आजमगढ़::गोरक्षा विभाग द्वारा तुलसी दिवस पर रक्तदान शिविर 25 दिसंबर को जिला अस्पताल में आयोजन होगा
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़:: विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा विभाग आर्यमगढ़ जिला इकाई की जिला बैठक नगर के हर्रा की चुंगी स्थित नेत्र मंदिर परिसर में सकुशल संपन्न हुई जिसमें बड़ी संख्या में जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का शुभारंभ गोमाता के चित्र के सम्मुख प्रांत अशोक अग्रवाल, प्रांत अध्यक्ष राणा प्रताप राय सोनू एवं प्रांत उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन करते हुए किया गया।
बैठक की प्रस्तावना रखते हुए गोरक्षा के प्रांत संयोजक गौरव सिंह रघुवंशी द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि निराश्रित गोवंशों को भीषण ठंड से बचाने के लिए गोरक्षा विभाग द्वारा अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत गौशालाओं में संरक्षित एवं खुले में घूम रहे गोवंशो को ओढाने के लिए बोरे की व्यवस्था की जाएगी और गौशालाओं में भी अवश्यक्तानुसार वितरण किया जाएगा।
विहिप गोरक्षा विभाग के जिला कार्याध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि आगामी 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग द्वारा आजमगढ़ सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में हमारे कार्यकर्ता एवं समाज के लोग रक्तदान करेंगे।
बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए मुनीब गुप्ता को विहिप गोरक्षा विभाग का जिला सह मंत्री एवं विनोद सिंह साधु को महराजगंज प्रखंड का प्रखंड उपाध्यक्ष बनाया गया।
बैठक में दिनेश साहनी, कुंवर गजेंद्र सिंह, संतोष गुप्ता, अमित दुबे, शशांक तिवारी, राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, शंकर यादव, उत्कर्ष सिंह, अंकुर गुप्ता, किशन मोदनवाल, प्रभात सिंह, सत्यप्रकाश कुमार, इष्टदेव सिंह, अनूप पांडेय,अभय सिंह, मकरध्वज यादव, संतोष मौर्य, इंद्रमणि सिंह, मृत्युंजय बरनवाल, मोहित बरनवाल, सोनू विश्वकर्मा, विजय कुमार, शुभम जायसवाल, सुमित पांडेय, शशांक मिश्रा, सुरेश यादव, चन्द्रकेश गोंड, राघवेंद्र शुक्ला, दिनेश मौर्या, हरी राम, राहुल सोनकर, धर्मेन्द्र दुबे समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Dec 20 2024, 16:17