पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता में सहारा एफ सी एवं केरला पुलिस नें अपने-अपने जीते मैच
गोरखपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, गोरखपुर के तत्वावधान में दिनांक 17 से 24 दिसम्बर तक अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन रीजनल स्पोर्टस स्टेडियम गोरखपुर में किया जा रहा है जिसमें देश की 12 सर्वश्रेष्ठ टीमें प्रतिभाग कर रही है। आज दिनांक 19 दिसम्बर 2024 को प्रथम मैच सहारा एफ सी बनाम पंजाब पुलिस के मध्य खेला गया तथा इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रवीण कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी गोरखपुर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ0 अमिल हयात खान, मनोचिकित्सक गोरखपुर उपस्थित थें।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को धर्मवीर सिंह एवं आजाद सिंह उप क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर नें बैच लगाकर एवं बुके, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह भेट कर उनका स्वागत किया तद्उपरान्त मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि नें खिलाड़ियों एवं आफिसियल्स से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ कराया। इस अवसर पर अतिथि के रुप में मो0 हमजा सचिव जिला फुटबाल संघ, विशाल, राजेन्द्र सिंह राजू, अमित कन्नौजिया, विजय पाल एवं अन्य उपस्थित थें। मैच के प्रथम हॉफ के शुरूआत से दोनो टीमों के खिलाड़ियों नें बेहतर तालमेल का प्रदर्शन किया तथा प्रथम हॉफ के अन्तिम क्षणों में पंजाब पुलिस के खिलाड़ियों नें अक्रामक शैली अपनाई जिसके फलस्वरुप खेल के 32वें मिनट में जसप्रीत सिंह नें दर्शनीय गोल कर पंजाब पुलिस टीम की बढ़त दिलायी परन्तु द्वितीय हॉफ का खेल शुरू होते ही सहारा एफ सी के खिलाड़ियों द्वारा आक्रमण तेज कर दिया तथा मैच के 72वें मिनट में सहारा एफ सी के तेजतर्रार स्ट्राइकर हिमांशू नें मैदानी गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। दोबारा 94वें मिनट में हिमांशू ने एक और गोल कर सहारा एफ सी को बढ़त दिला दी सहारा एफ सी की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही जिसके परिणाम स्वरुप खेल के 97वें मिनट में सहारा एफ सी के बुध्द देव नें एक और गोल कर बढ़त को 03-01 कर दिया। पंजाब पुलिस पिछड़नें के बाद आक्रमण तेज कर दिया परन्तु गोल नही कर सकी और सहारा एफ सी नें पंजाब पुलिस को 03-01 गोल के अन्तर से पराजित किया।
द्वितीय मैच केरला पुलिस बनाम उत्तराखण्ड एकादश के मध्य खेला गया तथा इस अवसर पर मुख्य अतिथि मारकंडेय सिंह जिला कमांडेंट होमगार्ड गोरखपुर उपस्थित थें तथा मैच से पूर्व मुख्य अतिथि नें खिलाड़ियों एवं आफिसियल्स से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ कराया। मैच के प्रथम हॉफ से ही दोनो टीमों नें सराहनीय खेल का प्रदर्शन किया परन्तु केरला पुलिस की खिलाड़ियों नें अनुभव का फायदा उठाते हुए 20वे मिनट में बेवल नें हेड गोल कर केरला पुलिस को बढ़त दिला दी प्रथम हॉफ के समाप्ति तक स्कोर 01-0 रहा। दूसरे हॉफ के खेल में केरला पुलिस की खिलाड़ियों नें बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया जिसके परिणाम स्वरुप खेल के 62वें मिनट में गोकुल नें केरला पुलिस की तरफ से एक और गोल कर बढ़त 02-0 कर दिया। उत्तराखण्ड एकादश के खिलाड़ियों नें भी गोल करने के कई मौके बनाए परन्तु केरला पुलिस के खिलाड़ियों नें उत्तराखण्ड के प्रयासों को विफल कर दिया और केरला पुलिस नें उत्तराखण्ड एकादश को 02-0 गोल के अन्तर से पराजित किया।इस मैच में निर्णायक की भूमिका कमलेश पाण्डेय, देवजीत सिंह यादव, शशि मोहन मिश्रा, रमेश चन्द्र जायसवाल, मनोज तिवारी, अजय यादव, नित्या सरदार, मेहरुद्दीन, महेश चन्दर, हाजी मुनव्वर अली आदि ने निभायी।
Dec 21 2024, 18:17