प्रभारी यूपी कांग्रेस ने सहजनवा पहुंच मृतक कार्यकर्ता के परिजनों से की मुलाकात, बधाया ढांढस
गोरखपुर। एआईसीसी महासचिव, प्रभारी यूपी कांग्रेस, पूर्व सांसद अविनाश पांडे के निदेर्शानुसार,18 दिसंबर को यूपी कांग्रेस द्वारा आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम में सहजनवा के ग्राम देईपार निवासी युवा कांग्रेसी नेता स्वर्गीय प्रभात पांडे शहीद हो गए थे।
आज उनके गांव "घर पहुंचे "यूपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव डॉक्टर सैयद जमाल के साथ ग्राम प्रधान चंद्रभूषण पांडे, डॉ कल्पनात सिंह, भैया राम सिंह, अनवर हुसैन, संतोष प्रताप सिंह, गब्बू लाल प्रजापति, चंद्र भूषण पांडे, सुभाष सिंह, मोनू सिंह, भीम सिंह, रामनारायण शर्मा, कैलाश सिंह, रामाज्ञा यादव, बैजनाथ यादव, हरिश्चंद्र, दुर्गेश निषाद, राजकुमार पासवान, सोनू कुमार इत्यादि स्थानीय समाजसेवी, ग्राम वासियों के साथ कांग्रेस परिवार के नेता पहुंचे, स्वर्गीय प्रभात पांडे के पिताजी दीपक पांडे एवं उनके परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त कर इस दुख की घड़ी में कांग्रेस परिवार आपके परिवार के साथ खड़ा है, डॉ जमाल ने, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे से स्वर्गीय प्रभात पांडे के पिता श्री दीपक पांडे से मोबाइल पर वार्ता कराई।
Dec 23 2024, 16:01