जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना के सौजन्य से पूर्व की भांति ज़रूरतमंदों में ठंड से बचने के लिए गर्म लिहाफ वितरित
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे की नई बस्ती स्तिथ मौ 0आसिफ क़ुरैशी के आवास ख़ादिम हाऊस पर जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना के सौजन्य से ज़रूरतमंदों में गर्म लिहाफ वितरित करने का सिलसिला शुरू किया गया ।
इस अवसर जमीयत उलमा-ए-हिन्द शाखा बुढ़ाना के नगर अध्यक्ष हाफ़िज़ मुहम्मद अल्लाह मेहर ने कहा कि जरूरत मंद का ख्याल रखना हम सब की जिम्मेदारी है इसलिए अपने आस पास रहने वाले जरूरत मन्द लोगो की मदद में हिस्सा लेना चाहिए और बढ़चढ़कर मदद करनी चाहिये। उन्होंने कहा की जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना जब से स्थापित है उसकी कोशिश रहती है कि ज़रूरत मन्दो की मदद की जाये ओर अपने अपने आस पास सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जरूरतमन्द लोगो का विशेष ध्यान रखना चाहिए । नगर महासचिव हाफ़िज़ तहसीन व अतिरिक्त महासचिव हाफिज राशिद कुरैशी ने कहा ने कहा की ऐसे सवाब के कार्यो में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और जितना हो सके मदद करनी चाहिये ।
हाफिज अब्दुल गफ्फार व कौसर अली राणा ने कहा कि समाज सेवा बेहद जरूरी है और इसके माध्यम से हम लोगों की सेवा कर सकते है। जमीयत उलमा-ए-हिन्द के जिला मुज़फ्फरनगर के वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी मौ0आसिफ कुरैशी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद बगैर किसी भेदभाव के मदद करती रही है,उन्होंने कहा की जमीयत की बुढ़ाना यूनिट किसी भी लाभार्थी की मदद करते हुये कोई फोटो नहीं लेती है, उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकार्यकर्ता इस तरह की सेवा समय समय पर करते रहते है जिसका उद्देश्य सिर्फ ओर सिर्फ अल्लाह के लिए है। इस दौरान मौ0आसिफ कुरैशी, हाफिज राशिद कुरैशी, हाफिज तहसीन,इस्लाम मंसूरी,जाहिद हसन, शाहिद, कुरैशी आदि मौजूद थे। जबकि इस कार्यक्रम में मुफ्ती वसीम मुफ्ताही,मुफ्ती असरार,मौलाना अनस,इस्लाम सैफी,अशरफ़ कुरैशी,शाहनवाज कुरैशी आदि का विशेष योगदान रहा है।
जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना के सौजन्य से पूर्व की भांति ज़रूरतमंदों में ठंड से बचने के लिए गर्म लिहाफ वितरित करने का सिलसिला शुरू किया गया ।
बुढ़ाना कस्बे की नई बस्ती स्तिथ मौ 0आसिफ क़ुरैशी के आवास ख़ादिम हाऊस पर जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना के सौजन्य से ज़रूरतमंदों में गर्म लिहाफ वितरित करने का सिलसिला शुरू किया गया । इस अवसर जमीयत उलमा-ए-हिन्द शाखा बुढ़ाना के नगर अध्यक्ष हाफ़िज़ मुहम्मद अल्लाह मेहर ने कहा कि जरूरत मंद का ख्याल रखना हम सब की जिम्मेदारी है इसलिए अपने आस पास रहने वाले जरूरत मन्द लोगो की मदद में हिस्सा लेना चाहिए और बढ़चढ़कर मदद करनी चाहिये। उन्होंने कहा की जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना जब से स्थापित है उसकी कोशिश रहती है कि ज़रूरत मन्दो की मदद की जाये ओर अपने अपने आस पास सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जरूरतमन्द लोगो का विशेष ध्यान रखना चाहिए । नगर महासचिव हाफ़िज़ तहसीन व अतिरिक्त महासचिव हाफिज राशिद कुरैशी ने कहा ने कहा की ऐसे सवाब के कार्यो में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और जितना हो सके मदद करनी चाहिये । हाफिज अब्दुल गफ्फार व कौसर अली राणा ने कहा कि समाज सेवा बेहद जरूरी है और इसके माध्यम से हम लोगों की सेवा कर सकते है। जमीयत उलमा-ए-हिन्द के जिला मुज़फ्फरनगर के वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी मौ0आसिफ कुरैशी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद बगैर किसी भेदभाव के मदद करती रही है,उन्होंने कहा की जमीयत की बुढ़ाना यूनिट किसी भी लाभार्थी की मदद करते हुये कोई फोटो नहीं लेती है, उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकार्यकर्ता इस तरह की सेवा समय समय पर करते रहते है जिसका उद्देश्य सिर्फ ओर सिर्फ अल्लाह के लिए है। इस दौरान मौ0आसिफ कुरैशी, हाफिज राशिद कुरैशी, हाफिज तहसीन,इस्लाम मंसूरी,जाहिद हसन, शाहिद, कुरैशी आदि मौजूद थे। जबकि इस कार्यक्रम में मुफ्ती वसीम मुफ्ताही,मुफ्ती असरार,मौलाना अनस,इस्लाम सैफी,अशरफ़ कुरैशी,शाहनवाज कुरैशी आदि का विशेष योगदान रहा है।
Dec 19 2024, 20:41