खजनी के चौतरवां गांव में चोरों ने घर खंगाला, विरोध कर रही महिला की पिटाई
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के चौतरवां गांव में बीती रात घर में घुसे अज्ञात चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला खटपट की आवाज सुनकर बरामदे में सो रही अधेड़ महिला जाग गई। चोरों ने महिला से घर के सेफ (लाॅकर) की चाभी मांगी किंतु महिला ने बताया कि चाभी उसके पास नहीं है।
जिसपर चोरों ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया और उसके कान में पहने हुए सोने के टाॅप्स जबरन नोंच ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार चौतरवां गांव के निवासी स्वर्गीय जगमोहन की पत्नी दुर्गावती घटना के दौरान घर में अकेली थीं। उनकी बहू बड़े बेटे अनिल की पत्नी अपने मायके गई हुई थीं। बताया गया कि बड़ा बेटा अनिल 30 वर्ष और सूरज 22 वर्ष जयपुर में रह कर मेहनत मजदूरी करते हैं। गांव में महिला अपनी बहू और अपनी बेटी के लड़के के साथ रहती है। बीती रात लगभग 12-1 बजे के दौरान घर में घुसे अज्ञात चोरों के खटपट की आवाज सुनकर महिला जाग गई, पहले उसे लगा कि उसका नाती घर में आया है लेकिन पूरा घर खंगाल चुके चोरों ने महिला से सेफ की चाभी मांगी विरोध करने पर मारपीट कर कान में पहने जेवर खींच कर भाग निकले।
महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। घटना से भयभीत महिला गहनों और कीमती सामानों की चोरी का ब्यौरा नहीं दे पाई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है, मौके पर पहुंचे एसपी साउथ जितेंद्र कुमार थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने पुलिस टीम डाॅग स्क्वायड, फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। खजनी पुलिस ने पीड़ित महिला के भतीजे सुनील साहनी की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 485/2024 के तहत बीएनएस की धाराओं 331(4), 305, 351(2) में चोरी मारपीट के आरोप में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस संदर्भ में एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि टीम लगा दी गई है, घटना का जल्द ही पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
Dec 19 2024, 18:55