ चौधरी, पीआरओ इंजीनियर राहुल शांडिल्य और बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उप-प्राचार्य जी.सी. सिंह, डॉ. गोपाल झा, रीता मिश्रा, निदेशक आर.के. पॉल, फिजिकल एजुकेशन विभागाध्यक्ष अमित लकड़ा, बिहार हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव आलोक कुमार, कोच संजीव कुमार और रीना कुमारी, पूर्णिया जिला हैंडबॉल संघ के सचिव अजीत कुमार, अध्यक्ष अविनाश कुमार और प्रशिक्षक अखिलेश कुमार सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे। *महिला खिलाड़ियों की भागीदारी* इस आवासीय प्रशिक्षण शिविर में बिहार के विभिन्न जिलों से डेढ़ दर्जन से अधिक महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं। खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का उत्साह और प्रतिबद्धता इस बात की गारंटी है कि बिहार टीम प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी। यह आयोजन बिहार के खेल क्षेत्र में एक ऐतिहासिक अवसर साबित होगा और राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका प्रदान करेगा।
225 कड़ोर रुपया खर्च कर मुख्यमंत्री यात्रा पर निकले है इससे जनता का कोई भला होने वाला नही ,तेजस्वी यादव
पूर्णिया में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ता दर्शन और संवाद किया। इस मौके पर पूर्णिया में प्रेस वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी पर से लोगों का विश्वास उठ गया है । राहुल गांधी पर सदन में संसद को धक्का देने के आरोप मामले में एफआईआर के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बेकार का एफआईआर है । सब लोग जानते हैं कि बाबा साहब अंबेडकर पर अमित शाह ने जो बयान दिया है उसे ध्यान भटकाने का यह बीजेपी का षड्यंत्र है। जनता सब समझती है । वही लालू यादव द्वारा ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने के बाबत तेजस्वी ने कहा कि जब सब लोग एक साथ बैठेंगे तब सबके विचार से किसी को कोई पद दिया जाएगा। यह लालू या तेजस्वी तय नहीं कर सकते हैं। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री की बात नहीं सुनते हैं। बड़े से बड़ा मुद्दा पर मुख्यमंत्री चुप्पी साथ लेते हैं। सत्र में एक बार भी मुख्यमंत्री उठकर कोई जवाब नहीं दिए । बिहार के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब मुख्यमंत्री दोनों सदनों की बैठक में एक बार भी नहीं बोले हैं। या तो वह मौन रहते हैं या उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है। उनकी उम्र काफी हो गई है । वह जनता से संवाद करने के लिए 225 करोड रुपए खर्च कर रहे हैं। 20 सालों तक आपने जो यात्राएं की है उसे कौन सा जनता का समाधान हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा के भी दो-दो उपमुख्यमंत्री है वह क्या सिर्फ बंगला और सिक्योरिटी लेने के लिए हैं। वहीं तेजस्वी ने कहा कि यह यात्रा अधिकारियों को लूट की छूट देने की यात्रा है ।जनता का इससे कुछ भला नहीं होने वाला है । थाना, ब्लॉक हर जगह भ्रष्टाचार चरम पर है । वही बीपीएससी की परीक्षा कैंसिल होने के बाबत तेजस्वी ने कहा कि सिर्फ एक ही सेंटर का परीक्षा क्यों कैंसिल हुआ । छात्रों की मांग जायज है की सभी केंद्रो पर परीक्षा कैंसिल हो और फिर से परीक्षा हो। उन्होंने कहा कि यह नॉर्मलाइजेशन नहीं तो और क्या है। जब छात्र आवाज उठाते हैं तो डीएम थप्पड़ मारते हैं। पुलिस लाठी मारती है। जनता की आवाज को दबाने का काम करती है और छात्रों के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है ।
मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने नि:शुल्क जांच शिविर में मरीजों को दिया हेल्थ टिप्स

  रेणु उद्यान के पास जीवन ज्योति मेडिकल एजेंसी के तत्वावधान में मेदांता हास्पिटल के डाक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के नेतृत्व में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मरीज के ब्लड प्रेशर डायबिटीज और ऑक्सीजन लेवल की जांच हुई। हर उम्र के लोग इसमें शामिल हुए। गरीब तबके के मरीजों के बीच मुफ्त दवा का वितरण किया गया। मेदांता हास्पिटल के डाक्टर राहुल ने बताया कि मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें स्वस्थ रहने की सलाह दी गयी। समय पर दवा का सेवन और मार्निंग वाक करने को कहा। जीवन ज्योति एजेंसी के प्रोपराइटर रमण सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गयी। इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मरीज ने स्वास्थ्य जांच शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह बेहतर कार्य है इससे आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को काफी लाभ मिलता है।
मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने नि:शुल्क जांच शिविर में मरीजों को दिया हेल्थ टिप्स

  रेणु उद्यान के पास जीवन ज्योति मेडिकल एजेंसी के तत्वावधान में मेदांता हास्पिटल के डाक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के नेतृत्व में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मरीज के ब्लड प्रेशर डायबिटीज और ऑक्सीजन लेवल की जांच हुई। हर उम्र के लोग इसमें शामिल हुए। गरीब तबके के मरीजों के बीच मुफ्त दवा का वितरण किया गया। मेदांता हास्पिटल के डाक्टर राहुल ने बताया कि मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें स्वस्थ रहने की सलाह दी गयी। समय पर दवा का सेवन और मार्निंग वाक करने को कहा। जीवन ज्योति एजेंसी के प्रोपराइटर रमण सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गयी। इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मरीज ने स्वास्थ्य जांच शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह बेहतर कार्य है इससे आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को काफी लाभ मिलता है।
पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को पूर्णिया हवाई अड्डा से किया जाएगा लिंक,सीमावर्ती जिला को होगा फायदा
जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा अपर समाहर्ता पूर्णिया, जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया के साथ पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण का समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में सबसे पहले पूर्णिया एयरपोर्ट के चहारदीवारी निर्माण की स्थिति की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता पूर्णिया को पूर्णिया एयरपोर्ट के चहारदीवारी निर्माण हेतु एलाइनमेंट का कार्य कार्यपालक अभियंता , भवन प्रमंडल पूर्णिया के साथ पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण आगामी 30-40 वर्षों के फुटफॉल को ध्यान में रख कर किया जा रहा है, इसलिए ये जरूरी है कि इसके लिए एयरपोर्ट से सड़कों का बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराया जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता पूर्णिया जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया को पटना- पूर्णिया ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे से पूर्णिया एयरपोर्ट को जोड़ने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पटना पूर्णिया ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे का एलाइनमेंट अभी फाइनल नहीं हुआ है तो अभी इसे पूर्णिया एयरपोर्ट से जोड़ना आसान होगा। जिला पदाधिकारी द्वारा पटना पूर्णिया ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे को पूर्णिया एयरपोर्ट से जोड़ने हेतु एनएचएआई के वरीय पदाधिकारी से वार्ता करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट को पटना पूर्णिया ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे से जोड़ने से सीमावर्ती जिलों के लोगों को एयरपोर्ट की सुविधा का लाभ मिलेगा। पूर्व में ही एएआई के वास्तुविद द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाईन तैयार कर लिया गया है। एएआई के द्वारा तैयार डिजाइन में पूर्णिया एयरपोर्ट को अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने की सभी आवश्यकताओं को समाहित किया गया है। एएआई के वास्तुविद द्वारा अगले 30 से 40 वर्षों के फुट फॉल को ध्यान में रख कर डिजाइन तैयार किया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट पर पांच एयरोब्रिज के निर्माण को भी डिजाईन में समाहित किया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जाना है। पूर्णिया एयरपोर्ट में एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग, एयरोब्रिज आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। अगस्त माह में ही एएआई के द्वारा स्थलीय सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया एवं सर्वे के दौरान प्रस्तावित हवाई अड्डे पर डीजीपीस मशीन के द्वारा लगभग 3000 डेटा पॉइंट्स लिया गया। सर्वे में एएआई के टीम के द्वारा टोपोग्राफी के साथ कंटूर मैपिंग का कार्य किया गया जिससे पूरे भूमि का अक्षांश, देशांतर तथा भूमि का एलिवेशन आदि का सर्वे भी किया जा चुका है। सर्वे रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के टीम के द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित भूमि का सॉयल टेस्टिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट तथा अन्य आधारभूत संरचनाओं का निर्माण पूर्णिया के विकास के लिए बहुत ही जरूरी है इसलिए इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने में सभी को अपना शत प्रतिशत योगदान देना सुनिश्चित करना होगा। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट से पटना पूर्णिया ग्रीन एक्सप्रेसवे को जोड़ने तथा जिले में प्रस्तावित अन्य नए बाईपास के बन जाने से पूर्णिया के साथ साथ अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा कटिहार यह तक की नेपाल के यात्रियों को भी पूर्णिया एयरपोर्ट से सुखद जाम रहित यात्रा का लाभ मिलेगा । बैठक में अपर समाहर्ता पूर्णिया, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था पूर्णिया, निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे ।
सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया के रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने का आग्रह, रेल मंत्री ने लिया संज्ञान
पूर्णिया के विकास को नई गति देने के उद्देश्य से सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने दिनांक 9 दिसंबर 2024 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखकर पूर्णिया और आसपास के रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने का आग्रह किया था। उनके इस आग्रह पर रेल मंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित निदेशालय को विस्तृत जांच के निर्देश दे दिए हैं। सांसद पप्पू यादव ने अपने पत्र में लिखा था कि भारतीय रेलवे द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के कई रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण और जीर्णोद्धार किया जा रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि उनके संसदीय क्षेत्र कोशी-सीमांचल के अंतर्गत आने वाले पूर्णिया, पूर्णिया कोर्ट, जलालगढ़, बनमनखी, मुरलीगंज, कसबा, बिहारीगंज,जानकीनगर रेलवे स्टेशनों को भी इस योजना में शामिल किया जाए। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनकी इस मांग को गंभीरता से लेते हुए इन सभी रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने संबंधित निदेशालय को इन स्टेशनों की स्थिति का आकलन करने और उन्हें अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की संभावना पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण और विकास किया जाता है। इस योजना में स्टेशन परिसरों का पुनर्विकास, यात्री सुविधाओं में सुधार, साफ-सफाई, वेटिंग एरिया, पार्किंग, यात्री सूचना प्रणाली, और डिजिटल सुविधाएं शामिल की जाती हैं। यह योजना न केवल यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाती है, बल्कि स्थानीय क्षेत्रों के आर्थिक विकास में भी सहायक होती है। इसको लेकर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कोशी-सीमांचल क्षेत्र में रेलवे स्टेशनों के विकास से क्षेत्र की कनेक्टिविटी और यात्री सुविधाओं में बड़ा सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र लंबे समय से बुनियादी ढांचे की कमी से जूझ रहा है। इन स्टेशनों का आधुनिकीकरण होने से यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा।
जेपी सेनानी विचार मंच ने एकदिवसीय धरना, राज्यव्यापी आंदोलन की दिया धमकी

पूर्णिया के धमदाहा में आज जेपी सेनानी विचार मंच ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे । जेपी सेनानी विचार मंच के जिला महामंत्री दिलीप अंबस्ट ने कहा कि नीतीश सरकार ने 2009 में ही जेपी आंदोलन में शामिल हुए लोग जो भूमिगत होकर कार्य किए थे उन्हें भी प्रशस्ति पत्र और सम्मान देने का कैबिनेट में फैसला लिया था। लेकिन आजतक उनके लिए कुछ नहीं किया गया। उन्होंने मांग किया कि ऐसे सभी जेपी सेनानियों को ₹5000 पेंशन दे। इसके अलावा वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन और दिव्यांग का पेंशन को बढ़ाकर ₹5000 मासिक किया जाए । उन्होंने कहा कि अगर यह लागू नहीं होगा तो पूरे बिहार में वे लोग आंदोलन करेंगे ।जिला महामंत्री जेपी सेनानी विचार मंच पूर्णिया दिलीप अंम्बस्ट ने बताया कि सरकार अगर उनकी मांगों को नहीं मानती है तो राज्य व्यापी आंदोलन किया जाएगा और इसका खामियाजा वर्तमान बिहार की सरकार को भुगतना पड़ेगा । क्योंकि जयप्रकाश नारायण के स्वतंत्रता सेनानियों के साथ सरकार  दोहरी नीति अपनाई है । वादा कर वादा खिलाफी की है । अभी तो यह शुरुआत है जो धमदाहा से हुई है लेकिन यह आंदोलन थमेगा नहीं सरकार बुजुर्गों की आवाज को दबाना चाह रही है ।