कांग्रेस नेताओं का विवादित बयान, भाजपा नेताओं ने एसपी से की शिकायत, कहा – दोषियों पर हो कार्रवाई
सारंगढ़-बिलाईगढ़- सरकार के खिलाफ एक दिवसीय प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक ने मंच से विवादित बयान दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. वहीं इस मामले में चुप्पी साधे जिला भाजपा संगठन ने मीडिया व सोशल मीडिया में इज्जत की फजीहत होने के बाद आज टिप्पणी को लेकर एसपी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले तक इस मामले को प्रदेश स्तरीय बताते हुए कुछ भी नहीं बोलने वाले जिले के भाजपा नेताओं ने गुरुवार को मामले की शिकायत एसपी से की और कार्रवाई की मांग की, जो नगर में चर्चा का विषय बना है. लंबे अंतराल के बाद मामले में कुछ भाजपा नेताओं का सामने आना साफ कर दिया है कि जिले में विपक्ष की भूमिका कितनी मजबूत है.
एक सप्ताह पहले 12 दिसंबर को आयोजित कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान विधायक उत्तरी जांगड़े और सारंगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे के पति अजय बंजारे ने भड़काऊ और अमर्यादित बयान दिया था. जिस समय बयान दिया गया उस दौरान मंच पर विधायक उमेश पटेल, कविता प्राण लहरे, उत्तरी जांगड़े, रामकुमार, चतुरी नंद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकर सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष पति अजय बंजारे द्वारा दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. प्रदेश में भी इस मामले में जमकर राजनीति हुई, लेकिन पूरे मामले में जिला भाजपा ने चुप्पी साध रखी थी. आज जिले के भाजपा नेताओं ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा.

सारंगढ़-बिलाईगढ़- सरकार के खिलाफ एक दिवसीय प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक ने मंच से विवादित बयान दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. वहीं इस मामले में चुप्पी साधे जिला भाजपा संगठन ने मीडिया व सोशल मीडिया में इज्जत की फजीहत होने के बाद आज टिप्पणी को लेकर एसपी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
रायपुर- राजधानी के बूढ़ा गार्डन में दानी गर्ल्स स्कूल के सामने बन रही चौपाटी के विरोध में युवा कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. वार्डवासियों और दानी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने इस अभियान में हिस्सा लेते हुए चौपाटी को हटाने की मांग की.
रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने घुसपैठियों पर कार्रवाई का मामला उठाया. उन्होंने कहा, प्रश्न लगने के बाद यह नींद से जागे हैं. इस मामले में RTI लगाई गई है, जिसमें रोहिंग्या नाम का शब्द नहीं है. इस पर विभाग ने उत्तर दिया कि जानकारी एकत्रित की जा रही है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक पेश किया. विचार-विमर्श के बाद इस विधेयक को विधानसभा से पारित किया गया है. इस संशोधन विधेयक के मुताबिक छत्तीसगढ़ में निर्विवाद जमीन का स्वतः नामांतरण होगा. वहीं जियो रिफरेंस वाली जमीन का रजिस्ट्री के साथ नामांतरण होगा.
रायपुर- रामचन्द्र स्वामी मंदिर सार्वजनिक ट्रस्ट प्रबंधक कलेक्टर रायपुर के अधीन धरमपुरा की 500 करोड़ की संपत्ति तहसीलदार अजय चंद्रवंशी ने कलेक्टर का नाम विलोपित करते हुए महंत राम आशीष दास के नाम चढ़ा दी है. यह आरोप हीरापुर, रायपुर निवासी अकलेश जैन ने लगाया है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदले जाने से अक्रोशित मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ने रायपुर में धरना दिया. इस प्रदर्शन में प्रदेशभर से छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी समाज सहित सतनामी समाज, धोबी समाज, सेन समाज, साहू समाज, चंद्राकर समाज एवं सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के हजारों प्रतिनिधि शामिल हुए.
महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा ने कहा कि यह लड़ाई छत्तीसगढ़िया समाज के स्वाभिमान एवं सम्मान की लड़ाई है. इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचने तक जारी रखा जाएगा. छत्तीसगढ़ शासन जल्द से जल्द डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का पूर्व नाम एवं पहचान बनाए रखने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्णायक आदेश जारी करें अन्यथा सर्व छत्तीसगढ़िया समाज को सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
इन समाज के लोगों ने किया समर्थन
रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन उप मुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा पेश नगर पालिका संशोधन विधेयक विपक्ष की अनुपस्थिति में पारित हुआ. कांग्रेस विधायकों ने संशोधन विधेयक को संविधान के खिलाफ बताते हुए संशोधन विधेयक पर चर्चा का बहिष्कार किया था.
Dec 19 2024, 19:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k