आजमगढ़:ब्लॉक संसाधन केंद्र पल्हनी से शैशिक भ्रमण हेतु बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते खंड शिक्षा अधिकारी- दिनेश वर्मा
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़। खण्ड शिक्षा अधिकारी पल्हनी दिनेश कुमार वर्मा ने बुधवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पल्हनी से शैक्षिक भ्रमण हेतु बस को हरी झंडी दिखाकर सठियांव चीनी मिल के लिए रवाना किया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शैक्षिक यात्राओं के माध्यम से छात्रों को कक्षाओं में दिए गए ज्ञान को वास्तविक परिस्थितियों से जोड़कर उन्हें प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना ही शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य होता है।
शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्र नई नई चीजों को सीखने, प्रश्न पूछने के साथ साथ स्वयं के अनुभव से उत्तर खोजने का अवसर प्राप्त होता है। पल्हनी ब्लाक के 100 छात्रों को शैक्षिक भ्रमण हेतु जाने वाली बस जब सठियांव चीनी मिल पहुंचीं तो वहां पर चीनी मिल के डायरेक्टर यशवंत सिंह ने बच्चों का स्वागत किया और पूरी सुरक्षा के साथ चीनी मिल को घूमने की व्यवस्था की गई। इस दौरान चीनी मिल के अभियंता अभिषेक सिंह ने बच्चों को बताया कि यह चीनी मिल पूरी तरह से आधुनिक तकनीकी पर आधारित है। इस मिल को संचालित करने के लिए सरकार से बिजली नहीं लेनी पड़ती है। इस मिल में चीनी के उत्पादन के साथ ही साथ उसके वेस्ट मैटेरियल से 15 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी होता है ।
जिसमे से लगभग 6 मेगावाट चीनी मिल को संचालित करने में खर्च हो जाता है तथा शेष 9 मेगावाट बिजली सरकार को बेची जाती है जिससे कि मिल को अतिरिक्त लाभ मिलता है। किसान के खेतों से प्राप्त गन्ना से चीनी बनाने की प्रक्रिया को देख कर छात्रों के चेहरे खिल गए और वह पूरे समय कौतूहल भरी नजरों से मिल को देखते रहे। इस दौरान जहानागंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख अरविन्द सिंह ने बच्चों को जलपान की व्यवस्था किया जिससे बच्चों के यात्रा की थकान दूर हो गई। बच्चों के इस शैक्षिक भ्रमण के साथ राजेश सिंह, उपेन्द्र दत्त शुक्ला, धनंजय पाण्डेय, जय शंकर सिंह, अब्दुल हामिद, रविन्द्र यादव, ऐश्वर्या दीक्षित, कुसुम पाठक, राजन शुक्ला, अनुपमा सिंह, रीता सिंह, जितेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।
Dec 19 2024, 18:19