बजरंग दल गोरखपुर ने निकली शौर्य जागरण यात्रा


गोरखपुर। देश में सनातन संस्कृति पर हमलों, धर्मांतरण, लव जेहाद, जनसंख्या वृद्धि, पहाड़ों में भौगोलिक परिवर्तन सहित संभल की तात्कालिक घटनाओं सहित अन्य कई ज्वलंत घटनाओं पर विश्व हिन्दू परिषद के युवा संगठन बजरंग दल के नेतृत्व में शौर्य जागरण यात्रा किया हैं।


बजरंग दल की विराट शौर्य जागरण यात्रा  में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने कहा कि हिंदू समाज के सोए हुए शौर्य, पराक्रम को जगाने और हिंदू समाज में संबल पैदा करने के लिए शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रहीं हैं। देश में षड्यंत्रपूर्वक हिन्दुओं तथा हिंदू परिवार व्यवस्था पर प्रहार किया जा रहा है। पहाड़ों में जनसंख्या वृद्धि, खतरनाक भौगोलिक परिवर्तन, मजार जेहाद, लव जेहाद और धर्मांतरण जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं, इन घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक है कि हिन्दू समाज को संगठित होकर एक महाशक्ति बनना होगा।

युवाओं में उनके महापुरुषों के शौर्य और पराक्रम के भाव का जागरण करते हुए उनमें देश के लिए कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण की भावना का जागरण किया जा रहा है। जाग्रत युवाओं को देश के महान क्रांतिकारियों और वीरांगना नारियों आदि के योगदान से अवगत कराया जाएगा। युवाओं को उनके महापुरुषों के रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया जाएगा। 6 दिसंबर गीता जयंती को ढांचा को गिराकर मंदिर निर्माण कर मार्ग प्रकाशित किया गया है जहां आज दिव्या भव्य मंदिर बनकर तैयार खड़ा है।

अयोध्या धाम से पधारे संत राधे श्याम शास्त्री भाई जी ने कहा कि शौर्य जागरण यात्रा के माध्यम से यह संदेश जाय कि युवा सभी प्रकार के नशा से मुक्त हो, आत्मनिर्भर और स्वावलंबी हो, छुआछूत जैसी कुप्रथा से हमारा समाज मुक्त हो और युवा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो जैसे प्रमुख विषयों को समाज के समक्ष रखेंगे और इन्हीं विषयों पर आगामी समय में गंभीरता से कार्य करेंगे।


कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि हम शौर्य जागरण यात्रा में स्वदेशी, स्वभाषा, स्वभूषा के साथ नागरिक कर्तव्यों के पालन से संबंधित महत्वपूर्ण विषय हिन्दू समाज के समक्ष मजबूती के साथ रखेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर दिलीप मणि त्रिपाठी  ने कहा कि देश के वीर महापुरुषों एवं वीरांगना नारियों को नमन करते हुए शौर्य जागरण यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। आसन्न चुनौतियां समाज के समक्ष उपस्थित हैं, बजरंग दल सेवा, सुरक्षा और संस्कार वाक्य को आत्मसात करते हुए इन विकराल चुनौतियों को स्वीकार करते हुए समाज के साथ मजबूती से अडिग खड़ा है।
इससे पूर्व विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी संत श्री राधे श्याम शास्त्री जी प्रांत सह मंत्री सगुण श्रीवास्तव मुख्य अतिथि डॉ दिलीप मणि त्रिपाठी विशेष अतिथि डॉ आर पी गुप्ता दक्षिणी जिले के अध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह एवं उत्तरी जिले के अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से भगवान श्री राम दरबार के सम्मुख दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सभा के उपरांत नौजवानों को स्वर के प्रतीक त्रिशूल का वितरण किया गया है और उन्हें देश समाज की रक्षा एवं हिंदू समाज के हितों की रक्षा के संकल्प दिलाया गया।
तत्पश्चात बजरंग दल के युवाओं के नेतृत्व में गदगण भेजी तारों के साथ एक भव्य शोभायात्रा महानगर के विभिन्न स्थान से होती हुई निकल गई जो शिव शक्ति लाल से प्रारंभ होकर पैदल गण चौराहे से होते हुए अंबेडकर चौराहे से शास्त्री चौराहा होते हुए गोलघर से विश्वविद्यालय से होते हुए पूनम कार्यक्रम स्थल पर वापस आकर समाप्त हुई।
कार्यक्रम का संचालन शीतल कुमार मिश्रा एवं आचार पद्धति सोमेश वाजपेई ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत कोषाध्यक्ष डॉ आर पी शुक्ला, पी के दुबे रंजीत कसौधन विनोद मिश्र देवी लाल गुप्त महेश गर्ग संजय मिश्र प्रदीप राय अनूप शुक्ल मिथिलेश मल्ल अंकित मिश्रा अतुल द्विवेदी, रितेश आल्हा अभिषेक दिव्य प्रताप, मुकेश गौंड श्री प्रकाश पंडित दुबे जी सनी बाबा राजू।
मिलेगा सेहत का वरदान, मेले में स्वास्थ्य जांच के साथ पाएंगे बीमारियों से बचाव का ज्ञान



*गोरखपुर ।* चरगांवा के जनता इंटर कॉलेज में तेईस दिसम्बर यानि सोमवार को बाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा । इसमें बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ साथ उन्हें विभिन्न बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी । जिले के कई जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग, स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी और समाजसेवी संगठनों के लोग भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

बाल स्वास्थ्य मेले में छात्र छात्राओं समेत करीब एक हजार बच्चे प्रतिभाग करेंगे। आयोजक संस्था सेफ सोसाइटी के निदेशक विश्व वैभव शर्मा ने बताया कि मेला सुबह दस बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक चलेगा। इसमें कुशल चिकित्सकों द्वारा बच्चों के खून की जांच, दांतों की जांच, आंखों की जांच, वजन, लम्बाई आदि की जांच कर मौके पर ही दवा भी दी जाएगी। साथ ही संचारी रोगों की पहचान और कुपोषण के बारे में बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा।

संस्था के वरिष्ठ कार्यकारी शैलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि इस मौके पर पहेली और मनोरंजन के माध्यम से खेलकूद व नियमित योगाभ्यास का महत्व बताया जाएगा। बाल सुरक्षा और संरक्षण संबंधी इकाइयां भी इसमें हिस्सा लेंगी। सदर सांसद रवि किशन शुक्ला, पिपराईच विधायक महेंद्र पाल सिंह, सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पुष्पदंत जैन की मौजूदगी में मेले का शुभारंभ किया जाएगा।
गोरखपुर जिले में आज 37 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस परीक्षा हुई शुरू

सभी परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके हैं। गहन तलाशी और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। अब से कुछ देर में पीसीएस परीक्षा शुरू होगी। 

परीक्षा के मद्देनजर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बताते चलें कि गोरखपुर जिले में 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी।
प्रभारी यूपी कांग्रेस ने सहजनवा पहुंच मृतक कार्यकर्ता के परिजनों से की मुलाकात, बधाया ढांढस

गोरखपुर। एआईसीसी  महासचिव, प्रभारी यूपी कांग्रेस, पूर्व सांसद अविनाश पांडे के निदेर्शानुसार,18 दिसंबर को यूपी कांग्रेस द्वारा आयोजित विधानसभा घेराव  कार्यक्रम में सहजनवा के ग्राम देईपार निवासी युवा कांग्रेसी नेता स्वर्गीय प्रभात पांडे शहीद हो गए थे।

आज उनके गांव "घर पहुंचे "यूपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव डॉक्टर सैयद जमाल के साथ ग्राम प्रधान चंद्रभूषण पांडे, डॉ कल्पनात सिंह, भैया राम सिंह, अनवर हुसैन, संतोष प्रताप सिंह, गब्बू लाल प्रजापति, चंद्र भूषण पांडे, सुभाष सिंह, मोनू सिंह, भीम सिंह, रामनारायण शर्मा, कैलाश सिंह, रामाज्ञा यादव, बैजनाथ यादव, हरिश्चंद्र, दुर्गेश निषाद, राजकुमार पासवान, सोनू कुमार इत्यादि स्थानीय समाजसेवी, ग्राम वासियों के साथ कांग्रेस परिवार के नेता पहुंचे, स्वर्गीय प्रभात पांडे के पिताजी दीपक पांडे एवं उनके परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त कर इस दुख की घड़ी में कांग्रेस परिवार आपके परिवार के साथ खड़ा है, डॉ जमाल ने, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे से स्वर्गीय प्रभात पांडे के पिता श्री दीपक पांडे से मोबाइल पर वार्ता कराई।
अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता में सीआरपीएफ जालन्धर ने फाइनल में किया प्रवेश

गोरखपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, गोरखपुर के तत्वावधान में दिनांक 17 से 24 दिसम्बर तक अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन रीजनल स्पोर्टस स्टेडियम गोरखपुर में किया जा रहा है जिसमें देश की 12 सर्वश्रेष्ठ टीमें प्रतिभाग कर रही है। आज दिनांक 22 दिसम्बर को मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफेसर जेवियर मारिया राज, सेंट ऐंड्रयूज कालेज गोरखपुर उपस्थित थें। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को धर्मवीर सिंह एवं आजाद सिंह उप क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर नें बैच लगाकर एवं बुके, अंगवस्त्र भेट कर उनका स्वागत किया तद्उपरान्त मुख्य अतिथि नें खिलाड़ियों एवं आफिसियल्स से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ कराया। इस अवसर पर मो0 हमजा सचिव जिला फुटबाल संघ गोरखपुर, राम नक्षत्र गुप्ता सचिव जिला फुटबाल संघ महराजगंज, उपेन्द्र मणि त्रिपाठी, प्रेम कालिया, एन पी गौड़, के के पाण्डेय, अशोक गुप्ता, धर्मवीर सिंह एवं आजाद सिंह उप क्रीड़ाधिकारी, विशाल, राजेन्द्र सिंह राजू, अमित कन्नौजिया, विजय पाल, कु0 नेहा सिंह आदि उपस्थित थे। आज खेले गयो मैचों का विवरण निम्न प्रकार है।
प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल मैच सीआरपीएफ जालन्धर बनाम माँ कामाख्या स्पोर्ट्स क्लब बक्सर बिहार के मध्य खेला गया। जिसमे प्रथम हॉफ के खेल के शुरुआत में ही दोनो टीमों नें सराहनीय खेल का प्रदर्शन किया सीआरपीएफ जालन्धर के खिलाड़ियों द्वारा प्रारम्भ से ही आक्रमण करना शुरु किया तथा गोल के कई मौके बनाए परन्तु माँ कामाख्या स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों के बेहतर तालमेंल एवं किपर के अच्छे बचाव के कारण सीआरपीएफ जालन्धर को गोल करने में सफलता नही मिली तथा प्रथम हॉफ के समाप्ति तक दोनो टीमे कोई गोल नही कर सकी। द्वितीय हॉफ का खेल प्रारम्भ हुआ एवं दोनो टीमें एक दूसरे पर आक्रमण करना शुरु किया। परन्तु मैच के 88वें मिनट में सीआरपीएफ को पेनाल्टी मिला जिसे तेजतर्रार स्ट्राइकर जर्सी नम्बर 09 अमित ज्ञान नें गोल में तब्दिल कर सीआरपीएफ जालन्धर को 01-0 से बढ़त दिला दी जो अन्त में  निर्णायक साबित हुआ तथा सीआरपीएफ जालन्धर नें माँ कामाख्या स्पोर्ट्स क्लब बक्सर को 01-0 गोल के अन्तर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में निर्णायक की भूमिका  कमलेश पाण्डेय, देवजीत सिंह यादव, शशि मोहन मिश्रा, रमेश चन्द्र जायसवाल,श्री मनोज तिवारी, अजय यादव, नित्या सरदार,श्री मेहरुद्दीन, महेश चन्दर, हाजी मुनव्वर अली आदि ने निभायी।
पीसीएस परीक्षा में आधे से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे

खजनी गोरखपुर।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपी पीएससी) की ओर से आयोजित पीसीएस प्री की परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। खजनी के कटघर चौराहे पर स्थित गणेश पाण्डेय इंटरकॉलेज में 51.4 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर जिले के 37 परीक्षा केंद्रों पर 17088 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। खजनी के गणेश पाण्डेय इंटरकॉलेज में कुल 480 पंजिकृत अभ्यर्थियों में 234 ने परीक्षा दी जबकि 236 अभ्यर्थी लगभग 51.4 फीसदी अनुपस्थित रहे। दो पालियों में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। आज सबेरे से ही केंद्र पर अभ्यर्थी पहुंचने लगे सघन जांच के बाद सभी अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई। सुरक्षा का पर्याप्त इंतजाम रहा एक-एक अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र, पहचान पत्र और बायोमेट्रिक जांच के बाद प्रवेश की अनुमति दी गई। घड़ी, मोबाइल आदि लेकर प्रवेश करना प्रतिबंधित था। कुछ अभ्यर्थियों के साथ आए अभिभावकों को बाहर रोक दिया गया। सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा केंद्र और सभी कक्षों की निगरानी की गई।
परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस दौरान तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा एवं थाने की पुलिस टीम मौजूद रही।
कबाड़ घर बना तहसील में स्थित सामुदायिक शौचालय



खजनी गोरखपुर।प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अपने बीते कार्यकाल के दौरान गांवों में सार्वजनिक सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया। खजनी तहसील मुख्यालय राजस्व ग्राम गाजर जगदीश की भूमि में स्थित है। ऐसे में तत्कालीन महिला ग्रामप्रधान अर्चना यादव के द्वारा गांव का सामुदायिक शौचालय तहसील परिसर में स्थित भूमि में करा दिया गया। जो कि बीते दो तीन वर्षों में ही अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ चुका है। शौचालय की बदहाल स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शौचालय के रखरखाव के लिए कोई मौजूद नहीं रहता इसके सभी दरवाजे टाॅयलेट सीट, वायरिंग आदि टूट चुके हैं। पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, भीतर गंदगी और दुर्गंध के कारण प्रवेश करना मुश्किल है।
जबकि शौचालय के बाहर दीवारों पर तत्कालीन जिलाधिकारी के विजऐंद्र पांडियन जिला विकास अधिकारी समरजीत यादव जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर बीडीओ अनिल कुमार चौधरी एडीओ पंचायत परमात्मा पांडेय खंण्ड प्रेरक अतुल सिंह सहित ग्रामप्रधान और ग्राम सभा सचिव का नाम मोटे अक्षरों में अंकित है।
तहसील परिसर में आने वाले आगंतुकों अधिवक्ताओं को शौचालय की आवश्यकता पड़ने पर विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। लोग दीवारों के किनारे खड़े हो कर परिसर में गंदगी करते नजर आते हैं। किंतु लाखों की लागत से बना सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ चुका है। सरकारी धन की बर्बादी को लेकर सवाल उठाने वाले तहसील के अधिवक्ताओं विनोद कुमार पांडेय, दीपक मिश्र, मनोज, शशिशेखर सिंह, अच्युतानंद मिश्र आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि जब तक सफाई रहती थी लोग शौचालय का उपयोग करते थे लेकिन अब तो भीतर प्रवेश करने पर भी दुर्गंध आती है लोग जाते ही नहीं जबकि शासन द्वारा गांवों में प्रतिमाह 6000₹ मानदेय पर सामुदायिक शौचालयों के रख रखाव के लिए कर्मचारियों तथा 3000₹ सामाग्री की व्यवस्था की गई है।
पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव में कबड्डी प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज विजयी

गोरखपुर। पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव 2024 के अंतर्गत अंतर्जनपदीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन के.आई.पी.एम गीडा के डायरेक्टर विनोद कुमार सिंह ने किया जबकि खेल महोत्सव समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान के प्रमुख शिवजी सिंह ने किया। जिले से कुल 7 टीमें भाग ली।

गोरखपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव प्रभात पांडेय जी के मार्गदर्शन में मैच रेफरी एवं ऑफिशियल टीम ने खिताबी मुकाबले में कड़े संघर्ष के साथ महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज को 33 अंक के साथ विजेता घोषित किया। जुबली इंटर कॉलेज 31अंक पाकर उप विजेता से संतोष करना पड़ा। विजेताओं को शील्ड और प्रमाणपत्र देकर अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य एवं बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव के संयोजक विष्णु प्रताप सिंह ने आगंतुकों को बैज पट्टिका अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि राजेश सिंह ने कहा कि क्रांतिकारीयों को समर्पित खेल महोत्सव का आयोजन खिलाड़ियों खासकर युवाओं में देश के प्रति गंभीर और जिम्मेदार बनाने की साधना है। गुरुकृपा संस्थान द्वारा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत प्रतिवर्ष अनेकानेक आयोजन करना बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का जरिया है। यह पहल प्रशंसनीय और अनुकरणीय है।

आयोजन के प्रमुख बृजेश राम त्रिपाठी ने विस्तार से क्रांतिकारियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। अपने प्रस्ताविकी में उन्होंने 2025 के आयोजन को विस्तार देने की बात कही। भारतीय खेल कबड्डी और वालीबॉल को प्रोत्साहन देने के लिए संस्था द्वारा प्रतिबद्धता जताई। कबड्डी मैच के रेफरी के रूप में विजय लक्ष्मी सिंह, देवेंद्र यादव, प्रणव कुमार पांडेय, विशाल पासवान, दीपक सिंह, देवकांत पांडेय निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जूनियर के प्रधानाचार्य जैनेंद्र विश्वकर्मा, इंजीनियर संजीत श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र यादव, अच्छेलाल, मनीष जैन, अभिषेक पांडेय, दीप नारायण यादव, अरविंद राय, विजय कुमार, अन्नत सिंह, वीरेंद्र तिवारी, कौशल किशोर यादव, विपिन बिहारी सिंह, पवन राय, गोपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
44 यू .पी. बटालियन डीडीयू की ओर से अटल बिहारी वाजपेई पर भाषण एवं काव्यपाठ का आयोजन


गोरखपुर- 44 यू .पी. बटालियन, दीन दयाला उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर द्वारा भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर भाषण एवं एकल काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एनसीसी प्रभारी (कैप्टन) डी. एन . मौर्या की अध्यक्षता में 'अटल  जी एवं सुशासन' विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन एवं कविताओ पर आधारित एकल काव्यपाठ आयोजित हुआ । प्रतियोगिता में एनसीसी के छात्र - छात्रा कैडेट तथा अधिकारी गण उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के  प्रतिभागी कैडेट में भाषण प्रतियोगिता में कैडेट शक्तिकांत को प्रथम स्थान , कैडेट राज सिंह को द्वितीय स्थान तथा अंडर ऑफिसर तृप्ति सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। एकल काव्यपाठ प्रतियोगिता में कैडेट मानसी शुक्ला को प्रथम, कैडेट संघप्रिया को द्वितीय स्थान एवं कैडेट खुशबू चौरसिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता का संयोजन एवं संचालन कैप्टन (प्रो) दिग्विजय नाथ ने किया।

ले. (डॉ) अनुपम सिंह, प्रो कमलेश कुमार गौतम एवं प्रो. रामप्यारे मिश्र ने प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया। प्रतियोगिता के सकुशल आयोजन में ले. डॉ. अनुपम सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर एनसीसी कैप्टन डी. एन मौर्या ने विजेता प्रतियोगियो को आगामी वसंत पंचमी के अवसर पर प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा भी की।
डीडीयू वाणिज्य विभाग में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

गोरखपुर- दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) द्वारा 'मिशन शक्ति' फेज 5 के अंतर्गत एक साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, एस.पी. नॉर्थ गोरखपुर उपस्थित रहे। मिशन शक्ति नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनीता पाठक, और एन.एस.एस. समन्वयक डॉ. सत्यपाल सिंह कार्यक्रम में मौजूद थे।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को साइबर खतरों और उनकी सुरक्षा के उपायों के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा एक अहम आवश्यकता बन गई है। इंटरनेट के बढ़ते उपयोग और तकनीकी विकास नए प्रकार के साइबर अपराधों को जन्म दे रहे हैं। ऐसे में समाज को सुरक्षित रखने के लिए साइबर सुरक्षा के उपायों को समझना और अपनाना बेहद जरूरी है।

मिशन शक्ति नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनीता पाठक ने अपने सम्बोधन में हमारे दैनिक जीवन में अनुशासन और सकारात्मक आदतों को अपनाने पर बल दिया। सुबह के समय सूरज का दर्शन करने से न केवल हमें प्राकृतिक ऊर्जा मिलती है, बल्कि यह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। इसके विपरीत, सुबह उठते ही मोबाइल फोन का उपयोग करने से तनाव और मानसिक थकावट बढ़ सकती है। एन.एस.एस. समन्वयक डॉ. सत्यपाल सिंह ने अपने संबोधन में मोबाइल फोन और इंटरनेट के अत्यधिक उपयोग से उत्पन्न खतरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन के कारण पूरी दुनिया हमारी मुट्ठी में आ गई है, लेकिन साथ ही यह एक खतरनाक स्थिति भी है।

मुख्य अतिथि जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने महिलाओं और लड़कियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि "मिशन शक्ति" के तहत महिलाओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी और अन्य साइबर खतरों से बचाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. गिरिजेश यादव ने किया और एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्मृति मल्ल और वंदना अहिरवार ने भी अपने विचार साझा किए और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की जरूरत पर बल दिया । कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति से इस कार्यक्रम की महत्ता और बढ़ गई।